PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482003

MP News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, पुलिस कर्मी सहित कई घायल

Jun 10, 2025 11:19:26
Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर में अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरों पर जमकर पत्थर बाजी कर एक दूसरे को घायल कर दिया| इस घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी इस घटना का शिकार हुई जिसमें चार से पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं|  पीड़ित विवेक नरुला ने बताया की रविंन्द्र नगर अधारताल थाना क्षेत्र का निवासी है। जब वे अपने घर पर था, तभी पड़ोसी डेनियल एंथोनी, बॉबी एंथोनी, शालिनी एंथोनी और सुनंदा उर्फ डेजी एंथोनी ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर और उनके पूरे परिवार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया|

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 28, 2025 07:06:21
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल हिंसा के मामले में 4 महीने से जेल में बंद विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली की जमानत के मामले में बड़ी खबर है । आज जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के बकील सदर जफर अली की जेल से रिहाई के लिए जिला कोर्ट में वेल बॉन्ड और शपथ पत्र दाखिल करेंगे , दरअसल 3 दिन पूर्व इलाहाबाद HC से जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद रिहाई का आदेश न मिलने की वजह से सदर जफर अली की जेल से अभी तक नहीं जेल से रिहाई नहीं हो सकी है । संभल हिंसा के मामले में 23 मार्च को पुलिस ने मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा था ।सदर जफर अली पिछले 4 महीने से मुरादाबाद की जेल में बंद है ।
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 28, 2025 07:04:11
Mumbai, Maharashtra:
एशिया कप में भारत पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है ये बात आम भारतीयों को हज़म नहीं हो रही है और अब सीधा सवाल BCCI से किया जा रहा है की आखिर उसकी ताक़त फिर किस काम की हैl लोग अब सवाल पूछ रहे है की क्या पैसों के लालच में भारत जिसे हम माँ भी कहते है, को क्या बेच दिया गया है !! लोगो के मुताबिक ये उन तमाम वीरगति प्राप्त जवानों का मज़ाक उड़ाने जैसा काम है, ये मैच किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिएl
0
Report
PJPrashant Jha2
Jul 28, 2025 07:04:07
Patna, Bihar:
पटना में चार घंटे की बारिश के बाद शहर की हालात बदल गयी है। शहर के कई हिस्से बारिश में डूब चुके हैं। और तो और आपको बिहार के डिप्टी सीएम का सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड की हालत दिखाते है जो तालाब बन गयी है। wt प्रशांत झा
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 07:03:59
Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में और आईआईटी खड़गपुर में छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामले पर SC में सुनवाई *SC ने शारदा यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल खड़ा किया।कोर्ट ने कहा कि इस केस में यूनिवर्सिटी ने ख़ुद पुलिस में FIR क्यों नहीं दर्ज कराई। पिता को FIR क्यों दर्ज करानी पड़ी ?क्या यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की ज़िम्मेदारी नहीं बनती थी कि वो FIR दर्ज कराते।* हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है। इसलिए अभी हम कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि इससे उन लोगों का पक्ष प्रभावित होगा जिनकी गिरफ्तारी हुई है। SC ने IIT खड़गपुर में लगातार हो रही छात्रों की आत्महत्या पर भी सवाल किया कोर्ट ने कहा कि IIT खड़गपुर के साथ क्या समस्या है( क्यों वहां ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है) वकील की ओर से बताया गया कि यूनिवर्सिटी ने 10 मेंबर की कमेटी बनाई है। एक काउंसलिंग सेंटर बनाया गया है। वो मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे बच्चों पर ध्यान रहे है। एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिन पर कभी भी कॉल किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया कि शारदा यूनिवर्सिटी में और आईआईटी खड़गपुर में छात्रों की आत्महत्या के मामले में जांच चल रही है। अभी हम दखल नहीं देंगे। जांच सही दिशा में चलते रहे। चार हफ्ते बाद आगे सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान एक वकील ने IIT दिल्ली में 4 जून को हुई आत्महत्या के मामले को रखा और आरोप लगाया कि FIR दर्ज नहीं की गई है।कोर्ट ने उनसे कहा कि वो इस मसले पर एमिकस क्यूरी से बात करें।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 07:03:54
