Back
कीचड़ में शव ले जाने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन पर भड़के गुस्से के बाद!
DSDevendra Singh
Jul 31, 2025 06:31:15
Bharatpur, Rajasthan
भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर में सड़क के बीच कीचड़ जमा होने के चलते ग्रामीणों को मजबूरीबस कीचड़ के रास्ते से ही शव को ले दाह संस्कार के लिए शमशान स्थल तक जाना पड़ा। कीचड़ के रास्ते से निकलने के बाद, शमशान स्थल पर पानी जमा होने से ग्रामीणों में गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। हालांकि, बाद में बुजुर्गों की समझाइश पर परिजनों ने शमशान स्थल के एक कोने में शव का दाह संस्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण व शमशान स्थल की मरम्मत को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी व पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने चुप्पी साथ रखी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 01, 2025 02:32:22Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : BJP के लिहाज़ से एक अच्छी ख़बर है, देवलचौड़ बंदोबस्ती जिला पंचायत सीट पर दीपा दरमवाल चुनाव जीत गयी हैं, बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी दीपा दरम्वाल की बम्पर जीत हुआ है, दीपा जिला पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल की पत्नी हैं और अब दीपा बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष की सबसे प्रबल दावेदार हैं, जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार जताया और विकास कार्यों कोई धरातल पर उतारने की बात कही,
बाइट : दीपा दरमवाल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 01, 2025 02:32:12Agra, Uttar Pradesh:
01 अगस्त आगरा
स्लग
चंबल नदी स्टोरी
आगरा में चंबल नदी का रौद्र रूप लोगों को डराने लगा है,कोटा बैराज से 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद खतरे के 130 मीटर निशान को पीछे छोड़ 134 मीटर के निशान से जोर बह रही चंबल नदी ने अपनी सीमा तोड़कर अब गांव में न सिर्फ प्रवेश कर लिया बल्कि एक दर्जन से ज्यादा गांवों को अपनी चपेट में ले लिया,लोगों की घर पानी में डूब गए तो लोगों ने छत को ठिकाना बना लिया,क्या है यहां के हालात और क्या है प्रशासन की व्यवस्था इस पर देखिए आगरा से संवाददाता कपिल अग्रवाल की ग्राउंड रिपोर्ट
जी मीडिया की टीम चंबल किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा गांव में पहुंची तो यहां के हालात बकाई डराने वाले थे,लोगों के खेत से लेकर घर तक चंबल नदी के पानी में डूबे दिखाई दिए,लोगों ने क्या कुछ कहां सुनिए उन्हीं का दर्द उन्हीं की जुबानी
लोगों से बात करते हुए वॉक थ्रू
चंबल नदी किनारे बसे पिनाहट क्षेत्र के गांव के गांव प्रभावित है जिसके बाद लोगों ने यहां से पलायन करना भी शुरू कर दिया है,लोगों का कहना था अब ऊंचाई पर जा रहे है ताकि सुरक्षित रह सके,क्योंकि इस चंबल नदी से सब कुछ बर्बाद हो गया,
बाइट ग्रामीण
अब बात प्रशासन के इंतजामों की करे तो प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग से लेकर पशु पालन विभाग और अन्य टीम लगाई गई है जो लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और पशुओं के टीकाकरण में लगी है,खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने चंबल नदी से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया
बाइट डॉ अरुण श्रीवास्तव/मुख्यचित्साधिकारी आगरा
मामले में खुद डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी भी स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा ले रहे है,डीएम आगरा का कहना है कि 8 बाढ़ चौकियां बनाई गई है,सभी टीमों को लगा दिया गया है
बाइट अरविंद मलप्पा बंगारी आगरा
3
Report
SGSagar Gaikwad
FollowAug 01, 2025 02:31:49Nashik, Maharashtra:
Feed send by 2c
Reporter-sagar gaikwad
Slug-nsk_aropi_arest
तब्बल ४० गुन्हे दाखल असलेल्या सराईत गुन्हेगाराला अटक...
