Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

मंदसौर के अंगारों पर भक्त: आस्था की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई

PSPramod Sharma
Oct 03, 2025 03:46:42
Mandsaur, Madhya Pradesh
एमपी में धधकते अंगारों से गुजरा आस्था का सैलाब.... मातारानी की भक्ति की हैरान कर देने वाली तस्वीर.... विजयादशी के मौके पर आस्था का एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें माता के भक्त जलते अंगारों से गुजर गए... माता रानी के प्रति भक्तो की आस्था ऐसी की क्या बड़े और क्या छोटे, आग के अंगारों पर माता के भक्त खुशी-खशी निकल गए... हैरान परेशान कर देने वाली यह अलग- अलग तस्वीरे मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आई है। यहां हरसाल की तरह दशहरे के मौके पर मंदसौर के नालछा माता मंदिर और संजीत गांव के हिंगलाज माता मंदिर पर यह आयोजन किया जाता है। जिसमें अंगारों से भरे गड्ढे में बड़ी संख्या में माता के भक्त खुशी-खुशी धधकती आग के बीच से गुजर जाते हैं...मान्यता है कि जिन भक्तों की माता रानी से कोई मिन्नत होती है तो वह इसके लिए यदि इन अंगारो से गुजर जाए तो वह जरूर पूरी होती है... वही खासतौर पर इन जलते अंगारों पर नौ दिन नवरात्रि में माता की भक्ती के बाद मंदिरो के पुजारी गुजरते है। बता दें की हर साल मंदसौर के इन माता मंदिरों पर यह आयोजन होता है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह अंगारों से भरे इस गड्ढे में कुछ लोग घी डालकर उस आग को तेज कर रहे हैं और फिर एक के बाद एक लोग इन अंगारों पर नंगे पैर निकल रहे हैं। इसे आस्था कहे या अंधविश्वास ओर बड़े और छोटे इस आग में एक के बाद एक लाइन लगाकर लोग गुजरते गए ... (नालछा माता मंदिर) (धधकते अंगारो के ऊपर से गुजरते लोग) (ड्रोन शॉट) - बाइट - संजय शर्मा, पुजारी नालछा माता मंदिर मंदसौर (नोट - फीड 2C में अटैच है)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 03, 2025 06:23:32
Raebareli, Uttar Pradesh:उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है। यहाँ बीती शाम फतेहपुर ज़िले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों के सवालों का सही उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था। चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया। पुलिस अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त में जुटी थी तभी पिटाई के बने वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर वीडियो में दिख रहे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 03, 2025 06:23:03
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 03, 2025 06:22:27
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:मोखमपुरा के खेत में दिखा लगभग 10 फीट लंबा अजगर, राजसमंद वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू, वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, लोगों ने ली राहत की सांस। राजसमंद जिले के केलवा स्थित मोखमपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में मक्का काट रहे किसानों को एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर की लंबाई करीब 10 फीट बताई जा रही है। घटना केलवा निवासी भैरू सिंह के खेत की है, वहां महिलाएं मक्का काट रही थीं। तभी अचानक एक महिला की नजर खेत में रेंगते हुए अजगर पर पड़ी। अजगर को देखते ही पूरे खेत में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजसमंद रेंजर ने तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया। टीम में वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, घनश्यामपुरा से घनश्याम पुरबिया, वनरक्षक अटल सिंह और गिरधारी सिंह ने सावधानी से अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 03, 2025 06:22:11
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में एक मासूम के मुंह में पटाखा फटने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और विजयदशमी का त्योहार मातम में बदल गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बड़ोखर गांव की है, जहां देवी विसर्जन के लिए प्रतिमा लेकर लोग विसर्जन कर रहे थे. देवी विसर्जन के दौरान आतिशबाजी हो रही थी और पटाखे छूट रहे थे. एक मिस-फायर वाला पटाखा ऐसा था जिसे मासूम ने होश में नहीं छूटा. देर बाद उसने पटाखे को अपने मुंह में रख लिया और बारूद निकलने लगा, जिससे मुख बुरी तरह झुलس गया. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, पर कानपुर ले जाने से पहले मासूम की मौत हो गई. पास ही दूसरा भाई भी घायल है. बाइट - मृतक की चाचा