Noida, Uttar Pradesh:
**राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर SC ने चिंता जाहिर की।* **कोर्ट ने बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले को लेकर छपी मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया।* *जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि इस मीडिया रिपोर्ट में जो तथ्य दिए गए है, वो परेशान करने वाले है । हर रोज़ सैकड़ों कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही है है जिसके चलते शहर और इसके बाहरी हिस्से में बच्चे, बुजुर्ग रैबीज जैसी ख़तरनाक बीमारी का शिकार हो रहे है। *SC ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वो इसे रिट पिटीशन के तौर पर दर्ज करें और उपयुक्त आदेश के लिए चीफ जस्टिस के सामने रखें।
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 28, 2025 07:03:46
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में सड़क के गड्ढे ने शख़्स की जान ले ली!! पवई में जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर सड़क पर बने एक गड्ढे ने एक दोपहिया सवार की जान ले ली। लालू गंगाराम कांबले अंधेरी से विक्रोली की ओर एक्टिवा स्कूटी से जा रहे थे। पवई के पास सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था। उनकी दोपहिया गाड़ी गड्ढे में जा गिरी और वह सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पवई पुलिस ने इस मामले में डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया हैl गौरतलब है की BMC में रोड रिपेयर करने का इस साल का बजट 79 करोड़ रूपये है, जबकि पिछले साल ये 220 करोड़ रूपये थाl
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 07:03:36
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे मे रविवार को शाम एव सोमवार को सुबह बरसात होने से आम जन को उमस गर्मी से जहा राहत मिली वही मुख्य रास्तो पर बरसाती पानी का भराव हो जाने से आवागमन करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पडा। शहर मे बरसात होने से मुख्य बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर के आगे तक बरसाती पानी भर गया जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पडा । शहर के बावडीगेट बस स्टैंड, शाही बाजार मार्ग, पुराना सनिमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड, मण्डावा रोड,सारनाथ मंदिर मार्ग, गहणिया मंदिर मार्ग सहित सिघानिया हवेली मार्ग सहित निचले इलाको मे बरसाती पानी का भराव हो गया। कस्बे मे बरसात से मुख्य रास्तो सहित जगह जगह बरसाती पानी भराव के कारण राहगीरो,वाहन चालको को परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है। कस्बे के अनेक स्थानो पर, सीवरेज के चेम्बरो से भी गंदा पानी निकल कर लोगो के लिए परेशानी का कारक बना हुआ है तो कई जगहो पर सीवरेज के चैम्बरो के ढकन भी अव्यवस्थित पडे हूए है जिससे राहगीरो,वाहन चालको भी परेशानी हो रही है ।
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 28, 2025 07:02:42
Noida, Uttar Pradesh:
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़को के लव जिहाद और धर्मांतरण के जाल में न फंसने को लेकर सनातन फौज ने निकाला धर्मान्तरण सुरक्षा मार्च। आज पूरे यूपी में हर जिले में डीएम को धर्मान्तरण के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया।देश विदेश से लगातार इस्लामिक ताकतों की तरफ से मिल रही धर्मान्तरण की शिकार पीड़िताओं की आवाज़ भी हर जिले में जिलाधिकारी तक पहुंचाई गयी। वाक थ्रू
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 07:02:36
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसका सरगना राजगढ़ में पदस्थ पुलिस आरक्षक निकला है। बीते दिनों डबरा पुलिस ने उस आरक्षक को स्कॉर्पियो चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंग के दो सदस्यो ने तीन चोरियो का खुलासा किया है। इस गैंग को आरक्षक चोरी के लिए लाने और छोड़ने का काम करता था। जबकि इस गैंग में शामिल एक चोर आरक्षक के साथ जेल में बंद है। जिनको पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। वीओ- दरअसल मुरार थाना क्षेत्र में लगातार चोरियो की वारदात बढ़ती जा रही थी। जिसे लेकर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए एक टीम को लगाया था टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर बड़ागांव खुरेरी निवासी करुआ और मेहरा कॉलोनी थाटीपुर निवासी अरुण को गिरफ्तार किया। जिसे पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने तीन चोरियो की वारदात करना कबूल किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की