Back
बंदिपोरा के मुजफ्फर को मिला उत्तम भारत पुरस्कार 2025!
SHShahzad Hussain Bhat
Jul 31, 2025 06:31:34
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
3107ZS_BPR_HONOURED_R
Muzaffar of Bandipora Honoured with Uttam Bharat Puraskar 2025 for Exemplary Service in Martial Arts and Social Work
Anchor:-In a momentous ceremony held in the summer capital Srinagar, renowned martial arts coach Muzaffar healing from Kulhama village of Bandipora district was felicitated with the Uttam Bharat Puraskar 2025 by the Global Human Rights Trust. The award recognizes his exceptional contributions to the field of martial arts, his unwavering commitment to truth, his impactful social work during the COVID-19 pandemic, and his efforts in raising public awareness.
The Uttam Bharat Puraskar is one of India's most prestigious national honors, annually awarded to individuals who have significantly contributed to society through their dedication, service, and professional excellence.
A resident of Kulhama village in Bandipora district, Muzaffar has not only trained hundreds of children in martial arts and other sports activities but has also provided them with platforms to participate in national and international-level competitions. His mentorship has helped shape the futures of many young athletes, earning him widespread respect across Jammu and Kashmir.
During the COVID-19 pandemic, Muzafar stepped up as a frontline social worker, distributing food kits and essential supplies to the underprivileged, further proving his selfless commitment to humanity.
The award ceremony was graced by several eminent personalities, including Dr. Darakhsha Andrabi, Chairperson of the Jammu & Kashmir Waqf Board, who attended as a special guest. Distinguished figures from civil society, media, administration, and human rights organizations were also present to honor Muzafar accomplishments.
While receiving the award, Muzaffar expressed his gratitude to the Global Human Rights Trust and the jury for recognizing his work. He dedicated the award to his team, mentors, and the many voices he has worked to uplift through his efforts.
“This honor strengthens my resolve to continue working for the people and to uphold the true spirit of martial arts and social service,” he said.
People from various walks of life congratulated Muzafar and extended their best wishes for his future endeavors. His recognition not only highlights his personal achievements but also brings pride to the entire Bandipora district.
Byte 1:-Muzafar Martial arts Coach
Byte 2:-Sabkat Malik Muzafar's Student
Byte 3:- Abharim Muzafar's Student
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 02:46:31Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बाढ़ के बाद राहत कार्य जोरों पर-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 01 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर में हुई मूसलधार बारिश के बाद जिले में अब जलभराव की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की गति तेज हुई है, जिससे अधिकांश आबादी क्षेत्रों से पानी उतर चुका है। सूरवाल बांध के डाउनस्ट्रीम एवं बौंली उपखंड के कुछ गांवों को छोड़कर शेष जिले में हालात धीरे धीरे सामान्य हो गए हैं। चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान 197 मीटर से घटकर अब 194 मीटर पर आ गया है, जो एक राहतकारी संकेत है। हालांकि, मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए आगामी 24 से 48 घंटों हेतु अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते जिले में फिर से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है। जिला कलक्टर काना राम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा नदियों, नालों, रपटों व बहाव वाली पुलियाओं को पार करने से पूर्णतः बचें। जिले में हुई बारिश के बाद प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुवा है । सवाई माधोपुर शहर में हुई अत्यधिक बारिश के कारण कई मोहल्लों में पानी भरने से आमजन को भोजन एवं आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा राहत के रूप में प्रभावित लोगो के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवास की विशेष व्यवस्था की गई । नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा ने बताया कि मूसलधार बारिश के बाद शहर के अंसारी मोहल्ला, कोली मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, हम्मीर ब्रिज क्षेत्र एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में नगर परिषद टीम व पार्षदों के सहयोग से कुल 950 भोजन पैकेट वितरित किए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई केंद्रों सुनार कटला, टीबी अस्पताल, राजकीय चिकित्सालय, ईएसआई डिस्पेंसरी बजरिया व नगर परिषद परिसर से आमजन निःशुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है। वहीं गौरव पथ बजरिया, खंडार बस स्टैंड एवं नगर परिषद परिसर स्थित आश्रय स्थलों पर निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है, जो आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगी। जिले में हुई मूसलधार बारिश के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों को पूरी तत्परता से अंजाम दे रहा है। नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सामरिया एवं आयुक्त नरसी मीणा के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर काना राम के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर, स्वच्छता कार्यों हेतु जेसीबी मशीन, तथा प्राथमिक उपचार सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। सभापति एवं आयुक्त ने वार्ड 38 रैगर मोहल्ला सहित अन्य प्रभावित स्थानों का निरीक्षण कर जनसुनवाई भी की। लटिया नाले के आसपास जलभराव से प्रभावित क्षेत्र में कई विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे जन सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति को अस्थाई रूप से बंद किया गया था। लेकिन अब अब अंसारी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, कागज़ी मोहल्ला, सौरती बाजार, कीर मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, हम्माल मोहल्ला एवं गलता रोड क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। हालांकि लटिया नाले के समीप स्थित कुछ कनेक्शन अभी जलभराव के कारण बंद हैं। जल स्तर कम होते ही तीन पोल लगाकर इन कनेक्शनों की आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी। प्रशासन पूरी तरह से राहत कार्यों में जुटा हुवा है ।
1-काना राम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ( सफेद शर्ट में ,पिछे तिरंगा झंडे लगे हुवे है )
बाईट-2-जय प्रकाश सामरिया ,सभापति नगर परिषद ( सफेद कुर्ते में )
बाईट-3-नरसी मीणा ,आयुक्त नगर परिषद ( प्रिंटेड शर्ट में )
4
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 01, 2025 02:46:14Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
नाथद्वारा के सुखाड़िया नगर में पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जन्म जयंती मनाई गई, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,,,,
राजसमंद
नाथद्वारा नगर के सुखाड़िया नगर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की 109वीं जन्म जयंती पर सुखाड़िया पार्क स्थित उनकी प्रतिमा कर माल्यर्पण कर उन्हें याद किया।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 01, 2025 02:46:10Chittorgarh, Rajasthan:
#श्री सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - मेवाड़ के आराध्य देव प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास की मिसाल कायम करते हुए रिकॉर्ड चढ़ावा अर्पित किया है। जुलाई माह में मंदिर को कुल 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए नकद, 204 किलो 500 ग्राम चांदी और 1 किलो 443 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है। दान की यह गिनती छह चरणों में पूरी की गई, जो 23 जुलाई चतुर्दशी से शुरू होकर 31 जुलाई तक चली।
पहले राउंड में 7.15 करोड़, दूसरे में 3.35 करोड़, तीसरे में 7.63 करोड़, चौथे में 3 करोड़, पांचवें में 88.65 लाख और अंतिम राउंड में 20.85 लाख की नकदी गिनी गई। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम और भेंट कक्ष से भी 6 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई।
मंदिर मंडल के अनुसार दान की गिनती बैंक स्टाफ, मंदिर समिति और सुरक्षा अधिकारियों की निगरानी में की गई, जिसमें काउंटिंग मशीनों और वीडियोग्राफी का उपयोग किया गया।
हर महीने दानपात्र खोला जाता है और मन्नत पूर्ण होने पर भक्त सोना, चांदी, नकदी और बहुमूल्य वस्तुएं मंदिर को समर्पित करते हैं। यह राशि धर्मार्थ कार्यों में लगाई जाती है।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 01, 2025 02:46:02Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और एक टप्पेबाज बदमाश के बीच पुलिस मुठभेड़ हो गई ।इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस गिरोह के अन्य बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश एक अंतर राज्य बदमाश है जिस पर हरियाणा में भी कई मुकदमे दर्ज है । बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है।
