Back
खुरई में चौंकाने वाला खुलासा: आरटीओ वसूली का खेल हुआ बेनकाब!
Khurai, Madhya Pradesh
खुरई विधानसभा के मलाथौन के पास स्थित अटा कर्नलगढ़ में एमपी, यूपी वॉर्डर पर भले ही एकीकृत चैक पोस्ट बंद कर दिया गया हो, लेकिन आरटीओ विभाग की उगाही जारी है। इस उगाही से बचने के लिए चैक पोस्ट के पहले बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं। जिनसे मीडिया ने चर्चा की। जब इसकी भनक आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को हुई तो आनन-फानन में वसूली बंद कर दी गई और बेरीकेट्स हटा दिए गए और सब कर्मचारी भाग गए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में 4 करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनी PM जनमन योजना की सड़क बनने के महज कुछ ही महीनों के भीतर ही टूटने लगी ,जिसमे अब ठेकेदार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सड़क में पैच रिपेयरिंग की जगह गिट्टी डालकर खाना पूर्ती कर रहा है ,,जिसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है ,,तो वही मामले में एसडीएम ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है !!
वीओ 01 उबड़ खाबड़ और टूटी फूटी सड़क बलरामपुर विकासखंड के गोविंदपुर गांव की है जो अभी कुछ ही महीने पहले बनकर तैयार की गई थी और इसकी लागत 4 करोड़ 13 लाख 65 हजार रुपये है जिसकी निर्माण एजेंसी PMGSY विभाग है ,,6 किलोमीटर की सड़क अब कई जगहों पर टूट गई है ,,तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि पहली ही बरसात में नई नवेली सड़क कैसे खाई में तब्दील होते दिखाई दे रही है ,,,सड़क निर्माण के पहले अगर रिटर्निंग वाल का निर्माण कर दिया जाता तो शायद आज ये तस्वीरे निकलर सामने नही आती,,,हैरानी की बात तो यह है कि जिले में PM जनमन योजना से बनी सड़क की ये कोई पहली तस्वीर नही इसके पहले भी खटवा बरदर गांव में 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क महज महीने भर में ही टूटने की खबर करीब हप्ते भर पहले ज़ी मीडिया ने दिखाई थी,,, एक तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर गांव गांव में विकास का सपना देख रहे है तो दुसरी ओर निम्मेदारो द्वारा योजना में जमकर पलीता लगाया जा रहा है ,,,जिससे बलरामपुर जिले में मोदी के सपनों की सड़क का अब हाल बेहाल है ,,,ग्रामीणों ने ठेकेदार और MPGSY विभाग पर घटिया निर्माण का आरोप लगा रहे है तो वही SDM साहब मामले में जांच हवाला दे रहें है लेकिन SDM साहब का आस्वासन कभी पूरा हो पायेगा भी या नहीं ये जरूर देखने वाली बात रहेगी !!
अंत में दो सवाल
सरकार की योजनाओं की निगरानी रखने की जिम्मेदारी क्या स्थानीय विधायक सांसद के साथ जनप्रतिनिधियों की नही होती या फिर जनमन योजना की सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर सभी जानकर भी अनजान बने हुए है !!
निर्माण एजेंसी और ठेकेदार आखिर किसके सह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पर बट्टा लगा रहे है ,तभी तो PMGSY विभाग के जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है
बाइट ग्रामीण
बाइट उपसरपंच
बाइट ग्रामीण
बाइट आनंद राम नेताम SDM
WT मौके से
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामरी से जमीन विवाद पर मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है , इस बीडीओ मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों से मारपीट होती दिख रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, और विवाद रोकने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया।
इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित कुल 4 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने दूसरे गांव से 50 से ज्यादा गुंडे बुलवाए थे ताकि जमीन पर कब्जा किया जा सके। इसी कब्जे को लेकर यह खूनी संघर्ष हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पीड़ितों की एफआईआर (FIR) दर्ज की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को भी राउंडअप कर लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है।
बाईट-अरविंद यादव -घायल
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location- siddha
ravikant
सिमडेगा- जिले की उपायुक्त कंचन सिंह अचानक सदर अस्पताल का निरीक्षण पर अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर एक्शन लिया है।
कंचन सिंह ने अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया । इस क्रम में कई चिकित्सकों की हाजिरी नहीं बनी हुई थी। इस संदर्भ में अस्पताल के उपाध्यक्ष से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं नहीं दिया। छुट्टी का कोई आवेदन भी नहीं था । इसके बाद उपायुक्त ने अनुपस्थित पाए चिकित्सकों की हाजिरी को काट दी। इसके बाद सिविल सर्जन को अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों से कारण बताओं नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इसके अलावा अन्य कई आदेश अस्पताल प्रशासन को उपायुक्त ने दिए।
बाइट-1- उपायुक्त कंचन सिंह
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*सावन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में इस बार सेल्फी को नो*
- बाबा महाकाल के साथ सेल्फी पर रोक ...
