Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

राजा रघुवंशी हत्या के बाद इंदौर में रुकी थी सोनम रघुवंशी

Jun 14, 2025 08:21:35
Indore, Madhya Pradesh
इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों द्वारा किराए का फ्लैट लेकर हत्या की प्लानिंग बनाए जाने के मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पूरी जांच शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही हैै इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की हीरा बाग कॉलोनी में राजा हत्याकांड के आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने तीन महीने के लिए किराए का कमरा लिया था जहां शिलांग में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सोनम भी आकर रुकी थी .संभवत मेघालय पुलिस सोनम को लेकर इंदौर पहुंचेगी.
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 06:33:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal MD ड्रग्स मामले में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी यासीन के ड्रग्स का नए भोपाल का काम देखने वाले अंशुल भूरी को किया गिरफ्तार अंशुल भूरी पर 40 से अधिक मामले हैं दर्ज पूर्व पार्षद का बेटा है अंशुल भूरी ड्रग्स और लकड़ी सप्लाई करने का काम करता था अंशुल भूरी क्राइम ब्रांच करेगी न्यायालय में पेश लेगी रिमांड
0
Report
GSGovind Soni
Jul 31, 2025 06:32:57
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ ब्रेकिंग :- राजगढ़ जिले मैं आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52 पर एक्सीडेंट में मृत हुई गायों के शव को रखकर, गौ रक्षकों ने किया चक्काजाम.... Sdm, या कलेक्टर से मौके पर आने और बात करने की जिद पर अड़े गौ रक्षक।..... देर रात अज्ञात वाहन ने बिच हाइवे पर बैठी गायों क़ो मारी थीं टक्कर... 4 गायों की मौत हैं बाद सुबह गौ रक्षकों का हंगामा....... NH-52 पर तेज रफ्तार वाहन ने 4 गायों को कुचला.... मरी हुई गायों के शव रखकर गौ रक्षकों ने किया चक्काजाम SDM/कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग... प्रशासन पर लापरवाही का आरोप – गायों को हटाने के नहीं हैं इंतजाम....
0
Report
UCUmesh Chouhan
Jul 31, 2025 06:32:45
Jhabua, Madhya Pradesh:
गुरुवार सुबह पेटलावद के समीप टोलगेट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन से दोनों बाइक सवार को की टक्कर हुई और दुर्घटना में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद पेटलावद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पेटलावद शासकीय अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
0
Report
OTOP TIWARI
Jul 31, 2025 06:32:35
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- एक पुल क्या टूटता है, मानो पूरी व्यवस्था की पोल खुल जाती है। सूरजपुर जिले के मदननगर में स्थित वह पुलिया, जो कभी राजपुर को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की एक अहम कड़ी थी, अब ग्रामीणों के लिए एक दर्दनाक कहानी बन चुकी है,, दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राजपुर को जोड़ने वाली इस सड़क पर बनी यह पुलिया अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,,मदननगर के ग्रामीणों के अनुसार पुलिया एक महीने पहले धंस गई थी, जब पहली बारिश हुई थी,,उन्होंने तत्काल जनपद CEO प्रतापपुर को शिकायत की थी,,गांव वालों का आरोप है कि CEO से सचिव नियुक्त करने की मांग कि गई, खर्च मांगने पर दस हज़ार रुपए भी ब्लॉक CEO को दिया गया,,लेकिन न सचिव नियुक्त हुए न कोई अधिकारी मौके पर आए, न ही टूटी पुलिस के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया,, नतीजा ये हुआ कि अब पुलिया पूरी तरह से टूट चुकी है,,अब हालत यह है कि बसें और चारपहिया वाहन पूरी तरह बंद हो चुके हैं,,स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है,, साइकिल और बाइक से आने-जाने वाले लोग जान हथेली पर रखकर किसी तरह से टूटे हुए पुल को पार कर रहे हैं,, इतना ही नहीं, टूटी पुलिया का मलबा अब आसपास के खेतों में भर गया है, जिससे किसानो की फसल बर्बाद हो गई है,,ग्रामीणों का गुस्सा साफ है,,वे पूछ रहे हैं कि जब पहले ही चेतावनी दी गई थी, तो प्रशासन ने एक्शन क्यों नहीं लिया,, मदननगर के लोग अब एकजुट होकर जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए,,CEO प्रतापपुर ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया,, वॉक थ्रू बाइट -- जगन्नाथ वर्मा,, अपर कलेक्टर सूरजपुर
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 31, 2025 06:32:03
