Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470117

Sagar - खुरई में जमीनी विवाद को लेकर परिवारों के बीच हुई मारपीट

Apr 30, 2025 07:58:38
Khurai, Madhya Pradesh
खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के कुलवाई गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 27, 2025 14:48:34
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story – बाराबंकी के मजीठा नाग देवता मंदिर में महिला से दरोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल, शिकायत पर मां की गाली देने और फोन छीनने के आरोप बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र स्थित मजीठा नाग देवता मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और गाली-गलौज के गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला पुलिस पर चेन चोरी की शिकायत करने पर दुर्व्यवहार और मां की गली देने का आरोप लगाती नजर आ रही है। वीडियो में महिला मंदिर परिसर में मौजूद दरोगा उपेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल सत्यभामा मिश्रा पर गाली देने और फोन छीनने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा करती दिख रही है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना मेले के दूसरे दिन की है, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है। वीडियो में महिला का कहना है कि वह एक बुजुर्ग महिला के साथ मंदिर दर्शन के लिए आई थी इसी दौरान भीड़ में उसकी सोने की चेन चोरी हो गई। जब उसने चेन चोरी की शिकायत की तो दरोगा ने मां की गाली दी और उसे ही फटकार लगाई। वायरल हो रहे वीडियो में महिला बहराइच की रहने वाली बताई जा रही है उसका आरोप है कि शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय दरोगा और महिला कांस्टेबल ने उल्टे उसे धमकाने और चुप कराने की कोशिश की। उसने यह भी दावा किया कि जब उसने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका फोन छीनने की कोशिश की और दुर्व्यवहार किया। महिला ने मंदिर परिसर में जोरदार हंगामा करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग चालू रखी इस वीडियो में यह कह रही है कि महिला कांस्टेबल सत्यभामा मिश्रा ने न केवल उसकी बात को नजरअंदाज किया बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। उसका आरोप है कि जब इस बारे में दरोगा से शिकायत की गई तो उसने मां की गाली देकर भागने को कहा। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि चेन खींचने में महिला सिपाही की भूमिका है। जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी जिसे महिला दिखाने की जिद कर रही थी। मामला भले ही कुछ समय पहले का बताया जा रहा हो, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार शिकायतकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया। मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर जहां हजारों की भीड़ होती है, वहां महिलाओं की सुरक्षा और शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक वायरल वीडियो और आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
2
Report
Jul 27, 2025 14:48:18
Patran, Punjab:
पातडा़ं सब-डिवीजन के अधीन आते गांव नयाल में शुक्रवार को चोरी के आरोपों का सामना करने के बाद ट्रक मालिक द्वारा कथित तौर पर की गई मारपीट से आहत गांव नयाल के दविंदर सिंह ने आपने सहायक हरप्रीत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पाेस्ट करके सुसाइड कर लिया था। अाराेप था के 65,500 रुपये की चोरी के शक में उनसे मारपीट की गई थी। उक्त सुसाइड मामले में पातडा़ं पुलिस ने मृतक के पिता मलकीत सिंह के बयानों के आधार पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए थे। लेकिन गांव वासियों और परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शवों का अंतिम संस्कार न करने का ऐलान करते हुए शनिवार काे संस्कार नही किया व पुलिस काे सुबह 11 बजे तक आरोपीयों को काबू करने का समय दिया गया था । लेकि
1
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jul 27, 2025 14:48:07
Etah, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग.... एटा में कांवड़िए की बाइक से नीचे गिरकर हुई मौत,साथी कांवड़ियों में मचा कोहराम, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िए को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने कांवड़िया को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, मृतक 30 वर्षीय कांवड़ीया ब्रजेश जनपद मैनपुरी थाना बरनाल के गांव औरंगाबाद का है निवासी, कासगंज के सोरों लहरा घाट जा रहे थे सभी कावड़िए, थाना मिरहची क्षेत्र का पूरा मामला। बाइट - अमित कुमार राय CO सिटी एटा। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 27, 2025 14:47:57
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- BMW कार से स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मारने का मामला मृतक बच्ची के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन लेकर गए बच्ची के घायल पिता गुल मोहम्मद की हालत अभी अभी गंभीर बच्ची के घायल मामा राजा की स्तिथि नाजूक वही आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा बाइट-- पीर मोहम्मद अंसारी (पीड़ित के रिश्तेदार) wkt
0
Report
KSKamal Solanki
Jul 27, 2025 14:47:16
