मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर असम की 33 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और देह व्यापार में धकेलने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि उसे एक साल से अधिक समय तक जबरन बंधक बनाकर देह व्यापार के दलदल में झोंका गया। इस दौरान अतिथि होटल में होटल संचालक और अन्य लोगों ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस ने होटल में लंबे समय से चल रही इस आपराधिक गतिविधि की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित पीड़िताओं और आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लगातार बारिश के चलते गिरा स्कूल भवन, रविवार का दिन होने से टला हादसा, श्योपुर जिले के सारसल्ली गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला, वर्षों पहले क्षतिग्रस्त हो गया था स्कूल का भवन , श्योपुर जिले में ज्यादातर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की हालत लगभग जर्जर, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
Top
जयपुर
राजसी ठाठ के साथ निकली तीज माता की शाही सवारी
पहली बार छोटी चौपड़ पर हुई महाआरती
लोककला, संस्कृति और श्रद्धा से सजा जयपुर
तीज माता की सवारी बनी आकर्षण का केंद्र
हाथी-घोड़े-ऊंट और शहनाई संग निकली आस्था की सवारी
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं मौजूद
विदेशी मेहमान भी हुए तीज महोत्सव में शामिल
Anchor part
जयपुर में तीज महोत्सव के तहत निकाली गई तीज माता की शाही सवारी में राजसी ठाठ-बाट, लोक संस्कृति और श्रद्धा की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। पहली बार छोटी चौपड़ पर हुई महाआरती में प्रदेश के उच्च पदाधिकारी भी शामिल हुए.. कैसी रही तीज माता की एक खास झलक देखिए इस रिपोर्ट में
Vo 1
राजसी ठाठ के साथ जब सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से तीज माता की सवारी निकली, तो पूरा माहौल आस्था और परंपरा में रंग गया। हाथी, घोड़े, ऊंट, शहनाई, नगाड़े और बैंड की गूंज के बीच सजी यह शोभायात्रा सीधे राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब नजर आई। त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने आरती उतारकर इस शाही परंपरा को जीवंत किया। इसी दौरान ड्रोन से की गई फूलों की वर्षा ने दृश्य को और भी भव्य बना दिया।
Vo 2
इस बार तीज महोत्सव कुछ अलग और खास था। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती की गई। इस मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सांसद मनजू शर्मा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। और साथ इस बार उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री भी शहीद सवारी का हिस्सा रहे। करीब 200 लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर, कालबेलिया और गैर जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की लोक कला को प्रदर्शित किया। बहुविध रूपों में सजी यह यात्रा हर कदम पर कला, परंपरा और लोकश्रद्धा का उत्सव बन गई।
बाइट– दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
बाइट– वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
Vo 3
जयपुर के इस शाही आयोजन ने न सिर्फ देश बल्कि विदेश से आए पर्यटकों को भी आकर्षित किया। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जा रहा है। विदेशी मेहमानों ने इस सांस्कृतिक धरोहर को कैमरे में कैद किया और दिल में बसाया। इस बार अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ पहुंचने के कारण पुलिस जाब्ता भी ज्यादा बुलाया गया। जिससे पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। पुलिस ने शोभायात्रा को अनुशासित बनाए रखा। वहीं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी नजर आई।
Final vo
राजस्थानी संस्कृति, पर्यटन और परंपरा की इस तस्वीर का पूरा जयपुर साक्षी बना.. और तीज माता की यह भव्य सवारी न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान के लिए भी बहुत खास रही।
दामोदर प्रसाद, नेहा जोशी के साथ प्रीति सैनी ज़ी मीडिया जयपुर
एटा बिग ब्रेकिंग....
एटा में कांवड़िए की बाइक से नीचे गिरकर हुई मौत,साथी कांवड़ियों में मचा कोहराम,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िए को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
डॉक्टरों ने कांवड़िया को किया मृत घोषित,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
मृतक 30 वर्षीय कांवड़ीया ब्रजेश जनपद मैनपुरी थाना बरनाल के गांव औरंगाबाद का है निवासी,
कासगंज के सोरों लहरा घाट जा रहे थे सभी कावड़िए,
थाना मिरहची क्षेत्र का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
open- कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज आज अचानक अखाड़ा बन गया… जहां दो गुटों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ों की जमकर बरसात हुई
close-फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है… लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सामाजिक संगठनों की बैठकों में भी अब हिंसा आम हो गई है?.
