Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद

AMAjay Mishra
Nov 01, 2025 11:40:10
Rewa, Madhya Pradesh
प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर रीवा में कन्या विवाह और निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहे. रीवा के मार्तंड स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें एक सैकड़ा से अधिक जोड़ों ने भाग लिया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह सम्मेलन में शामिल हुए. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सुबह से ही शादी के इच्छुक दूल्हा-दुल्हन पहुंचे, उनका रजिस्ट्रेशन किया गया, फिर पंडित और मौलवी ने उनकी शादी संपन्न कराई. इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, यह योजना उन जोड़ों के लिए है जिनके पास शादी के लिए पैसे नहीं हैं, इसमें सरकार पैसे भी देती है. आज यहां जो लोग आए हैं, उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 01, 2025 14:35:55
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम ग्रेटर की कार्यकारी समिति (ईसी) की आखिरी बैठक भारी खींचतान और सियासी नोंकझोंक के बीच हुई। बैठक के लिए मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने शॉर्ट नोटिस पर बुलावा भेजा था। जिसके चलते कई सदस्य नाराज नजर आए। निर्धारित समय पर ईसी हॉल में मेयर, अधिकारी और करीब 13 सदस्य मौजूद थे। लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण बैठक दो घंटे तक अटकी रही। इस बीच कुछ सदस्य डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत के कक्ष में बैठे रहे। लगातार फोन कॉल्स और समझाइश के बाद शाम करीब 6 बजे पांच और सदस्य पहुंचे, तब जाकर कोरम पूरा हुआ। बैठक जैसे-तैसे शुरू हुई, लेकिन आधे घंटे के भीतर सभी एजेंडा बिंदुओं को बिना किसी चर्चा के पारित कर बैठक समाप्त कर दी गई। दरअसल मेयर ने बैठक का नोटिस महज दो-तीन दिन पहले जारी किया था। इस पर डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत समेत कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि 1 नवंबर देवउठनी एकादशी होने के कारण अधिकांश सदस्य धार्मिक आयोजनों में व्यस्त हैं, इसलिए बैठक की तारीख बदलनी चाहिए थी। इसको लेकर डिप्टी मेयर के साथ शील धाबाई, अभय पुरोहित, अर्चना शर्मा, हरीश शर्मा, रश्मि सैनी सहित कुल 10 सदस्यों ने एक लिखित ज्ञापन भेजकर बैठक का विरोध किया। उन्होंने मांग रखी कि ईसी की बैठक 6 या 7 नवंबर को बुलाई जाए और सात दिन पूर्व नोटिस जारी किया जाए। अभय पुरोहित स्वयं बैठक में आए, मेयर को ज्ञापन सौंपा और विरोध दर्ज कराते हुए बाहर चले गए। लेकिन मेयर ने ज्ञापन पर कोई टिप्पणी किए बिना बैठक जारी रखने का निर्णय लिया। शाम चार बजे ईसी हॉल में मेयर समेत करीब 8 सदस्य पहुंचे। करीब 15 मिनट बाद मेयर ने सदस्यों से क्षेत्रीय मुद्दे साझा करने को कहा, लेकिन कोरम पूरा न होने से बैठक रुकी रही। करीब दो घंटे बाद, यानी शाम छह बजे जैसे ही आवश्यक 19 सदस्य पूरे हुए। बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई। मात्र डेढ़ घंटे में 80 प्रस्ताव पढ़े गए लेकिन इनमें से 6 प्रस्ताव डेफर हो गए और 74 प्रस्ताव बिना ज्यादा चर्चा पारित कर बैठक समाप्त कर दी गई।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 01, 2025 14:35:37
Haldwani, Uttarakhand:उत्तराखंड में देव दीपावली यानी बूढ़ी दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, बूढ़ी दीपावली के मौके पर हल्द्वानी में आज एक खास पहल हुई, इस पहल की शुरुआत नगर निगम ने की, बूढ़ी दीपावली के अवसर पर रानीबाग चित्रशिला गार्गी नदी के तट पर सैकड़ों की संख्या में दीपदान का आयोजन हुआ. गार्गी नदी के घाट पर दीपदान और आतिशबाजी की ये शानदार तस्वीरें हल्द्वानी की हैं, कुमाऊँ के पारंपरिक परिधानों को पहनकर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर और स्थानीय महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में दीपदान किया और गंगा