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- सोना बेचने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी – 24 घंटे में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार एंकर :- धार जिले की राजगढ़ पुलिस ने सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी भी बरामद की है। Vo:- घटना 20 जुलाई की रात की है, जब अलीराजपुर निवासी पीयूष राठौर को रितेश उर्फ नाना नामक युवक ने सोना दिलाने का झांसा देकर बुलाया और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर जोबट थाने में अपराध क्रमांक 284/25 दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि गिरोह टांडा, जोबट और झाबुआ क्षेत्रों से संचालित हो रहा है। टीम ने दबिश देकर 7 आरोपियों – दिनेश सिंगार, मगरसिंह भुरिया, दलसिंह डोडवे, माकु बिलवाल, रामु उर्फ रमेश अजनार, नरसिंह बिलवाल और कालु अजनार – को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिनेश और रितेश ने मिलकर योजना बनाई थी और आवेदक को गुजरात में सोना मिलने की झूठी कहानी सुनाई गई। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य 8 सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाइट :-विजय डावर ASP धार
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 27, 2025 14:47:11
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल... हिंदू संगठनों ने धर्मान्तरण का लगाया आरोप... मंजगांव पारा के एक मकान हो रहा था चंगाई सभा का आयोजन... हिंदुओं को बैठाकर भजन कीर्तन कराते हुए धर्म परिवर्तन का चल रहा था खेल... हिंदू संगठन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस... चंगाई सभा लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज... प्रार्थना सभा कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार... मुंगेली के मजगांव पारा का मामला... बाइट,,मयंक तिवारी (एसडीओपी मुंगेली)
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 27, 2025 14:46:56
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर व्यापम के सख्त नियम से परेशान हुए छात्र.. आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में परेशान हुए छात्र.. छात्रों के कपड़ों के रंग डिजाइन को लेकर परीक्षा में प्रवेश से रोका गया.. शहर के अलग अलग सेंटरो से सैकड़ो परीक्षार्थी नहीं दे पाए परीक्षा.. आज व्यापम ने आयोजित की थी परीक्षा.. रायपुर के टाटीबंध के आदर्श विद्यालय, कमल विहार स्थित केपीएस और अभनपुर सेंटर से कई परीक्षार्थी हुए वंचित.. सेंटरो में जमकर छात्रों और एनएसयूआई पदाधिकारियों ने किया हंगामा.. विसुअल
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jul 27, 2025 14:46:46
Delhi, Delhi:
तुगलकाबाद में हरियाली तीज का भव्य आयोजन,बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं Anchor : राजधानी दिल्ली में हर्षो उल्लास के साथ हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है इसी करी में आज रविवार शाम 5:00 बजे से तुगलकाबाद डीडीए ग्राउंड में हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची है और नाच गान के साथ कार्यक्रम में हिस्सा ली है जैसा कि आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से हरियाली तीज का त्योहार महिलाएं हर्षोल्लास के साथ मना रही है ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव एक दूसरे से इसी दिन मिले थे जिसको लेकर हरियाली तीज मनाई जाती है वहीं हरियाली तीज के महीने में सब कुछ हरा भरा होता है जो खुशी को बयां करता है इसलिए भी हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है. बाईट : महिलाओं कि Vo : वही इस पर कल्काजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया की हरियाली तीज श्रावण मास की तृतीया को मनाया जाता है और इसी दिन भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती कठोर तपस्या की थी जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें अपने अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया इसलिए हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है. बाईट : सुरेंद्रनाथ अवधूत पीठाधीश्वर कल्काजी मंदिर Walkthrough
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 27, 2025 14:45:53
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के बिरला मंदिर में महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव,हरियाली तीज पर दिखा उमंग और उल्लास,लोक गीतों पर झूम उठीं महिलाएं कुरूक्षेत्र:- हरियाली तीज के अवसर पर शहर रंग-बिरंगी साड़ियों, लोक गीतों और पारंपरिक नृत्यों से सराबोर हो उठा। शहर के प्रमुख स्थलों बिरला मंदिर कुरुक्षेत्र में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। पारंपरिक गीतों और आधुनिक लोक धुनों पर महिलाए झूमती हुई नजर आई है। महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि तीज महोत्सव हरियाणा का महत्वपूर्ण त्यौहार है। और 30 दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनकर घर में खुद कई तरह के मिठाइयां बनती हैं। और पूरा परिवार तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मानता है। उन्होंने कहा कि बिरला मंदिर कुरुक्षेत्र पर भी सैकड़ो महिलाएं तीज महोत्सव मनाने के लिए आई है। लोकगीतों पर झूमती हुई भी नजर आई है। बाईट:- महिलाएं
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 27, 2025 14:45:46
Rewari, Haryana:
प्रदेश भर में मनाया जा रहा है आज हरियाली तीज का त्यौहार..... रेवाड़ी में भी हरियाली तीज महोत्सव की धूम...... आसमान में दिखी रंग - बिरंगी पतंगे..... चारों ओर से सुनाई दे रही डीजे की आवाज..... युवाओं में लगी पतंगबाजी की होड़..... पतंग बाजी के लिए छतों पर चढ़े लोग.....
