Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

हिंडौन सिटी में महिला सुरक्षा: साइबर फ्रॉड से बचने की अहम बैठक

ACAshish Chaturvedi
Sept 10, 2025 06:17:55
Karauli, Rajasthan
महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता को लेकर बैठक हिंडौन सिटी। महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता को लेकर करौली रोड थाना कोतवाली कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी (CI) महावीर प्रसाद ने की। बैठक में युवा वर्ग को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर फर्जी संदेशों व फ्रॉड गतिविधियों से गुमराह करने को लेकर चर्चा की। इसी प्रकार कुछ फेरीवाले घर-घर जाकर बर्तनों की सफाई के नाम पर या सोना-चांदी दुगना करने के झांसे से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 10, 2025 09:17:17
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली में रेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी अरेस्ट पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद की आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद मुस्लिम युवक ने अपना नाम शानू बताकर बदायूं की युवती को फंसाया अपने पास बुलाकर कार में किया दुष्कर्म आंवला थाना क्षेत्र की घटना। ANCHOR....बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शानू पुत्र अतीक अहमद और आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना शामिल हैं। 9 सितंबर को बदायूं निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर शानू ने शनि नाम बताकर उससे दोस्ती की। उसी दिन वह मनौना धाम घूमने आई, जहां शानू अपने साथी आरिफ के साथ वैगनआर कार में पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर बिसौली रोड ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में थाना आंवला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेवती मोड़ पर घेराबंदी की तो दोनों आरोपी कार समेत फरार होने की फिराक में मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। बाइट नितिन कुमार, सीओ आंवला
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 09:16:58
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम में मृत गोवंश मिलने के मामले ने अब बड़ा रूप ले लिया है। एक दिन पहले नगर निगम कचरा वाहन से मृत गोवंश मिलने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने निगम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद निगम ने वाहन चालक और सहयोगी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए काम से हटाया और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन तभी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में चालक के साथ मारपीट करते नज़र आए, हालांकि सीएसपी ने बीच-बचाव किया। चालक मुस्लिम समाज से होने के कारण अब मामला और गर्मा गया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि जांच से पहले ही कर्मचारियों को दोषी मानकर कार्रवाई की जा रही है। इसी आक्रोश में सफाईकर्मियों ने शहर का काम बंद कर निगम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। अब यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। देखना होगा कि हालात पर जल्द काबू पाया जाता है या यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता है। बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम बाइट - इमरान खोकर (मुस्लिम समाज नेता बाइट - शैलेन्द्र मेयना (प्रदेश महामंत्री सफाई कर्मचारी समिति WT_BAVAL_VIVAD_PRADRSHAN_R.mp4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 10, 2025 09:16:36
Delhi, Delhi:
*हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इसके डायरेक्टर्स अमुल गबरानी व अजय कुमार बिश्नोई से जुड़ा 350 करोED Breaking... *हाइथ्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इसके डायरेक्टर्स अमुल गबरानी व अजय कुमार बिश्नोई से जुड़ा 350 करोड़ का बैंक फ्रॉड मामला... ईडी का चल रहा है सर्च आपरेशन..* *गुरुग्राम ज़ोन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है।* *सीबीआई ने फरवरी 2025 में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए लोन को अपनी ही दूसरी कंपनियों में घुमा-फिराकर siphon कर दिया।* *इस फ्रॉड से बैंकों को लगभग ₹346 करोड़ का नुकसान हुआ* पीएनबी: ₹168 करोड़ आईसीआईसीआई बैंक: ₹78 करोड़ कोटक महिंद्रा बैंक: ₹44 करोड़ यूनियन बैंक: ₹56 करोड़ *फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने फर्जी कामकाज, बकाया पेमेंट और चक्करदार लेन-देन (circular transactions) दिखाकर पैसे बाहर निकाले।