Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470117

Sagar - इनायतपुर गांव में एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर दी अपनी जान

Apr 29, 2025 12:28:38
Khurai, Madhya Pradesh

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय अरविंद चढ़ार निवासी इनायतपुर का शव उसी के घर में लटका हुआ मिला. जब परिजनों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए खुरई भेजा।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया मृतक मजदूरी का काम करता था, उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी. उसे किसी भी प्रकार भी कोई परेशानी नहीं थी. युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी अज्ञात है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 29, 2025 02:30:59
Mathura, Uttar Pradesh:सुरीर में अलाब ताप रहे तीन लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत, दो गंभीर मथुरा के क़स्बा सुरीर में नोहझील मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के समीप सडक किनारे अलाबा जलाकर ताप रहे तीन लोगों को थार सबार युवक ने कुचल दिया, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, हादसे में घायल लोगों के परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गये, गंभीर हालत में उन्हें मथुरा रेफर कर दिया गया जहाँ एक की मौत हो गयी बताया गया कि रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ लोग अपने घर के बाहर सडक किनारे अलाबा जलाकर ताप रहे थे तभी नोहझील की तरफ से आयी एक थार गाडी ने उन्हें कुचल दिया, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, हादसे में बेनामी उम्र करीब 60 वर्ष, राजेंद्र उम्र करीब 60 वर्ष, शशि उम्र करीब 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें मथुरा रेफर कर दिया जहाँ बेनामी की मौत हो गयी, सूचना पर इलाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी, कार चालक और कार की पहिचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 29, 2025 02:18:45
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में रविवार को एक मकान में कब्जे को लेकर दिन भर बबाल होता रहा और रात होते होते तक हालत बिगड़ गए। दो पक्ष आमने सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस मोर्चा संभालने लगी। शहर के टंडन बगीचा स्थित एक मकान में कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इस घर में रह रहे लोग कोर्ट से केस हार गए और उन्हें घर खाली करना था, लेकिन आदेश के बाद भी घर खाली नहीं हो रहा था, तो मालिकाना हक रखने वाले पक्ष ने कब्जा लेने की कोशिश की। इस कोशिश में बबाल खड़ा हुआ। रविवार को आसपास गहमागहमी बनी रही और पुलिस मौके पर पहुंची समझाइश दी और चली गई, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और भिड़ गए। रात तक मामला मारपीट में बदल गया और इलाके में हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां दोनों ने शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इन आवेदनों पर जांच कर रही है, एक पक्ष के युवक को चोटें आई हैं जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Dec 29, 2025 02:16:25
Kurustikur, Chhattisgarh:कांकेर जिले के पूसा गांव में कल ग्रामीणों ने धर्मांतरित दस घरों में तोड़फोड़ की है। पूसा गांव में 12 धर्मांतरित परिवारों को अपने मूलधर्म में लौटने के लिए ग्रामीणों ने बैठक बुलाई थी। जिसमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल थी। सब ने वापस मूलधर्म में लौटने से मना कर दिया तब गुस्साए ग्रामीणों ने दस घरों में तोड़फोड़ की। पुलिस को इसकी भनक पहले से मिल गई थी। बावजूद इसके पुलिस के सामने तोड़फोड़ वाली घटना हो गई। पुलिस के करवाई के बाद मामला शांत हुआ। अभी वहां के हालत ठीक है। गौरतलब है कि बीते 18 दिसंबर को बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में भीड़ ने तीन चर्चों को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में कई ग्रामीण घायल हुए थे वहीं पुलिस के अधिकारियों को भी चोट लगी थी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 29, 2025 02:16:07
