नैनपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया, लेकिन उसकी जान बचाने में युवा अभय झारिया की सूझबूझ ने बड़ी भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रेवाड़ा में विसर्जन के दौरान युवक, जो तैरना नहीं जानता था, तालाब में गिर गया। अभय झारिया ने तत्परता से युवक को पानी से निकाला, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। अभय की इस साहसिकता के लिए स्थानीय लोगों ने सराहना की है।