Back
दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए, वीडियो वायरल
Nasrullaganj, Madhya Pradesh
सीहोर जिले के ग्राम बुगली वाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं। उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में जगह जगह पर गणपति स्थापित किये गए हैं,भक्तों के अंदर अब विसर्जन का उत्साह देखने को मिल रहा है, कई जगहों पर भोज भंडारे आयोजित हैं, समाचार पत्र वितरक समाज ने भी इसे बहुत हर्षोउल्लास से मनाया, महामंत्री राजकुमार पांडेय ने बताया कि ये कार्यक्रम लगातार 16 सालों से आयोजित हो रहा है, शहर के कई गणमान्यों के साथ आमजन की भी भागीदारी है, हर वर्ष भक्तों की संख्या और उल्लास बढ़ता जा रहा है, बड़े ही प्रेम और सौहार्द के साथ हम आखों से स्थापित किये गणपति का विसर्जन कर रहे हैं।
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 05, 2025 02:01:17Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB
VISUAL LIVE SHOTS OF FIRE BYTE EXCLUSIVE
0509ZBJ_BAGA_FIRE_R1
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ एक गाँव में अचानक आग लगने से अफरा तफ़री मच गईं ।
देखते हीं देखते आग की लपटे काफी भयावह हो गईं।
घटना बगहा 1 प्रखंड के बीबी बनकटवा पंचायत स्थित वार्ड नं 10 की है जहाँ आग से भारी नुकसान हुआ है। आग में आधा दर्जन बेज़ुबान जलकर राख हो गए हैं,दो गाय औऱ आधा दर्जन बकरों की मौत हो गईं है जबकि एक महिला बुरी तरह झूलस गईं है जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है की आग में कई कच्चे घर व दालान जलकर खाक हो गए हैं। आग में बहादुर यादव, लक्ष्मण महतो औऱ संतोष महतो के घर जले हैं वहीं संतोष महतो की पत्नी प्रतिमा देवी आग की लपट में आकर झूलस गईं हैं.
दरअसल मवेशियों के लिए किये गए धुएँ की ढ़ेर से अचानक एक चिंगारी निकली जिसने भारी तबाही मचाया लिहाजा आग में करीब तीन किसानों के कच्चे घर औऱ खटाल जलकर राख हो गए। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से दमकल की टीम नें कड़ी मशक्क़त कर आग पर फिलहाल काबू पा लिया है। अग्नि तांडव के बाद पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
बता दें की गुरुवार मध्य रात्रि को यह अगलगी की घटना हुईं है ज़ब किसान धुएँ की ढ़ेर बनाकर अपने घरों में सो रहें थे तभी एकाएक आग लग गईं जिसमें महिला समेत मवेशी के भी जलने की ख़बर है।
अब अग्नि पीड़ित परिवार सरकार व प्रशासन से क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मदद औऱ मुआवजे की मांग कर रहें हैं । जबकि अंचल प्रशासन की ओर से सर्वे कराकर मदद का भरोसा दिलाया गया है वहीं पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी औऱ सामाजिक कार्यकर्त्ता शब्बीर खान पीड़ितों का हाल जानने मौके पर पहुँचे हैं ।
बाइट - बहादुर यादव अग्नि पीड़ित ग्रामीण
बाइट - शिव महतो, पीड़ित किसान
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 05, 2025 02:01:09Noida, Uttar Pradesh:
CM Office, GoUP@ myogiadityanath
ने ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर यह पर्व मनाया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए नई प्रेरणा देगा।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 05, 2025 02:01:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
पुलिस करेगी व्यावसायिक शिक्षक भर्ती मामले की जांच
व्यवसायिक शिक्षकों की भर्ती में शिकायतें आने पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी व्यक्ति की
समग्र शिक्षा विभाग की बैठक लेकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को चेताया
अधिकारियों को विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही से बचने की चेतावनी दी
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री बांटने की बात कही
शिक्षा विभाग में वित्तीय अनुशासन पर बल देने कहा
बजट का उपयोग काम के अनुसार करने की बात कही
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowSept 05, 2025 02:01:01Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ...ABVP के लोगो का प्रदर्शन
..... शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में आज भारतीय अखिल परिषद के छात्रों और नेताओं का धरना प्रदर्शन हुआ। जहां उन्होंने बाराबंकी और लखनऊ पुलिस पर छात्रों के साथ बर्बादता से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की मांग की।तो वहीं उन्होंने भाजपा सहयोगी नेता ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भी नारेबाजी की है।छात्र नेताओं का आरोप है, कि ओमप्रकाश राजभर ने छात्रों को गुंडा बताया है अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।तो वह लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।जहा आज उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