Satna, Madhya Pradesh:
सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर मझगवां बायपास में दो दिन से एक भालू की सक्रियता से स्थानीय लोगों में दहशत है। बुधवार देर शाम भालू ने एक अनाज गोदाम में घुसने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने शोर मचाकर उसे भगा दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे वन विभाग को भालू की गतिविधियों का सबूत मिला। फुटेज में भालू क्षेत्र में चक्कर काटता दिख रहा है। पहले भी जंगली जानवरों की सूचनाएं मिली थीं, लेकिन भालू का दिनदहाड़े घूमना चिंता का कारण बना है। मझगवां रेंजर रंजन सिंह परिहार के नेतृत्व में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है, खासकर रात में। विभाग ने नागरिकों से रात में बाहर न निकलने और वन्यजीव की गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 31, 2025 06:31:50
Ganderbal, :
In a Post on X Chief Minister Omar Abdullah Said "While in #Ahmedabad for a tourism event I took advantage of being here to get my morning run at the famed Sabarmati River Front promenade. It’s one of the nicest places I’ve been able to run & it was a pleasure to get to share it with so many other walkers/runners. I even managed to run past the amazing Atal Foot Bridge.
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 31, 2025 06:31:44
Ganderbal, :
Deputy Commissioner Ganderbal, Jatin Kishore today presided over a mega awareness camp on the recently launched JK Competitiveness Improvement Project (JKCIP), Holistic Agriculture Development Programme (HADP) and other schemes of Agriculture and allied sectors in Lar, Ganderbal The day-long camp, organized by the Department of Horticulture Ganderbal, at the Model Vineyard Orchard, Kralbagh Lar witnessed overwhelming participation from farmers, progressive grape growers, and locals from across the district. The DC, in his address lauded the grape production in Repora, Lar, calling it a unique and high-quality variety not commonly found elsewhere in the country. He assured the farmers that the administration is committed to supporting grape growers through enhanced facilities for processing, packaging, and market linkage to improve profitability. He highlighted the immense potential of grape cultivation in Lar, a prominent grape-producing belt of the district and encouraged them to avail benefits of schemes offered by the Department. The DC emphasized the importance of such camps in educating the farming community about flagship schemes, including the Holistic Agriculture Development Programme (HADP), Mission Yuva, and the recently launched JK Competitiveness Improvement Project (JKCIP) and encouraged the participants for on-spot registrations for various initiatives like Daksh Kissan, HADP, JKCIP, and other schemes to enable farmers to access benefits directly. He further assured that all issues and concerns raised during the camp would be addressed in a time-bound manner. The DC also announced that more such awareness initiatives would be organized in the future to ensure broader outreach and benefit for farmers and unemployed youth. Earlier, the DC visited the stalls installed by Agriculture, Horticulture, Sheep Husbandry, Fisheries and others which provided the public with detailed guidance on scheme benefits, eligibility criteria, and registration procedures. During the day-long program, the technical experts also conducted sessions on innovations and best practices in grape-based horticulture and allied sectors. Later, the DC also handed over authorization letters to beneficiaries under the HADP scheme for 2025-26, representing all agri-allied departments. Among others, the event was attended by the Chief Planning Officer, Chief Agriculture Officer, Chief Horticulture Officer, LDM and other senior officers. Byte1:-Farmer_Abdul Rehman. Byte2:-Farmer _Mushtaq. Byte3:-Chief Horticulture Officer_Madan Lal Sharma. Byte4:-Line Department _Saima. Byte5:-DC Ganderbal _Jatin Kishore
