Back
दुल्हन ने पिता की इज्जत के लिए बारात लौटा दी!
Mainpuri, Uttar Pradesh
स्लग - दूल्हे ने दुल्हन के पिता का किया अपमान, दुल्हन ने पिता के सम्मान में लौटा दी बारात
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 06/07/2025
एंकर - मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में शादी के दौरान अनोखा मामला देखने को मिला, जहां मामूली बात पर खाने की मेज से दूल्हे के नाराज होकर उठ जाने और दुल्हन के पिता को बेइज्जत करने के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया, दुल्हन का आरोप था कि दूल्हे ने उसके पिता को लगुन वाले दिन भी बेइज्जत किया था और आज शादी वाले दिन भी फिर उसने पिता की बेज्जती कर दी, ऐसे घर में वह नहीं जाएगी जहां उसके पिता का सम्मान नहीं होगा। दुल्हन के शादी से मना करने के बाद काफी देर पंचायत का दौर चला लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने समझौते के बाद बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई।
बीओ - जानकारी के अनुसार किशनी थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा महोली निवासी शिशुपाल कठेरिया ने अपनी बेटी का विवाह 1 साल पूर्व एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अजीतगंज निवासी रमेश चंद के बेटे शिशुपाल के साथ तय किया था। बीते 1 जुलाई को लड़के की लग्न उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद लड़के को बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर 4 जुलाई को जाना था। बीते शाम 4 जुलाई को दूल्हा पक्ष गाजे बाजे के साथ अपनी बारात लेकर थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा पहुंचा जहां घरातियों की ओर से बारातियों का बड़े ही धूमधाम से स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद जय माल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जय माल कार्यक्रम के बाद दूल्हा और दुल्हन खाने के लिए बैठ गए, इसी दौरान दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति का पैर दूल्हे की खाने की मेज पर लग गया जिससे नाराज होकर दूल्हा उठ खड़ा हुआ। दुल्हन के पिता ने समझाने का भी प्रयास किया लेकिन दूल्हे ने दुल्हन के पिता की सबके सामने ही बेज्जती कर दी और उन्हें धक्का देकर गाड़ी में चला गया। काफी समझा बुझाकर लोग दूल्हे को वापस लेकर आए लेकिन तब तक दुल्हन ने शादी न करने का मन बना लिया था। उसका कहना था कि लड़का बार-बार पिता की बेज्जती कर रहा है तो ऐसे घर में वह नहीं जाएगी, दुल्हन ने बताया कि लगुन के दिन भी लड़के ने उसके पिता की बेज्जती करते हुए हाथ पकड़ लिया था और एक बार फिर बारात के दिन भी बेज्जती की। दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह अब शादी नहीं करेगी इसके बाद पंचायत का दौर शुरू हुआ लेकिन बात नहीं बनी और बात थाने तक पहुंच गई। थाने में भी पंचायत के दौरान लड़की ने शादी करने का साफ मना कर दिया। इसके बाद लड़की और लड़का पक्ष की ओर से खर्च हुए पैसे की लिस्ट तैयार की गई और दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने परिवार सहित घर लौट गया।
बाईट - कल्पना, दुल्हन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement