Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahendra Vishwkarma
Mandla481776

मंडला के जरजर स्कूल भवन में पढ़ाई, हादसे का खतरा बरकरार

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaOct 07, 2024 09:34:16
Nainpur, Madhya Pradesh:

मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम बंधा की प्राथमिक शाला की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर खतरा मंडरा रहा है। बरसात में पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की समस्या के कारण शिक्षक ने सामुदायिक भवन में कक्षाएं लगानी शुरू की हैं। ग्राम पंचायत से सुधार की मांग के बावजूद, स्कूल भवन की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। किचिन शेड भी खराब हालत में है।

0
comment0
Report
Mandla481776

महिला की इलाज में लापरवाही, सांप काटने से गई जान

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaOct 01, 2024 06:34:32
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर विकासखंड के ग्राम अतरिया में महिला की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में जान चले गई। जानकारी के मुताबिक महिला का पति शिवदास पड़वार बाहर गया था। एवम परिजन पारीवरिक काम से ग्राम छिंदा गए हुए थे। महिला घर में अपने 2 छोटे बच्चों के साथ थी। कल दोपहर अपने घर के पीछे बाड़ी में किसी काम से गई थी। उसी दौरान सांप ने उसे पैर में काट लिया। घर वाले कुछ देर झाड़ फूक कराते रहे। जब महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी, तब उसे सिविल अस्पताल नैनपुर में लाया गया। जहां महिला की जान चले गई।

0
comment0
Report
Mandla481776

केबिनेट मंत्री व मंडला सांसद ने नैनपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSept 29, 2024 13:47:57
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर में प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री संपतिया उइके और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पहले साईकिल रेसिंग समापन कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नैनपुर में शामिल हुए। इसके बाद, शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में 32 लाख की लागत से नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष और आधुनिक लैब का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के सदस्य और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।

0
comment0
Report
Mandla481776

नैनपुर में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की जान बचाई, घटना टली

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSept 19, 2024 02:50:33
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया, लेकिन उसकी जान बचाने में युवा अभय झारिया की सूझबूझ ने बड़ी भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रेवाड़ा में विसर्जन के दौरान युवक, जो तैरना नहीं जानता था, तालाब में गिर गया। अभय झारिया ने तत्परता से युवक को पानी से निकाला, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। अभय की इस साहसिकता के लिए स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

0
comment0
Report
Advertisement
Mandla481776

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस में आक्रोश

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSept 19, 2024 01:54:34
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। 16 सितंबर को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस में रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को "देश का नम्बर वन आतंकवादी" कहा था। इस बयान के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। समूचे मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top