.... आपको बता दे।कि प्रदेश के बाराबंकी ओर लखनऊ पुलिस के द्वारा छात्रों के साथ की गई बर्बरता के मामले में जा अब कुछ छात्रों की हालत गंभीर है छात्रों के साथ हुए मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अब धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको लेकर आज शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता छात्र संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते हुए पहुंचे लखनऊ और बाराबंकी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की छात्र नेताओं का आरोप है कि भाजपा सहयोगी नेता ओमप्रकाश राजभर ने छात्रों को गुंडा कहा है इसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए छात्रों का आरोप है कि वह खुद नशे में रहता है छात्र अपना हक मांगते हैं ना की भीख और अब अगर ओमप्रकाश राजभर नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा।
बाइट... जिला संयोजक
बाइट ... ..जिला महासचिव
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 05, 2025 02:00:51Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर बांध स्थित महाकाल धाम मंदिर में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब लोग सुबह पूजा के लिए पहुंचे मंदिर के पुजारी बब्बन साह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी, काल भैरव और शनि भगवान की प्रतिमाएं तोड़ी गई हैं। यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दी गई है।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया। मौके पर एसपी मनीष, एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, एसआई विश्वजीत कुमार और रणजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।एसपी मनीष ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।वहीं घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर पहुंचे और विरोध जताया। वे हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।महंथ राम प्रिय दास ने बताया कि ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इस मंदिर और मूर्तियों का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि यह घटना आस्था पर सीधा प्रहार है।मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर से डफरपुर, कमलपुर, अब्बूपुर और छतौना गांव में मायूसी और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रहा है।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 05, 2025 02:00:16Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
7014197914
सीकर फतेहपुर
जल भराव
फतेहपुर कस्बे मे रात को तेज बारीश होने से मुख्य रास्ते बरसाती पानी से लबालब हो गए जिसके चलते पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को भी भारी परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है। फतेहपुर के सीकर रोड उप जिला चिकित्सालय सहित ट्रोमा सेन्टर के सामने, मुख्य बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर तक तथा पुराना सनिमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड ठलवा आश्रम, मण्डावा रोड,चूणा चौक, गहणिया मंदिर मार्ग सहित अनेक निचले इलाको मे बरसाती पानी का भराव हो जाने से राहगीरो व वाहन चालको को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। इधर कस्बे के मण्डावा रोड एव नवलगढ रोड पर अण्डर पास के निचे भी बरसाती पानी का भराव हो गया ।
शहर मे जगह जगह बरसाती पानी के भराव के कारण पैदल आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बस स्टेण्ड मार्ग सहित बावडीगेट गेट बस एव पुराने सनिमा हॉल के पास जल भराव के कारण कई दुकानो मे बरसाती भी घुस गया जिसके कारण दुकानदारो को दुकाने बंद करनी पड़ी। कई वाहन फंस गए जिन्हें टैक्टर से खींच कर निकाला गया।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 05, 2025 02:00:04Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE
0
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
नशा मुक्त गांव,
खुशहाल गांव,
नशा मुक्ति महा आन्दोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया के ग्राम गुढा( बरखेड़ा) एवं सूखा के ग्रामवासीयों एवं सरपंच की सर्वसम्मति से गांव में शराबबंदी की गई,
एवं ग्राम सूखा में निकाली गई नशा मुक्ति रैली
🚩जय गुरुवर की🚩
🚩जय माता की🚩
हिन्दू राष्ट्र भारत माता कि जय
भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया
6
Report
इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र पर एस एसबी की टीम ने 81 बोरी यूरिया खाद वाहन सहित पड़कर कस्टम विभाग को सौपा।
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
बहराइच -गुरुवार को भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 667 / 07 ग्राम लौकाही के अब्दुल्लापुरवा के पास एस एस बी ने गस्त के दौरान सरकारी समितियां को आपूर्ति होने वाली एक लोडर संख्या यूपी 40 ए टी 7692 में लदे 81 बोरी यूरिया खाद ड्राइवर सहित पड़कर कस्टम इकाई मिहींपुरवा को सुपुर्द कर दिया जिसे कस्टम इकाई मिहींपुरवा द्वारा सीज कर दिया गया है कस्टम इकाई निरीक्षक ने बताया कि एस एसबी ने गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा से एक लोडर 81 बोरी यूरिया लदी पड़कर सौपा है जिसे वाहन सहित सीज कर दिया गया है।
2
Report
SMSarfaraj Musa
FollowSept 05, 2025 01:32:38Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - मुख्यमंत्री प्रशिक्षणार्थ्यांचे जिल्हाधिकारी कार्यालयावर धडक,कौशल्य विकास अधिकाऱ्यांना घेरावा घालत - 10 तारखेपासून बेमुदत उपोषणाचा तुकारामबाबा महाराजांनी दिला इशारा..