* HPCL बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोजेक्ट्स करती थी, लेकिन 2015 में इसके खाते एनपीए हो गए और बाद में मामला फ्रॉड के तौर पर दर्ज हुआ। ईडी की छापेमारी जारी है और जांच में कई अहम दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है।ड़ का बैंक फ्रॉड मामला... ईडी का चल रहा है सर्च आपरेशन..* *गुरुग्राम ज़ोन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और बेंगलुरु में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है।* *सीबीआई ने फरवरी 2025 में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए लोन को अपनी ही दूसरी कंपनियों में घुमा-फिराकर siphon कर दिया।* *इस फ्रॉड से बैंकों को लगभग ₹346 करोड़ का नुकसान हुआ* पीएनबी: ₹168 करोड़ आईसीआईसीआई बैंक: ₹78 करोड़ कोटक महिंद्रा बैंक: ₹44 करोड़ यूनियन बैंक: ₹56 करोड़ *फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने फर्जी कामकाज, बकाया पेमेंट और चक्करदार लेन-देन (circular transactions) दिखाकर पैसे बाहर निकाले।* HPCL बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोजेक्ट्स करती थी, लेकिन 2015 में इसके खाते एनपीए हो गए और बाद में मामला फ्रॉड के तौर पर दर्ज हुआ। ईडी की छापेमारी जारी है और जांच में कई अहम दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 10, 2025 09:16:22
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़ी गांव में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था। रोज की तरह सोमवार रात सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। करीब ढाई बजे रामशंकर की पत्नी उर्मिला की नींद खुली तो उसने देखा कि करैत सांप शिवानी के गले में लिपटा है। शोर मचाने पर परिजन व पड़ोसी इकट्ठा हो गए और सांप को मार दिया गया। तब तक वह शिवानी और शुभम दोनों को डस चुका था। दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सक, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन सुबह सात बजे शुभम की मौत हो गई और कुछ देर बाद शिवानी ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार संतोष यादव और राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है। हर कोई मासूम बच्चों की अकाल मौत से गमगीन है और परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंच रहा है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 10, 2025 09:16:10
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने मंत्री दिनेश सिंह के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डिस्टर्ब हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी गर्त में जाती दिख रही हैं। हम बता दें कि राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में हैं। दौरे के प्रथम दिन उनके पहले कार्यक्रम से पहले ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ने उनके खिलाफ गो बैक के नारे लगा दिये। इसी विरोध को लेकर राहुल गांधी जब आज के अपने तीसरे कार्यक्रम स्थल गोरा बाजार पहुंचे तो तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। बाइट.. राहुल गाँधी.. सांसद, रायबरेली
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 10, 2025 09:15:59
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. मासूम बच्ची को जंगली जानवर ने बनाया शिकार,मची चीख पुकार, रात भर चली तलाश सुबह क्षत-विक्षत हालत में खेत में बरामद हुई लाश, ख़बर बहराइच से है,जहां के थाना कैसरगंज क्षेत्र के परागपुरवा गांव में मंगलवार रात दरवाजे पर खाना खा रही मासूम बच्ची को अचानक आए एक वन्य जीव ने दबोच लिया। रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पाया। मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन हमलावर जानवर को भेड़िया बता रहे हैं,वहीं वन महकमा मामले की जांच में जुटा हुआ है, गांव निवासी रामजीत की चार वर्षीय बेटी ज्योति घर के बाहर अपने बाबा के साथ खाना खा रही थी, तभी अचानक एक वन्य जीव वहां आ धमका और बच्ची को दबोचकर खेतों की ओर ले भागा। परिजनों और ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। रातभर खोजबीन चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह जब परिजनों ने फिर तलाश शुरू की तो घर से करीब 400 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वन्य जीव बच्ची का एक हाथ खा गया। बच्ची के शव को देखते ही मां पछाड़े खाकर बेहोश हो गई, किसी तरह परिजनों ने सम्हाला। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कैसरगंज अखिलेश सिंह, तहसीलदार और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं वन विभाग की टीमें हिंसक वन्य जीव की तलाश में जुट गई हैं। बाईट... मृतक के परिजन, बाईट... पूर्व ग्राम प्रधान,/स्थानीय निवासी,