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 03, 2025 06:21:54
Bhandara, Maharashtra:एटीच्या महिला वाहन चालकाने चक्क शालेय विद्यार्थ्यांनीचे केस ओढले...वेडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल... Anchor : - ग्रामीण भागातील अनेक विद्यार्थिनी व विद्यार्थी शहरातील शाळा- महाविद्यालयांमध्ये एसटी महामंडळाच्या बसने नियमित ये-जा करत असतात. दरम्यान शाळेतून गावाकडे परत येत असलेल्या एका शालेय विद्यार्थिनीला एसटीच्या एका महिला वाहकाने चक्क केस खेचून थांबविण्याचा प्रयत्न केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला आहे. या संताप जनक प्रकाराचे Chit्रीकरण काही ग्रामस्थांनी केले. त्यानंतर एसटी बस थांबवून संतप्त गावकऱ्यांनी महिला वाहकाला तिच्या वागण्याचा जाब विचारला.या घटनेमुळे विद्यार्थी पालक आणि ग्रामस्थांनी आक्रमक भूमिका घेत थेट पोलीस ठाणे गाठले आणि महिला वाहकावर कारवाईची मागणी केली आहे. मागील काही दिवसात एसटी महामंडळाच्या भोंगळ कारभाराचे अनेक प्रकार चव्हाट्यावर येत आहेत. वरिष्ठ अधिकाऱ्यांच्या दुर्लक्षित धोरणामुळे काही महिला वाहक भलतेच धाडस करण्यास धजावत असून या महिला वाहकांना कुणाचाही धाक नसल्याचे दिसून येत आहे. असाच एक संताप जनक प्रकार काल एका महिला वाहकाकडून घडला असून हा व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत आहे.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 03, 2025 06:21:39
Siwan, Bihar:सीवान में पुलिस ने वाहन चोरी और छिनतई कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों का यह गिरोह चोरी और छिनतई की हुई वाहन को 5 हजार रुपए में कबाड़ दुकान में बेचता था।वहीं कबाड़ दुकानदार वाहन को काटकर उसके पार्ट्स को बेच देता था या वाहन को दूसरे अपराधियों से बेच देता था।आरोपी वहाब खान के कबाड़ दुकान और आवास से चोरी और छिनतई की करीब 300 बाइक का काटा हुआ पार्ट्स,पांच मोटरसाइकिल, पंचिंग मशीन,चार पहिया वाहन,तीन मोबाइल,चार स्मार्ट कार्ड, 6 नंबर प्लेट और चोरी की गई बाइक का स्मार्ट कार्ड पुलिस ने बरामद किया है।गोरेयाकोठी और महाराजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है।इसकी जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने दी है।एसडीपीओ अमन ने बताया कि 3 दिन पूर्व गोरेयाकोठी के सरेया निवासी रविंद्र कुमार की बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी।कांड दर्ज कर छापामारी करते हुए दो व्यक्ति पकड़ा गया।इनसे शख्ती से पूछ ताछ करने पर बताया गया कि वह एक संगठित वाहन चोरी एवं छिनतई करने वाले सक्रिय गिरोह के सदस्य है। जिसमे अन्य सदस्य भी शामिल है।वहीं यह चोरी की मोटरसाइकिल आकाशी मोड़ स्थित वहाब खान एवं उसके अन्य दो सहयोगी दिलदार खान एवं हारून खान को प्रति मोटरसाईकिल 5 हजार रुपए में बेचते हैं।फिर वह मोटरसाइकिल को दूसरे अपराधियों को बेच देता है या काटकर पार्ट्स को बेच देता है। इनका गिरोह चोरी एवं छिनतई कर मोटरसाइकिल को वाहब खान को उपलब्ध कराता है। इनके निशानदेही पर महाराजगंज थाना के साथ वाहब खान की आकाशी मोड़ स्थित पार्ट्स की दुकान एवं शूरवीर गांव स्थित उसके आवास पर छापामारी की गई जिसमें हारून खान को गिरफ्तार किया गया,जहां भारी मात्रा में मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर कार, ट्रांसफार्मर का अवशेष एवं भारी मात्रा में चोरी की बाइक के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सीवान जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के जंगविलाश निवासी विद्यया चौधरी के पुत्र अजय कुमार, सकरा निवासी शिवदयाल महतो के पुत्र आकाश कुमार महतो और महाराजगंज के टेघरा निवासी हनीस खान के हारून खान के रूप में हुई है।वहीं पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 03, 2025 06:21:24
