Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481776

नैनपुर में विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी

Sept 01, 2024 09:38:51
Nainpur, Madhya Pradesh

नैनपुर विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन्माष्टमी के मौके पर स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी प्रखंडों में यह आयोजन किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और हिंदुओं को संगठित करने पर चर्चा की। संगठन मंत्री अरविंद तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और उनमें कोई भेदभाव नहीं है। परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं की रक्षा और समानता सुनिश्चित करना है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Nov 26, 2025 11:07:41
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2025 का आयोजन हुआ संपन्न जिले भर के 61 टीमों की रही सहभागिता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को स्वर्ण पदक रजत पदक काँश्य पदक से सम्मानित किया गया प्रथम स्थान पर आने वाली टीम 12 दिसम्बर को राज्य स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2025 (ऑनलाइन) में भाग लेगी। प्रतियोगिता एंकर एक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैव विविधता बोर्ड के माध्यम से लोक शिक्षण विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2025 (ऑफलाइन) का आयोजन डाइट भवन अनूपपुर में किया गया यह क्विज प्रतियोगिता में जिले भर से छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अनूपपुर जिले के शासकीय अशासकीय सभी विद्यालयों के करीब 61 विद्यालयों के छात्र और छात्राये प्रतिभागी रहे सभी प्रतिभागियों को तीन-तीन की संख्या में टीमें बनाकर को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ मैडल भी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जो प्रतिभागी रहे उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 26, 2025 11:07:25
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:आतंकिस्तान की बड़ी चाल जम्मू - कश्मीर के मुस्लिमो का बन रहा हितेषी UN EXPERTS' FINDINGS ON HUMAN RIGHTS VIOLATIONS IN INDIAN ILLEGALLY OCCUPIED JAMMU AND KASHMIR Pakistan notes with grave concern the latest findings by the United Nations Special Procedures experts regarding India's illegal measures in the Indian Illegally Occupied Jammu and Kashmir (IIOJK). The report, issued on 24 November 2025, once again underscores the severe and systematic human rights violations endured by the Kashmiri people under Indian occupation. Pakistan notes with alarm the experts' observations that India's actions have resulted in the extensive arbitrary arrest and detention of nearly 2,800 individuals, including journalists, students, and human rights advocates. The persistent application of draconian legislation, such as the Public Safety Act (PSA) and the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA), has facilitated indefinite and unjustifiable detentions. Instances of torture, custodial deaths, incommunicado detention, denial of due legal process and family contact, punitive demolitions and forced evictions, recurring communication blackouts, and suppression of press freedom including the blocking of 8,000 social media accounts as well as the rise in hate speech, lynching, and harassment directed Kashmiris and Muslim communities across India, are equally deplorable and deeply troubling. These findings reaffirm Pakistan's longstanding concerns regarding state- sponsored persecution of Kashmiri Muslims as well as discrimination against minorities across India. Pakistan calls upon India to cease its coercive measures and to unconditionally release all those arbitrarily detained in IIOJK. We further urge India to take concrete steps to end the persecution of all religious minorities, particularly Muslims and Christians. Pakistan reiterates its commitment to a peaceful, just, and enduring resolution of the Jammu and Kashmir dispute, in accordance with the relevant United Nations Security Council resolutions and the aspirations of the Kashmiri people. We urge India to halt its repressive policies, reverse demographic and legal alterations, restore fundamental freedoms, and engage sincerely in meaningful dialogue. Pakistan will continue to extend moral, political, and diplomatic support to the Kashmiri people in their just struggle against foreign occupation.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 26, 2025 11:07:09
