Back
खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने जनसमस्याओं का निराकरण किया
Khurai, Madhya Pradesh
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार इस तरह का शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निराकरण किए जाएगा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
संपूर्ण समाधान दिवस में फोन चलाने वाले अधिकारियों के वायरल वीडियो की जानिये क्या है सच और पूरा मामला
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है,पुरा मामला क्या है आइए इस बारे में विस्तार से जानें नौतनवा तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा और एसडीओ वन विभाग का मोबाइल चलाने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी से जब कुछ पत्रकारों ने इस वीडियो को लेकर बात की तब उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया हैं हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया एसडीओ उच्च अधिकारीयो से पहले पहुंचे थे इसलिए बैठ कर खाली समय में फोन चला रहे होंगे
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर ब्रेकिंग
यूपी के बुलंदशहर में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार अंतरराज्यीय लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से ककोड़ का बदमाश अब्दुल उर्फ शारीक हुआ लंगड़ा।
पुलिस ने भाग रहे उसके दो साथियों को भी घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल व उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, आभूषण, 37 हज़ार रुपये की नगदी , 2 बाइक आदि की बरामद।
मुठभेड़ में लंगड़े हुए बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक पर डेढ़ दर्जन जब कि गिरफ्तार राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे है दर्ज।
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर लुटेरे एनसीआर के कई जनपदों में दे चुके थे लूट की घटना को अंजाम।
0
Share
Report
Malandighi, West Bengal:
ভিন রাজ্য থেকে এ রাজ্যে গাঁজা পাচারের ছক। শনিবারের বারবেলায় সেই ছক ভেস্তে দিল পুলিশ।দুর্গাপুর স্টেশন থেকে নামতেই ধরে ফেললো পুলিশ। গ্রেফতার ৪ প্রৌঢ়া সহ ১যুবক। বাজেয়াপ্ত ৩৭কেজি ৬৫০গ্রাম গাঁজা। ধৃতদের পুলিশি হেফাজতে চেয়ে আসানসোল জেলা আদালতে পেশ। ধৃতদের নাম আনন্দ চট্টোপাধ্যায়, দেবী দাস, সনাকা দাস,ঊষা মন্ডল, মিনতি ঘোষ।ধৃতরা সকলেই নদীয়ার বাসিন্দা। পুলিশ সূত্রে জানা গেছে, ৪ প্রৌঢ়া এবং ১ যুবক উড়িষ্যা থেকে ট্রেনে করে ঝাড়খন্ড হয়ে বাংলায় ঢুকেছিল।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार राम मंदिर के अंदर पहुंचकर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुई में और रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ दिल्ली सरकार की एक योजना पर प्रकाश डाला यह योजना उनके लिए लाभदायक होगी जिनको रक्त की इमरजेंसी में आवश्यकता होगी उनके लिए एक एप्लीकेशन का प्रारूप बनाया जाएगा जिसमें दिल्ली के अंदर नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों का संग्रह होगा उनके नाम नंबर एवं पेट के साथ यह प्रारूप काम करेगा जिसके लिए भी रक्त की आवश्यकता होगी वह जब इस एप्लीकेशन पर निवेदन करेगा तो उसके नजदीक के तीन रक्तदाताओं की जानकारी उन तक पहुंच जाएगी जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा यह सूची में वह लोग सभी सम्मिलित होंगे जो सामाजिक तौर पर दिल्ली के सरकारी संस्थानों में रक्तदान करेंगे उनकी अनुमति के बाद उनका नाम इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा और जरूर पढ़ते ही उनसे समय सीमा निर्धारित के बाद जो 3 महीने के बाद वह नाम फ्री फिल्टर हो जाएगा ताकि किसी के स्वास्थ्य पर भी हानि ना हो दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने भी कहा कि हमारे समाज में रक्तदान महादान माना जाता है इस आयोजन में आज 500 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
पलवल में गो तस्कर से मुठभेड़ पीटीसी
ब्रेकिंग पलवल :
CIA इंचार्ज दीपक गुलिया की टीम और गो-तस्करों में मुठभेड़
पिछले सप्ताह टक्कर मारकर गौवंश को घायल करके गौकशी के लिए ले जाने वाले नूंह के तस्करों के साथ हुई मुठभेड़
टक्कर मारने वाले पिकअप चालक गौतस्कर शाकिर के पैर में लगी गोली, साथी हुए फरार
पलवल सेक्टर 2 शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर से गौ तस्करी के लिए आए थे तस्कर
गो तस्करों ने पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
पुलिस के आला - अधिकारी जल्द ही करेंगे इसका खुलासा
