Back
Khandwa - 10वीं और 12वीं में प्रदेश में टॉप 10 में आने वाले बच्चों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा कलेक्ट्रेट में आज सोमवार दोपहर 3:00 बजे कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जिले के 10वीं और 12वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड में प्रदेश में टॉप टेन में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री द्वारा बधाई पत्र जो भेजा गया था, वो बधाई पत्र भी इन्हें सौंपा।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Rewa, Madhya Pradesh:
। रीवा जिले मे जन्मे फिर एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया. त्योंथर तहसील के निवासी तेजस वैसे तो BSF के जवान है और देश की खातिर वह दिल्ली मे अपनी सेवाए दे रहें है. ताइक्वांडो मे माहिर रीवा के लाल तेजस ने हाल ही मे अमेरिका के बर्मिंघम सिटी मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भारत की तरफ से मेजबानी की और कई देशो कें खिलाडियों को पछाड़ते हुए इंडोनेसिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से देश के साथ ही समूचा विंध्य और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है.
रीवा के त्योंथर निवासी तेजस मिश्रा वर्तमान मे नई दिल्ली मे BSF जवान के पद पर पदस्थ है. हाल ही मे 30 जून से 3 जुलाई तक अमेरिका की बर्मिंघम सिटी मे आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में तेजस ने स्वर्ण पदक जीतकर विंध्य ही नहीं समूचे देश का नाम रोशन किया. तेजस ने 58 किलो ग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. अमेरिका के बर्मिघम मे आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अमेरीका , कम्बोडिया, कोलंबिया और फिलिपिंस जैसे देश के खिलाड़ियों को करारी सिखस्त दी जिसके बाद ताइक्वांडो के फाइनल गेम मे इंडोनेशिया के खिलाडी को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से पूरे परिवार और गांव मे खुशी की लहर देखी जा रही है.
बताया गया की BSF जवान तेजस मिश्रा के पिता उमेश मिश्रा भी CRPF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है और देश की सुरक्षा मे तैनात होकर देश की सेवा मे जुटे हुए है जबकि तेजस की मां ग्रहणी है. तेजस के पिता सात भाई है इनमे से चार भाई भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे रहें है जबकि एक भाई शिक्षक तो एक अन्य भाई मोबाइल की दुकान संचालित करते है. इसके अलावा तेजस के चाचा वीरेंद्र मिश्रा भी आर्मी से रिटायर्ड है जो की गांव मे ही सरपंच प्रतिनिधि है जबकि तेजस की चाची गांव की सरपंच है.
BSF जवान और ताइक्वांडो मे गोल्डमेडलिस्ट तेजस मिश्रा के चाचा रिटायर्ड आर्मी के जवान वीरेंद्र मिश्रा ने बताया की भतीजे की इस उपलब्धि से पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है भतीजे तेजस ने पहले BSF मे तैनात होकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया इसके बाद अब अमेरिका मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे कई देशो के खिलाड़ियों को हराकर गोल्डमेडल अपने नाम करते हुए हम सब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. चाचा वीरेंद्र मिश्रा ने खुशी व्यक्त की और कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ओलम्पिक खेल में तेजस देश का प्रतिनिधितत्त्व करते हुए ताइक्वांडो खेल में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करेंगे.
