Back
झाबुआ पुलिस ने एक माह में चार बड़ी कार्रवाइयों से अपराधियों पर शिकंजा
UCUmesh Chouhan
Oct 26, 2025 11:46:12
Jhabua, Madhya Pradesh
पदभार संभालने के मात्र एक माह के भीतर पुलिस अधीक्षक झाबुआ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताहों में झाबुआ जिले में चार बड़ी कार्रवाईयों में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। खुलासा:1 जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण तथा शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गत रात्रि संपूर्ण जिले में सघन कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस कार्रवाई में तीन राजपत्रित अधिकारी तथा कुल 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 16 गिरफ्तारी वारंट, 4 स्थायी वारंटियों, 3 इनामी बदमाश (दो पर ₹5,000 और एक पर ₹500 का इनाम) तथा 7 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 10 संपत्ति संबंधी प्रकरणों, 86 गुंडा चेक एवं 99 निगरानी बदमाशों की जांच की गई। स्थायी वारंटियों में शिवा पिता शैतान मखोडिया निवासी मोखड़ा (इनामी ₹5,000), नारसिंह उर्फ नरसिंह पिता मोहन कटारा निवासी बेड्डा (इनामी ₹5,000), राजू पिता अमरिया वसुनिया निवासी पाडलवा (इनामी ₹500) एवं किशन पिता जानिया निवासी कालापीपल शामिल हैं। खोलासा:2 इसी के साथ थाना थांदला पुलिस एवं चौकी खवासा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में 21 सितंबर की रात ग्राम गुलरीपाड़ा में फरियादी के घर से ₹20,000 नगद एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए थे, जिस पर अपराध क्रमांक 420/2025 दर्ज किया गया। दूसरे मामले में 25 सितंबर की रात ग्राम धुमडिया में फरियादी के घर से ₹45,000 नगद एवं आभूषण चोरी कर लिए गए, जिस पर अपराध क्रमांक 425/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा घटना के तत्पर खुलासे के निर्देश दिए जाने के बाद गठित टीम ने लगातार प्रयास कर तीन आरोपियों — कालू पिता हवसिंह भूरिया (35 वर्ष), निवासी ग्राम तुमडिया थाना मेघनगर, रालू पिता हवसिंह भूरिया (30 वर्ष) निवासी ग्राम तुमडिया एवं मोमसिंह पिता धीरा खडिया (48 वर्ष) निवासी ग्राम दोतड — को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण (कीमत ₹2,00,000) और ₹55,000 नकद जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹2,55,000/- आंकी गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक अशोक कनेश, थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक के.एल. बरकडे, उप निरीक्षक हरेसिंह, गोविन्द भामदरे, डोलिगिरी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, अशरफ खान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रावत, खेमसिंह चौहान, रायसिंह, नंदकिशोर, थानसिंह सहित आरक्षक अनिल, मनीष, राहुल, नाहरसिंह, जितेश डावर, मांगीलाल डावर, महिला आरक्षक अंजली रावत, कल्पना मालवीय एवं सैनिक राजु ने सराहनीय भूमिका निभाई। एसपी झाबुआ ने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। opened:3 इसके साथ ही राणापुर पुलिस एवं कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग प्रकरणों का सफल पर्दाफाश किया है। पहला मामला 6 अक्टूबर 2025 का है जब ग्राम लम्बेला, कुंदनपुर–पिटोल रोड पर कुछ बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति से सोने की चेन और कान के टॉप्स छीन लिए थे। इस पर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 304(2) बीएनएस दर्ज हुआ। दूसरा प्रकरण 4 अक्टूबर को दर्ज हुआ जब फरियादिया के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया गया, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 750/2025 पंजीबद्ध हुआ। दोनों मामलों की जांच में गठित विशेष पुलिस टीम ने लगातार सर्चिंग और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया — अल्केश पिता चेनिया भाई गणावा (23 वर्ष), निवासी वरमखेड़ा; पंकज पिता मंगला भाई डामोर (25 वर्ष), निवासी पानदेडी; एवं रिकेश पिता बसुभाई मोहनिया (27 वर्ष), निवासी वरमकेड़ा। इनके कब्जे से सोने की चेन एवं कान के टॉप्स मूल्य लगभग ₹2,50,000, मोबाइल फोन (वनप्लस कंपनी) मूल्य ₹40,000, एक एयरगन एवं वारदात में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,00,000/- है। इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश रावत (थाना प्रभारी राणापुर), उप निरीक्षक बृजेंद्र छाबरिया (चौकी प्रभारी कुन्दनपुर), सउनि कडबसिंह मेड़ा, प्रआर रतनसिंह मोर्य, राजेन्द्र निनामा, आरक्षक दिनेश निंगवाल, सुनील डावर, विवेक कुमार, अर्जुन चौहान एवं एलाम डुडवे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस टीम को भी एसपी झाबुआ द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई। झाबुआ पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाइयों से अपराधियों में जहां भय व्याप्त है, वहीं आम नागरिकों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस टीम द्वारा की जा रही इन निरंतर सफलताओं से यह स्पष्ट है कि झाबुआ में कानून–व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय और तत्पर है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
FollowOct 26, 2025 14:46:463
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowOct 26, 2025 14:46:290
Report
VKVishal Kumar
FollowOct 26, 2025 14:46:090
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 26, 2025 14:45:320
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowOct 26, 2025 14:45:160
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 26, 2025 14:36:503
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:36:360
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowOct 26, 2025 14:36:180
Report
BBBindu Bhushan
FollowOct 26, 2025 14:35:370
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:35:230
Report
0
Report
JSJitendra Soni
FollowOct 26, 2025 14:35:070
Report
NJNEENA JAIN
FollowOct 26, 2025 14:34:550
Report
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowOct 26, 2025 14:34:350
Report