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 10, 2025 09:15:45
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग, मुजफ्फरनगर नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस की कार्रवाई, CHC प्रभारी के सील लगाने के बाद भी नशा मुक्ति केंद्र खोला, CHC प्रभारी ने कोतवाली में दी थी संचालक के खिलाफ तहरीर, बिना अनुमति व मानको के विपरीत चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र, पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर किया मुकदमा दर्ज, अनमोल फेडरेशन के संचालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, 30 अगस्त को अनमोल फेडरेशन को किया गया था सील, नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बिना अनुमति के तोड़ी सील, बुढाना कोतवाली के बड़ौत रोड का मामला।।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 10, 2025 09:15:34
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर हवाई फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल दोनों हाथों में तमंचा लहराकर की हवाई फायरिंग शिक्षा की उम्र में तमंचा लहराता दिखा युवक सोशल मीडिया पर दिन दहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल वायरल वीडियो में सजल नाम का युवक अन्य साथियों के साथ युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ थाना नांगल क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा वीडियो
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 10, 2025 09:15:25
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज फाफामऊ ब्रिज पर लगा भीषण जाम, टूव्हीलर वाहनों के चलते लगा भीषण जाम, इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगा भीषण जाम, करीब 3 घंटे तक फाफामऊ ब्रिज पर लगा रहा जाम, काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को कराया खत्म, मरम्मत कार्य के लिए ब्रिज को बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया है, मरम्मत कार्य के लिए 15 दिनों तक बंद रहेगा फाफामऊ ब्रिज, फोर व्हीलर समेत सभी बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक है, सिर्फ बाईकों आने जाने की अनुमति अभी दी गई है।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 10, 2025 09:15:14
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में नैमिषारण्य में लगातार बुलडोजर करवाई जारी है सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर नैमिषारण्य में कॉरिडोर बनाने का काम तेजी से चल रहा है इसको लेकर बीच में आ रहे पुराने भवन और दुकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है प्रशासन पहले ही दुकानदारों को मुआवजा दे चुका है दुकानदारों ने प्रशासन से समय भी मांगा था समय पूरा होने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है एंट्रेंस प्लाजा बनाने के लिए प्रशासन ने दुकानों पर बुलडोजर चलवा कर गिरवा दिया। आपको बता दे की नैमिषारण्य मैं कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। करोड़ों की परियोजनाओं से नैमिषारण्य में विकास किया जा रहा है डीएम अभिषेक आनंद लगातार नैमिषारण्य विकास कॉरिडोर के कार्यों पर नजर बनाए हैं और समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हैं। Vis...
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 09:12:23
New Delhi, Delhi:

नेपाल में GEN-Z के प्रदर्शन के दौरान जेल ब्रेक का विडियो सामने आया है…जेल से क़ैदी फरार होने के लिए बेताब दिख रहे है…नेपाली सेना रोकने की कोशिश लगातार कर रही है…

0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 10, 2025 09:05:38
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट महिला थाने के सामने महिला ने लगाई आग.. आग लगाकर थाने के ओर दौड़ी थी महिला.. दोपहर 12 से 12:30 बजे की घटना.. काउंसलिंग के लिए आई थी महिला.. DKS में महिला को इलाज के गए.. वर्षा गोस्वामी बताया जा रहा महिला का नाम.. पति पत्नी के बीच में चल रहा था विवाद.. काउंसलिंग के लिए पहुंची थी थाने..