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 27, 2025 14:45:37
Bhiwani, Haryana:
बाइट : छात्रा संगीता हांसी व सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा भिवानी पुलिस हुई अलर्ट, एसएचओ की टीम ने महिला को एंबुलेंस से भेजा नागरिक अस्पताल पीड़ित महिला सीईटी परीक्षार्थी का करवाया स्वास्थ्य जांच एंबुलेंस के लिए परीक्षा केंद्र से अस्पताल तक किया वन वे, पुलिस रही अलर्ट भिवानी। भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीईटी की परीक्षा देने पहुंची हांसी की एक महिला परिक्षार्थी संजीता को प्रसव पीड़ा होने के कारण दिक्कत हुई। जिसके चलते एसएचओ सत्यनारायण शर्मा व उनकी टीम सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस टीम को लेकर पहुंचे और पूरी तरह से छात्रा को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई । एसएचओ ने कहा कि उनको सूचना मिली तो मौके पर उनकी पूरी टीम में पहुंच गई । साथ में महिला पुलिस रही और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस भी परीक्षा केंद्र के समक्ष तैनात कर दी गई । जो ही परीक्षा खत्म हुई इस दौरान छात्रा को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर महिला चिकित्सकों के द्वारा उनकी जांच की गई तो इस दौरान ने उनका स्वास्थ्य सही रहा । अधिक गर्मी होने के चलते उन्हें ज्यादा घूमने फिरने से तकलीफ हुई थी, लेकिन अब वह नॉर्मल है।। महिला संजीता की सफल रिपोर्ट के बाद पुलिस को भी राहत कि सांस मिली। छात्रा संगीता हांसी की रहने वाली है जो कि अपने निजी वाहन में भिवानी में परीक्षा देने पहुंची थी । छात्रा आठ माह की प्रेगनेंट है। आज अधिक गर्मी भी थी। जिसके चलते उनका स्वास्थ्य परीक्षा के दौरान बिगड़ा, लेकिन छात्रा ने परीक्षा केंद्र के बाहर एसएचओ की टीम व स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की सूचना मिली तो उन्होंने शारीरिक पीड़ा को झेलते अपना पेपर पूर्ण किया। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट देख महिला ने अपनी पूर्ण परीक्षा दी। सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जो ही उन्हें इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर महिला पुलिस के साथ उनकी पूरी टीम परीक्षा केंद्र के समक्ष पहुंच गई थी और साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एंबुलेंस के साथ वहां पहुंच गई । करीब 2 घंटे तक एंबुलेंस और पुलिस टीम अलर्ट रही। पुलिस के अलर्ट की बात सुनते ही महिला ने हिम्मत के साथ परीक्षा दी और परीक्षा खत्म होने के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से नागरिक अस्पताल में महिला को एंबुलेंस के जरिए पहुंचा कर उनका चेकअप करवाया । जिससे अब वह नॉर्मल है ,अधिक गर्मी के चलते उन्हें जो घबराहट हो गई थी, जिसके चलते उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी तो वे करीब 2 घंटे तक लगातार परीक्षा केंद्र के समक्ष अलर्ट रहे और पेपर खत्म होने के बाद महिला को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला की सही रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी काफी राहत भरी संतुष्टि मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के मार्गदर्शन दर्शन में उनकी टीम कल से सेवारत है, जहां भी उन्हें समस्या दिखाई दी तो उन्होंने सेवा के हाथ आगे बढ़ाए। महिला संजीता ने कहा कि एसएचओ की टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने मेरी तकलीफ की सूचना मिलते ही मेरे लिए यह सुविधा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जुटाई और मुझे अस्पताल में भर्ती करवा कर मेरा चेकअप करवाया। अब वह बिल्कुल ठीक है ।उन्होंने एसएचओ सत्यनारायण और उनकी टीम का आभार जताया। संजीता के परिजनों ने भी एसएचओ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 27, 2025 14:45:13