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Anchor:नगर निगम हेरिटेज ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज पर एक दिन में दो लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बना दिया। इस पहल को “मां के नाम एक पेड़” की भावनात्मक अपील से जोड़ा गया, जिसने आमजन को अभियान से जोड़ा। वार्ड 50 से महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने इसकी शुरुआत की। मुख्य कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित खड्डा पार्क में हुआ, जहां विधायक गोपाल शर्मा भी शामिल हुए। शुरुआती लक्ष्य 1.5 लाख पौधों का था, लेकिन दोपहर 2 बजे तक ही यह आंकड़ा पार हो गया। 2 लाख से अधिक पौधे, 266 उद्यानों, गोशालाओं, मोक्षधामों और 100 वार्डों की 120 कॉलोनियों में लगाए गए। इस ऐतिहासिक अभियान के लिए दो दिन से तैयारी जारी थी। 63,400 गड्ढे एक दिन में खोदे गए और हर पौधे की जियो टैगिंग भी की गई। आयुक्त डॉ. पटेल ने कहा, “मां और प्रकृति दोनों निस्वार्थ देती हैं इसलिए यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, एक भावनात्मक आंदोलन है।
मधेपुरा के घैलाढ़ में दबंगों ने घर घुसकर एक पक्ष की कर दी बेरहमी से पिटाई, कई महिला समेत 11 लोग जख्मी, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में लोगों ने घंटो सड़क जाम कर किया प्रदर्शन। दरअसल मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया वार्ड संख्या 07 में रविवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट की, साथ ही एक दुकान में लाखों रुपये की लूटपाट भी की गई। इस घटना में कई महिलाएं समेत 11 लोग घायल हो गए। फिलहाल ज़ख्मियों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है। पीड़ितों के अनुसार रविवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। आरोप है कि अशोक पोद्दार, मुकेश पोद्दार, अरुण पोद्दार, महेंद्र पोद्दार, योगेंद्र पोद्दार, अंकित पोद्दार, शंकर पोद्दार, राजीव पोद्दार, शीतल पोद्दार, संतोष पोद्दार, नारायण पोद्दार सहित 15 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष पर हमला कर दिया और घर में घुसकर महिला समेत अन्य लोगों की लाठी-डंडे व तेज हथियार से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। साथ ही गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिया। घायलों में लक्ष्मी पोद्दार, श्रवण पोद्दार, संतोष पोद्दार, राम पोद्दार, भरत पोद्दार, रानी देवी, मदनी देवी, बुधनि देवी, प्रियंका कुमारी, रीमा कुमारी, संजन देवी शामिल हैं। घटना की सूचना घैलाढ़ ओपी पुलिस व डायल 112 पर दी गई, लेकिन समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने बैजनाथपुर-लिटियाही मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मामला आपसी भूमि विवाद से जुड़ा है फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते हीं जांचो उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : लक्ष्मी पोद्दार, जख्मी (बुजुर्ग)
बाइट : श्रवण पोद्दार, जख्मी (युवक)
बाइट : रानी देवी, जख्मी (महिला)
Bhagalpur breaking - भागलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, घटना में शामिल 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजेश यादव हो गया फरार, सात महिलाओं और तीन पुरुषों की हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने आरोपियों को भागलपुर व्यवहार न्यायलय में किया गया पेश, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क़ई हिस्सों में कर रही है छापेमारी, शुक्रवार देर रात पीरपैंती के लकड़ाकोल में कहलगाँव की पुलिस पर हुआ था हमला, हमले में दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी हुए थे घायल, सन्हौला निवासी विजय भगत के अपहरण की सूचना पर लकड़ाकोल में सिविल ड्रेस में निजी कार से छापेमारी करने गयी थी पुलिस, पुलिस ने की थी क़ई राउंड फायरिंग, आक्रोशित लोगों ने घेरकर पुलिस की कर दी थी पिटाई, चप्पल कार सब छोड़कर भागी थी पुलिस, राजेश यादव ने अपहरण कर लाया था वह हो गया फरार
*गुमला के पूर्व नक्सली ओमप्रकाश साहू बने मछली पालन में मिसाल, PM मोदी ने 'मन की बात' में की तारीफ*
*जो कभी हाथ में बंदूक लिए चलता था, आज मछली पालन से रोशन कर रहा है अपना गांव — गुमला के ओमप्रकाश साहू की कहानी को पीएम मोदी ने भी सराहा।*
गुमला - एंकर - झारखंड के गुमला जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश साहू जो कभी नक्सलियों के बीच रह चुके थे, अब मछली पालन के जरिए आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में ओमप्रकाश साहू का जिक्र किया और उनके कार्यों की खुलकर तारीफ की।
V/0 1कभी बंदूक, अब मछली पालन का जाल:
वर्ष 2008 के आसपास गुमला के कई इलाकों में नक्सलियों का असर था। ओमप्रकाश भी उसी माहौल में पले-बढ़े और गांव की सुरक्षा समिति में शामिल रहे। हाथ में बंदूक थी, लेकिन बाद में उन्होंने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया।
उन्होंने बंदूक छोड़कर मछली पालन को अपनाया और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में कदम रखा।
अब बदल चुके हैं हालात
आज ओमप्रकाश साहू गुमला जिले के सफल मत्स्य कृषक हैं। उनके साथ-साथ इलाके के करीब 150 परिवार मछली पालन से जुड़ चुके हैं। उन्होंने दिखा दिया कि बदलाव मुमकिन है — बस सोच और दिशा बदलनी होती है।
वाइट - ओमप्रकाश साहू, मत्स्य कृषक
V/ 0 2 - कभी हमारे इलाके में गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, अब तालाब में पानी की छलछलाहट है। प्रधानमंत्री जी ने जब मेरा नाम लिया, तो हौसला और बढ़ गया।"
वाइट - कुसुम लता, जिला मत्स्य पदाधिकारी गुमला
ओमप्रकाश साहू की कहानी इस जिले के लिए गौरव की बात है। इससे दूसरे युवा भी प्रेरणा लेकर हिंसा छोड़ विकास की राह पर आएंगे।
V/f - ओमप्रकाश साहू की कहानी बताती है कि बंदूक नहीं, बल्कि समर्पण और मेहनत से असली क्रांति आती है। गुमला का यह मछुआ अब लाखों लोगों के लिए एक उदाहरण बन चुका है।
तीज महोत्सव की धूम..