Noida, Uttar Pradesh:जिले के केशवराय पाटन में एक शादी समारोह उस समय दहशत में बदल गया जब मामूली कहासुनी ने गंभीर झगड़े का रूप ले लिया। गार्डन के पास रहने वाली पार्षद के परिवार द्वारा शादी में शामिल एक परिवार पर अचानक हमला कर दिया गया। इस हमले में भाजपा नेता सागर सैनी सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी वारदात के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। घटना रात करीब 11 बजे हुई जब गार्डन में विष्णु सैनी के भतीजे की शादी का समारोह चल रहा था। इसी दौरान होटल कर्मचारी कमल नेपाली भोजन पैक करने के लिए बैक साइड में काम कर रहा था। इस दौरान वहीं मौजूद पार्षद मनजीत मेघवाल का पति इंद्रजीत मेघवाल और उनके साथी खाने को लेकर कमल से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे सागर सैनी, अभिषेक सैनी, केशव सैनी, अमन मेघवाल, निखिल केवट, कुनाल सैनी, रुद्राक्ष दाधीच, रवि शर्मा और नरेंद्र पर पत्थरों, लाठियों और लोहे के पाइप से हमला कर दिया गया। अचानक हुए हमले से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। कई मेहमान जान बचाने को भागते नजर आए। हमले की पूरी घटना गार्डन में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर हाथों में डंडे, सरिए और पाइप लेकर दौड़ते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज का विश्लेषण कर हमलावरों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। इधर, घायल पक्ष ने आरोप लगाया कि प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें केपाटन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर नशे की हालत में मिले और घायलों का इलाज नहीं किया। इससे नाराज युवाओं ने अस्पताल में डॉक्टर का घेराव कर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को शांत किया। माली सैनी युवा जागृति मंच ने इस घटना के विरोध में गुरुवार को SDM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है। CI हंसराज मीणा ने बताया कि पार्षद मनजीत मेघवाल, उनके पति इंद्रजीत मेघवाल सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 26, 2025 11:06:35
Dholpur, Rajasthan:संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों और चौकियों एवं कार्यालयों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान में निहित आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर सभी शाखा प्रभारियों एवं कार्यालय में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलाई गई एवं संविधान दिवस की शुभकामनाए दी गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर धौलपुर पुलिस के सभी कार्यालयों, थानों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर शपथ ली गई। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्यों का पालन, नागरिक अधिकारों की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने बताया है कि इस अवसर पर धौलपुर पुलिस संविधान की मूल भावना, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को सर्वोच्च मानते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। इस आयोजन से समस्त पुलिस बल को संविधान में निहित मूल्यों, सिद्धांतों और आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने और उनके पालन का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 26, 2025 11:06:01
Pratapgarh, Rajasthan:रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही प्रतापगढ़ जिले में यूरिया खाद की कमी लगातार गहराती जा रही है। धरियावद उपखंड सहित कई क्षेत्रों में किसानों को यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, फिर भी सभी को खाद नहीं मिल पा रही है। जिलेभर में सप्लाई अनियमित होने के कारण किसानों की चिंताएँ बढ़ गई हैं। इसी खाद संकट को लेकर धरियावद में दिनभर प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज रहीं। कृषि विभाग कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन एवं कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में खाद की कालाबाजारी, अनियमित वितरण और आपूर्ति व्यवस्था पर विधायक थावर चंद द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। किसानों द्वारा मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान किसानों से सीधा फीडबैक लिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि लाइनें लंबी हैं, खाद कम पड़ रही है, ट्रक कब पहुंचेगा इसकी कोई जानकारी नहीं होती। किसानों ने कहा कि यदि समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं होगा तो उनकी फसलें सूखने की कगार पर आ जाएँगी। कृषि विभाग के अनुसार धरियावद उपखंड क्षेत्र में रबी सीजन के लिए कुल 7000 मैट्रिक टन यूरिया की मांग है। अक्टूबर–नवंबर में अब तक 2000 मैट्रिक टन (44,000 बैग) खाद की ही आपूर्ति हो पाई