मैया की आरती की, इस मौके पर हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पहला मौका है जब गार्गी नदी के तट पर इतनी बड़ी संख्या में दीपदान का आयोजन किया गया है, इस मौके पर दीपदान करने के लिए लोगों में खास उत्साह नजर आया, गार्गी नदी के तट पर जैसे ही दीपों ने अपनी रोशनी बिखेरी गार्गी तट चमकता हुआ नजर आया, इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया, लोगों ने अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की, उन्होंने कहा एक यही मौका होता है जब हमें अपनी संस्कृति के झलक को दिखाने का और आगे बढ़ने का मौका मिलता है, कुमाऊँ में क्यों मनाई जाती है बूढ़ी दीपावली: जब भगवान श्री राम बनवास से वापस अयोध्या लौटे तब कुमाऊँ के लोगों को इस बात का 11 दिन बाद पता चला और लोगों ने इस खुशी में दीपोत्सव मनाया जिसे आज बूढ़ी दीपावली के नाम से मनाया जाता है.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 01, 2025 14:34:06
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में तीर्थ पर खंडित मूर्ति स्थापित करने को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। तमाम हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। बताते चलें कि हरगांव नगर पंचायत के द्वारा तीर्थ पर भगवान सूर्य और शंकर जी की मूर्ति स्थापित कराई जा रही थी जिसको लेकर करीब 14 लाख रुपए का टेंडर हुआ था। ठेकेदार जब मूर्ति लेकर तीर्थ पर पहुंचा वैसे ही तमाम हिंदू समाज केलोग मौके पर पहुंचे और देखा की मूर्ति खंडित है। जिसके बाद हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। वही जानकारी मिलने के बाद नगर पंचायत के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बदल कर दूसरी मूर्तियों को लगाया जाएगा यह मूर्तियां नहीं लगाई जाएगी। इसके बाद सभी लोग शांत हुए। यह पूरा मामला हरगांव नगर पंचायत का है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 01, 2025 14:33:56
Siwan, Bihar:सीवान पुलिस ने दारौंदा थाना के एएसआई अनिरूद्ध हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।सीवान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं मृतक ASI का मोबाइल, सोने का चैन, अंगुठी एवं चाँदी का ब्रेस्लेट बरामद किया गया है।वहीं घटना में प्रयुक्त गड़ासी और गिरफ्तार रंजन कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह के पास से एक देशी कट्टा,एक जिन्दा गोली और 03 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व दरौंदा थाना में पदस्थापित दारोगा अनिरुद्ध कुमार को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।अनिरुद्ध कुमार का शव दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नवका टोला के अरहर के खेत में मिला था। घटना सामने आने के बाद सीवान SP मनोज तिवारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।बताया जा रहा है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसॉव नवकाटोला स्थित पिन्टु कुमार के मकान में बाहर से आकर कुछ नर्तकी लोग आवासन करती थी। नर्तकी टीम के साथ दरौंदा के पिपरा निवासी पशुपति यादव का लड़का राहुल भी रहता था। नर्तकी के टीम में काम करने वाली नेपाल की एक लड़की निहारिका सिंह उर्फ निहारिका खान के पति मकसूदअली अंसारी ने निहारिका को एएसआई अनिरूद्ध कुमार से मोबाईल पर मैसेज एवं बातचीत करते देख लिया था। जिसका विरोध हमेशा करता था। इसी बीच निहारिका का पति इमरान अंसारी और राहुल दिपावली के दिन अनिरूद्ध कुमार से बकझक किया था,जहां राहुल भी था। उसके बाद राहुल और इमरान अंसारी दोनों अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक षडयंत्र रचकर इमरान अपनी पत्नी के द्वारा मैसेज भिजवाकर अनिरूद्ध कुमार को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाये और बुलाने के बाद सिरसाव में स्थित अरहड के खेत में ले जाकर सभी मिलकर धारदार हथियार से अनिरुद्ध कुमार का बेरहमी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दिये। हत्या करने वाले अपराधकर्मियों में से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है।गिरफ्तार लोगों में 2 महिला और 5 पुरूष शामिल हैं। महाराजगंज के इनौली निवासी रंजन कुमार श्रीवास्तव,पसनौली के संदीप सिंह,दरौंदा के पिपरा निवासी राहुल कुमार यादव,नेपाल के नेपालगंज बाके निवासी इमरान अंसारी,बोडा फरारी निवासी समीर इद्रीशी,नेपालगंज उपमहानगर नगर पालिका निवासी निहारिका सिंह ठाकुर उर्फ निहारिका खान और लक्ष्मी सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है。