0
Report
BCBasudeb Chatterjee
FollowAug 01, 2025 02:45:25Asansol, West Bengal:
জল ছাড়ার পরিমাণ কিছুটা বাড়ালো ডিভিসি। মাইথন ও পাঞ্চেত দুই জলাধার থেকে মোট প্রায় ৪৬ হাজার কিউসেক জল ছাড়া শুরু করল ডিভিসি। এদিন মাইথন থেকে ১৮ হাজার ৭০০ কিউসেক এবং পাঞ্চেত জলাধার থেকে ২৭ হাজার ৪০০ কিউসেক জল ছাড়া শুরু হল শুক্রবার সকাল ৬ টা থেকে ।নদী তীরবর্তী এলাকায় সতর্কতা জারি এখনও রয়েছে।
দামোদর নদীর উচ্চ অববাহিকায় অর্থাৎ ঝাড়খন্ডে বৃষ্টির পরিমান বেড়ে যাওয়ায় জলাধারে জলের পরিমান বেড়ে যায়, তাই জল ছাড়ার সিদ্ধান্ত নেয় কমিটি। কমিটির সিদ্ধান্ত অনুযায়ী ডিভিসি জল ছাড়ার পরিমান বাড়ায়।।
0108ZG_ASN_MAITHAN
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 01, 2025 02:32:22Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : BJP के लिहाज़ से एक अच्छी ख़बर है, देवलचौड़ बंदोबस्ती जिला पंचायत सीट पर दीपा दरमवाल चुनाव जीत गयी हैं, बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी दीपा दरम्वाल की बम्पर जीत हुआ है, दीपा जिला पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल की पत्नी हैं और अब दीपा बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष की सबसे प्रबल दावेदार हैं, जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार जताया और विकास कार्यों कोई धरातल पर उतारने की बात कही,
बाइट : दीपा दरमवाल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 01, 2025 02:32:12Agra, Uttar Pradesh:
01 अगस्त आगरा
स्लग
चंबल नदी स्टोरी
आगरा में चंबल नदी का रौद्र रूप लोगों को डराने लगा है,कोटा बैराज से 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद खतरे के 130 मीटर निशान को पीछे छोड़ 134 मीटर के निशान से जोर बह रही चंबल नदी ने अपनी सीमा तोड़कर अब गांव में न सिर्फ प्रवेश कर लिया बल्कि एक दर्जन से ज्यादा गांवों को अपनी चपेट में ले लिया,लोगों की घर पानी में डूब गए तो लोगों ने छत को ठिकाना बना लिया,क्या है यहां के हालात और क्या है प्रशासन की व्यवस्था इस पर देखिए आगरा से संवाददाता कपिल अग्रवाल की ग्राउंड रिपोर्ट
जी मीडिया की टीम चंबल किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा गांव में पहुंची तो यहां के हालात बकाई डराने वाले थे,लोगों के खेत से लेकर घर तक चंबल नदी के पानी में डूबे दिखाई दिए,लोगों ने क्या कुछ कहां सुनिए उन्हीं का दर्द उन्हीं की जुबानी
लोगों से बात करते हुए वॉक थ्रू
चंबल नदी किनारे बसे पिनाहट क्षेत्र के गांव के गांव प्रभावित है जिसके बाद लोगों ने यहां से पलायन करना भी शुरू कर दिया है,लोगों का कहना था अब ऊंचाई पर जा रहे है ताकि सुरक्षित रह सके,क्योंकि इस चंबल नदी से सब कुछ बर्बाद हो गया,
बाइट ग्रामीण
अब बात प्रशासन के इंतजामों की करे तो प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग से लेकर पशु पालन विभाग और अन्य टीम लगाई गई है जो लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और पशुओं के टीकाकरण में लगी है,खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने चंबल नदी से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया
बाइट डॉ अरुण श्रीवास्तव/मुख्यचित्साधिकारी आगरा
मामले में खुद डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी भी स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा ले रहे है,डीएम आगरा का कहना है कि 8 बाढ़ चौकियां बनाई गई है,सभी टीमों को लगा दिया गया है
बाइट अरविंद मलप्पा बंगारी आगरा
3
Report
SGSagar Gaikwad
FollowAug 01, 2025 02:31:49Nashik, Maharashtra:
Feed send by 2c
Reporter-sagar gaikwad
Slug-nsk_aropi_arest
तब्बल ४० गुन्हे दाखल असलेल्या सराईत गुन्हेगाराला अटक...
अँकर
खून ते हाणामारी आणि चोरी ते दरोड्याचे तब्बल ४० गुन्हे दाखल असलेल्या सराईत गुन्हेगाराला गुन्हे शाखेच्या पथकाने अटक केलीये...पथकाने पिंपरी-चिंचवड येथे ही कारवाई केलीये. वैभव अडोळे असे या सराईत गुन्हेगाराचे नाव आहे.... गुन्हे शाखा युनिट २ चे पथक जय भवानी रोड परिसरात सोनसाखळी लुटीच्या गुन्ह्याचा तपास करत होते. त्यावेळी पथकातील सदस्यांनी सीसीटीव्ही आणि घटनास्थळावर मिळून - आलेल्या दुचाकी नंबरच्या आधारे - संशयित वैभव अडोळे याचा माग काढला. संशयित वैभव - नाशिकरोड बस स्थानकाकडे गेल्याचे सीसीटीव्हीमध्ये दिसून आले. तो पुणे बसमधून गेल्याची माहिती पथकाला मिळाली. त्याच्या मागावर पथक होते. त्याचे वर्णन आम्ही स्थानिक पोलिसांना पाठवले. तो पिंपरी-चिंचवड भागात फिरत असल्याचे समजले. पथकाने त्याचा शोध सुरू केला. एका दुकानाजवळ उभा असताना त्याला पकडण्याचा प्रयत्न केला. मात्र त्याने तेथून शिताफीने पलायन केले. १ किमी पाठलाग करत त्याला पकडण्यात आले....