है, जो आवश्यकता के मुकाबले काफी कम है। विभाग ने अतिरिक्त 1900 मैट्रिक टन (41,800 बैग) की मांग भेजी है, जिसकी आगामी 2 से 5 दिनों में सप्लाई आने की संभावना जताई गई है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने किसानों से बातचीत की और खाद वितरण व्यवस्था में अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों में खाद संकट का समाधान नहीं किया गया, तो वे किसानों के साथ सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। विधायक ने कहा कि किसानों के साथ कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूरिया समय पर उपलब्ध नहीं हुआ तो रबी फसलें प्रभावित होंगी, जिसका नुकसान कोई भी किसान नहीं झेल सकता। उधर, एसडीएम और कृषि अधिकारियों की बैठक में उपलब्धता, सप्लाई और वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई। प्रशासन ने जल्द स्थिति सुधारने का भरोसा दिया है, लेकिन लगातार बढ़ती मांग और सीमित सप्लाई के बीच किसानों की चिंताएँ अभी भी बनी हुई हैं। बाइट : थावर चंद, विधायक
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 26, 2025 11:05:04
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 26, 2025 11:04:45
Haridwar, Uttarakhand:राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार , खड़खड़ी श्मशान घाट पर उमड़ा जनसैलाब। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी अंतिम श्रद्धांजलि। गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी के साथ दिवाकर भट्ट का दाह संस्कार श्मशान घाट पर दोपहर 2 बजे पूर्ण राजकीय सम्मान में संपन्न। दिवाकर भट्ट के पुत्र ललित भट्ट ने दी मुखाग्नि अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग जुटे, शवयात्रा में दिखी भारी भीड़। निधन पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में किया अवकाश घोषित ,पूरे जिला प्रशासन ने दी अंतिम विदाई। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत सहित कई विधायक, जनप्रतिनिधि और संगठनों के पदाधिकारी अंतिम यात्रा में रहे शामिल —हरिद्वार में शोक की लहर。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 26, 2025 11:04:22
Durg, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में चल रहे एसआईआर के बीच दुर्ग पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की जांच पड़ताल के खिलाफ अभियान चलाया. दुर्ग जिले के छावनी और दुर्ग के अटल आवास में निवासरत व्यक्तियों की स्कैनिंग और चेकिंग की गई. देवार मोहल्ला मछली मार्किट, मोहन नगर के सिकोला भाटा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले अवैध हथियार रखने वाले संदिग्धों के ضد चेकिंग की गई. इस क्षेत्र में खड़े सभी वाहनों की चेकिंग के साथ 300 लोगों के आधार कार्ड पहचान पत्र और अन्य वैध दस्तावेज की पहचान पत्र की जांच की गई, जिसमें लोगों का फिंगरप्रिंट लिया गया. उनका डाटा बेस भी तैयार किया जा रहा है. 31 संदिग्ध लोगों के फिंगरप्रिंट लेकर पुलिस ने उन्हें शहर न छोड़ने की हिदायत दी है. उनके फिंगरप्रिंट स्कैन किये गए. दुर्ग पुलिस लगातार प्रवासी मजदूरों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें कई स्थानों पर पूर्व में दुर्ग जिले में अब तक दर्जनों बांग्लादेशी मूल के निवासी मिल चुके हैं जो फिलहाल जेल में बंद हैं.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 26, 2025 11:04:01
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर की एशिया की सबसे बड़ी मूँगफली मंडी में सरकारी खरीद अब तक शुरू नहीं किसानों को प्रति क्विंटल 1500 से 2000 रुपए तक का भारी नुकसान सरकारी दर 7200 से ज्यादा, व्यापारी खरीद रहे सिर्फ 5 से 6 हजार में खरीद प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना Intro - एशिया की सबसे बड़ी मूँगफली मंडी इन दिनों सूनी पड़ी है मंदी के इस मौसम में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अब तक मूँगफली की सरकारी खरीद शुरू क्यों नहीं हुई खेतों में मेहनत करके उपज तैयार कर चुके किसान इन दिनों भारी चिंता में हैं क्योंकि खरीद प्रक्रिया शुरू न होने से उन्हें मूँगफली औने-पौने दामों पर व्यापारियों को बेचनी पड़ रही है किसानों का कहना है कि सरकारी दर तो 7200 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा तय है, लेकिन मजबूरी में वे महज 5 हजार से 6 हजार रुपये तक में मूँगफली बेच रहे हैं। इस वजह से उन्हें प्रति क्विंटल लगभग 1500 से 2000 रुपये तक का सीधा-सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंडी में आने वाला हर किसान यही सवाल पूछ रहा है सरकारी खरीद कब शुरू होगी व्यापारी कम दामों में खरीद का फायदा उठाने में जुटे हैं और किसान अपनी फसल को लंबे समय तक रोक भी नहीं पा रहे, क्योंकि खराब होने का डर अलग। मंडी में किसान खुलेआम नाराजगी जता रहे हैं कि जब बीकानेर एशिया की सबसे बड़ी मूँगफली मंडी कहलाती है, तो खरीद में इतनी देरी क्यों वही सरकारी खरीद 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों को उम्मीद है कि खरीद शुरू होते ही उन्हें उनकी फसल का उचित भाव मिलेगा और मौजूदा नुकसान से राहत मिलेगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 26, 2025 11:03:02
