सीहोर के नगरीय क्षेत्र में कबर बिज्जू नामक जंगली जानवर ने दहशत फैला रखी है, छावनी क्षेत्र में इस जानवर को मकानों की छतों और बिजली लाइनों पर घूमते देखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जानवर दिन-रात बिना किसी डर के आबादी में घूम रहा है और इनकी संख्या एक से ज्यादा है, नागरिकों ने इस समस्या की सूचना वन विभाग को दी है, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। इसके चलते लोग दहशत में है।

Sehore - कबर बिज्जू नामक जंगली जानवर से लोगों में दहशत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जुन्नारदेव पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत थाना माहुलझीर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर से शादी का गिफ्त लेकर जा रहे ग्रामीण वासी का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आधे किलोमीटर दूरी पर पलट गया, जिसमें कुल 25 लोग घायल हो गए।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा जमुई कला में आज एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई जिसमें पैतीस वर्षीय बालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बालेश्वर गुरुवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गए थे, बारिश के दौरान अचानक उन पर बिजली गिर गई और वह अचेत हो गए डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में परिवार के ही लोगों ने एक युवक पवन को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि पवन अग्निवीर फोर्स की तैयारी कर रहा है. जिसको लेकर परिवार के ही कुछ लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है की पवन की तैयारी पूरी ना हो और यह अग्निवीर फोर्स में तैनात ना हो सके. जिसको लेकर परिवार के ही लोगों ने पवन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसको बचाने के लिए आए भाई रजनीश को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं रजनीश ने घटना की सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को दी पुलिस ने दोनों युवकों का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टर परीक्षण कराया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। यह स्टेशन 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हुए। अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 103 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिनमें मध्य प्रदेश के 6 स्टेशन शामिल हैं। नर्मदापुरम के साथ शाजापुर स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया।
कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन में आने वाली 25 मई को 2025-26 को लेकर चुनाव संपन्न करवाये जाएंगे, जिसको लेकर महामंत्री शैलेश शर्मा ने बताया कि 25 तारीख को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष और कार्यकारिणी पदों पर चुनाव होना है जिसके लिए अध्यक्ष पद से दो प्रत्याशी सामने आए हैं वहीं कार्यकारिणी को लेकर भी कई फॉर्म आ चुके हैं जिनकी जांच करवाई जा रही है जल्द ही जो पात्र प्रत्याशी है उनके नाम का चयन कर चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।
विकास खंड के 81 विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलता है। हर स्कूल में शिक्षा मित्र और अनुदेशक की ड्यूटी लगाई गई है। सभी कैंप अच्छी तरह से संचालित हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक स्टेशनरी और बच्चों के लिए पोषक आहार की व्यवस्था कर रहे हैं। बच्चों द्वारा योग, पीटी, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया जा रहा है। सभी प्रधानाध्यापक और संकुल प्रभारी पूरा सहयोग दे रहे हैं।
अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा आवासीय कॉलोनी स्थित उद्यान पॉली क्लीनिक में डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई सम्मुल निशा की गुरुवार सुबह मौत हो गई। उनके पति महबूब अली ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। थाना कमरौली के उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया है और किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर बीती रात डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब पांच लाख रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बजे के करीब रतेड़ा रोड स्थित गल्ला व्यापारी कल्लू लाल प्रजापति के घर चार नकाबपोश बदमाश घुसे और परिवार के साथ मारपीट कर करीब पांच लाख की लूटकर फरार हो गए। इसमें आभूषण शामिल हैं, इस लूट को एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश बदमाशों से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है।
भीम आर्मी आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में ग्वालियर कोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बाबा साहब ने संविधान और न्याय व्यवस्था में बड़ा योगदान दिया है इसलिए कोर्ट जैसे न्यायिक स्थानों पर उनकी प्रतिमा होनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।