Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में बारिश ने बर्बादी मचाई, देखिए डिप्टी सीएम का आवास तालाब बना!
PJPrashant Jha2
Jul 28, 2025 07:04:07
Patna, Bihar
पटना में चार घंटे की बारिश के बाद शहर की हालात बदल गयी है। शहर के कई हिस्से बारिश में डूब चुके हैं। और तो और आपको बिहार के डिप्टी सीएम का सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड की हालत दिखाते है जो तालाब बन गयी है। wt प्रशांत झा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 28, 2025 13:19:17
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग स्कूटी की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए की हुई ठगी। सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान से 40 लाख रुपए की हुई ठगी। स्कूटी की एजेंसी लेने बैंक से 45 लाख रुपए का रिटायर जवान ने लिया था लोन। रिटायर्ड जवान रंजीत एक्का ने 5 साल पहले एडवांस में 40 लख रुपए कर दिया था भुगतान। भुगतान के बाद भी नहीं मिली स्कूटी की एजेंसी। पीड़ित रंजीत एक्का की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ़ की ओजना ऑटोमोबाइल्स प्रोपराइटर के डायरेक्टर राम शर्मा के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज। गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला। बाईट_01_अमोलक सिंह ढिल्लों_एडिशनल एसपी_सरगुजा
0
Report
JKJitendra Kanwar
Jul 28, 2025 13:19:09
Chhattisgarh:
स्लग : हॉकी मैदान में तहसीलदार और नायब तहसीलदार का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,17 सूत्री बिंदुओं पर रखी मांग,,, एंकर : जांजगीर चांपा जिले के सभी ब्लॉक के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार को हॉकी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे है। उनकी 17 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज हुई है। जिससे राजस्व का काम प्रभावित हुआ है। यह आंदोलन छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने राज्य शासन एवं विभाग को लंबे समय से तहसील कार्यालयों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिलने पर 28 जुलाई 2025 से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। संघ का कहना है कि "संसाधन नहीं तो काम नहीं" के सिद्धांत पर आधारित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन और आग्रह के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित किया गया, किंतु अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। संघ के अनुसार तहसील कार्यालयों में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को मानव संसाधन, तकनीकी उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था, शासकीय वाहन, कार्यालयीन सहयोग जैसी मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है, जिससे नियमित कार्यों में गंभीर बाधाएँ उत्पन्न हो रही हैं। तहसीलदारों और नायब तहसीलदार की आंदोलन में जाने से काम काज हुआ प्रभावित जिसमें राजस्व का जमीन संबंधित न्यायालयनीय प्रकरण,,आय जाति निवास प्रमाण पत्र,किसान पंजीयन, भुईयां पोर्टल सहित अन्य जरूरी काम आज से काम प्रभावित है। वही प्रकरण की कार्यवाही में विलंब हो रही है। 1 बाइट:- प्रशांत पटेल तहसीलदार (प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ) 2 बाइट:- शशि भूषण सोनी( प्रदेश प्रवक्ता,छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ)
0
Report
RSRahul shukla
Jul 28, 2025 13:19:00
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे। गांव में जल निकासी के लिए नाली और आवागमन के लिए सड़क की मांग को लेकर ब्लॉक के सामने दे रहे हैं धरना। पिछले तीन दिनों से गांव में ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा था धरना। जिसका प्रशासन पर कोई नहीं पड़ा प्रभाव, इसके बाद आज ग्रामीणों ने अमेठी कस्बा स्थित ब्लॉक के गेट पर बैठकर शुरू किया धरना प्रदर्शन। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मेरी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम इसके बाद अब जिले पर धरना देंगे फिर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों के द्वारा चंदा एक अपडेट करके खुद से कुछ दूर तक ईंट बिछाकर लगाया गया है खड़ंजा। अमेठी तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नुवावां के सैदपुर गांव के रहने वाले हैं ग्रामीण। बाइट – गुड़िया बानो (ग्रामीण महिला) बाइट – संपता (ग्रामीण महिला) बाइट बीडीओ
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 28, 2025 13:18:50
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके में बैंक मित्र से चार लाख की लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से 2 लाख 15000 रुपए की नगदी लूट में प्रयोग किया गया तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की गई है। 22 जुलाई को हुई लूट में बैंक मित्र से चार लाख रुपए और डिवाइस आधार कार्ड पैन कार्ड सहित कई अन्य समान बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली थी। मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था।