बाइट- बीरेंद्र मिश्रा - चाचा - सरपंच प्रतिनिधि - सेवानिवृत सैनिक
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
ब्रेकिंग पलवल :
CIA palwal की टीम और गो-तस्करों में हुई मुठभेड़
पिछले सप्ताह टक्कर मारकर गौवंश को घायल करके गौकशी के लिए ले जाने वाले नूंह के तस्करों के साथ हुई है मुठभेड़
पलवल सेक्टर 2 शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर से गौ तस्करी के लिए आए थे तस्कर
गो तस्करों ने पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
टक्कर मारने वाले पिकअप चालक गौतस्कर शाकिर के पैर में लगी गोली, साथी हुए फरार
पुलिस के आला - अधिकारी जल्द ही करेंगे इसका खुलासा
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी में 22वें तीर्थंकर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक के अवसर पर भीलवाड़ा जैन बंधुओं के संघ ने जयघोष करते हुए गिरनार पर्वत की यात्रा प्रारंभ की, और मंगलगान करते हुए पाँचों टोक की वंदना कर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर, मोक्षकल्याणक के अवसर पर लाडू चढ़ाकर उनके पावन चरणों की वंदना कर उन्हें नमन किया। महापुण्योदय से पाँच दिनों की मंगल यात्रा पर भीलवाड़ा से यात्रियों का दल गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी की यात्रा पर पहुँचा। पाँचों टोक की वंदना पूर्ण होते ही यात्रियों द्वारा "22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की जय, जय गिरनार, जय नेमिनाथ", एवं "गिरनार जी हम जाएंगे, लाडू वहीं चढ़ाएंगे" जैसे जयघोषों के साथ भगवान नेमिनाथ को नमन किया। यात्रा के दौरान मनोज पाटोदी, मुकेश पाटोदी, अजीत गोधा, शुभम जैन, संभव जैन, लोकेश जैन, शिखर जैन, टोडरमल जैन, सुनील जैन, टीकम चन्द शाह, विजयनगर प्रकाश गदिया (अजमेर वाले) का विशेष सहयोग रहा।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
उफान मारती बनास नदी, युवक डूबा, मंगरोप थाना क्षेत्र के सियार गांव की घटना, दो घंटे के रसक्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया शव, मंगरोप थाना अधिकारी विजय मीणा मौजूद, मृतक भेरू लाल जाट कांडी निवासी सियार, शव का एमजी हॉस्पिटल में करवाया पोस्टमार्टम।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
Breaking-
जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में हुआ लड़ाई झगड़ा, एक गम्भीर हुआ घायल सिर में लगी चोट, झगड़े में सोनू मीणा हुआ गम्भीर घायल, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, घायल को पहुंचाया हास्पीटल, मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जहाजपुर थाने के मातोलाई गांव की घटना
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां मे सुबह दिल्ली-झुंझुनूं मुख्य मार्ग पर रॉयल होटल के पास सड़क किनारे एक युवक का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 20-22 वर्ष बताई जा रही है और उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मृतक के शव की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं
पुलिस का कहना है कि चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा करते।
बाइट-1 राजपाल यादव थानाधिकारी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
ईरांस ग्राम पंचायत में 1.78 करोड़ की लागत से बने नवीन विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन
रायला। ईरांस ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विद्यालय भवन का शुभारंभ 6 जुलाई रविवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ किया जा रहा है ।
इस भवन का निर्माण ₹1.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में सुबह 7:30 बजे से रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
750 लीटर देशी शराब जब्त, चोरी की 9 बाइक भी बरामद
नवादा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर कौआकोल थाना पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही 750 लीटर देशी शराब जब्त की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया।
टीम ने ग्राम लालपुर से सटे जंगल के रास्ते पर छापेमारी की। यहां से 10 मोटरसाइकिल के साथ 750 लीटर देशी शराब बरामद की गई। मामले में कौआकोल थाना में केस नंबर 266/25 दर्ज किया गया है।
जांच में पता चला कि जब्त की गई 10 मोटरसाइकिल में से 9 चोरी की हैं। ये बाइक पटना के कोतवाली चौक, कदमकुंआ, गांधी मैदान, शेखपुरा जिला और रांची से चोरी की गई थीं। पुलिस ने संबंधित थानों को सूचित कर दिया है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोटरसाइकिल मालिकों को वापस कर दी जाएंगी।
0
Share
Report
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में भाजपा से घोषित प्रत्याशी नीशू राठी ने सभापति पद पर बाजी मार ली है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वही नवनिर्वाचित नीशू राठी ने अपनी जीत पर सभी किसानो का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र के किसानों को पर्ची संबंधी से लेकर तमाम समस्याओं का तत्परता से समाधान कराया जाएगा। वही नवनिर्वाचित सभापति नीशू राठी ने भी भाजपा हाइकमान के साथ सभी निदेशकों का आभार जताया। वहीं गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि क्षेत्र के तमाम किसानों की समस्याओं के लिए काम किया जाएगा ।
बाईट - नीशू राठी ( नवनिर्वाचित सभापति गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी )
बाईट - सुशील राठी ( प्रतिनिधि अध्यक्ष गन्ना समिति लिब्बरहेडी)
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के आर्म्स रेस्लर अनस खान ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।राइट हैंड ओपन यूथ केटेगिरी में अनस ने गोल्ड मेडल जीता जबकि लेफ्ट हैंड केटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता है।गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अनस अब सीनियर केटेगिरी के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।जिसके बाद उनका सपना नेशनल खेलना और भारत का प्रतिनिधत्व करना है।अनस खान बड़ौत कस्बे के रहने वाले हैं।केरला के आयोजित प्रतियोगिता में वह हिस्सा लेने गए थे जहां उन्होंने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक लिया ।जिसके बाद परिजनों के खुशी की लहर हैं।
बाईट :--- अनस खान (आर्म्स रेस्टलर)
0
Share
Report