Back
श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गांव दूतावाली में दबिश!
PKPradeep Kumar
Sept 10, 2025 06:18:15
Sri Ganganagar, Rajasthan
श्रीगंगानगर
ऑर्गेनाइज्ड क्राईम के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गांव दूतावाली में श्रीगंगानगर पुलिस की दबिश,गैंगस्टर रोहित गोदारा के
गांव थाना कालू, अमित पंडित के गाँव 15 Z, कार्तिक जाखड़ व विशाल पचार के घर पर पुलिस की दबिश, ऑर्गेनाइज्ड क्राईम में वित्तीय लेन-देन को लेकर अलसुबह दी गई दबिश, दोपहर 1 बजे श्रीगंगानगर SP अमृता दुहन करेंगी पुरी कार्रवाई का खुलासा
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 09:18:58Noida, Uttar Pradesh:
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 10, 2025 09:18:46Delhi, Delhi:
सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने झील में एक डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई । अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है । इसे झील पार्क कहते हैं जो प्रशाद नगर और पटेल नगर को जोड़ता है । इसमें अक्सर लोग सैर करने।आते हैं । लोगों में झील पार्क में शव मिलने से दहशत हैं ।
प्रसाद नगर झील के गार्ड ने बताया की
इसका नाम पूनम है जिसकी उम्र करीबन 50 से 55 साल बताई जा रही है और पास के ही करोल बाग के बापा नगर टैंक रोड की रहने वाली महिला है उनके घर वालों का यह कहना है कि यह की पूनम डिप्रेशन में रहती है जब मर्जी घर से निकल पड़ती है और पिछली साल भी इस झील में डूबने की कोशिश की थी पानी में फिर यहां के जो गार्ड है उन्होंने देखा तुरंत निकाल लिया और जान बच गई
लेकिन फिर आज सुबह करीबन 6:00 बजे गार्ड ने देखा की महिला की लाश दिख रही है तो जब जाकर के देखा तो उसकी पहचान हो पाई की बापा नगर के टैंक रोड की रहने वाली महिला है परिवार नॉर्मल फैमिली से परचून की दुकान चलाता है
फिलहाल ज्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया हाथ मे सोने के कड़े भी अंगूठी भी पहन रखी
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेज दिया
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 10, 2025 09:18:28Lucknow, Uttar Pradesh:
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दारुल उलूम मदरसों के बच्चो ने अपनी पाकिट मनी दी, और शिक्षकों ने एक दिन की सैलरी दान में दी
पंजाब में आई बाढ़ को लेकर बाढ़ पीड़ितों को लेकर तमाम संगठन लगातार मदद के लिए आगे आ रहे है इसी को लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में चल रहे मदरसे दारुल उलूम के बच्चों ने अपने पॉकेट मनी से बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ रुपए इकट्ठा किया वही मदरसों की शिक्षकों ने एक दिन की तनख्वाह बाढ़ पीड़ितों के लिए दी साथी दुआ करें जिन-जिन राज्यों में बाढ़ आई है वहां हालात जल्द से जल्द अच्छे हो जाए
इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि आज टीम लखनऊ और दारुल उलूम मदरसों के बच्चों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी पॉकेट मनी से कुछ रुपए इकट्ठा किया वहीं मदरसे को शिक्षकों ने भी एक दिन की तनख्वाह पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी कुछ संस्थाएं जिन्होंने दवाइयां भी बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी है और हम लोग दुआ कर रहे हैं कि वहां के हालात जल्द से जल्द अच्छे हो जाए ताकि यह भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह लोग भी बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के लिए आगे हैं
TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष)
बाइट... मुरलीधर आहूजा ,वाहिद अली,
बाइट...मदरसों के बच्चो की
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 09:18:12Noida, Uttar Pradesh:
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 सितंबर को उत्तराखंड के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 10, 2025 09:17:59Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-10-9-25
Slug-JDU
Anchor-जिला जदयू कार्यालय बांका में जदयू के जिला संगठन प्रभारी संजय राम और विधान सभा प्रभारी मनोज सिंह ने कहा की 12 सितंबर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई
Vo-उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा मै कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बांका और कटोरिया में सम्मेलन सफल रहा है। धौरेया सीट जो पिछली बार चुनाव में हाथ से निकल गई थी इस बार पूरी मजबूती से लड़ कर हासिल करेंगे सम्मेलन में सभी घटक दलों से जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता चरण बढ़कर हिस्सा लेंगे। मुख्य रूप से श्री द्वारका मिश्र,युवा जदयू प्रदेश सचिव बासुकी सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा अमित सिंह, नौशाद आलम इत्यादि उपस्थित।
Byite-Sanjay Ram-जिला संगठन प्रभारी।
Byite-Manoj Singh-विधान सभा प्रभारी।
Report-Birendra banka
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowSept 10, 2025 09:17:47Korba, Chhattisgarh:
एंकर - आज कोरबा के कलेक्टर सभाकक्ष में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक थी जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों को शामिल होना था। लेकिन इन सभी के कोरबा पहुँचने से कुछ समय पहले ही जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में गोलीकांड हुई जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के ग्राम मौहाडीह में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान टेशराम बिंझवार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी 17 वर्षीय साली और चाचा ससुर पर इंसास राइफल से गोली चला दी जिनसे दोनी की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है की 13 वीं बटालियन मड़वारानी में पदस्थ जवान टेशराम बिंझवार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके चलते पत्नी अपने मायके में रह रही थी। और जवान टेशराम बिंझवार पत्नी से अलग रहकर ड्यूटी कर रहा था