अँकर
खून ते हाणामारी आणि चोरी ते दरोड्याचे तब्बल ४० गुन्हे दाखल असलेल्या सराईत गुन्हेगाराला गुन्हे शाखेच्या पथकाने अटक केलीये...पथकाने पिंपरी-चिंचवड येथे ही कारवाई केलीये. वैभव अडोळे असे या सराईत गुन्हेगाराचे नाव आहे.... गुन्हे शाखा युनिट २ चे पथक जय भवानी रोड परिसरात सोनसाखळी लुटीच्या गुन्ह्याचा तपास करत होते. त्यावेळी पथकातील सदस्यांनी सीसीटीव्ही आणि घटनास्थळावर मिळून - आलेल्या दुचाकी नंबरच्या आधारे - संशयित वैभव अडोळे याचा माग काढला. संशयित वैभव - नाशिकरोड बस स्थानकाकडे गेल्याचे सीसीटीव्हीमध्ये दिसून आले. तो पुणे बसमधून गेल्याची माहिती पथकाला मिळाली. त्याच्या मागावर पथक होते. त्याचे वर्णन आम्ही स्थानिक पोलिसांना पाठवले. तो पिंपरी-चिंचवड भागात फिरत असल्याचे समजले. पथकाने त्याचा शोध सुरू केला. एका दुकानाजवळ उभा असताना त्याला पकडण्याचा प्रयत्न केला. मात्र त्याने तेथून शिताफीने पलायन केले. १ किमी पाठलाग करत त्याला पकडण्यात आले....
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 02:31:21Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
नवाबगंज थाने के अंदर विरोध प्रदर्शन गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों को पड़ा भारी,
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 महिला समेत 22 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,
50 अज्ञात महिला और 25 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर,
मंगलवार की सुबह में सपा ब्लॉक प्रमुख गौतस्कर मुजफ्फर के भतीजे जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया था,
जैद के खिलाफ गौतस्करी समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं,
पुलिस की तरफ से जैद की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था,
जैद के हिरासत में लिए जाने के बाद उसके घर और गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में हंगामा किया था,
अब पुलिस ने थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,
पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
*नोट - विरोध प्रदर्शन वाले दिन के विजुअल्स 2C पर भेजे गए हैं, मंगलवार के*
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 01, 2025 02:31:03Ayodhya, Uttar Pradesh:
अयोध्या।
सिविल लाइन स्थित रेड टेप शोरूम में लगी भीषण आग। शोरूम के ऊपर से निकला धुएं का गुबार। शोरूम के ऊपर बने कमरे में रखा है कबाड़ का सामान। शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लगने की आशंका। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियो ने आग पर पाया काबू। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन रेड टेप शोरूम का मामला।
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 01, 2025 02:30:54Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद में बीती रात पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है ।
इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें विगत कल सुबह बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन जो गौवंश से लदी हुई थी ।
इस तेज रफ्तार वाहन ने एक ई रिक्शा को पीछे से ठोकर मार दिया जिसमें ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई ।
चार अन्य लोग घायल हो गए ।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया था।
वहीं गो वंश लदे गाड़ी से दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
जब घटनास्थल पर पुलिस ने दोबारा दोनों बदमाशों को ले गई तो गाड़ी में रखे तमंचे से इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया ।
जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
यह दोनों बदमाश खुर्शीद शाह कुशीनगर जनपद और मुनाव अली गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।
बाइट...सुनील सिंह..अपर पुलिस अधीक्षक .देवरिया
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 01, 2025 02:30:45Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग की दबंगई सामने आई है। जहां रुपए लेनदेन के विवाद में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। पीड़ित की पहचान मोहनपुर निवासी बबलू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है । राहुल कुमार की मां सन्नू देवी ने बताया कि गांव के ही शिवम कुमार के यहां उनका तकरीबन 5 लाख रुपया बकाया है और पति की मृत्यु के बाद वह लगातार अपने बेटे को पैसे के तगादा के लिए भेजती रहती थी। बीते शाम जब राहुल कुमार अपने पैसे के लिए शिवम कुमार के पास पहुंचा तो पूर्व से घात लगाए शिवम कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों ने पिस्तौल के बट से एवं लाठी डंडे से पीट-पीटकर राहुल कुमार को घायल कर दिया । इतना ही नहीं आरोप लगाया जा रहा है कि शिवम कुमार ने राहुल कुमार का मोबाइल एवं बाइक की छीन लिया है । फिलहाल सन्नो देवी के द्वारा मुफस्सित थाने को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बाइट - शन्नो देवी पीड़ित महिला