अँकर - मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षणार्थ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी सांगलीमध्ये संतप्त प्रशिक्षणार्थ्यांनी जिल्हाधिकारी कार्यालयावर धडक दिली.तुकारामबाबा महाराजांच्या नेतृत्वाखाली आक्रमक झालेल्या प्रशिक्षणार्थ्यांनी जिल्हा कौशल्य विकास विभागाचे कार्यालय गाठत अधिकाऱ्यांना घेराव घातला राज्य सरकारकडून पाच महिन्यांची मुदत वाढ देण्यात आल्यानंतर केवळ दीड महिन्यातच कामावरून कमी करण्याचा प्रकार सुरू आहे,शिवाय प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्यांचे गेल्या 5 ते 6 महिन्यांपासून वेतन देखील सरकारकडून थकवण्यात आल्याचा आरोप करत राज्यातल्या दीड लाख प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्यांच्या सेवेत पुन्हा घेण्यासह वेतन मागण्या येत्या दहा सप्टेंबर पर्यंत पूर्ण कराव्यात अन्यथा जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर पुन्हा बेमुदत उपोषण सुरू करू असा इशारा तुकाराम बाबा महाराजांनी दिला आहे.
बाईट - तुकारामबाबा महाराज - सांगली.
1
Report
IAImran Ajij
FollowSept 05, 2025 01:32:10Bagaha, Bihar:
अपडेट प्लीज़ बिग ब्रेकिंग बगहा
गाँव में अचानक लगीं आग
देखते हीं देखते आग की लपटे हुईं भयावह
आग में कई घर जलकर खाक
मवेशियों के लिए किये गए धुएँ की ढ़ेर से निकली चिंगारी नें मचाई तबाही
आग में करीब तीन किसानों के घर औऱ खटाल जलकर राख
दो गाय औऱ आधा दर्जन बकरों की जलकर मौत
आग में झूलसी एक महिला को कराया गया अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों की सहयोग से दमकल की टीम नें बुझाई आग
गुरुवार मध्य रात्रि की है अगलगी की घटना
बगहा 1 प्रखंड के बीबी बनकटवा वार्ड नं 10 में आग से लाखों का नुकसान
4
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 05, 2025 01:32:05Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित कर ‘आधुनिक भारत-शिक्षित भारत’ के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सभी के लिए पाथेय है।
2
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 05, 2025 01:32:01Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE/ HEAVY RAINFALL LEADS TO FLOOD LIKE SITUATION IN SEVERAL PARTS OF NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM MAYUR VIHAR PHASE-1 FLOOD RELIEF CAMPS
3
Report
PSPrasenjit Sardar
FollowSept 05, 2025 01:30:59Baruipur, West Bengal:
রাতের অন্ধকারে দুষ্কৃতিদের বোমাবাজীতে এলাকায় ব্যাপক চাঞ্চল্য ছড়ালো। রাতে ঘটনাটি ঘটেছে ক্যানিংয়ের তালদি খিরীশতলা এলাকায়।কে বা কারা এমন ঘটনায় জড়িত সে বিষয়ে তদন্ত শুরু করেছে ক্যানিং থানার পুলিশ। রাতে এলাকায় থাকে উত্তেজনা।
050925ZG-BAR-CANNING-BOM-R
4
Report