एक R1-5 बाइक और चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात जिनकी कीमती करीब 05 लाख रुपये हैं जिसको पुलिस ने बरामद कर जप्त किया है। पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी है जिनके थानों में पूर्व से अपराध दर्ज हैं। पकड़े गये करुआ के खिलाफ अलग-अलग थानो में 20 चोरी के अपराध दर्ज है। गिरफ्तार दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि इस गैंग में राजगढ़ में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक रवि जाटव और एक अन्य चोर बॉबी इस गैंग में शामिल है। आरोपी आरक्षक रवि जाटव चोरों की इस गैंग को कार से लेकर आता था। जिस घर में चोरी करना होती थी उसे पहले ही चिन्हित करता था और साथी चोरों को उस घर पर छोड़ता था। चोरी होने के बाद आरक्षक इन चोरों को वहां से वापस कार में ले जाता था और चोरी के गहने राजगढ़ में बेच देता था। लेकिन अभी इन दोनों को कुछ दिनों पहले डबरा सिटी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आरक्षक रवि और उसके साथी बॉबी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस आरक्षक की चोर गैंग द्वारा की गई तीन चोरियों का खुलासा होने के बाद अब पुलिस, आरोपी आरक्षक रवि और बॉबी को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर अन्य मामलों की पूछताछ करेगी। रवि से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने के लिए राजगढ़ में कार्रवाई करेगी। सिपाही चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद उसकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया के तहत ग्वालियर एसपी ने राजगढ़ पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है। बाइट- रोबिन जैन -CSP ग्वालियर
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 28, 2025 07:02:27
Patna, Bihar:
Patna कल देर रात से हुई रुक रुक कर बारिश की वजह से राजधानी पटना के बिहार विधानसभा परिसर जलमग्न हो चुका है... विधानमंडल कैंपस के अंदर हर वर्ष पानी निकासी को लेकर काम किया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी हर वर्ष बारिश होने के साथ पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है और इस बार भी इसी तरीके की स्थिति है पूरे परिसर के अंदर जल जमा हो चुका है... कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अफाक अहमद ने कहा कि पीछे भी नया मकान बना है काफी पानी भरा हुआ है और इस तरह की हालत है कि पानी का निकास कहीं से नहीं दिया है अब इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाई गई और पानी का निकास नहीं है बहुत सारे लोग पानी में भीगते हुए ऑफिस जा रहे हैं यह हालत है विधानसभा के अंदर चारों तरफ जलमग्न है... Wt, visual, byte : अफाक अहमद पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक...
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 28, 2025 07:02:17
Damoh, Madhya Pradesh:
नर्मदा जल लेकर जागेश्वरनाथ के जलाभिषेक को हजारो कावड़िये पहुंचे बांदकपुर.. एंकर/ सावन के तीसरे सोमवार को देश भर में नजारा देखने लायक है तो हर तरफ शिव भक्ति के रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच दमोह के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर की छटा देखने लायक है। यहाँ सुबह से ही हजारो भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है तो एक साथ हजारो की संख्या में कावड़ियों के पहुँचने की वजह से माहौल और धर्मीक हो गया है। अलग अलग जगहों से कावड़िये मां नर्मदा का जल लेकर यहां पहुंचे हैं जिनमे एक एक टोली में किसी मे एक हजार तो किसी मे दो औऱ तीन हजार की संख्या है। जबलपुर जिले के शहपुरा भिटौनी से पहुंची तीन हजार से ज्यादा कावड़ियों की टोली ने जैसे ही बांदकपुर में प्रवेश किया तो यहां माहौल ही बदल गया। केशरिया वस्त्र धारण किये कावड़ियों के स्वागत के लिए शिव भक्तों का तांता लग गया। इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों से कावड़िये नर्मदा जल लेकर यहाँ पहुँचे हैं। दरअसल तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजे जाने वाले जागेश्वर नाथ को जल अर्पण करने का विशेष महत्व है मान्यताओं के मूताबिक बसंत पंचमी से शिवरात्री तक लगातार यहाँ कावड़िये जल अर्पण करने आते हैं और पिछले कई दशकों से सावन माह में लोगों ने कावड़ धारण कर जलाभिषेक का क्रम शुरू किया जो निरंतर बढ़ता जा रहा है। इस मंदिर परिसर ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर के ठीक सामने माता पार्वती का मंदिर है और इन दोनों मंदिरों पर विशाल ध्वज लगाए जाते हैं। मान्यता है कि जब सवा लाख कावंड़ का जल भगवान भोलेनाथ को अर्पण हो जाता है तब इन दोनो मंदिरों की ध्वजाएं आपस मे जुड़ जाती है और ये द्रश्य अदभुत होता है। बाईट- कावड़िये बॉईट- पंडित कृपाल पाठक ( पुजारी जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर दमोह)