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह जल गई । गनीमत रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी, जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग के द्वारा ली गई है । घटना की जानकारी पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।शनिवार की रात कुछ अपराधी फूल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास पहुंचे और वहां खड़ी एक हाइवा में आग लगा दी । बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंचे थे और गाड़ी में आग लगा दी इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की है । अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा फेंककर जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि बिना आपराधिक संगठन से बात किए काम करने पर अंजाम बुरा होगा. बताया जाता है कि उक्त गाड़ी रेलवे साइडिंग से अलग खड़ी थी । गाड़ी में कोयला लोड नहीं था घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए । इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई । पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की हालांकि तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे । थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है । इस संबंध में डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है । शनिवार की देर रात अपराधियों ने खाली हाइवा में आग लगाई है. उन्होंने बताया कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है यह गैंग इस इलाके में सक्रिय नहीं है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है ।
बाइट :- चालक
बाइट :- विनोद रवानी डीएसपी बालूमाथ
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग
किराना समान से भरी ट्रक नदी में गिरी
चालक परिचालक ने कूदकर बचाई जान
राजपुर थाना क्षेत्र के गागर नदी की घटना
सड़क खराब होने की वजह से चालक ने वाहन से खोया नियंत्रण
NH 343 अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग की घटना
अंबिकापुर से किराना समान लेकर कुसमी जा रही थी ट्रक।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी 06/06/25
नितिन चावरे
स्लग बारिश 121
सुबह से ही तेज बारिश के चलते कटनी की मंगल नगर पुलिया में भरा पानी
एंकर कटनी में ही तेज बारिश से
नदी नाले उफान पर है कटनी शहर से कटनी साउथ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सहित करीब 40 गांव इस को जोड़ने वाली रेलवे की पुलिया
बारिश के बाद भर गई है...
ओर इस पुलिया से लगे घरों में भी पानी बाहर गया है लोगों को पुलिया में पानी भरने से काफी दिक्कत हो रही है...हमारे संवाददाता ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की
WT NITIN CHAWRE
0
Share
Report
Koderma, Jharkhand:
देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस कोडरमा पहुंच चुकी है और 11 जुलाई से इस हॉस्पीटल ट्रेन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। लाइफलाइन एक्सप्रेस को कोडरमा जंक्शन के आउटर एरिया में खड़ा किया गया है। इसके अलावा ट्रेन से सेट सीएच स्कूल परिसर में ओपीडी बनाया जाएगा। आठ बोगी वाले इस ट्रेन में अत्यधिक ऑपरेशन थिएटर के अलावे अलग-अलग विभाग के जांच लैब और केयर यूनिट भी है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय संयुक्त तत्वाधान में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन को इस ट्रेन के जरिए स्थानीय लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ट्रेन कोडरमा जंक्शन के आउटर में 11 से 30 जुलाई तक यही खड़ी रहेगी। कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग को भी लाइफलाइन एक्सप्रेस के चिकित्सकों को सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है। लाइफलाइन एक्सप्रेस के कोडरमा पहुंचने के बाद एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में तमाम आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्थल का मुआयना किया और लाइफ लाइन एक्सप्रेस से सीएच स्कूल में बने ओपीडी तक मरीज को लाने-ले जाने के लिए अस्थाई सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है। एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा के लोगों से इस हॉस्पिटल ट्रेन के जरिए मिलने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील की। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन की टीम को सहयोग और स्थानीय स्तर पर सुविधा प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
बाइट :- रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा
बाइट :- डॉ अनिल कुमार, सिविल सर्जन, कोडरमा
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी 31 लाख रुपए से अधिक की अवैध ट्रांजेक्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार,,,
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट से जुड़े साइबर ठगी मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खातों में अलग-अलग राज्यों से कुल 31.49 लाख की ठगी की रकम ट्रांजेक्ट हुई थी।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता किराए पर साइबर अपराधियों को दे रहे थे।
आरोपियों के खाता में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान जैसे और अन्य कई राज्य से समन्वय पोर्टल पर सायबर ठगी का शिकायत प्राप्त हुआ था
इससे पहले 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया है सभी तीनों आरोपी शिवरीनारायण और नवागढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने सभी संदिग्ध खातों को होल्ड कर दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report