Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482003

जबलपुर कलेक्टर ने सिहोरा दुर्घटना में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करने पर 3 कर्मचारी बर्खास्त

Sept 22, 2024 09:19:07
Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर के सिहोरा दुर्घटना मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। दुर्घटना में घायलों को मेडिकल कॉलेज की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर 108 एंबुलेंस सेवा के दो ड्राइवर और एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को बर्खास्त किया गया। यह घटना तब हुई जब सिहोरा-मझगवां मार्ग पर एक लोडिंग ऑटो पर हाइवा पलट गया। कलेक्टर ने एंबुलेंस संचालकों और निजी अस्पतालों की मिलीभगत की गंभीरता से जांच के आदेश भी दिए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAkshay Anand
Nov 26, 2025 23:16:44
Noida, Uttar Pradesh:UN Experts’ Findings on Human Rights Violations in Indian Illegally Occupied Jammu and Kashmir पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशंस स्पेशल प्रोसीजर एक्सपर्ट्स की उन नई रिपोर्ट्स पर गहरी चिंता जताई है, जिनमें भारत के गैर-कानूनी कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (IIOJK) में भारत के गैर-कानूनी कदमों के बारे में बताया गया है। 24 नवंबर 2025 को जारी की गई यह रिपोर्ट एक बार फिर भारत के कब्जे वाले कश्मीरी लोगों द्वारा झेले जा रहे गंभीर और सिस्टमैटिक ह्यूमन राइट्स उल्लंघन को दिखाती है। पाकिस्तान एक्सपर्ट्स की इस बात पर चिंता जताता है कि भारत की कार्रवाइयों की वजह से पत्रकारों, छात्रों और ह्यूमन राइट्स के समर्थकों समेत लगभग 2,800 लोगों को बड़े पैमाने पर बिना सोचे-समझे गिरफ्तार किया गया है और हिरासत में लिया गया है। पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) और अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA) जैसे सख्त कानूनों को लगातार लागू करने से अनिश्चित और गलत हिरासत में रखने में मदद मिली है। टॉर्चर, कस्टोडियल डेथ, इनकमिंग डिटेन्शन, सही लीगल प्रोसेस और फैमिली कॉन्टैक्ट से मना करना, सज़ा के तौर पर घर गिराना और ज़बरदस्ती निकालना, बार-बार कम्युनिकेशन ब्लैकआउट, और प्रेस की आज़ादी को दबाना - जिसमें 8,000 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करना शामिल है - साथ ही पूरे भारत में कश्मीरियों और मुस्लिम कम्युनिटी के खिलाफ हेट स्पीच, लिंचिंग और हैरेसमेंट में बढ़ोतरी, ये सभी उतनी ही बुरी और बहुत परेशान करने वाली बातें हैं। ये नतीजे कश्मीरी मुसलमानों पर सरकार की तरफ से होने वाले ज़ुल्म और पूरे भारत में माइनॉरिटीज़ के साथ भेदभाव को लेकर पाकिस्तान की पुरानी चिंताओं को और पक्का करते हैं। पाकिस्तान भारत से अपील करता है कि वह अपने ज़बरदस्ती के कदम बंद करे और IIOJK में मनमाने ढंग से डिटेन किए गए सभी लोगों को बिना शर्त रिहा करे। हम आगे भारत से अपील करते हैं कि वह सभी धार्मिक माइनॉरिटीज़, खासकर मुसलमानों और ईसाइयों पर ज़ुल्म खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए। पाकिस्तान, यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के संबंधित प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की उम्मीदों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण, सही और पक्के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। हम भारत से अपनी दबाने वाली नीतियों को रोकने, डेमोग्राफिक और कानूनी बदलावों को वापस लेने, बुनियादी आज़ादी बहाल करने और ईमानदारी से सार्थक बातचीत करने की अपील करते हैं। पाकिस्तान, विदेशी कब्ज़े के खिलाफ कश्मीरी लोगों के सही संघर्ष में उन्हें नैतिक, राजनीतिक और डिप्लोमैटिक समर्थन देना जारी रखेगा।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 26, 2025 23:16:12