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग: चंदौली पुलिस के दावे हुए फेल दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों का तांडव दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानदार से मारपीट फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचे दर्जनों युवकों ने दुकानदार को पीटा बीच बचाव करने आए पूजा समिति के सदस्य को मारपीट कर बुरी तरह घायल घायल अरुण कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर फास्ट फूड की दुकान पर खाने के बाद पैसा ना देने को लेकर विवाद घायल दुकानदार ने सोहराब, साहिल, अमन सहित दर्जनों पर जानलेवा हमले का आरोप थाने में तहरीर दी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया मामला जांच में जुटी अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में देर रात का मामला
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 03, 2025 06:21:10
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवकयुवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है। यहाँ बीती शाम फतेहपुर ज़िले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों के सवालों का सही उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था। चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया। पुलिस अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त में जुटी थी तभी पिटाई के बने वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर वीडियो में दिख रहे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 03, 2025 06:20:51
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में दूध मिलावट के खिलाफ छापेमारी, नकली दूध बनाने का खुलासा सुरक्षित दूध और पोषण की चिंता उठाने वाला मामला फर्रुखाबाद के लाल दरवाजा क्षेत्र से सामने आया है जहाँ दूध बेचने वाले दूधिया द्वारा पैकेट फाड़कर कनस्तर में डाला गया दूध पानी मिलाकर खुले में बेच रहा है। किलोमीटर भर के दृश्यों में दूध डेयरियों और ठेलों पर फटे पैकेट, पानी की बाल्टी और कनस्तर में दूध मिलाते हुए दिखे। मीडिया के खुलासे के बाद से अधिकारी सक्रिय हो चुके हैं और मिलावट करने वाले दूधियों की तलाश जारी है। स्वास्थ्य पर असर: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के अनुसार खुले दूध के सैंपलों का एक बड़ा हिस्सा मानक पर नहीं उतरता। मिलावटी दूध बच्चों के लिए दस्त, उल्टी, संक्रमण और पोषण की कमी का जोखिम बढ़ाता है, जबकि बुजुर्गों और रोगी लोगों में किडनी और लीवर पर अधिक बोझ पड़ सकता है। आर्थिक नुकसान: मिलावट से दूधिया अधिक लाभ कमाता है; एक लीटर दूध की असल कीमत 52–60 रुपए के आस-पास है, पर पानी मिलाने से सामग्री बढ़कर नुकसान नहीं, बल्कि फायदा दिखाने की कोशिश होती है। एक पैकेट दूध फाड़कर पानी मिलाने से 10–15% अधिक दूध तैयार होता है और रोज लगभग 70 पैकेट से 15–20 लीटर नकली दूध अतिरिक्त बन सकता है, जिससे महीने में 12,000–15,000 रुपए तक की आय हो जाती है। लेकिन यह उपभोक्ता के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। पानी मिलाने से दूध के प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा घट जाती है, जिसके कारण बच्चों की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 03, 2025 06:20:23
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में अब जांच के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।अब सीएचसी पर ही सभी तरह की जांच हो जाएगी और रिपोर्ट भी मरीज़ों को मोबाइल पर मिल जाएगी।इसको लेकर आज यूपी के सीएचसी में तैनात सभी लैब टेक्नीशियन, चिकित्सा अधिकारियों की ट्रेनिंग सीएमओ ऑफिस में हुई। यूपी के 75 जिलो में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी चिकित्सा अधीक्षक,लैब टैक्नीशियनों,कम्प्यूटर आपरेटरों की डेमो के जरिये ट्रेनिंग हुई।कर्मियों को डिजिटल तरीके से मरीज़ों की रिपोर्ट तैयार करने की ट्रेनिंग दी गयी।इस मशीन से सीएचसी पर अपना इलाज कराने आ रहे मरीज़ों को बड़ी राहत मिलेगी।मरीज को कम्प्यूटर्ड पैथालॉजी रिपोर्ट उनके मोबाइल पर वाट्सअप या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी और मरीज़ों को जांच के लिए जिला हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की मुश्किल से निजात मिलेगा वाक थ्रू डेमो दिखाते हुए
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 03, 2025 06:20:00
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top