Back
Mahendra Vishwkarma
Mandla481776blurImage

नैनपुर के मनिया मोहगांव में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 08, 2024 11:06:58
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर विकासखंड के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का नेतृत्व ग्राम के सरपंच पति, महिलाओं और पुरुषों ने किया। नशा आज समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। गांव के कई घरों में शराब बनाई जाती है, जिससे युवा नशे में धुत रहते हैं। इसी समस्या से निपटने और युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

0
Report
Mandla481776blurImage

डिंडोरी में 12 वर्षीय आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विरोध तेज

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 07, 2024 02:02:21
Nainpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील में एक 12 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। आरोपी सोहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन शिकायत के आधार पर सही कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए विरोध तेज हो गया है। इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई ने बड़े पैमाने पर आंदोलन कर सोहिल खान का पुतला दहन किया और तहसीलदार को कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Mandla481776blurImage

भैंसवाही का नाम बदलकर गोकुलधाम रखने की मांग

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 06, 2024 04:44:48
Nainpur, Madhya Pradesh:

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने ग्राम भैंसवाही का नाम बदलकर गोकुलधाम रखने की मांग की है। नैनपुर के एसडीएम कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में इन संगठनों ने ग्राम के नाम परिवर्तन की अनुशंसा की है। उनका कहना है कि यह कदम स्थानीय संस्कृति और धार्मिक भावना के अनुरूप होगा।

0
Report
Mandla481776blurImage

नैनपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 06, 2024 04:34:15
Nainpur, Madhya Pradesh:

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 8 सितंबर 2024 को नैनपुर स्थित वार्ड नंबर 11, सिंधी धर्मशाला में किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में होने वाले इस शिविर में रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, जो कि एक पुण्य कार्य है। संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि मानव का रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए, जिससे मानव एकता और भाईचारे का संदेश फैल सके।

0
Report
Mandla481776blurImage

नैनपुर रेलवे स्कूल में 24 साल पुराने छात्रों ने भूतपूर्व और वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 06, 2024 02:35:18
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर के रेलवे स्कूल में 24 साल पुराने छात्रों ने भूतपूर्व और वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की पीढ़ी को यह संदेश देना है कि बदलते परिवेश में सम्मान की भावना कम होती जा रही है। रेलवे स्कूल की पुरानी पीढ़ी इस कार्यक्रम को संचालित कर रही है, ताकि बच्चों में संस्कारों का विकास हो सके। 22 साल पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षिका भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करती हैं जिससे पूरे स्कूल परिवार में खुशी का माहौल बनता है और स्टाफ भी समर्थन करता है।

0
Report
Mandla481776blurImage

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: किसानों और विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 05, 2024 05:42:15
Nainpur, Madhya Pradesh:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने किसानों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन किया और SDM कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली बिलों में वृद्धि, सड़कों की खराब हालत, महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुराचार और अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया गया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह घोटाले, भ्रष्टाचार, जन विरोधी और किसान विरोधी मुद्दों पर निष्क्रिय है। 

0
Report
Mandla481776blurImage

नैनपुर में नाबालिग से गलत कृत्य पर आदिवासी समाज का पिंडरई में प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 03, 2024 09:49:04
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर के ग्राम मनिया में एक आदिवासी नाबालिग के साथ हुए गलत कृत्य ने आदिवासी समाज को उकसा दिया। आरोपी राजकुमार जैन, जो पिंडरई का निवासी है, लगातार फरार था जिससे नाराज होकर आदिवासी समाज ने पिंडरई में विशाल रैली निकालकर बाजार चौक पर प्रदर्शन किया। हालांकि, नैनपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शन के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने पिंडरई चौकी पहुंचकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Mandla481776blurImage

नैनपुर में विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaSep 01, 2024 09:38:51
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन्माष्टमी के मौके पर स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी प्रखंडों में यह आयोजन किया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और हिंदुओं को संगठित करने पर चर्चा की। संगठन मंत्री अरविंद तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और उनमें कोई भेदभाव नहीं है। परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं की रक्षा और समानता सुनिश्चित करना है।

0
Report
Mandla481776blurImage

नैनपुर में कुएं के दूषित पानी से 16 लोग बीमार, सभी का इलाज जारी

Mahendra VishwkarmaMahendra VishwkarmaJan 01, 1 00:00:00
Nainpur, Madhya Pradesh:

नैनपुर विकासखंड के मनिया मोहगांव में दूषित कुएं के पानी से उल्टी-दस्त की समस्या से लगभग 16 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। PHE का अमला पानी की जांच के लिए भी पहुंचा। BMO राजीव चावला ने बताया कि 2 बच्चे और 14 वयस्कों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। मैदानी क्षेत्रों में स्टाफ की तैनाती के बावजूद इतने लोगों का बीमार होना गंभीर मामला है।

0
Report