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 02:31:21Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
नवाबगंज थाने के अंदर विरोध प्रदर्शन गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों को पड़ा भारी,
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 महिला समेत 22 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,
50 अज्ञात महिला और 25 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर,
मंगलवार की सुबह में सपा ब्लॉक प्रमुख गौतस्कर मुजफ्फर के भतीजे जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया था,
जैद के खिलाफ गौतस्करी समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं,
पुलिस की तरफ से जैद की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था,
जैद के हिरासत में लिए जाने के बाद उसके घर और गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में हंगामा किया था,
अब पुलिस ने थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,
पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
*नोट - विरोध प्रदर्शन वाले दिन के विजुअल्स 2C पर भेजे गए हैं, मंगलवार के*
4
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 01, 2025 02:31:03Ayodhya, Uttar Pradesh:
अयोध्या।
सिविल लाइन स्थित रेड टेप शोरूम में लगी भीषण आग। शोरूम के ऊपर से निकला धुएं का गुबार। शोरूम के ऊपर बने कमरे में रखा है कबाड़ का सामान। शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लगने की आशंका। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियो ने आग पर पाया काबू। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन रेड टेप शोरूम का मामला।
1
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 01, 2025 02:30:54Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद में बीती रात पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है ।
इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें विगत कल सुबह बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन जो गौवंश से लदी हुई थी ।
इस तेज रफ्तार वाहन ने एक ई रिक्शा को पीछे से ठोकर मार दिया जिसमें ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई ।
चार अन्य लोग घायल हो गए ।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया था।
वहीं गो वंश लदे गाड़ी से दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
जब घटनास्थल पर पुलिस ने दोबारा दोनों बदमाशों को ले गई तो गाड़ी में रखे तमंचे से इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया ।
जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
यह दोनों बदमाश खुर्शीद शाह कुशीनगर जनपद और मुनाव अली गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।
बाइट...सुनील सिंह..अपर पुलिस अधीक्षक .देवरिया
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 01, 2025 02:30:45Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग की दबंगई सामने आई है। जहां रुपए लेनदेन के विवाद में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। पीड़ित की पहचान मोहनपुर निवासी बबलू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है । राहुल कुमार की मां सन्नू देवी ने बताया कि गांव के ही शिवम कुमार के यहां उनका तकरीबन 5 लाख रुपया बकाया है और पति की मृत्यु के बाद वह लगातार अपने बेटे को पैसे के तगादा के लिए भेजती रहती थी। बीते शाम जब राहुल कुमार अपने पैसे के लिए शिवम कुमार के पास पहुंचा तो पूर्व से घात लगाए शिवम कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों ने पिस्तौल के बट से एवं लाठी डंडे से पीट-पीटकर राहुल कुमार को घायल कर दिया । इतना ही नहीं आरोप लगाया जा रहा है कि शिवम कुमार ने राहुल कुमार का मोबाइल एवं बाइक की छीन लिया है । फिलहाल सन्नो देवी के द्वारा मुफस्सित थाने को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बाइट - शन्नो देवी पीड़ित महिला
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:16:16Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - रक्तदान शिविर का आयोजन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भेखरेड गांव में मां आशापुरा युवा मंडल भेखरेड़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल के संरक्षक देवी सिंह भेखरेड़ ने बताया कि शिविर में बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान का महत्व समझते हुए 35 लोगो ने अपने रक्त का दान किया। वही अन्य लोगों को भी मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मंडल की ओर से पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
5
Report
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 02:16:07Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:-सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते मध्यप्रदेश से आने वाली डिग्गी कल्याण जी महाराज की पैदल यात्रा को राजस्थान की सीमा पर रोका, हजारों पैदल यात्री फंसे।
एंकर इंट्रो:-
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मध्यप्रदेश की डिग्गी कल्याण जी महाराज की ऐतिहासिक पैदल यात्रा इस बार बाधित हो गई है। राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर पाली ब्रिज के समीप पुलिस प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया है, जिससे हजारों श्रद्धालु असमंजस और नाराजगी की स्थिति में हैं।
खबर:
मध्यप्रदेश से हर वर्ष की तरह इस बार भी डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा सवाई माधोपुर के रास्ते डिग्गी पहुंच रही थी, लेकिन खंडार उपखण्ड क्षेत्र में आने के बाद पाली ब्रिज के समीप पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोक दिया। बताया गया है कि सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर स्थित उघाड़ पुलिया भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अब तक उसका मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस कारण प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया।
बैकग्राउंड:/-पाली ब्रिज पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए हैं, जो ''डिग्गी कल्याण जी महाराज की जय'' के जयकारे लगाकर विरोध जता रहे हैं। श्रद्धालुओं की मांग है कि पैदल यात्रियों और इमरजेंसी वाहनों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन वैकल्पिक रास्ता चालू नहीं कर पाया है, जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं।
विजुअल/फोटो अटैच।
5
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 01, 2025 02:15:59Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन_
श्री विजयनगर क्षेत्र में देए रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कस्बा हुआ जल मग्न लोगों के घरों में घुसा पानी,
एंकर _राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे के बिगड़े हालात पूरा शहर हुआ जल मग्न लोगों के घरों में पानी लगा घुसने ,शहर की गलियां बनी समंदर हालांकि बीते दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था बीती रात से बारिश का दौर जारी है जिसके चलते शहर की गलिययो में नदियों की तरह बह रहा है बारिश का पानी
6
Report