आज कोरबा में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उसकी ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी और ड्यूटी राइफल इश्यू की गई थी। उसी राइफल को लेकर जवान अपने ससुराल चला गया और इंसास राइफल से 17 वर्षीय साली मदालसा और चाचा ससुर 35 वर्षीय राजेश बिंझवार की जान ले ली।
घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और मामले की विवेचना की जा रही है।
बाइट- सिद्धार्थ तिवारी, जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 10, 2025 09:17:17Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में रेप के आरोपियों से
पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद की
आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद
मुस्लिम युवक ने अपना नाम शानू बताकर बदायूं की युवती को फंसाया
अपने पास बुलाकर कार में किया दुष्कर्म
आंवला थाना क्षेत्र की घटना।
ANCHOR....बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शानू पुत्र अतीक अहमद और आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना शामिल हैं।
9 सितंबर को बदायूं निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर शानू ने शनि नाम बताकर उससे दोस्ती की। उसी दिन वह मनौना धाम घूमने आई, जहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार में पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर बिसौली रोड ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना आंवला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ पर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी कार समेत फरार होने की फिराक में मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट नितिन कुमार, सीओ आंवला
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 10, 2025 09:16:58Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में मृत गोवंश मिलने के मामले ने अब बड़ा रूप ले लिया है। एक दिन पहले नगर निगम कचरा वाहन से मृत गोवंश मिलने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने निगम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद निगम ने वाहन चालक और सहयोगी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए काम से हटाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लेकिन तभी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में चालक के साथ मारपीट करते नज़र आए, हालांकि सीएसपी ने बीच-बचाव किया।
चालक मुस्लिम समाज से होने के कारण अब मामला और गर्मा गया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि जांच से पहले ही कर्मचारियों को दोषी मानकर कार्रवाई की जा रही है। इसी आक्रोश में सफाईकर्मियों ने शहर का काम बंद कर निगम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। अब यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। देखना होगा कि हालात पर जल्द काबू पाया जाता है या यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता है।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
बाइट - इमरान खोकर (मुस्लिम समाज नेता
बाइट - शैलेन्द्र मेयना (प्रदेश महामंत्री सफाई कर्मचारी समिति
WT_BAVAL_VIVAD_PRADRSHAN_R.mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 10, 2025 09:16:36Delhi, Delhi:
*हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इसके डायरेक्टर्स अमुल गबरानी व अजय कुमार बिश्नोई से जुड़ा 350 करोED Breaking...
*हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इसके डायरेक्टर्स अमुल गबरानी व अजय कुमार बिश्नोई से जुड़ा 350 करोड़ का बैंक फ्रॉड मामला... ईडी का चल रहा है सर्च आपरेशन..*
*गुरुग्राम ज़ोन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है।*
*सीबीआई ने फरवरी 2025 में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए लोन को अपनी ही दूसरी कंपनियों में घुमा-फिराकर siphon कर दिया।*
*इस फ्रॉड से बैंकों को लगभग ₹346 करोड़ का नुकसान हुआ*
पीएनबी: ₹168 करोड़
आईसीआईसीआई बैंक: ₹78 करोड़
कोटक महिंद्रा बैंक: ₹44 करोड़
यूनियन बैंक: ₹56 करोड़
*फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने फर्जी कामकाज, बकाया पेमेंट और चक्करदार लेन-देन (circular transactions) दिखाकर पैसे बाहर निकाले।*
HPCL बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोजेक्ट्स करती थी, लेकिन 2015 में इसके खाते एनपीए हो गए और बाद में मामला फ्रॉड के तौर पर दर्ज हुआ।
ईडी की छापेमारी जारी है और जांच में कई अहम दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है।ड़ का बैंक फ्रॉड मामला... ईडी का चल रहा है सर्च आपरेशन..*
*गुरुग्राम ज़ोन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है।*
*सीबीआई ने फरवरी 2025 में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए लोन को अपनी ही दूसरी कंपनियों में घुमा-फिराकर siphon कर दिया।*
*इस फ्रॉड से बैंकों को लगभग ₹346 करोड़ का नुकसान हुआ*
पीएनबी: ₹168 करोड़
आईसीआईसीआई बैंक: ₹78 करोड़
कोटक महिंद्रा बैंक: ₹44 करोड़
यूनियन बैंक: ₹56 करोड़
*फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने फर्जी कामकाज, बकाया पेमेंट और चक्करदार लेन-देन (circular transactions) दिखाकर पैसे बाहर निकाले।*