- सावन के सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी के साथ इस बार सेल्फी नहीं ले सकेंगे...
- उज्जैन प्रशासन ने नो सेल्फी सावन अभियान की शुरुआत की है...
- उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने लोगों से अपील की है कि जब बाबा महाकाल की शाही सवारी निकले तो सेल्फी ना ले इससे अव्यवस्था फैलती है कई बार श्रद्धालुओं को चोट लग जाती है...
(बाइट- रौशन सिंह कलेक्टर उज्जैन)
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 6 7 25 /
एंकर - पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असरक्षण जीवन पर दिखने लगा है, बारिश की वजह से जहां नदी नाले उफान पर है तो वही जिले को बिलासपुर रायपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 45 में लगातार मिट्टी धसकने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है, पेंड्रा के कारीआम में लगा जाम 8 घंटे बाद खोला जा सका तो केंदा के कुसुमखेड़ा गांव के पास अब भी जाम लगा है जिसमें सैकड़ों भारी वाहन फंसे हुए है , फिलहाल जाम खुलवाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है...
पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर भरी जारी है कभी यह बारिश झमाझम बारिश में बदल जाती है तो रुक रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहता है, लगातार हो रही बारिश का असर अब परिवहन व्यवस्था पर पड़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 परेशानी का सबब बन रहा है नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों को जन प्रतिनिधियां एवं प्रशासन के माध्यम से लगातार ताकिद कराई गई थी की बरसात के पूर्व सड़क ठीक कर ले , नहीं तो जिले वासियों को बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और हुआ भी यही, पहली मूसलाधार बारिश में तीन डायवर्सन पुल बह गए, जगह-जगह सड़क धड़क गई, तो निर्माणाधीन सड़कों का हाल और बुरा है , लगातार मिट्टी धसकने से से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है , कल कारीआम में लगभग 8 घंटे का जाम लग रहा , जिसमें छोटे बड़े सैकड़ो वाहन फंसे रहे, जिसमें कई यात्री वाहन भी शामिल रहे जिले से गए यातायात विभाग ने रात 2:00 बजे किसी तरह यातायात सामान्य कराया तब कहीं जाकर कारीआम से यात्री और मालवाहक वाहन निकाल पाए, पर केंदा के कुसुमखेड़ा गांव में अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, यहां भारी माल वाहक वाहनों की लंबी कतार अब भी लगी हुई है हालांकि छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल रही है पर भारी वाहनों को अभी जाम का सामना करना पड़ रहा है....
बाइट सिद्धार्थ शुक्ला ट्रैफिक इंचार्ज पेंड्रा
0
Share
Report
Bihar:
बीएलओ के काम में बाधा पहुंचाने पर नपे हेडमास्टर, समस्तीपुर जिला अधिकारी ने दिए एफआईआर।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 में बाधा पहुंचाने वालों की खैर नहीं है। कुछ इसी सख्ती को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के प्रधानाध्यापक नप गए हैं। बीएलओ के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित हेडमास्टर अमित कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिले के 140-हसनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 166, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पूरब भाग के बीएलओ राम कुमार के काम में एचएम द्वारा बाधा उत्पन्न की गई। इसको लेकर R. P. Act – 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों (बीएलओ व वोलेंटियर) के कार्य में अगर कोई भी प्रधानाध्यापक बाधा पहुंचाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
मॉर्निंग में साइक्लिंग को निकले BSF के रिटायर्ड जवान के गले से बाइक सवारों ने झपटी सोने की चैन।
चैन स्नैचिंग करते अपाची सवार दो युवक CCTV कैमरे में हुए कैद।
गुलावठी पुलिस को रिटायर्ड फौजी ने CCTV फुटेज देकर की कार्यवाही की मांग।
वारदात से मॉर्निंग वॉक को जाने वाले लोगों में दहशत।
घटना की सीसीटीवी वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।
थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात।।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों से हुई सिकन्दराबाद थाना पुलिस की मुठभेड़।
चैकिग के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान लुटेरों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग।
पुलिस की जबाबी फायरिंग 1 बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल व उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, सोने के आभूषण, 37 हज़ार रुपये नगद व 5 किलो तांबे का तार किया बरामद।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अब्दुल पर डेढ़ दर्जन व राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे है दर्ज।