तीज उत्सव पर पहली बार महाआरती का हुआ आयोजन
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री भी पहुंचे जयपुर की तीज दर्शन के लिए
लोक, संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम
नेहा जोशी
Slug--2707JPR_JPR_TEEJ_NEHA_R
जयपुर
एंकर---
राजधानी जयपुर में तीज महोत्सव की धूम ...तीज 2025 में पहली बार महाआरती का हुआ आयोजन...तीज दर्शन के लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री भी पहुँचे और तीज माता के दर्शन किए...
इस रंग-बिरंगे आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य, व्यंजन और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली।
121..दिया कुमारी
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में सवारियों से भरा टेम्पो हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। हादसे में टेंपो सवार सभी 7 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर सरयू पुलिया के पास की है। बताया जा रहा है कि हाईवे के किनारे पिकअप के ड्राइवर ने अचानक दरवाजा खोल दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहा है सवारी से भरा टेंपो पीछे से टकरा गया। जिसमें टेंपो में सवार सभी सात सवारियां घायल हो गई। आनन आनन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बड़ी हुई है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल है। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस में पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मथुरा--जनता ने एक व्यक्ति की मजामत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने चोरी में भेजा जेल
मथुरा--बलदेव कस्बे में हाल ही में चोरी की कई वारदातें हुई हैं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं।
चोरी और जनता द्वारा न्याय
सबसे ताज़ा घटना में, दोपहर के समय खाई वाले मोहल्ले में चंद्रशेखर पांडेय के घर में चोर दीवार फांदकर घुस गए। चोर ने एक कमरे में घुसने के लिए खिड़की तोड़ी और दो बक्सों का सामान बिखेर दिया। इसके बाद उसने तीन बोरी गेहूं और एक साइकिल को घर की दीवार के दूसरी तरफ फेंक दिया, ताकि उन्हें ले जा सके।
इसी दौरान, चंद्रशेखर पांडेय अपने दूसरे घर से लौट रहे थे, तभी उन्होंने चोर को सामान ले जाते हुए देख लिया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने भागते हुए चोर को पकड़ लिया। भीड़ ने चोर को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा, जिसे "तालिबान सज़ा" का नाम दिया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
चोर की अत्यधिक पिटाई होते देख, किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से चोर को छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने चोर से पूछताछ की और उसके एक और साथी का पता लगाया, जिसके बाद चोरी का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने बीते दो महीनों में हुई चोरियों का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस ने गोरंक उर्फ गौरी (22) और नौरंगी, दोनों निवासी दघेंटा, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 138.1 किलोग्राम गेहूं, 69.6 किलोग्राम सरसों, पीतल के बर्तन और 6800 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
भाजपा नेता का आरोप
थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि कस्बे में दर्ज तीन एफआईआर की चोरियों का खुलासा कर दिया गया है। हालांकि, भाजपा नेता मेरुकांत पांडेय ने इस पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके घर से चोरी हुआ कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है और न ही चोर ने उनके घर का स्थान बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके मुकदमे का गलत तरीके से निस्तारण किया है।
इस घटना से बलदेव कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
बहराइच PTC,
बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर 4 दबंग मुस्लिम लड़कों ने 2 युवक को कपड़े उतारकर पीटा था. साथ ही पेशाब पिलाई थी । इस मामले में लगातार एक्शन जारी है ।
PTC बहराइच राजीव शर्मा,