HPCL बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोजेक्ट्स करती थी, लेकिन 2015 में इसके खाते एनपीए हो गए और बाद में मामला फ्रॉड के तौर पर दर्ज हुआ।
ईडी की छापेमारी जारी है और जांच में कई अहम दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 10, 2025 09:16:22Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़ी गांव में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था। रोज की तरह सोमवार रात सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। करीब ढाई बजे रामशंकर की पत्नी उर्मिला की नींद खुली तो उसने देखा कि करैत सांप शिवानी के गले में लिपटा है। शोर मचाने पर परिजन व पड़ोसी इकट्ठा हो गए और सांप को मार दिया गया। तब तक वह शिवानी और शुभम दोनों को डस चुका था।
दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सक, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन सुबह सात बजे शुभम की मौत हो गई और कुछ देर बाद शिवानी ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार संतोष यादव और राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है। हर कोई मासूम बच्चों की अकाल मौत से गमगीन है और परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंच रहा है।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 10, 2025 09:16:10Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने मंत्री दिनेश सिंह के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डिस्टर्ब हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी गर्त में जाती दिख रही हैं। हम बता दें कि राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में हैं। दौरे के प्रथम दिन उनके पहले कार्यक्रम से पहले ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ने उनके खिलाफ गो बैक के नारे लगा दिये। इसी विरोध को लेकर राहुल गांधी जब आज के अपने तीसरे कार्यक्रम स्थल गोरा बाजार पहुंचे तो तीखी प्रतिक्रिया दी हैं।
बाइट.. राहुल गाँधी.. सांसद, रायबरेली
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowSept 10, 2025 09:15:59Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. मासूम बच्ची को जंगली जानवर ने बनाया शिकार,मची चीख पुकार, रात भर चली तलाश सुबह क्षत-विक्षत हालत में खेत में बरामद हुई लाश,
ख़बर बहराइच से है,जहां के थाना कैसरगंज क्षेत्र के परागपुरवा गांव में मंगलवार रात दरवाजे पर खाना खा रही मासूम बच्ची को अचानक आए एक वन्य जीव ने दबोच लिया। रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पाया। मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन हमलावर जानवर को भेड़िया बता रहे हैं,वहीं वन महकमा मामले की जांच में जुटा हुआ है,
गांव निवासी रामजीत की चार वर्षीय बेटी ज्योति घर के बाहर अपने बाबा के साथ खाना खा रही थी, तभी अचानक एक वन्य जीव वहां आ धमका और बच्ची को दबोचकर खेतों की ओर ले भागा। परिजनों और ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
रातभर खोजबीन चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह जब परिजनों ने फिर तलाश शुरू की तो घर से करीब 400 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वन्य जीव बच्ची का एक हाथ खा गया। बच्ची के शव को देखते ही मां पछाड़े खाकर बेहोश हो गई, किसी तरह परिजनों ने सम्हाला।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कैसरगंज अखिलेश सिंह, तहसीलदार और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं वन विभाग की टीमें हिंसक वन्य जीव की तलाश में जुट गई हैं।
बाईट... मृतक के परिजन,
बाईट... पूर्व ग्राम प्रधान,/स्थानीय निवासी,
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 10, 2025 09:15:45Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस की कार्रवाई,
CHC प्रभारी के सील लगाने के बाद भी नशा मुक्ति केंद्र खोला,
CHC प्रभारी ने कोतवाली में दी थी संचालक के खिलाफ तहरीर,
बिना अनुमति व मानको के विपरीत चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र,
पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर किया मुकदमा दर्ज,
अनमोल फेडरेशन के संचालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,
30 अगस्त को अनमोल फेडरेशन को किया गया था सील,
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बिना अनुमति के तोड़ी सील,
बुढाना कोतवाली के बड़ौत रोड का मामला।।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 09:15:34Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर हवाई फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल
दोनों हाथों में तमंचा लहराकर की हवाई फायरिंग
शिक्षा की उम्र में तमंचा लहराता दिखा युवक
सोशल मीडिया पर दिन दहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में सजल नाम का युवक अन्य साथियों के साथ
युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ
थाना नांगल क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा वीडियो
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 10, 2025 09:15:25Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
फाफामऊ ब्रिज पर लगा भीषण जाम,
टूव्हीलर वाहनों के चलते लगा भीषण जाम,
इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगा भीषण जाम,
करीब 3 घंटे तक फाफामऊ ब्रिज पर लगा रहा जाम,
काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को कराया खत्म,
मरम्मत कार्य के लिए ब्रिज को बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया है,
मरम्मत कार्य के लिए 15 दिनों तक बंद रहेगा फाफामऊ ब्रिज,
फोर व्हीलर समेत सभी बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक है,
सिर्फ बाईकों आने जाने की अनुमति अभी दी गई है।
0
Report