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 01, 2025 14:33:43
Araria, Bihar:अररिया के आश्रम मोहल्ला एनडीए केस्थित जिला भाजपा कार्यालय में एनडीए के संकल्प पत्र की जानकारी अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और देबू सिंह चौहान खेड़ा गुजरात के सांसद और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि एनडीए का जो घोषणा पत्र आया है इसमें रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य और विकास की गति को आगे बढ़ाने वाला यह संकल्प पत्र है. जिससे बिहार का और तेजी से विकास होगा. वही गुजरात के खैरवही गुजरात के खैड़ा के सांसद ने कहा के सांसद ने कहा अभी चुनाव में विपक्षी पार्टी के लोग बोल रहे हैं कि वोट बिहार में और फैक्ट्री गुजरात में गुजरात में 35 सालों से भाजपा की अस्थिर सरकार है जिसके कारण यह विकास वहां गुजरात में हो रहा है साथ ही साथ वहां पर इंडस्ट्री लगने के लिए वातावरण अनुकूल है इसलिए गुजरात में इतनी इंडस्ट्री लगी है और कोई यह कुछ सालों में नहीं लगी है बल्कि शुरू से ही गुजरात में कनेक्टिविटी अच्छी रहने के कारण वहां पर इतनी फैक्ट्री या लगी है बिहार में भी अब कनेक्टिविटी अच्छी हो रही है यहां भी अब फैक्ट्रियां जल्दी लगेगी.
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 14:33:26
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 01, 2025 14:33:25
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 01, 2025 14:32:50
Chapra, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : प्रशासन की सक्रिय, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोनपुर में किया फ्लैग मार्च — मतदाताओं से मतदान की अपील! बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष द्वारा आज सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और आमजन से संवाद कर उन्हें चुनाव में शांतिपूर्ण भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से 06 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रशासन द्वारा मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदान हेतु प्रेरक पर्चे भी वितरित किए गए, ताकि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। प्रशासन ने कहा कि चुनाव के लिए पूरी तरह से सजग और तत्पर है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भय से दूर रहकर लोग निश्चिंत होकर मतदान करें।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 01, 2025 14:32:28
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण के दौरान घटिया कार्य की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया कार्य को रुकवाकर सामग्री की जांच के आदेश दिए है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिए गए है। इटावा जनपद के भरथना और बकेवर मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है इस दौरान घटिया सामग्री और क्वालिटी सही ना होने की शिकायत मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आए है वहीं इस मामले मे लोकनिर्माण खण्ड -3 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सैनी ने बताया कि जो नाला बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत आई है कि गुणवत्ता सही नहीं है इस मामले में प्रभारी एवं सहायक अभियंता को निर्देश दे दिए गए है कि उसे कार्य को तत्काल वही पर रुकवाकर जो सामग्री है उसकी जांच करे मैटेरियल को प्रयोगशाला में चेक कराया जाए और कोई भी खराबी होती है तो उसको तोड़कर दुबारा बनवाया जाएगा।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 01, 2025 14:31:58