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 28, 2025 13:18:41
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे जिलाधिकारी आगरा जिलाधिकारी आगरा ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा कोटा बैराज से 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी में फिर आया उफान चंबल में तेज उफान के चलते लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर डीएम ने उप जिलाधिकारी बाह हेमंत कुमार के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा का लिया जायजा चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी के किनारे के गांव में कराई मुनादी,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात 123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल 127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला बाईट -डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 28, 2025 13:18:34
Jaunpur, Uttar Pradesh:
कच्ची दीवार गिरने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डी गांव में एक दर्दनाक हादसे में कच्ची दीवार गिरने से एक किशोर बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, दीवार काफी जर्जर थी और अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे किशोर उसकी चपेट में आ गया।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 13:18:28
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 तेज बारिश से नदी नाले उफान पर , पुलिया टूटने से कई गावो का कटा संपर्क ,बारिश रामदेव भण्डारा में घुसा पानी शक्करगढ़ कस्बे सहित मेज नदी के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार बरसात के कारण मेज नदी अपने पूर्ण उफान व वेग से बह रही है पानी की ज्यादा आवक होने से पास ही संचालित रामदेव भण्डारे में पानी घुस गया व आधे से ज्यादा भण्डारा पानी में डूब गया, भण्डारे में सो रहे कार्यकर्त्ता रामेश्वर प्रजापत,शिवराज मीणा, कालू लाल माली व लालाराम ने रात्रि को बाहर से आए यात्रियों को समय रहते ऊपरी क्षेत्र में लगें टीन शेड पर सुरक्षित पहुॅचा दिया गया वही पानी घुस जाने से भण्डारें में रखी 1 (एक) माह की सुखी राशन सामग्री सहित कई सामान बिस्तर, दरियाँ इत्यादि भी खराब हो गये, लेकिन भण्डारा समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नदी का पानी भण्डारे से हटने के बाद पुनः मेहनत कर भगवान रामदेव जी का भण्डारा पूर्व में तय समय तक चलाएंगे इसके लिए और दुगनी मेहनत करेंगे वही दूसरी ओर शक्करगढ़ उतरना , वाया माल का खेड़ा पर भोपलापुरा के पास पुलिया टूटने से कई गावो का संपर्क कट गया भीमपुरा बांध की चादर चलने से पुलिया पर पानी की आवक तेज हुई खेड़ा बड़ माताजी पुलिया बाकरा में तीन फीट पानी पुलिया से उपर निकला क्षेत्र में पानी के तेज बहाव व अत्यधिक बारिश के चलते सेकडो बीघा फसल पानी में जल मगन हो गई , खेतो से फसल और कांटेदार झालिया पानी के तेज बहाव में बह गए। नोट -खबर में फोटो और वीडियो दोनों ही भेजे गए हैं।
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 13:18:16
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में हंगामा VHP संगठनके पद नहीं मिलने पर 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट और पथराव - जमकर चले लाठी-डंडे, FIR दर्ज -मारपीट में शामिल 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर-गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय में रविवार दोपहर चल रही अर्ध वार्षिक कार्यकर्ता व कार्यक्रम बैठक के दौरान बवाल हो गया। वाहनों में सवार दर्जनों साथियों संग डंडे, रॉड, तमंचा लेकर पहुंचे पूर्व कार्यकर्ता ने पद न मिलने से नाराज होकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मारपीट और पथराव हो गया। मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने लाठियां पटक कर बवाल को शांत कराया। इसके साथ ही 11 लोगों को मौके से दबोच लिया। वहीं वीएचपी के जिला संयोजक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। V/O- दरसल श्रीमुनि इंटर कॉलेज में संगठन की तीन दिवसीय अर्ध वार्षिक बैठक चल रही है। जिसमें शनिवार को संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पद दिए गए थे। जबकि एक साल पहले शिकायतें मिलने पर संगठन के पूर्व सहसंयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी को निष्कासित किया जा चुका है। रविवार को बैठक के दौरान अचानक एक काली रंग की स्कॉर्पियो व 20-25 बाइकों में सवार युवकों संग विशाल कार्यालय आ गया, और जबरन पद देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगा। जब अनुशासन में रहने को कहा गया तो उसके साथी उग्र हो गए। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की फिर मारपीट शुरु कर दी। उसके साथियों ने रॉड से हमला कर दिया। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे संगठन के कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। हंगामे पथराव की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, मौके से जूही सफेद कालोनी निवासी विशाल गुप्ता, विकास कश्यप, करन सिंह, विजय कुमार, अमन अवस्थी, शनि, रवि सिंह, मुकेश सिंह, रमेश साहनी, कमलेश पासवान, नितेश कुमार राजपूत को हिरासत में लिया गया। एक काली रंग की स्कॉर्पियो, 8 बाइकें भी जब्त की गईं। संगठन के प्रांत सह संयोजक अमरनाथ की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विशाल, विकास शुक्ला, शुभम तिवारी, वसीम, सहजाद आलम व 100 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।वही 11 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। बाइट-आशुतोष कुमार- जॉइंट पुलिस कमिश्नर
