Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Niwari472442

प्रतापपुरा में अवैध खाद भंडारण पर छापा: 720 बोरियाँ और 6 पिकअप जब्त

SPSATYENDRA PARMAR
Oct 13, 2025 03:04:59
Niwari, Madhya Pradesh
एंकर- निवाड़ी जिले के प्रतापपुरा गांव में जिला प्रशासन ने अवैध खाद भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा कार्रवाई करते हुए 720 खाद की बोरियां जब्त की हैं, वही मौके से 6 पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया, वही बताया जा रहा है की ये अवैध खाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जरिए निवाड़ी लाया जा रहा था, अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 13, 2025 05:38:55
2
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 13, 2025 05:35:26
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 13, 2025 05:34:32
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री व SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "जब उपचुनावों में मदद की ज़रूरत थी, तो हम बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मदद की गुहार लगा रहे थे। हमने विनोद तावड़े और जे.पी. नड्डा को अपनी बात बताई और उन्होंने स्वीकारा। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें अपने कार्यक्रमों की सूची दी। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएंगे, तो हम साथ बैठकर फैसला करेंगे और मिलकर लड़ेंगे। हमने उन पर भरोसा किया, धर्मेंद्र प्रधान और अन्य लोगों से बात की और सभी ने आश्वासन दिया। दुर्भाग्य से, बिहार में रहने वाली प्रजापति, राजभर, राजबंशी जातियों की आबादी 20 से लेकर 80,000 वोटों की है, लेकिन LJP(रामविलास), भाजपा, RJD और JDU, सभी का कहना है कि वे उनके वोट हैं। इसलिए, भारतीय समाज पार्टी फिलहाल वहां अकेले चुनाव लड़ने के लिए बातचीत कर रही है। हम प्रेमचंद प्रजापति और कुछ अन्य लोगों से बात कर रहे हैं। हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे... हम 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 13, 2025 05:33:52
Gumla, Jharkhand:गुमला के देवगांव में सजी आदिवासी संस्कृति की झलक — पालकोट प्रखंड के तपकरा पंचायत अंतर्गत देवगांव स्कूल परिसर में आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। पूरे मैदान में ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक गीतों की गूंज और रंग-बिरंगी पोशाकों से आदिवासी संस्कृति की जीवंत झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान हमारी संस्कृति है, जब तक हम नृत्य, गीत, भाषा और परंपरा से जुड़े रहेंगे, हमारी जड़ें मज़बूत रहेंगी। राज्य सरकार आदिवासी परंपराओं के संरक्षण और युवाओं के सांस्कृतिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस आयोजन का संयुक्त संचालन काथलिक सभा समिति, महिला संघ समिति एवं युवा संघ समिति देवगांव पल्ली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन फादर विलियम मिंज, पल्ली पुरोहित फादर बरनाबस केरकेट्टा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर विनोद मिंज, फादर सिरिल केरकेट्टा, काथलिक सभा अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, सचिव ओलिभ राजेश एक्का, सभानेत्री मंगदली एक्का, मुखिया कांति केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष निमरोद एक्का, एवं युवा संघ अध्यक्ष सुधीर कुल्लू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 13, 2025 05:33:21
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:दूसरे चरण के लिए औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने का काम आज से प्रारंभ हो जायेगा। नामांकन पत्र दायर किए जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा, रफीगंज, नबीनगर, कुटुंबा और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इनमें छह क्षेत्रों के लिए 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। नामांकन पत्र दायर करने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और समाहरणालय के इर्द-गिर्द चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। नाम निर्देशन दायर के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ सीमित संख्या में प्रस्तावकों और समर्थकों के नामांकन स्थल तक जाने की अनुमति होगी。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 13, 2025 05:32:55
Noida, Uttar Pradesh:हमारे चाँदनी चौक/ बल्लीमारन/ मटिया महल एवं सदर बाजार के विधायक एवं पार्षद अपने क्षेत्र के हिंदू बहुल व्यपारिक एवं रिहाइशी इलाकों की ना सिर्फ पूरी उपेक्षा करते हैं बल्कि इन #AAP जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में एक समुदाय विशेष के लोगों ने एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चाँदनी चौक, एच.सी.सेन रोड़, दरीबा, नई सड़क चावड़ी बाजार, खारी बावली, चर्च मिशन रोड़ आदि सड़कों पर पूरा कब्जा कर यह हाल कर दिया है कि यदि चाँदनी चौक/ खारी बावली/ आसपास के क्षेत्र में कहीं कोई आग या अन्य दुर्घटना हो जाये तो फायर ब्रिगेड घंटों नहीं आ पायेगी और बर्बादी निश्चित है। कृप्या चाँदनी चौक/ खारी बावली सहित पूरी पुरानी दिल्ली पर हावी एक समुदाय विशेष के पटरी बाजार माफिया एवं अवैध रिक्शा माफिया से मुक्त करवायें। आदरणीय CMODelhi - gupta_rekha जी नमस्कार, पूरी पुरानी दिल्ली के व्यपारिक क्षेत्र अल्पसंख्यक समाज के एक गैंग द्वारा पटरियों सड़कों पर अतिक्रमण करवा कर अवैध बाजार लगाने की अभूतपूर्व समस्या से झूझ रहे हैं। इस सब को Aam Aadmi Party के क्षेत्रीय विधायकों एवं पार्षदों का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। पहले भी पुरानी दिल्ली में त्योहारों पर अवैध बाजार लगते थे पर इस वर्ष जैसा पटरी माफिया का आतंक पहले कभी नही देखा गया। आदरणीय वैसे तो यह अवैध बाजार हटना चाहिए पर हमे ज्यादा चिंता व्यपारिक प्रतिष्ठानों एवं रिहायशी घरों की सुरक्षा की भी है -- आज स्थिती इतनी खराब है कि आपात स्थिति में समय पर फायर ब्रिगेड, NDRF या Ambulance का बाजारों तक पहुंचना असम्भव है। अतः निवेदन है कि आप अविलंब हस्तक्षेप करें और निम्नलिखित स्थानों पर Fire Tender/ Ambulance के साथ NDRF Teams की तैनाती के आदेश दें : 1. लाल किला गौरी शंकर मंदिर के सामने 2. चाँदनी चौक टाउन हाल चौक पर 3. फतेहपुरी मस्जिद के बाहर 4. लाहौरी गेट चौक पर 5. कुतुब रोड़ चौक पर 6. बारा टूटी चौक पर 7. हौज काज़ी चौक पर इसी के साथ पुरानी दिल्ली में Traffic Police की तैनाती बढ़ाई जाये।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 13, 2025 05:32:42
Jaunpur, Uttar Pradesh:पिकअप खड़ी करने को लेकर दो भाइयों में लाठी-डंडे से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर गांव में पिकअप भूसा गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडे तक पहुंच गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कुत्तुपुर गांव निवासी राम आसरे सोनकर (50 वर्ष) पुत्र बसंतु सोनकर और उनके भाई जित्तू सोनकर (45 वर्ष) के बीच घर के सामने पिकअप भूसा गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया, लेकिन घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top