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल धान घोटाले में कई अधिकारी और राइस मिल के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज। शिकायत में करीब 5 करोड़ का हुआ है फर्जीवाड़ा। जिला उपायुक्त ने कहा मामले की गंभीरता से की जा रही है जांच करनाल में धान घोटाला एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है हालांकि अब इस मामले में कई अधिकारी और राइस मिल के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका हैकरनाल में चालू खरीफ सीजन के दौरान राईस मिलों को मिलिंग के लिए दी गई धान की उच्च अधिकारियों द्वारा भौतिक जांच की गई जिसमें धान की मात्रा कम पाए जाने पर एक राईस मिलर और चार मंडियों के इंस्पेक्टरों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अनिल कुमार की शिकायत पर थाना सदर करनाल में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में मैसर्ज बटान फूड्स सलारू करनाल के संचालक सतीश कुमार तथा अनाज मंडी घरौंडा के निरीक्षक यशवीर सिंह, अनाज मंडी जुन्डला के निरीक्षक संदीप शर्मा, अनाज मंडी करनाल के निरीक्षक समीर वशिष्ठ , अनाज मंडी निसिंग के निरीक्षक लोकेश और तरावड़ी मार्केट कमेटी संजीव के नाम शामिल हैं। जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अनिल कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार मैसर्ज बटान फुडस गांव सलारु जिला करनाल को खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान मिलिंग के लिए अलाट की धान की भौतिक जांच हेतु एस.डी.एम. करनाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा उक्त राईस मिल की भौतिक जांच दिनांक 25.10.2025 को की गई। भौतिक जांच में पाया गया कि उक्त राईस मिल को 25 अक्तूबर 2025 तक 67013 बैग पी0आर0 धान (25129.87 क्विंटल धान) अलॉट की गई थी जिसमें बटान फुड्स करनाल के प्रो0 सतीश कुमार की मौजूदगी में दो स्थानों कमश: मैसर्ज बटान फुड्स गांव सलारू जिला करनाल में 33254 बैग तथा भाटिया ओपन प्लेटी जुण्डला में 30853 बैग की गणना करवाई गई थी। रिकॉर्ड अनुसार उक्त राईस मिल द्वारा दो अलग-2 स्थानों पर पैडी रखने बारे कार्यालय से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। इसके अलावा 2906 बैग (1032.5 क्विटल) भौतिक जांच के दौरान कम पाया गया था। उत्तम सिंह जिला उपयुक्त कर्नल ने बताया इस संबंध में मार्किट कमेटी जुण्डला से एक रिपोर्ट अलग से प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार भाटिया प्लेटी पर लगी पी0आर0 धान के बैंग होने पाये गए जिसमें बटान फूड, सलारू रोड करनाल का कोई भी बैग शामिल नहीं है। भाटिया प्लेटी जुण्डला में जिन राईस मिलों का स्टॉक पाया गया है, उनका विवरण निम्न प्रकार से है: क0 स0 4. राईस मिल का नाम मैं0 राधे राधे राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 04.00 पीएम बैगों की संख्या 30889, क0 स0 5. राईस मिल का नाम मैं0 शक्ति राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 04.09 पीएम बैगों की संख्या 33045, क0 स0 6. राईस मिल का नाम मैं0 भोले नाथ राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 05.31 पीएम बैगों की संख्या 49622, उपरोक्त दोनों रिपोर्ट का अवलोकन करने उपरांत पाया गया है कि बटान फूडस, सलारू रोड करनाल को विभाग द्वारा ई-खरीद पोर्टल अनुसार दिनांक 25.10.2025 तक 67013 बैंग (25129.87 क्विंटल) धान आंवटित किया गया था। जिसकी मिल द्वारा कोई भी मिलिंग नहीं की गई थी, परंतु बटान फूड, सलारु रोड करनाल में 33254 बैग (12500.18 क्विटल) पी0आर0 धान पाया गया है। इसके अतिरिक्त फर्म द्वारा भाटिया ओपन प्लेटी जुंडला में दिखाये गए बैग बिना किसी दस्तावेज तथा तथ्यों को छुपाकर दिखाये गए हैं जिन्हें मिल के स्टॉक नहीं माना जा सकता। इस प्रकार कुल 33759 बैग (12659.62 क्विटल) बटान फूड, सलारू रोड करनाल में भौतिक जांच के दौरान कम पाए गए है, जो कि वितित्य अनियमितता तथा सरकारी धन का दुरुपयोग का मामला है। एफआईआर में बताया गया है कि उक्त राईस मिल को करनाल जिले की निम्नलिखित मण्डियों से धान का स्थानांतरण किया गया है क्र.