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 28, 2025 13:18:08
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
उत्पात मचाने वाली स्कॉर्पियो कार वाले गिरफ्तार DATE=28-07-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा के दौरान सठेड़ी नहर पटरी मार्ग पर ब्लैक स्कॉर्पियो कार ने जमकर उत्पात मचाया था और लगभग 120 की स्पीड से कार को दौड़ाते हुए पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़ दिया था और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान नहर पटरी मार्ग पर कार लाने की मनाही थी. जिसपर पुलिस ने तभी से इस कार की तलाश शुरू कर दी थी जिस पर आज फिर ये ब्लैक स्कॉर्पियो कार रतनपुरी साइड में आती दिखाई दी जिसपर पुलिस ने इस कार की घेराबंदी कर कार सवारों तरुण व पुष्पेंद्र निवासी गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने इनके पास से तमँचा कारतूस व ब्लैक स्कॉर्पियो कार बरामद की है. गिरफ्तार तरुण व पुष्पेंद्र की गाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा चालान कटे हुए है क्योंकि ये गाड़ी रोड पर ओवर स्पीड मेँ दौड़ाता है और ये सड़को पर स्टंट करता है. वही तरुण व पुष्पेंद्र पर कई मुकदमे भी दर्ज है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट मेँ पेश कार जेल भेज दिया है. एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया की कांवड़ यात्रा के दौरान 16/17 जुलाई की रात को एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार सठेडी नहर पर दौड़ रही थी जिसकी स्पीड लगभग 120 से 150 के बीच थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन वो रुके नहीं पुलिस के बैरिकेटिंग तोड़ते हुए ड्यूटी पक़र तैनात पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए फरार हो गए थे आज इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से तमँचा कारतूस भी बरामद किये गए है ये लडके सड़को पर स्टंट करते है इनके 15 चालान भी कटे हुए है साथ ही इसके आलावा मुकदमे भी दर्ज है. बाइट =आदित्य बंसल (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर )
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 28, 2025 13:17:52
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-28-7-25 Slug-Fargi DEO Anchor-फर्जी डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार साइबर बदमाशों को किया गिरफ्तार Vo-बांका   साइबर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O) बताकर सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग कर रहे थे। ये अपराधी सरकारी अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर मोबाइल सिम को दूसरे के नाम पर पोर्ट कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने साइबर थाना को एक लिखित शिकायत देकर केस दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बनकर उनके सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है। Vo-शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर साइबर थाना अध्यक्ष अनूपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बांका साइबर डी आई यू टीम के वैज्ञानिक अनुसंधान से पटना, नवादा और नालंदा जिलों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और दस विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैनी कुमार – पिता: जितेन्द्र पासवान, ग्राम:  फरासपुर, थाना– चिकसौरा जिला–नालंदा, सूरज कुमार – पिता: सिंदर पासवान, ग्राम: फरासपुर, अभिषेक कुमार – पिता: छोटेलाल पासवान, ग्राम: फरासपुर और  संतोष कुमार – पिता: सुनील पासवान, ग्राम: फरासपुर के रूप में की गयी है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। Byite-SP Banka-Upandra nath Verma Report-Birendra banka
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 28, 2025 13:17:41