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले मे आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सकरा मे आचार संहिता के उल्लंघन मामले मे पूर्व सांसद अजय निषाद को विशेष MP-MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है. दरअसल 18 अप्रैल 2019 को सुबह 11:50 बजे बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद का काफिला पंच पृथ्वी चौक से गुजरा था जिसमे करीब 10 गाड़ियाँ थी, जिसमे बैनर पोस्टर और प्रचार सामग्री थी, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. इसको लेकर आज कोर्ट ने उन्हें सुबूतों के आधार पर बरी कर दिया. पूर्व सांसद अजय निषाद के अधिवक्ता बच्चा पटेल ने बताया कि करीब 6 वर्षों तक चली इस न्यायिक प्रक्रिया के बाद सुबूतों के अभाव मे दोषमुक्त कर दिया गया है. वहीं पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा कि ये न्याय की जीत है.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 26, 2025 23:15:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में दो लड़कियों ने पड़ोसी के घर के बरामदे में खड़ी बाइक को पैदल ही उठाकर चली गईं। बाइक लॉक नहीं थी, और पूरा मामला CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पीड़ित ने फुटेज के साथ SSP को शिकायत दी है, लेकिन छह दिन तक बाइक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस अब मामले की जांच की बात कर रही है। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में यह वही पल है, जब दो लड़कियां चुपके से गली में दाखिल होती हैं और एक सुनसान पड़े घर के बरामदे में खड़ी बाइक उनका टारगेट बन चुकी थी। वहीं कैमरे में कुछ दूरी पर घर के बाहर एक महिला पहरेदार की तरह खड़ी दिखती है, फिर दोनों लड़कियां इधर-उधर नजरें दौड़ाती हैं और घर के अंदर घुस जाती हैं। कुछ सेकंड बाद CCTV में साफ दिखाई देता है कि दोनों लड़कियां पैदल ही बाइक को घसीटकर बाहर ले जाती हैं; बाइक अनलॉक थी और चाबी के बिना भी चल पड़ी। पीड़ित जवाहर प्रसाद ने फुटेज देखने के बाद ठिकाने के बारे में शिकायत दी है। उनका कहना है कि दोनों लड़कियां गांव की ही हैं और इसके बावजूद पुलिस ने छह दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। फुटेज और तहरीर दे दी गईं, पर बाइक वापस नहीं मिली। पुलिस सिर्फ जांच की बात कर रही है। उधर झंगहा थाना प्रभारी का दावा है कि यह चोरी नहीं थी; उनके अनुसार मारपीट–विवाद के बाद बाइक लावारिस हालत में पड़ी थी और लड़कियां उसे ‘सुरक्षा’ के लिए अपने घर ले गईं। अगर پولیس का तर्क सही है, तो फिर छह दिन बाद भी बाइक मालिक को क्यों नहीं मिली? CCTV फुटेज मौजूद है और शिकायत दर्ज है—फिर कार्रवाई में देरी क्यों? SSP ने जांच का आदेश दे दिया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सवाल यही है कि CCTV में सब साफ दिखने के बाद भी एक साधारण बाइक बरामद करने में इतनी देरी क्यों?
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 26, 2025 23:15:32
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में जंगली जानवर ने 65 वर्षीय महिला को बनाया शिकार, खबर बहराइच से है..जहां के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की जंगली जानवर के हमले से मौत हो गई। घटना देर शाम की है जब शौच के लिए जा रही महिला पर अचानक झाड़ियों में छिपे एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया। चीख सुनकर जबतक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर जानवर महिला को दबोच कर गन्ने के खेत में खींच ले गया, आस पास के ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर हमलावर जानवर महिला को छोड़ झाड़ियों में भाग गया, परिजन महिला को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान उमरी दहलो गांव निवासी 65 वर्षीय शांती पत्नी राजित राम के रूप में हुई है। परिजन हमलावर जानवर को भेड़िया होने का अंदेशा जता रहे हैं, वहीं वन विभाग मामले की तहकीात में जुटा हुआ है,
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 21:45:14
352
comment0
Report
Nov 26, 2025 19:14:11
463
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 26, 2025 18:46:50
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान पर वसीम राईन का पलटवार, देवबंद में एक भी पसमांदा मुसलमान नहीं बना नाजिम, पहले खुद के गिरेबान में झांकें मौलाना मदनी-वसीम राईन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान पर बुधवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बाराबंकी में जोरदार पलटवार किया। उन्होंने मौलाना से कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें, फिर राजनीतिक दलों पर आरोप लगाएं。 