सं. 1 मणी का नाम घरौंडा गेट पासों की संख्या 6 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल से) 1905.75 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम श्री यशवीन सिंह निरीक्षक क्र.सं. 2 मण्डी का नाम- जुडला, गेट पासों की संख्या-78 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 21668.25 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम संदीप सिंह निरीक्षक क्र.सं. 3. मण्डी का नाम करनाल, गेट पासों की संख्या 12 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 3621.375 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम समीर वशिष्ठ निरीक्षक क्र.सं. 4 मण्डी का नाम निसिंग गेट पासों की संख्या 3. स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 1229.25 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम लोकेश निरीक्षक कुल गेट पासों की संख्या 99 कुल स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 28424.625 एफआईआर में बताया गया है कि मैसर्ज बतान फूड, सलारू रोड करनाल द्वारा एक शपथ पत्र दिनांक 10.10.2025 दिया गया है. जिसमें दर्शाया गया है कि भाटिया प्लेटी जुण्डला द्वारा दिनाक 11,10.2025 से 10.11.2025 तक प्लेटी बटान फूड, करनाल को रेंट पर धान का स्टॉक करने हेतु दिया गया है जिस पर अजय भाटिया नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर प्रतीत होते हैं परन्तु मार्किट कमेटी जुण्डला के पत्र क्रमांक 1028 दिनांक 27.10.2025 अनुसार भाटिया प्लेटी जुण्डला पर मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा धान की सुखाई/भन्डारण हेतु कोई प्लेटी रेंट पर नहीं ली गई है। भौतिक जांच के समय सतीश कुमार पुत्र माया राम द्वारा अपने हस्ताक्षर सहित पीवी टीम को गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभाग को गुमराह किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि सतीश कुमार और मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा धान खरीद अलाटमेंट से पूर्व ही धान का गबन करने हेतु बदनीयति इरादे के साथ विभाग को इकरारनामे की फाईल सहित अपना शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया उप मंडल अधिकारी करनाल की रिपोर्ट क्रमांक 5297 दिनाक 29.10.2025 जोकि उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत की गई है। जिसने दर्शाया गया है कि फर्म मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा भाटिया ओपन प्लेटी जुंडला में दिखाए गए बिना किसी दस्तावेज तथा तथ्यों को छुपाकर दिखाए गए है जिन्हें मिल के स्टाक का हिस्सा नहीं माना जा सकता । इस प्रकार मैसर्ज बटान फूडस, सलारू रोड करनाल द्वारा झूठा शपथ पत्र/ फर्जी हस्ताक्षर जांच टीम के सम्मुख गलत तथ्य प्रस्तुत करते हुए 33759 बैंग (12659.62 क्विंटल) जिसकी अनुमानित कीमत एमएसपी कॉस्ट मंडी चार्जिज ट्रांसपोर्ट चार्जिज व अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 2800 रु0 प्रति क्विंटल के अनुरतर लगभग 3 करोड़ 54 लाख 46 हजार 936 रु0 का सरकारी धन का गबन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया एफआईआर में बताया गया है कि उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुए उक्त मिल में पाई गई धान कमी में आरोपी सतीश कुमार पुत्र माया राम प्रो0 मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड, करनाल, संबंधित चारों निरीक्षक यशवीर सिंह, संदीप शर्मा, समीर वशिष्ट एवं लोकेश संबंधित ट्रांसपोर्टर एवं आढ़तियों की लापरवाही एवं संलिप्ता प्रतीत होती है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में अभी जांच जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top