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में दूनी के पोल्याड़ा में पंजाब पुलिस और राजस्थान SOG की दबिश के दौरान भारी बवाल हो गया…लोगों में पुलिस पर पथराव कर दिया….जवाब में पंजाब पुलिस ने भी फायरिंग कर दी…हालाँकि इस फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई है…पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि पंजाब से करीब 20लोगों की टीम पोल्याडा एनडीपीएस के मामले में ठगी करने के मामले में कार्रवाई करने पहुंची थी फिलहाल पूरे मामले टीम जो एफआईआर देगी उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी....मौके पर पूरी तरह से शांती है...मामदे की जांच पड़ताल की जा रही है... उधर सीओ देवली रामसिंह ने बताया कि पोल्याडा में कंजर बस्ती में पंजाब एसओजी टीम ने छापेमार कार्रवाई के दौरान मौके पर हुआ भारी हंगामा…. पंजाब पुलिस के साथ हुई हाथापाई चार जवानों के आई मामूली चोटे सूचना पर देवली उपाध्यक्ष राम सिंह दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल घाड थाना प्रभारी हरिराम वर्मा देवली थाने का जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे एएसपी मोटाराम बेनीवाल मौके के लिए हुए रवाना और देवली सीओ पहुंचे दूनी थाने पर लगभग एक दर्जन महिला पुरुषों को किया डिटेन सभी पुलिस अधिकारी दूनी थाने में मौजूद,। बाइट 01- राजेश मीना पुलिस अधीक्षक, टोंक बाइट 02 रामसिंह सीओ देवली
0
Report
Jul 27, 2025 14:36:40
Jalore, Rajasthan:
बागरा के निकट सांथू के बाबा रामदेव मंदिर में स्थित गायत्री आश्रम के महाराज विष्णु स्वरूप का जन्म दिवस रविवार को सावन सुदी तीज के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर के धर्म प्रेमियों ने भाग लिया कार्यक्रम मन्दिर के महाराज विष्णु स्वरूप के सानिध्य में आयोजित हुआ इस दौरान महाराज के जन्म दिवस को लेकर भाविको ने महाराज का माला एवं शाल से बहुमान किया गया इस दौरान मन्दिर के बगीचे में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पौधौ को महाराज ने अपने हाथों से पानी पिलाया उन्होंने कहा कि बदलते हुए परियावरण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का आहवान किया सावन के मास के वृक्षारोपण करने का विशेष महत्व है इस अवसर पर ग्रामीण रहे मौजूद
2
Report
PPPraveen Pandey
Jul 27, 2025 14:33:14
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर। टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत1 तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल। घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोडवेज बस बाइक फस गई बस चालक ने बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा। सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची हैं। बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर के पास का मामला
4
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 27, 2025 14:33:06
Kushinagar, Uttar Pradesh:
इस खबर से संबंधित वीडियो इसमें भेजा गया था। प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- Ak 47 गैंग ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी एंकर- कुशीनगर में एक युवक को सोसल मीडिया पर रंगदारी मांगना पड़ा भारी,कुछ घण्टों पहले दी धमकी और कुछ घण्टों में हो गई गिरफ्तारी। देखें रिपोर्ट। विओ- वीडियो में दिखने वाला कोई शातिर अपराधी नही बल्कि नया नया बना अपराधी है जो फ़ेसबुक पर AK47 नाम से फ़ेसबुक id बनाई और बना डाला AK47 गैंग,अभी जुमा जुमा एक दिन भी नही हुआ गैंग बने की इन्होंने एक पत्रकार पहले धमकी दी और बाद में एक व्यपारी से 5 करोड़ की फिरौती मांग दी,अब यह गैंग सैंग के सरगना की तारीफ सुन लीजिए यह नौसिखिया AK47 गैंग के नए नए बने अपराधी हैं जिनका नाम है आर्यन उपाध्याय,जिन्होंने बीती रात पडरौना के सबसे प्रसिद्ध व्यापारी अंसुमान बंका से व्हाट्सएप से 5 करोड़ की फिरौती मांग दी,रंगदारी मांगने का तरीका ऐसा था कि अच्छे अच्छे लोगो की फट जाये,लेकिन धमकी देने वाला यह भूल गया कि यह यूपी हैं जहां के मुखिया योगी हैं और योगी ने कसम खाई हैं कि किसी व्यपारी के साथ कुछ नही होने देंगे, फिर भला योगी की पुलिस कैसे पीछे हटती,कुछ घण्टों की तलाश और AK47 गैंग नए अपराधी चढ़ गए पुलिस के हत्थे,वैसे गिरफ्तार आर्यन उपाध्याय नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे में अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है,पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने स्वर्ण व्यापारी को डराने और धमकाने के उद्देश्य से 5 करोड़ की फिरौती की रंगदारी मांगी थी।उसने स्वीकार किया कि उसका कोई "ए.के 47 गैंग" नहीं है और यह केवल डराने के लिए किया गया कृत्य था, जो गुस्से में आकर किया था,पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने कुछ दिन पहले थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक पत्रकार को भी धमकी दी थी... बाइट- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर बाइट- अंशुमान बंका, समाजसेवी
2
Report
Advertisement
Back to top