वसीम राईन ने कहा कि मौलाना मदनी का बयान है कि लंदन और अमेरिका में मुसलमान मेयर बन सकता है लेकिन हिंदुस्तान में कोई मुसलमान यूनिवर्सिटी का वीसी तक नहीं बन सकता यह बात तो सही है। यहां की राजनीतिक पार्टियां पसमांदा मुसलमानों को हिस्सेदारी नहीं देती हैं। लेकिन जिस तरीके से मौलाना साहब दूसरे मुल्कों की तारीफ कर रहे हैं क्या वह खुद अपने मुल्क हिंदुस्तान में अपनी तंजीम 'जमीयत उलेमा-ए-हिंद' में कितने बैकवर्ड ओबीसी मुसलमान को जगह दी है。 वसीम राईन ने सवाल दागते हुए कहा कि जो उनका देवबंद है उसमें कितनी जगह दी है। कभी किसी दलित पसमांदा मुसलमान को देवबंद में नाजिम बनने का मौका दिया, या जो नट, धोबी, बंजारा जाति मुसलमान में है, मुसलमान मजहब में बराबरी की बात है, वह कभी उन्होंने की। उन्होंने आगे कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांककर देख लें तब किसी पर आरोप लगाएं。 बता दें कि मौलाना अरशद मदनी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के वर्तमान अध्यक्ष हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद भारत के प्रमुख इस्लामिक संगठनों में से एक है, जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी। यह संगठन देवबंदी विचारधारा से प्रभावित है। मौलाना अरशद मदनी ने 22 नवंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि न्यूयॉर्क का मेयर 'ममदानी' हो सकता है, लंदन का मेयर 'खान' हो सकता है, लेकिन हिंदुस्तान का कोई मुसलमान किसी यूनिवर्सिटी का वीसी नहीं बन सकता। बनता भी है तो उसका हाल आजम खान की तरह होगा। मौलाना अरशद के बयान पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ही नहीं अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। मदनी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह गैर-जिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान राष्ट्रपति बन सकता है, क्रिकेट-हॉकी का कप्तान बन सकता है, एयर चीफ मार्शल बन सकता है। मौलाना को माफी मांगनी चाहिए。
114
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Nov 26, 2025 18:46:21
Niwari, Madhya Pradesh:एंकर- निवाड़ी जिले के ओरछा में कल रामराजा विवाह के दौरान पुलिसकर्मी ने पटवारी को जड़ा थप्पड़, थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दरअसल रामराजा सरकार मंदिर के निकासी द्वार से प्रवेश कर रहे पटवारी जलज तिवारी का ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने जब विरोध किया तो पटवारी ने पहले पुलिसकर्मी का मोबाइल छीना, बाद में पुलिसकर्मी को उल्टा सीधा बोलने लगे, जिस वक्त यह घटना हुई उस समय भीड़ बहुत ज्यादा थी, पटवारी जलज तिवारी अपने परिवार को गलत तरीके से मंदिर के अंदर ले जा रहे थे, इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने के कारण आरक्षक ने जब मना किया तो पटवारी आग बबूला हो गया, जिसका वीडियो आरक्षक अनूप यादव अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ही रहा था, इसी बीच पटवारी ने आरक्षक का मोबाइल छीना और धक्का मुक्की करने लगा, जिसके बाद पटवारी को भी पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ा दिया, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की वीडियो बनाने से कैसे पटवारी साहब रोकने नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है, घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तरीचरकलां चौकी में पदस्थ आरक्षक अनूप यादव को लाइन अटैच कर दिया है।
113
comment0
Report
Nov 26, 2025 18:38:35
102
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 26, 2025 18:32:53
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिला अस्पताल में वृद्ध महिला की इलाज के दौरान हुई मौत । परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा । अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप । परिजनों ने वृद्ध महिला को अस्पताल दोपहर में कराया था भर्ती । वृद्ध महिला ज्ञाना बाई चौधरी ,निवासी राजीव कालोनी को कमर में दर्द की थी शिकायत । वार्ड में भर्ती होने की उपरांत डॉक्टर ने दोबारा नहीं किया वृद्ध महिला का परीक्षण, इस बात को लेकर हुआ हंगामा । वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्स से वृद्ध महिला तकलीफ बताई तो जिसके बाद भी नहीं दिया ध्यान । परिजनों का कहना कि समय पर महिला का नहीं किया गया उपचार । जिसके कारण वृद्ध महिला की हुई मौत । आरोप - सही समय किया जाता उपचार तो बच सकती थी वृद्ध की जान । अस्पताल में हंगामा देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ।
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top