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 10, 2025 09:05:27
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- मानेसर में डीटीपी की टीम पर पथराव के मामले में एसीपी के नेतृत्व में होगी जांच पुलिस कमिश्नर ने एसीपी से जांच कराने के दिए आदेश आज मानेसर नगर निगम के ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुरिया ने भी पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात इलाके के लोगों के बुलाने पर मौके पर पहुंचे थे राकेश हयातपुरिया मेने किसी भी ग्रामीण को उकसाने का नहीं किया काम- राकेश मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया मुकदमा दर्ज- राकेश ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन गौरतलब है कि बीती 8 तारीख को डीटीपी की टीम कांकरोला गांव में अवैध निर्माण को गई थी तोड़ने, जिस पर ग्रामीणों ने कर दी थी पत्थरबाजी इस मामले में पुलिस ने मेयर के पति राकेश हयातपुरिया, दो पार्षद समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज एंकर गुरुग्राम के काकरोला में डीटीपी विभाग की टीम पर हमले मामले में अब पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं इस पूरे मामले की जांच एसीपी के नेतृत्व में की जाएगी... ग्रामीणों की तरफ से पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं... वीओ 1- मानेसर में डीटीपी की टीम पर हुए पथराव के मामले की जांच अब एसीपी स्तर पर होगी। आज मानेसर नगर निगम के 8 पार्षद, मेयर के पति के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात। ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। बाइट- मनोज यादव, ग्रामीण(टी शर्ट) वी.ओ 2- वही इस मामले में आरोपी बनाए गए मेयर के पति राकेश हयातपुरिया भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे मौके पर केवल ग्रामीणों के बुलाने पर पहुंचे थे और उन्होंने किसी भी ग्रामीण को उकसाने का काम नहीं किया। राकेश ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह मुकदमा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो पार्षदों को भी आरोपी बनाया गया है जबकि उन्होंने भी किसी को उकसाने का कोई काम नहीं किया था इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बाइट- राकेश हयातपुरिया, मेयर पति, मानेसर(कुर्ते में ) वी.ओ 3- गौरतलब है कि बीती 8 सितंबर को डीटीपी की टीम कांकरोला गांव में अवैध निर्माण तोड़ने गई थी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुरिया, दो पार्षद समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सियासत भी अब तेज हो गई थी। हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने कल तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब ऐसे में इस पूरे मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 10, 2025 09:02:41
Jaipur, Rajasthan:
\Bकांग्रेस राज में हुआ जबरन धर्मांतरण-लव जिहाद,अब कानून लाए है तो ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे-सीएम \B\B \B \Bआशीष चौहान,\B \Bजयपुर-\Bराजस्थान विधानसभा ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक 2025 पारित हो गया है.विधेयक पास होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.सीएम ने कांग्रेस राज में जबरन धर्मांतरण को लेकर आरोप लगाए और चेतावनी भी दी कि अब ऐसी हरकत हुई तो जेल की सलाखे उनके लिए तैयार है. \Bकांग्रेस राज में हुई तुष्टिकरण की राजनीति-\B इस बिल के पास होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.सीएम ने कहा कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सरकार कानून लेकर आई है.कांग्रेस राज में तुष्टिकरण की राजनीति की गई,ये तुष्टिकरण के बिना रह नहीं सकते.कांग्रेस के समय में लव जिहाद खुलेआम हो रहा था.लेकिन हमारे समय में ये सब नहीं चलेगा,समाज के विरोध में एक भी काम नहीं होगा.कांग्रेस राज में प्रदेश में धर्मांतरण वाले गिरोह सक्रिय थे.ये एक बड़ी समस्या बन गई थी.लेकिन कठोर कानून बनाकर हमने स्पष्ट संदेश दे दिया है.ऐसी मानसिकता अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.कुछ लोग आदिवासी भाई,बहनों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे.वो अपनी हरकत से बाज आए,हम किसी भी कीमत पर अब उन्हें बख्शेंगे नहीं.सलाखों के पीछे उनको भेजा जाएगा.हिन्दू धर्म के विरोध में अब एक भी काम नहीं होगा.