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:16:16Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - रक्तदान शिविर का आयोजन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भेखरेड गांव में मां आशापुरा युवा मंडल भेखरेड़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल के संरक्षक देवी सिंह भेखरेड़ ने बताया कि शिविर में बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान का महत्व समझते हुए 35 लोगो ने अपने रक्त का दान किया। वही अन्य लोगों को भी मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मंडल की ओर से पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
5
Report
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 02:16:07Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:-सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते मध्यप्रदेश से आने वाली डिग्गी कल्याण जी महाराज की पैदल यात्रा को राजस्थान की सीमा पर रोका, हजारों पैदल यात्री फंसे।
एंकर इंट्रो:-
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मध्यप्रदेश की डिग्गी कल्याण जी महाराज की ऐतिहासिक पैदल यात्रा इस बार बाधित हो गई है। राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर पाली ब्रिज के समीप पुलिस प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया है, जिससे हजारों श्रद्धालु असमंजस और नाराजगी की स्थिति में हैं।
खबर:
मध्यप्रदेश से हर वर्ष की तरह इस बार भी डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा सवाई माधोपुर के रास्ते डिग्गी पहुंच रही थी, लेकिन खंडार उपखण्ड क्षेत्र में आने के बाद पाली ब्रिज के समीप पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोक दिया। बताया गया है कि सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर स्थित उघाड़ पुलिया भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अब तक उसका मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस कारण प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया।
बैकग्राउंड:/-पाली ब्रिज पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए हैं, जो ''डिग्गी कल्याण जी महाराज की जय'' के जयकारे लगाकर विरोध जता रहे हैं। श्रद्धालुओं की मांग है कि पैदल यात्रियों और इमरजेंसी वाहनों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन वैकल्पिक रास्ता चालू नहीं कर पाया है, जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं।
विजुअल/फोटो अटैच।
5
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 01, 2025 02:15:59Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन_
श्री विजयनगर क्षेत्र में देए रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कस्बा हुआ जल मग्न लोगों के घरों में घुसा पानी,
एंकर _राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे के बिगड़े हालात पूरा शहर हुआ जल मग्न लोगों के घरों में पानी लगा घुसने ,शहर की गलियां बनी समंदर हालांकि बीते दिनों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था बीती रात से बारिश का दौर जारी है जिसके चलते शहर की गलिययो में नदियों की तरह बह रहा है बारिश का पानी
6
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 01, 2025 02:15:54Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या जनपद के हैदरगंज सीएचसी पर पूर्व में तैनात रही स्टाफ नर्स की शारीरिक शोषण के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पीड़िता स्टाफ नर्स के अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि गर्भवती होने के बाद स्टाफ नर्स को बहला फुसला कर गलत तरीके से उसका गर्भपात कराया गया। शहर के अंगूरी बाग स्थित सुनीता मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉक्टर सुनीता सिंह ने साजिशन स्टाफ नर्स और आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह की पहचान छिपाकर पीड़िता का गर्भपात कराया। डा सुनीता सिंह ने अपने रजिस्टर में दोनों का नाम फर्जी लिखा और आधार कार्ड भी जमा नहीं कराया और उसका अबॉर्शन कर दिया। अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि साजिश में डॉक्टर सुनीता सिंह भी शामिल है। उन्होंने ही फर्जी कागजात के आधार पर पीड़िता का गर्भपात कराया। डा सुनीता सिंह को भी इस मुकदमे में शामिल करना चाहिए। उनका भी चालान होना चाहिए। गर्भपात होने के बाद आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह शादी करने से मुकर गया। इसके बाद पुलिस के काफी चक्कर लगाने के बाद आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अभी तक उस आरोपी डॉक्टर के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीएचसी हैदरगंज पर तैनात महिपाल सिंह ने जबरदस्ती उसके आवास पर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया और शादी करने की बात कही जिसके कारण उसके पति ने भी उसको ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखकर तलाक दे दिया। स्टाफ नर्स ना तो उधर की रही ना तो इधर की। पति ने तलाक दिया तो प्रेमी आरोपी डॉक्टर महिपाल सिंह ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस साजिश में महिपाल सिंह के साथ-साथ गर्भपात करने वाली डॉक्टर सुनीता सिंह भी शामिल है।