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद - दी किसान चीनी मिल में गन्ने की घटौली का हंगामा फर्रुखाबाद के कायमगंज की दी किसान सहकारी चीनी मिल में किसानों का जमकर हंगामा। दावा है कि मिल में गन्ने की घटौली हो रही है। जीएम के चार्ज लेते ही तौल में खेल शुरू। आइए जानते हैं पूरी कहानी। कायमगंज की दी किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए। आरोप है कि मिल प्रबंधन गन्ने की तौल में 3 से 4 क्विंटल तक की घटौली कर रहा है। किसानों के ट्रैक्टरों को अलग-अलग काटों पर तौला जा रहा, जिससे हर ट्रैक्टर पर औसतन 4 क्विंटल गन्ना ज्यादा लिया जा रहा बाइट-- भूरे यादव किसान : भाई साहब, बाहर से तौल करा के लाते हैं तो ठीक तौल आती है। मिल में घुसते ही 3-4 क्विंटल कम हो जाता। जीएम साहब चार्ज लेते ही खेल शुरू!किसान 2: हम सबका गन्ना लूटा जा रहा। हंगामा न करें तो चुपचाप लूट लेंगे। अब बर्दाश्त नहीं किसानों ने मिल गेट पर चक्का जाम कर दिया। बाहर से तौल करा कर ही गन्ना देने का ऐलान। मिल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए। प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गन्ना क्रांति के बीच ये घटना किसानों में आक्रोश बढ़ा रही।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 29, 2025 02:15:14
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 02:14:00
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 29, 2025 02:01:26
Haldwani, Uttar Pradesh:धर्मनगरी काशी के घाट से मानवता और अतिथि देवो भव की परंपरा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ गंगा स्नान करने पहुंचे जापानी पर्यटकों के एक दल के साथ स्थानीय लोगों ने न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें अपमानित कर घाट से जाने पर मजबूर कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। जापानी पर्यटकों का एक समूह गंगा में स्नान कर रहा था। इसी दौरान घाट पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों के बीच यह अफवाह फैल गई कि एक पर्यटक ने गंगा जल में पेशाब कर दी है। इस बात पर वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और पर्यटकों को घेर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जापानी पर्यटक भीड़ के गुस्से को देखकर बुरी तरह सहम गए। वे बार-बार हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते रहे। पर्यटकों ने अपनी भाषा और इशारों में यह समझाने की कोशिश की कि उनकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन भीड़ उन पर चिल्लाती रही और उन्हें तुरंत गंगा से बाहर निकलने को कहा। डरे-सहमे विदेशी मेहमानों को बिना स्नान किए ही वहां से वापस जाना पड़ा। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वाराणसी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। वीडियो की पड़ताल की जा रही है ताकि बदसलूकी करने वाले युवकों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि जापानी पर्यटक आमतौर पर बहुत अनुशासित होते हैं, ऐसे में केवल संदेह के आधार पर उनके साथ ऐसा व्यवहार करना काशी की छवि को खराब करने जैसा है。 वाराणसी को ग्लोबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन ऐसी घटनाएं विदेशी पर्यटकों के मन में डर पैदा करती हैं। स्थानीय गाइडों और बुद्धिजीव्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी विदेशी मेहमान के साथ ऐसी हरकत न हो।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 29, 2025 02:00:55
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर के नाथनगर में युवक की हत्या कर तीन टुकड़े में काटने मामले में तीन दिन में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को धर दबोचा है। मृतक अभिषेक के मामा ने हत्या की साजिश रची थी। उसके मामा ने अभिषेक के दोस्तो से उसकी निर्मम तरीके से हत्या करवाई थी। मामा ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी मीडिया में आकर बयान दिया था कि अभिषेक की हत्या मोबाइल क़िस्त की वजह से दोस्तों ने की थी। उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस ने हत्यारो के साथ साथ मास्टरमाइंड मामा को दो दिनों में दबोच लिया। पुलिस ने पहले तीन लोगो राधे, आयुष, रितिक को हिरासत में लिया उससे पूछताछ पर उसने अभिषेक के मामा संतोष का नाम कबूला यह भी बताया कि दो लाख रुपये उसने हत्या के लिए दिये थे। घटना का कारण भी सामने आया है। दरअसल मामा संतोष की प्रेमिका से अभिषेक की नजदीकियां बढ़ गयी थी। अभिषेक अक्सर अपने मामा को उसके प्रेमिका के बारे में मामी को बता देने की धमकियां देता था। इसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए मामा ने निर्मम हत्या की साजिश रची। 23 दिसंबर को अभिषेक का अपहरण करवाया 24 की रात में अभिषेक को पहले गोली मारी उसके बाद हेक्सा ब्लेड से तीन टुकड़ों में शरीर को काटा फिर नाथ नगर के शाहपुर में गंगा किनारे फेंक दिया सर और पर को गंगा में फेंक दिया था। 26 को उसका शव बरामद हुआ। दो दिन बाद पुलिस ने सर और पैर बरामद किया। घटना में एसएसपी हृदयकान्त के निर्देशन में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम व एफएसएल की टीम ने लगातार जांच और छानबीन कर मामले का परत दर परत खुलासा कर लिया।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 29, 2025 02:00:21