कांग्रेस ने विधेयक का विरोध करके दिखा दिया कि वो धर्मांतरण की मानसिकता वालों के साथ है. \B \B \Bबाइट-भजनलाल शर्मा,सीएम,राजस्थान (स्पीच में आखिरी के 10 मिनट)\B \B \B \B25 लाख रुपए और उम्रकैद का प्रावधान-\B राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 पारित हो गया है. अब यह बिल राज्यपाल के पास जाएगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल कानूनी रूप लेगा. इस विधेयक में सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ सख्त प्रावधान किए हैं. जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के दोषी पाए जाने वालों को अब उम्रकैद की सजा होगी। साथ ही 25 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. धर्म परिवर्तन कराने वाली संस्थाओं की इमारतों पर बुलडोजर चलाए जाने का प्रावधान भी जोड़ा गया है.सीएम का कहना है कि अब जो भी जबरन धर्मांतरण करवाएगा,उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पडेगा. \Bबाइट-भजनलाल शर्मा,सीएम,राजस्थान (स्पीच में आखिरी के 10 मिनट)\B \Bतीसरी बार विधानसभा में पास हुआ बिल-\B धर्मांतरण विरोधी बिल राजस्थान विधानसभा में तीसरी बार पास हुआ है. इससे पहले वर्ष 2006 और वर्ष 2008 में भी धर्मांतरण विरोधी बिल पास हुए थे. ये दोनों बिल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के समय लाए गए थे. राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अटॉर्नी जनरल द्वारा आपत्ति लगाए जाने के कारण ये बिल कानून रूप में लागू नहीं हो सके. नोट-इस खबर की फीड टीवीयू से \BJPR_CM_PROG\B स्लग से इंजस्ट हुई है.विधानसभा और सीएम के शाट्स भी लगाए।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 10, 2025 09:02:26
Ranchi, Jharkhand:
राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएँ आज रांची के राज भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिटायरमेंट के बाद 5 लख रुपए दिया है बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी ऐसी सुविधा राज्य सरकार से हम इसकी मांग करते हैं और हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार हमारी मांग जरूर सुनेंगे। हम लोग का 62 साल के बाद रिटायर्ड कर दिया जाता है, हम जीवन भर सरकार का काम करती है और हमें सरकार हाथ में कटोरा पकड़ कर बाहर निकाल देती है इसके लिए हम सरकार से पेंशन की मांग करते हैं। उनकी मांगा इस प्रकार है _ 1. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को श्रमिक का दर्जा दिया जाए तथा सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। 2. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को सेवानिवृति का लाभ एक मुश्त पांच लाख रूपये एवं मानदेय का आधा पेंशन लागू किया जाय। जो पश्चिम बंगाल में दिया जा रहा है। 3. 2022 के संकल्प पत्र के तीन नम्बर पर आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में प्रतिवर्ष 500 रूपये एवं सहायिका के भानदेय में 250 रूपये की वृद्धि होती है। प्रतिवर्ष जूलाई में इसमें संशोधन कर सेविका को 1000 रूपये तथा सहायिका को 500 रूपये वृद्धि किया जाय एवं अनुशंसा मुक्त किया जाय। 4. आंगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका पद पर नियुक्त किया जाय एवं सहायिका से सेविका के पद पर पदोन्नति दिया जाय। एवं उम्र सीमा हटायी जाय। 10 वर्षों से विभागीय प्रमोशन नहीं हुआ है। 5. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को ग्रेच्युटी पर अपील संख्या-3153 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार कोर्ट के आदेश के कार्यान्वयन के लिए तत्काल पालन किया जाय। 6. पोषण ट्रेकर अपलोड करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को सरकार द्वारा FRS का आदेश मिला है। लाभुकों का आधार से फोटो नहीं मिल रहा है याआधार से लिंक मोबाईल नहीं होने के कारण FRS नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर आधार से मोबाईल को सुधार कराकर पोषण ट्रेकर पर अपलोड करायी जाय। जब तक सुधार नहीं होता है FRS का कार्य बंद किया जाय। 7. सेविका को BLO कार्य से मुक्त किया जाय। (निदेशक के द्वारा दिनांक 07.04.2025 पत्रांक 834 सभी जिला में उपायुक्त महोदय को पत्र लिखकर BLO का कार्य मुक्त कराया जाय। क्योंकि ICDS का कार्य प्रभावित हो रहा है।) उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगा तो पूरा नहीं कर दिया जाएगा तब तक वह निश्चित का निर्धारण पर रहेंगे। बाइट: आंगनबाड़ी सेविकाएं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top