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 28, 2025 07:02:09
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट-पति की प्रताड़ना और चरित्र पर शक से तंग आकर गर्भवती महिला का आत्मघाती कदम, महिला ने 3 साल की मासूम बेटी को कीटनाशक पिलाया, खुद भी पी लिया जहर, मां-बेटी की हालत बिगड़ी, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मासूम बच्ची ICU में, महिला का इलाज महिला वार्ड में जारी, महिला की पहचान 25 वर्षीय पुष्पा बिसेन के रूप में हुई, लालबर्रा थाना क्षेत्र के खामघाट गांव का मामला।
0
Report
MPManish Purohit
Jul 28, 2025 07:02:02
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर:बोलिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जर्जर कमरा गिरा,राहत की बात यह रही कि कोई जनहानी नहीं हुई जिले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है ,, बारिश के चलते आज प्रातः 5:30 बजे एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जर्जर एक बड़े हाल की दीवार भर- भराकर गिर गई। यह घटनाक्रम शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ,, यह राहगीरों के निकलने का आम रास्ता भी है। गनीमत यह रही की यह घटना प्रात: काल हुई यदि बड़े हाल की दिवार दिन में गिरती तो जनहानि हो सकती थी। इस विद्यालय में दो कमरों का हाल, लैब और पास ही कन्या शाला के कमरे जर्जर अवस्था में है समय रहते इनको डिस्मेंटल नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता हैं।
0
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 28, 2025 07:01:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के जनार्दन ने कानपुर के शिवचन्द्र को दिखाया आसमान। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आज प्रदेशस्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई, उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, खेल राज्यमंत्री ने दो पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर कुश्ती की पारम्परिक शुरुआत किया। कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती 65 किलोग्राम वर्ग में गोरखपुर के जनार्दन, कानपुर के शिवचंद्र के बीच हुई लाल कॉस्टम कुश्ती लड़ रहे में गोरखपुर के पहलवान जनार्दन व नीले कास्टम में कानपुर के शिव चंद्र की कुश्ती में जनार्दन ने शिवचन्द्र को पटखनी देकर आसमान दिखाया। बता दें कि गोरखपुर के जनार्दन ने पिछले साल की कुश्ती में वीर अभिमन्यु का खिताब हासिल किया था। और उस दमखम को बरकरार रखते हुए जनार्दन ने इस साल की अपनी पहली कुश्ती के मुकाबले में विजय हासिल कर लिया। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को लाखों रुपये के नगद पुरस्कार और उपहार भी दिए जाएंगे। 29 जुलाई को नागपंचमी के दिन इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे और पहलवानों का उत्साहवर्धन करेंगे, साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे सीएम।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 28, 2025 07:01:44
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh ट्यूबवेल के पास सो रहे युवक की ईंट से कुचल कर हत्या, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के रायचंद्रपट्टी गांव में ट्यूबवेल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा कि खेत में उसका सिर कुचला हुआ तथा चेहरे पर कई जगह चोट के काफी निशान रहे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में रायचंद्रपट्टी गांव में मोती चंद पटेल के यहां कई वर्षों से विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का निवासी उनके यहां रहकर मजदूरी करता था। बीती रात को घर से खाना खाकर जिनके यहां काम करता उनके ट्यूबवेल पर सोने के लिए चला गया। सुबह कुछ लोग वहां से गुजर रहे देखा की उसकी मौत हो गई, उसके सिर पर काफी चोट के निशान थे। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर रौनापार थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण, सीओ सगड़ी, फॉरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। इस बारे में एसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्या के मामले में आसपास के लोगों की शिकायत पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम साक्ष्य संकलन कर रही है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। Bite :- 1. मोती चंद पटेल, ग्रामीण 2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
Advertisement
Back to top