Khandwa, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज का विरोध खंडवा में भी देखने को मिला है। सर्व ब्राह्मण समाज में आज खंडवा सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देखकर FIR दर्ज करने की मांग की है। समाज के लोगों ने कहा प्रतिष्ठित पद पर बैठे IAS अधिकारी को ब्राह्मण समाज के खिलाफ ऐसी भाषा उपयोग नहीं करना चाहिए था। अब माफी से काम नहीं चलेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए नहीं तो ब्राह्मण समाज आगे ओर उग्र प्रदर्शन करेगा। इस विरोध में सभी राजनीतिक दल और संगठन के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। विरोध करने वाले लोग कोतवाली थाने में ही धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। अपने ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि संतोष वर्मा का यह कथन जाति-विद्वेष एवं जनभावनाओं को भड़काने वाला है और गंभीर अपराधों की श्रेणी में आता है। वे एक विशेष जाति (ब्राह्मण समुदाय) को सामूहिक रूप से नीचा दिखाना एवं अपमानित करने वाला बयान है। यह महिला गरिमा, विवाह एवं पारिवारिक संबंधों को जातीय शर्तों में बांधता है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 26, 2025 11:02:15
Dhamtari, Chhattisgarh:संविधान दिवस पर सचिन पायलट का धमतरी दौरा — बोले, वोट का हक़ कोई नहीं छीन सकता धमतरी में आज संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का भव्य स्वागत हुआ.... जगदलपुर दौरे के बाद कुरुद और धमतरी पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया..... पूरे शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया..... वही मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा.... संविधान का सम्मान और उसका संरक्षण करना हम सबका फ़र्ज़ है.... उन्होंने SIR अभियान पर भी गंभीर चिंता जताई और कहा कि बीएलओ अपनी मनमानी न करें, ईमानदारी से काम करें… 4 दिसंबर अंतिम तारीख है, हर नागरिक को वोट का हक़ मिला है, कोई उसे छीनने की कोशिश करेगा तो हम सब उसका विरोध करेंगे.... आगामी डीजी कॉन्फ़्रेंस पर सवाल उठाते हुए पायलट ने तीखा हमला बोला.... छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी और हत्याएँ हो रही हैं… इनकी समीक्षा कौन करेगा? गृह मंत्री और प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं?..... इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैध भी मौजूद रहे
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 26, 2025 11:01:50
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 02 दिन पहले मंदिर से लौट रही महिला को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल संध्या नाम की महिला रिसाली में रहती है जो रोज की तरह सुबह मंदिर जा रही थी तभी वार्ड पार्षद माया यादव के घर के सामने से निकली तो पार्षद माया यादव और उसकी बेटी आंचल गालीया दे रही थी जिसे अनसुना करके संध्या पूजा करने चली गई लेकिन जब वह वापस लौटी तो पार्षद माया और उसकी बेटी आंचल ने संध्या पर हमला कर दिया पहले उसके साथ गाली गलौज फिर हाथापाई करते हुए उसे डंडे से पीटने लगी मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत डायल 112 से की मौके पर पुलिस पहुंची और उसे सुपेला अस्पताल ले जाएगा जहां उसका इलाज जारी है पूछताछ में पता चला की संध्या ने वार्ड में जल भराव और साफ सफाई को लेकर महापौर और आयुक्त को पार्षद की शिकायत की थी इसी कारण पार्षद माया संध्या से नाराज थी इसके बाद पीड़ित महिला संध्या सिंह की शिकायत पर दुर्ग पुलिस रिसाली की पार्षद माया यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.बाइट- पद्मश्री तंवर एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 26, 2025 11:01:37
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत घर में फांसी में लटका मिली शख्स धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति घर में फांसी से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। कोतवाली थाने के एएसआई बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश पुत्र चितरिय परमार (उम्र 50 वर्ष), निवासी एकटा के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा था। घटना के समय परिजन एक विवाह समारोह में गांव गए हुए थे। स्थानीय निवासियों ने घर के भीतर फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के धौलपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नही मिला है । मामले की जांच जारी है। बाइट 1 बहादुर सिंह ASI
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top