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय तंबाकू तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते एक हरियाणा नम्बर के एक कन्टेनर ट्रक से 25 बण्डल नकली तंबाकूव सिगरेट और 4 बण्डल नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास बरामद किया हैं,जिसकी ट्रक सहित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये हैं,पडरौना कोतवाली अंतर्गत बांसी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका और तलासी के दौरान ट्रक के कंटेनर में एक गुप्त बॉक्स बना कर प्लास्टिक बोरियों में छुपा कर रखे गए माल को बरामद किया हैं,पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं,जो बिहार में ट्रक से तस्करी कर इस बड़ी खेप को लेकर जा रहे थे,पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं उनमें यूपी के चंदौली का रहने वाला मुख्य तस्कर राकेश पाण्डेय को गिरफ्तार करने के साथ बिहार में तम्बाकू की बड़ी खेप को बेचने वाले बिहार के तस्कर बबलू पाण्डेय व रौनक खान को भी गिरफ्तार किया हैं,पुलिस ने जानकारी दी विदेशी तंबाकू RICHMOND नाम से तंबाकू की तस्करी चल रही थी.. जबकि विदेशी सिगरेट ब्रांड Manchester नाम से भी नकली सिगरेट बना कर बड़ी खेप को बिहार में तस्करी करने ले जाई जा रही थी,फिलहाल पुलिस अब इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद जल्द बड़े खुलासे का दावा कर रही हैं।
0
Report
AKAlok Kumar
Jul 28, 2025 13:17:34
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में युवक की हत्या... परिजनों में मचा कोहराम रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात एंकर - जनपद कानपुर देहात मे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 35 वर्षीय युवक की ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फ़ारेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और तफ़्तीश तेज़ की पहले परिजन परिवार की ही लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे लेकिन कुछ घंटे बाद जब FIR दर्ज़ हुई तो गांव के ही तीन लोगों कोआ नाम सामने आया जो घटना के वक्त वहीं मौजूद थे शराब ठेके के सेल्समैन ने कमलेश नाम के युवक को पीटते हुए देखा था वहीं घटना का चश्मदीद गवाह हैं दरअसल घटना है जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सरगाँव बुजुर्ग गाँव की। जहाँ गाँव के 35 वर्षीय युवक छोटे लाल की गांव के बाहर बने शराब ठेके के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ और उन लोगों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी घटना से गाँव मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। परिजन पहले परिवार के लोगों पर आरोप लगा रहे थे लेकिन घटना के वक्त मौके पर मौजूद शराब ठेके के सेल्समैन ने घटना अपने आंखों से देखी और परिवार वालों को बताया जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों पर FIR दर्ज़ की हैं पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही शराब ठेके के सेल्समैन को हत्या का गवाह बनाया गया बाईट - राजेश पांडेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 28, 2025 13:17:28
Noida, Uttar Pradesh:
ईडी को छांगुर की 5 दिन की डिमांड पर कोर्ट से वाक थ्रू
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 28, 2025 13:17:21
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस से इस वक्त की बड़ी खबर राहुल गांधी के मामले पर सुनवाई टली अब 21 अगस्त को होगी सुनवाई 21 अगस्त को पेश किए जाएंगे सबूत राहुल गांधी को भेजा जाएगा नोटिस मानहानि के परिवाद का है मामला MP/MLA कोर्ट में चल रहा है केस हाथरस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के परिवाद पर अब अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी... राहुल गांधी पर आरोप है कि... उन्होंने न्यायालय के निर्णय की जानकारी होने के बावजूद न्यायालय से दोषमुक्त हुए युवकों को सामूहिक बलात्कार का आरोपी बताया था... हाथरस की एमपी/एमएलए कोर्ट में लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ये मुकदमा दाखिल किया गया था.... 21 अगस्त को साक्ष्य पेश होंगे और उसके बाद न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा... इसके चलते अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी... बाइट- मुन्ना सिंह पुंढ़ीर, एडवोकेट
0
Report
ASABDUL SATTAR
Jul 28, 2025 13:17:14
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां घर के अंदर खाट पर सो रहे पिता पुत्र को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पिता पुत्र का इलाज चल रहा है। और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने जहरीले सांप को प्लास्टिक की बाल्टी नुमा डब्बे में बंद कर के रख लिया। वी/ओ.1- झांसी के पुनावली कला गांव का रहने वाला सुरेंद्र राजपूत अपने 10 वर्षीय बेटे आशिक के साथ रात में खाट पर सो रहा था। जबकि पत्नी दूसरे बेटे के साथ सो रही थी। रात में बारिश होने पर बिजली अचानक चली गई थी। गर्मी लगने के कारण सुरेंद्र घर का दरवाजा खोलकर सो गया साथ में बड़ा लडका आशिक भी था। रात के समय में एक सांप घर में घुसा और चारपाई पर सो रहे सुरेंद्र और आशिक को डस लिया कुछ काटने के एहसास होने पर दोनों लोग जाग तो देखा बगल में एक 4 फीट लंबा सांप था। घर वाले की चीखने चिल्लाने की आवाज आने पर गांव वाले भी जाग गए और कमरे में घूम रहे सांप को एक बाल्टी के अंदर बंद कर लिया। और हालत बिगड़ने पर पिता पुत्र दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उनका इलाज जारी है। बाइट- गिरवर….....ग्रामीण बाइट- डॉ शमीम कुरैशी...... ईएमओ, मेडिकल कॉलेज झांसी
0
Report
Advertisement
Back to top