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Jul 31, 2025 06:31:39
Kulgam, :
کولگام ۔۔۔ اینکر۔۔۔ بکروال ۔بستی چک ناگام کے لوگ بنیادی سہولیات سے محروم چک ناگام کی بکروال بستی میں 20 سےبھی زائد گھرانے رہائشی ہیں جن کا تعلق قبائلی طبقہ سے ہے اور پچھلے 20 سالوں سے یہاں پر رہ رہے ہیں ان لوگوں کا کہنا ہے کہ ہم لوگ بنا سڈک کے ہیں آدا کلومیٹر سے بھی راستہ یے جس کو ابھی آرتھ کٹنگ بھی تک نہی کی گئی جبکہ کنڈی مرگ سے یہاں جو سڈک بنائی گئی ہے وہ بھی کچا راستہ یے ہماری گزار ہے موجود سرکار سے کہ ہمیں بنیادی سہولیات جس میں پانی اور سڈک ہے ہونا چاہتے کیونکہ ہم لوگ بھی انسان ہیں ۔۔۔ بائٹ ۔۔مقامی خورشید عالم کولگام ۔۔
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jul 31, 2025 06:31:34
:
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 3107ZS_BPR_HONOURED_R Muzaffar of Bandipora Honoured with Uttam Bharat Puraskar 2025 for Exemplary Service in Martial Arts and Social Work Anchor:-In a momentous ceremony held in the summer capital Srinagar, renowned martial arts coach Muzaffar healing from Kulhama village of Bandipora district was felicitated with the Uttam Bharat Puraskar 2025 by the Global Human Rights Trust. The award recognizes his exceptional contributions to the field of martial arts, his unwavering commitment to truth, his impactful social work during the COVID-19 pandemic, and his efforts in raising public awareness. The Uttam Bharat Puraskar is one of India's most prestigious national honors, annually awarded to individuals who have significantly contributed to society through their dedication, service, and professional excellence. A resident of Kulhama village in Bandipora district, Muzaffar has not only trained hundreds of children in martial arts and other sports activities but has also provided them with platforms to participate in national and international-level competitions. His mentorship has helped shape the futures of many young athletes, earning him widespread respect across Jammu and Kashmir. During the COVID-19 pandemic, Muzafar stepped up as a frontline social worker, distributing food kits and essential supplies to the underprivileged, further proving his selfless commitment to humanity. The award ceremony was graced by several eminent personalities, including Dr. Darakhsha Andrabi, Chairperson of the Jammu & Kashmir Waqf Board, who attended as a special guest. Distinguished figures from civil society, media, administration, and human rights organizations were also present to honor Muzafar accomplishments. While receiving the award, Muzaffar expressed his gratitude to the Global Human Rights Trust and the jury for recognizing his work. He dedicated the award to his team, mentors, and the many voices he has worked to uplift through his efforts. “This honor strengthens my resolve to continue working for the people and to uphold the true spirit of martial arts and social service,” he said. People from various walks of life congratulated Muzafar and extended their best wishes for his future endeavors. His recognition not only highlights his personal achievements but also brings pride to the entire Bandipora district. Byte 1:-Muzafar Martial arts Coach Byte 2:-Sabkat Malik Muzafar's Student Byte 3:- Abharim Muzafar's Student
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 06:31:29
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-चौरासी इन्फोर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन सीमलवाडा हेडलाइन- शराब से भरी कार पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक हुआ फरार एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के सरथुना बोर्डर पर शराब से भरी एक कार को जब्त किया है | वही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है | वही एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया | पुलिस ने कार से 11 कार्टन शराब को बरामद किया है | पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के साथ फरार तस्कर की तलाश में जुटी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया की डूंगरपुर जिले में एसपी मनीष कुमार की ओर से अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है| इसी के तहत मुखबिर के जरिये राजस्थान-गुजरात के सरथुना बोर्डर से शराब तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर बोर्डर पर नाकेबन्दी की गई इस दौरान एक कार आई | पुलिस ने कार को रुकने का ईशारा किया इस दौरान कार रोककर चालक फरार हो गया वही कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ था | पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में पीछे की सीट के नीचे बने गुप्त बोक्स में शराब छिपाकर रखी हुई थी | जिस पर पुलिस ने कार को जब्त किया वही मोडासा गुजरात निवासी अरविन्द बामनिया को हिरासत में लेकर थाने लेकर आये | पुलिस ने कार से शराब के 11 कार्टन बरामद किये वही आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर अरविन्द को गिरफ्तार किया | वही पुलिस फरार तस्कर भावेश परमार की तलाश में जुटी है | बाईट- रिजवान खान थानाधिकारी धम्बोला अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 31, 2025 06:31:15
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर में सड़क के बीच कीचड़ जमा होने के चलते ग्रामीणों को मजबूरीबस कीचड़ के रास्ते से ही शव को ले दाह संस्कार के लिए शमशान स्थल तक जाना पड़ा। कीचड़ के रास्ते से निकलने के बाद, शमशान स्थल पर पानी जमा होने से ग्रामीणों में गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। हालांकि, बाद में बुजुर्गों की समझाइश पर परिजनों ने शमशान स्थल के एक कोने में शव का दाह संस्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण व शमशान स्थल की मरम्मत को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी व पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने चुप्पी साथ रखी।
0
Report
APAbhay Pathak
Jul 31, 2025 06:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत नल जल योजना के तहत अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा केवई नदी में बनाए जा रहे स्टॉप डेम पहली ही बरसात की भेंट चढ़ गया लगभग 37 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट और डेम का निर्माण एजेंसी को करना था लेकिन स्टॉप डेम में पहले दरारें पड़ी और अब बिखर गया गुणवत्ता विहीन स्टॉप डैम बनाए जाने के कारण नल जल योजना पासान नगर पालिका की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, पसान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगातार गुणवत्ताविहीन कार्यों का शिकायत पत्रों के माध्यम की जा रही थी लेकिन शिकायत पर सुनवाई न होने के कारण पहली बरसात में निर्माण एजेंसी की लापरवाही की पोल खुल गई है। वीओ01:- मध्य प्रदेश शहरी एवं नगरी विकास विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड एजेंसी के माध्यम से 37 करोड़ की लागत से भालूमाड़ा में केवई नदी में स्टॉप डैम का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। 37 करोड़ की लागत से नल जल योजना के तहत बनने वाले चेक डैम निर्माण कार्य के पहले पायदान पर ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। केवी नदी में बनाए जा रहे स्टॉपडैम पहली बरसात ही नहीं झेल पाया और पहले ही बरसात में बह गया। जिससे पसान नगर पालिका को जल संकट से मुक्ति पाने के लिए अब और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। वीओ:-02 पसान नगर पालिका के अध्यक्ष रामअवध सिंह ने बताया कि जब से अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा फिल्टर प्लांट की स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है तब से ही मेरे द्वारा उनके गुणवत्ता विहीन कार्य का पत्राचार उच्च अधिकारियों को किया जा रहा था लेकिन बड़ी कंपनी होने के कारण किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही थी पहले ही बरसात में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है पत्राचार के बाद अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्टाफडैम को दोबारा तोड़कर बनाए जाने को कहा है। बाईट:-01 राम अवध सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पसान बाईट:- 02 नीरज कुमार साइड इंचार्ज अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड पीटीसी अभय पाठक
0
Report
JPJai Pal
Jul 31, 2025 06:30:59
Varanasi, Uttar Pradesh:
