Back
शाजापुर में संघ का विजयादशमी पथ संचलन: 4380 स्वयंसेवक अनुशासन का प्रदर्शन
MJManoj Jain
Oct 02, 2025 12:35:17
Shajapur, Madhya Pradesh
शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी पथ संचलन 2 अक्टूबर को नगर में अत्यंत अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला गया। यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसने नगरवासियों के हृदयों में नई ऊर्जा और गर्व का संचार किया。
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय हायर सेकंडरी ग्राउंड पर परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम, शारीरिक प्रदर्शन और शस्त्र पूजन से हुआ।
इस अवसर पर प्रकट कार्यक्रम भी हुआ जिसमें शारीरिक कसरत और योगाभ्यास किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ की वरिष्ठ कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में जिला प्रमुख श्रीमती मनोरमा सोनी ने की, समारोह के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक धीरसिंह पवैया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता पवैया ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा बताते हुए कहा की डाक्टर हेडगेवार जो कि उस समय कॉंग्रेस के कार्यकर्ता थे किंतु उन्होंने चिंतन किया कि केसे हिन्दू समाज को एक किया जाए तब उन्होंने सन 1925 में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए इसकी स्थापना की थी। हेडगेवार जी ज्यादा समय तक नहीं रहे, फ़िर गुरुजी को सरसंघचालक बने और फिर उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया , अपने ही देश में संघ पर कई बार प्रतिबंध भी लगे किन्तु समाज के सहयोग से प्रतिबंध भी हटे और संघ फिर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा और बढ़ रहा है। संघ के आज 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं,संघ की यात्रा निरंतर बढ़ती गई। समाज के हर क्षेत्र में संघ कार्य कर रहा है,ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संघ काम नहीं कर रहा है। संघ ने दो बार विश्व मंगल यात्रा, पूजनीय गुरूदेव की जन्म शताब्दी 2006-07 में पूरे देश में निकली एवं 2000 राष्ट्र जागरण अभियान के तहत हम गांव गांव पहुंचे। संघ ने ऐसे अभियानों के माध्यम से एक माहौल खड़ा कर दिया। शताब्दी वर्ष में संघ ने कुछ काम दिए हैं। पंच परिवर्तन के नाम से पांच काम करना है,पहला समरसता का काम करना है, दूसरा कुटुंब बिखर न जाएं, कुटुंब को बांधने का काम करना है। पर्यावरण भारत ही नहीं, विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है, इसलिए तीसरा काम पर्यावरण पर काम किया जाना है। चौथा स्वदेशी को लेकर पूरे देश में काम चल रहा है। सरकार भी स्वदेशी उत्पाद के उपयोग पर जोर दे रही है। पांचवां नागरिक कर्तव्य है, नागरिकों को क्या काम करना चाहिए। संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने पर अब पहला कार्यक्रम पथ संचलन। पथ संचलन पूरे देश में निकलने वाला है। इसके बाद घर घर संपर्क अभियान होगा, इसमें एक भी हिन्दू का घर नहीं छूटेगा। मंडल एवं बस्ती सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में हर हिन्दू भाग लें। जहां संघ की शाखाएं नहीं पहुंची है, वहां शाखाएं खोलने का काम किया जाएगा। और और इन सभी कामों में समाज को भी आगे जाकर संघ के स्वयंसेवकों को सहयोग करना पड़ेगा तभी भारतवर्ष परम है वह को प्राप्त करेगा । मंच पर शाजापुर जिला सहकार्यवाह विशाल जाटव तथा नगरकार्यवाह प्रवीण पाटीदार उपस्थित थे ।
मंच के दोनों ओर स्वयंसेवक परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं गणमान्य अतिथियों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई थी। इससे बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गर्व और उत्साह के साथ बैठकर इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने।
इसके उपरांत सुव्यवस्थित पंक्तियों में स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो हायर सेकंडरी ग्राउंड से निकलकर बस स्टैंड, नई सड़क चौक, किला रोड, धानमंडी, बलबीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, मगरीया, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड अंदर से होता हुआ पुनः हायर सेकंडरी ग्राउंड पर पहुँचा, जहाँ संचलन का समापन हुआ।
नगरवासियों ने पूरे मार्ग में पथ संचलन का आत्मीय स्वागत किया। आम नागरिकों से लेकर गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इससे सम्पूर्ण नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा。
इस संचलन का मुख्य आकर्षण घोष दल रहे। पूरे संचलन में कुल 50 वाहिनी सम्मिलित रहीं, जिनमें से 10 घोष दल थे। घोष की ताल और स्वर पर स्वयंसेवक राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ कदमताल करते आगे बढ़ते रहे। पथ संचलन में 10 वर्ष के बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं तक ने एक साथ भाग लिया, जिससे यह अनुशासन, शक्ति और संगठन का भव्य दृश्य प्रस्तुत कर रहा था。
संघ के शताब्दी वर्ष के चलते यह पथ संचलन विशेष महत्व रखता है। नगर के इतिहास में यह अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक संचलन माना जा रहा है। 4380 स्वयंसेवक इस अनुशासनबद्ध पथ संचलन में सम्मिलित हुए।
पथ संचलन के दौरान समूचे नगर में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने नगरवासियों के हृदयों में संघ के शताब्दी वर्ष की अमिट छाप छोड़ दी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPradeep Soni
FollowOct 02, 2025 15:32:350
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 02, 2025 15:32:180
Report
PSPramod Sharma
FollowOct 02, 2025 15:32:020
Report
DSDM Seshagiri
FollowOct 02, 2025 15:31:440
Report
ACAmit Chaudhary
FollowOct 02, 2025 15:30:520
Report
AMANIL MOHANIA
FollowOct 02, 2025 15:30:370
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद लेबर कॉलोनी में एक जुट होकर सभी लोगों ने रामलीला का आयोजन किया रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री निवास शर्मा और कमेटी के लोगों ने पुलिस प्रशासन औरनगर निगम को व्यवस्था के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करा
2
Report
AKAshok Kumar1
FollowOct 02, 2025 15:21:370
Report
WMWaqar Manzoor
FollowOct 02, 2025 15:21:270
Report
SKSATISH KUMAR
FollowOct 02, 2025 15:21:070
Report
ASArvind Singh
FollowOct 02, 2025 15:20:45Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर
दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारी
श्री राम और रावण के जुलूस पहुंचे दशहरा मैदान
कुछ देर में होगा रावण दहन
नगर परिषद द्वारा की जा रही है शानदार आतिशबाजी
0
Report
AKAshok Kumar1
FollowOct 02, 2025 15:20:34Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विजयदशमी के मौके पर किया रावण दहन इस दौरान सीएम पीतमपुरा के पी यू ब्लॉक ग्राउंड में मौजूद रही
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowOct 02, 2025 15:20:270
Report
SKSumit Kumar
FollowOct 02, 2025 15:20:19Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में रावण का दहन हुआ
पॉलिटेक्निक मैदान में हुआ रावण दहन
रावण दहन के दौरन रही भारी भीड़
आगरा रोड पर बनी जाम की स्थिति
0
Report
ASARUN SINGH
FollowOct 02, 2025 15:20:110
Report