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड वन विभाग न्यू साल के जश्न की तैयारियों के बीच पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है. जहां एक ओर पर्यटक स्थलों पर होटल, रिसॉर्ट और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग सजावट और आयोजनों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य का वन विभाग वन्यजीवों और वन संपदा की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. साल के अंतिम सप्ताह में संभावित खतरों को देखते हुए पूरे प्रदेश में रिजर्व फॉरेस्ट और प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उत्तराखंड वन विभाग ने नए साल के दौरान शिकारियों और वन माफियाओं की गतिविधियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, छुट्टियों के इस दौर में जंगलों में गश्त कमजोर पड़ने की संभावना रहती है, जिसका फायदा उठाकर शिकारी वन्यजीवوں का शिकार कर सकते हैं और कीमती पेड़ों की अवैध कटान की कोशिशें भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं खतरों को रोकने के लिए वन विभाग ने इस बार पहले से ही सख्त रणनीति तैयार की है. वन विभाग ने सभी फॉरेस्ट रेंजर, वनकर्मी और फॉरेस्ट गार्ड सहित फील्ड में तैनात अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है. साल के अंतिम हफ्ते में संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. कई क्षेत्रों में दिन और रात दोनों समय पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और ड्रोन के जरिए जंगलों की निगरानी की योजना बनाई गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 29, 2025 01:48:05
Sagar, Madhya Pradesh:देर रात तक वन अधिकारी करते रहे टाइगर की मौत की जांच..एंकर/ एमपी के सागर जिले के ढाना फारेस्ट रेंज से लगे हिलगन गांव के पास जंगली इलाके में मिले टाइगर के शव ने हड़कंप मचा दिया तो बीती देर रात तक यहां वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जांच पड़ताल में लगे रहे। दोपहर को मिली सूचना के बाद जहां स्थानीय वन अमला मौके पर पहुंचा तो देर शाम सागर से वन विभाग के बड़े अफसर की हिलगन गांव पहुंचे जहां उन्होंने टाइगर की मौत की जांच शुरू की। इस जांच में डॉग स्क्वायड की जरूरत थीं और अधिकारियों ने टाइगर रिजर्व को इसकी सूचना दी और रात में ये डॉग स्क्वायड यहां पहुंची और जांच जारी हैं। रविवार की दोपहर हिलगन गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी और उन्होंने झाड़ियों के पास टाइगर को देखा तो घबरा कर भागी और गांव में लोगों को खबर की, जिसके बाद कुछ ग्रामीण सावधानी से उस जगह तक पहुंचे जहां टाइगर के होने की बात सामने आई थी। काफी देर देखने के बाद जब टाइगर में कोई मूवमेंट नहीं दिखा तो गांव वालों کو शक हुआ कि टाइगर सामान्य स्थिति में नहीं है लिहाजा उन्होंने रेंज ऑफिस में सूचना दी और यहां वन अमला पहुंचा और उसने देखा कि टाइगर जिंदा नहीं है। वन अमले ने प्रारंभिक जांच में पाया कि टाइगर की मौत हो चुकी है। ये खबर आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अफसर यहां आए और हड़कंप मच गया। पूरे मामले से जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और देर शाम से अधिकारी यहां डेरा डाले हुए है। सागर वन मंडल के के दक्षिण क्षेत्र के डीएफओ वरुण यादव के मुताबिक टाइगर 6 से 8 साल के बीच का है और उसके शरीर की जांच पड़ताल करने के बाद देखा है कि उसके शरीर पर कहीं कोई ऐसे निशान नहीं है जो शिकार जैसी संभावना को जन्म देते है, पूरे शरीर में कहीं कोई चोट या बुलेट की चोट के निशान नहीं है तो अभी शिकार की आशंका जाहिर नहीं की जा सकती लेकिन टाइगर की मौत कब और कैसे हुई इसका पता लगाना जरूरी है और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है और सबसे सटीक कारण पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट से मालूम चलेगा। डीएफओ वरुण यादव के अनुसार अभी ये भी पता नहीं है कि आखिर ये टाइगर यहां आया कैसे और कहां का है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का टाइगर हो सकता है लेकिन इस इलाके में भोपाल के टाइगर भी आ सकते है और इसे देखते हुए तमाम टाइगर रिजर्व को सूचना देने के साथ उन्हें अपने इलाको में टाइगर की गिनती करने को कहा गया है ताकि ये मालूम चल सके कि आखिर ये टाइगर किस जंगल का है। बाइट/ यशवंत लोधी ( स्थानीय नागरिक हिलगन सागर) बाइट/ वरुण यादव ( डीएफओ दक्षिण वन मंडल सागर)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top