मंडला के जरजर स्कूल भवन में पढ़ाई, हादसे का खतरा बरकरार
मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम बंधा की प्राथमिक शाला की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर खतरा मंडरा रहा है। बरसात में पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की समस्या के कारण शिक्षक ने सामुदायिक भवन में कक्षाएं लगानी शुरू की हैं। ग्राम पंचायत से सुधार की मांग के बावजूद, स्कूल भवन की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। किचिन शेड भी खराब हालत में है।
महिला की इलाज में लापरवाही, सांप काटने से गई जान
नैनपुर विकासखंड के ग्राम अतरिया में महिला की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में जान चले गई। जानकारी के मुताबिक महिला का पति शिवदास पड़वार बाहर गया था। एवम परिजन पारीवरिक काम से ग्राम छिंदा गए हुए थे। महिला घर में अपने 2 छोटे बच्चों के साथ थी। कल दोपहर अपने घर के पीछे बाड़ी में किसी काम से गई थी। उसी दौरान सांप ने उसे पैर में काट लिया। घर वाले कुछ देर झाड़ फूक कराते रहे। जब महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी, तब उसे सिविल अस्पताल नैनपुर में लाया गया। जहां महिला की जान चले गई।
केबिनेट मंत्री व मंडला सांसद ने नैनपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया
नैनपुर में प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री संपतिया उइके और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पहले साईकिल रेसिंग समापन कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नैनपुर में शामिल हुए। इसके बाद, शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में 32 लाख की लागत से नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष और आधुनिक लैब का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के सदस्य और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
नैनपुर में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की जान बचाई, घटना टली
नैनपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया, लेकिन उसकी जान बचाने में युवा अभय झारिया की सूझबूझ ने बड़ी भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रेवाड़ा में विसर्जन के दौरान युवक, जो तैरना नहीं जानता था, तालाब में गिर गया। अभय झारिया ने तत्परता से युवक को पानी से निकाला, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। अभय की इस साहसिकता के लिए स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस में आक्रोश
नैनपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। 16 सितंबर को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस में रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को "देश का नम्बर वन आतंकवादी" कहा था। इस बयान के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। समूचे मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं।
नैनपुर में पिट्ठू खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, नेपाल को हराकर लौटे
मंडला जिले के 13 पिट्ठू खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन पिट्ठू चेम्पियनशिप में भाग लिया और गोल्ड मेडल जीतकर लौटे। जबलपुर ट्रेन से नैनपुर पहुंचने पर नगरवासियों ने खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर जीत हासिल की, जिसमें जूनियर और सीनियर टीम के 13 बालक और बालिकाएं शामिल थे।
नैनपुर के मनिया मोहगांव में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत
नैनपुर विकासखंड के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का नेतृत्व ग्राम के सरपंच पति, महिलाओं और पुरुषों ने किया। नशा आज समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। गांव के कई घरों में शराब बनाई जाती है, जिससे युवा नशे में धुत रहते हैं। इसी समस्या से निपटने और युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
डिंडोरी में 12 वर्षीय आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विरोध तेज
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील में एक 12 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। आरोपी सोहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन शिकायत के आधार पर सही कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए विरोध तेज हो गया है। इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई ने बड़े पैमाने पर आंदोलन कर सोहिल खान का पुतला दहन किया और तहसीलदार को कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
भैंसवाही का नाम बदलकर गोकुलधाम रखने की मांग
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने ग्राम भैंसवाही का नाम बदलकर गोकुलधाम रखने की मांग की है। नैनपुर के एसडीएम कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में इन संगठनों ने ग्राम के नाम परिवर्तन की अनुशंसा की है। उनका कहना है कि यह कदम स्थानीय संस्कृति और धार्मिक भावना के अनुरूप होगा।
नैनपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 8 सितंबर 2024 को नैनपुर स्थित वार्ड नंबर 11, सिंधी धर्मशाला में किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में होने वाले इस शिविर में रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, जो कि एक पुण्य कार्य है। संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि मानव का रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए, जिससे मानव एकता और भाईचारे का संदेश फैल सके।
नैनपुर रेलवे स्कूल में 24 साल पुराने छात्रों ने भूतपूर्व और वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया
नैनपुर के रेलवे स्कूल में 24 साल पुराने छात्रों ने भूतपूर्व और वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की पीढ़ी को यह संदेश देना है कि बदलते परिवेश में सम्मान की भावना कम होती जा रही है। रेलवे स्कूल की पुरानी पीढ़ी इस कार्यक्रम को संचालित कर रही है, ताकि बच्चों में संस्कारों का विकास हो सके। 22 साल पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षिका भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करती हैं जिससे पूरे स्कूल परिवार में खुशी का माहौल बनता है और स्टाफ भी समर्थन करता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: किसानों और विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने किसानों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन किया और SDM कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली बिलों में वृद्धि, सड़कों की खराब हालत, महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुराचार और अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया गया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह घोटाले, भ्रष्टाचार, जन विरोधी और किसान विरोधी मुद्दों पर निष्क्रिय है।
नैनपुर में नाबालिग से गलत कृत्य पर आदिवासी समाज का पिंडरई में प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार
नैनपुर के ग्राम मनिया में एक आदिवासी नाबालिग के साथ हुए गलत कृत्य ने आदिवासी समाज को उकसा दिया। आरोपी राजकुमार जैन, जो पिंडरई का निवासी है, लगातार फरार था जिससे नाराज होकर आदिवासी समाज ने पिंडरई में विशाल रैली निकालकर बाजार चौक पर प्रदर्शन किया। हालांकि, नैनपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शन के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने पिंडरई चौकी पहुंचकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
नैनपुर में विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी
नैनपुर विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन्माष्टमी के मौके पर स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी प्रखंडों में यह आयोजन किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और हिंदुओं को संगठित करने पर चर्चा की। संगठन मंत्री अरविंद तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और उनमें कोई भेदभाव नहीं है। परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं की रक्षा और समानता सुनिश्चित करना है।
नैनपुर में कुएं के दूषित पानी से 16 लोग बीमार, सभी का इलाज जारी
नैनपुर विकासखंड के मनिया मोहगांव में दूषित कुएं के पानी से उल्टी-दस्त की समस्या से लगभग 16 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। PHE का अमला पानी की जांच के लिए भी पहुंचा। BMO राजीव चावला ने बताया कि 2 बच्चे और 14 वयस्कों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। मैदानी क्षेत्रों में स्टाफ की तैनाती के बावजूद इतने लोगों का बीमार होना गंभीर मामला है।