* वाराणसी में कथित मौलवी ने बनाया धर्मांतरण का दबाव * हिंदू परिवार की महिला पर बनाया बेटी का धर्मांतरण करने का दबाव * बेटी का धर्मांतरण करवाने और शादी का बना रहा था दबाव * धर्मांतरण न करने से मारपीट किए जाने का मामला आया सामने * पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत * पुलिस ने आरोपी कथित मौलाना को किया गिरफ्तार * घर पर झाड़ फुक करता था कथित मौलाना * पुलिस ने कथित मौलाना डॉक्टर नईम कादरी पर दर्ज किया मुकदमा * गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर रही पूछताछ * पुलिस के हाथ लगी कई अहम जानकारी * छांगुर बाबा प्रकरण की तरह नईम कादरी के होने की जताई जा रही आशंका * पुलिस मामले की कर रही है जांच * वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला Byte : पीड़िता , वाराणसी
0
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 31, 2025 06:30:42
Jamui, Bihar:
जमुई:सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र ऑटो में सवार होकर घर जाने के लिए टेंपू पड़कर लक्खीसराय रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दिया। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी 20 वर्षीय साहिल कुमार पिता- सतीश कुमार, समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सरायकंठपुर गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज कुमार पिता- रवि शंकर साह, और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदीयागी गांव निवासी 20 वर्षीय सरोज कुमार पिता- संदीप कुमार पंडित के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लखीसराय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया है। लखीसराय के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल विमलेश कुमार ने बताया कि सभी छात्र लखीसराय स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते थे और ऑटो के माध्यम से कॉलेज से थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम देकर वापस अपने घर जा रहे थें। उन्होंने बताया की लखीसराय में 6:15 बजे ट्रेन थी उसे पकड़ने के लिए सीएनजी टेंपू पकड़ कर जा रहें थे। उन्होंने बताया इसी दौरान जमुई जिले के मंझवे गांव के समीप सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।घटना के बाद मृतक छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक छात्र पंकज कुमार शाह के पिता रवि शंकर साह ने बताया मिठाई दुकान चलाकर अपने पुत्र को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा रहे थे उन्होंने बताया कि उन्हें दो पुत्र एक पुत्री पंकज सबसे बड़ा पुत्र था। मृतक साहिल कुमार के पिता सतीश कुमार पंडित ने बताया वह मजदूरी करके अपने पुत्र को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा रहे थें उन्होंने भी बताया कि उन्हें दो पुत्र और एक पुत्री थीं । पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही ट्रक चालक की गिरफ्तारी का दावा किया गया है। बाइट....रवि शंकर साह,मृतक का पिता
0
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 31, 2025 06:30:32
Chapra, Bihar:
छपरा: छपरा में सरयुग नदी के किनारे 21 किमी लंबे सड़क का निर्माण कार्य शुरु, मैरीन ड्राइव से जुड़ेगा रिविलगज से डोरीगंज , एनएच 19 का बैकल्पिक मार्ग होगा बिहार से यूपी जाने वालों को होगी सुबिधा RAKESH/CHHAPRA ANCHOR:बदल रही है शहर की सूरत, जिला प्रशासन ने 228 कडोर के लागत से 21 किमी लंबे नए सड़क सह मैरीन ड्राइव निर्माण कार्य शुरू कराया, छपरा शहर के अनुपयोगी माने जाने वाले सरयू नदी तट बनेगा छपरा का मैरीन ड्राइव, जो बहुलोकोपयोगी के साथ शहर को आधुनिक और यात्रा को सुलभ बनाएगा, जिला प्रशासन के इस परियोजना से शहर की सूरत बदल जाएगी। जिसकी लोग जम कर तारीफ कर रहे है, छपरा में पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के प्रयास से दियारा किनारे निचले इलाके में डोरीगंज से लेकर रिवीलगंज तक 228 करोड़ की राशि से 21 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम शुरू हुआ है, इस मार्ग से ना सिर्फ लोगो को शहर की जाम से मुक्ति मिलेगी,साथ ही डोरीगंज से मांझी बलिया और यूपी जाने का एक सुलभ मार्ग बन जायेगा, एक और जहां यह उफनती हुई नदियों से आम लोगो का बचाव होगा, बल्कि सरयू नदी किनारे बन रहा यह मार्ग पटना के तर्ज पर मरीन ड्राइव जैसा नजारा अब छपरा में भी देखने को मिलेगा, इस मार्ग के निर्माण के बाद रोजगार के भी अवसर होंगे, इस वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने सारण डीएम अमन समीर दूरगामी सोच की सराहना की है, BYTE: अमन समीर डीएम सारण मौके से जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह Wt राकेश कुमार सिंह
0
Report
Advertisement
Back to top