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर लुटेरे एनसीआर के कई जनपदों में दे चुके थे लूट की घटना को अंजाम।
थाना सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा नहर की पटरी के पास हुई मुठभेड़।
बाइट - भास्कर मिश्र - सीओ
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में मोहर्रम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि कहीं भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का बलवा ना फैलाया जा सके। इसके लिए जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई है। बीती देर रात ताजिया जुलूस निकाली गई जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई देर रात पुनः अपने स्थान पर पहुंची। नगर थाना क्षेत्र में निकाली गई इस ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जुलूस में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों से कई तरह के करतब दिखाए जा रहे थे। जिला प्रशासन की निगरानी में यह ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण एवं सद्भाव तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug_दरभंगा जिले में मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा ,50से अधिक झुलसे,हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, जुलूस के दौरान ग्यारह हजार बिजली के तार के संपर्क में आया झंडा, बिजली के झटके से एक कि मौत करीब दो दर्ज़न से ज्यादा लोग झुलसे, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, अलग अलग अस्पताल में लाये गए घायल, दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की पुष्टि, कहा सभी घायल का किया जा रहा इलाज़, घटना के दिये गए जांच के आदेश, मुहर्रम जुलूस के समय बिजली नही काटने के कारण का भी किया जा रहा पता, इलाके में स्थिति सामान्य, अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुच लोगो को कर रही मदद । घटना दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव की घटना -
एंकर-दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव मे मुहर्रम के जुलूस में एक बड़ा हादसा तब हो गया जब मुहर्रम के जुलूस के साथ चलने वाले झंडे का बांस बिजली के तार के संपर्क में आ गया बिजली के तेज झटके और आवाज के साथ बिजली का तार नीचे जमीन पर गिर गया और इस बजली की करेंट जुलूस में चल रहे दर्ज़नो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया । बिजली की करेंट के बाद वहा अफरातफरी मच गई लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे । इस घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है जिसमे तीन चार लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है । तत्काल घटना की सूचना पर करीब एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर भेजा गया है । गंभीर रूप से घायल को दरभंगा DMCH अस्पताल लाने का काम जारी है वही गाव वालो की बात मान तो इस घटना में 50 से ज्यादा लोग करेंट से झुलसे है जो अलग अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है तो कुछ निजी अस्पताल में भी भर्ती किये गए है ।
पूरे घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में मुहर्रम का जुलुश पूरे उत्साह में लाठी डंडे भांजते जा रहा है लोग बैंड बाजे के धुन पर होने वाले हादसे से बेखबर झूमते आगे बढ़ते है जुलूस में युवाओं की टोली के साथ बच्चे और महिलाएं भी आगे पीछे जाती दिखाई दे रही है इसी जुलूस में एक बड़ा मुहर्रम का झंडा भी लहराया जा रहा था जैसे ही जुलूस चौकी मिलान के लिए पहुची तभी झंडे का एक सिरा बिजली के तार के संपर्क में आ गया और यह बड़ा हादसा हो गया । हादसे के बाद लोग पहले तो जान बचा कर खुद भागे लेकिन कुछ पल के बाद ग्रामीण अपनो को खोजने ओर दुसरो की मदद भी करते दिखाई दे रहे है ।
घटना की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा प्रशासन के लोग भी पहुचे और तत्काल पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने का काम सुरु किया गया । हालांकि तबतक बहुत से लोग खुद अपने व्यवस्था से अस्पताल का रुख कर चुके थे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी वर्ष मुहर्रम के जुलूस के समय बिजली काट दी जाती थी लेकिन इस वर्ष बिजली नही काटने के कारण यह हादसा हो गया है यह बहुत बड़ी लापरवाही है बिजली आखिर क्यों नही काटी गई थी यह जांच का विषय है अगर बिजली जुलूस के समय काट दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती ।
दरभंगा के जिलाधिकारी ने कौशल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि बिजली की करेंट लगने से यह घटना हुई है तकरीबन पंद्रह से बीस लोग करेंट से झुलसे है जबकि एक व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गई है । मुहर्रम के जुलूस के समय आखिर बिजली क्यों नही काटी गई थी इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का भी भरोषा दिया ।
बाइट-Md उस्मान,ग्रामीण,
बाइट-अनुराग,ग्रामीण,
0
Share
Report