Byte - मार्तंड प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता
Byte - पीड़िता
1
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 01, 2025 02:15:16Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-देर रात तक चली मतगणना जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद की मतगणना देर रात्रि तक चलती रही वहीं जिला अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने जनपद के मतगणना स्थलों का देर रात्रि तक निरीक्षण किया और जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा है जिस प्रकार मतदान जनपद में शांतिपूर्वक चला है और मतदान प्रतिशत भी अच्छा रहा है उसी प्रकार मतगणना भी शांतिपूर्वक चली है।बारिश होने बावजूद भी प्रत्याशी और समर्थक देर रात तक परिणाम का इंतजार करते रहे और लोकतंत्र के इस पर्व की यही खूबी है। जिलाधिकारी ने चुनाव में लगे कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बाइट-प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 01, 2025 02:02:03Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ बारिश के बाद महामारी की संभावना, एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य अमला और प्रशासन...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अलग अलग इलाको में हुए जलभराव औऱ बाढ़ के हालातों के बाद अब धीरे धीरे प्रभावित इलाकों में पानी कम हो रहा है तो बाढ़ के बाद इन इलाकों में महामारी की सम्भवना बढ़ गई है। अमूमन ऐसी स्थिति के बाद बीमारियां पनपती हैं और लोग इनका शिकार होते हैं। उल्टी दस्त हैजा डायरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इन सम्भावनाओ के मद्देनजर अब जिले में स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है और कलेक्टर के निर्देश के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इन इलाकों में पहुंची है। सबसे ज्यादा प्रभावित तारादेही के 18 गावो में स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम राहत शिविरों में कैम्प किये हुए हैं जहां लोगों का चेकअप करने के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। टीम ने तमाम गांव का सर्वे भी किया है। इसके अलावा तेंदूखेड़ा सिविल अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है जहां महामारी पीड़ित मरीजों के लिए इंतज़ाम किये गए हैं इसके अलावा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में भी अलग से वार्ड बनाने के साथ डॉक्टर्स और स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि जिले भर से यदि मरीज यहां आते है तो उन्हें इलाज मिल सके। जिले के कलेक्टर खुद जमीन पर मोर्चा सम्भाले हुए है और प्रभावित गाँव का दौरा करने के बाद डीएम का कहना है कि हालात भयावह है लोगो के आशियाने ही नही छिने बल्कि बाढ़ गहरे जख्म देकर गई है, फिलहाल सम्भलने की जरूरत है और जो हालात है उससे बीमारियों के फैलने की आशंका है लिहाजा उन्होंने लोगो से सतर्क सावधान रहने की अपील के साथ खास तौर पर पीने के पानी का सम्भल कर उपयोग करने की अपील भी की है ।
बाईट- डॉ अशोक बरोनिया ( ब्लाक मेडिकल आफीसर तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- डॉ प्रहलाद पटेल ( सिविल सर्जन जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
5
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:01:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन गामडा ब्रह्मणीया
हेडलाइन - वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गामडा ब्रह्मणीया गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा व मनिवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र सागवाड़ा की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार ने आमजन को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगो को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा से जोड़ा गया। इस दौरान आमजन को साइबर ठगी के प्रति भी जागरूक किया गया।
2
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:01:28Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आरयूआईडीपी का जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आरयूआईडीपी की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने महिलाओं के समूह के साथ चर्चा की गई जिसमें उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण के तरीके व महत्व तथा परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई जल वितरण प्रणाली को विस्तार से बताया गया।
6
Report