Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर में वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख की की गई धोखाधड़ी

Oct 01, 2024 11:18:19
Indore, Madhya Pradesh

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने पिछले कुछ महीनों में डिजिटल अरेस्ट के 26 मामले रजिस्टर्ड किए हैं, जिसमें कुल 2 करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी हुई है। अब तक 60 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है और फरियादियों को कोर्ट के माध्यम से वापस किए गए हैं। हाल ही में एक वृद्ध महिला से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत आई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने ठग के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है और 3 लाख रुपए की रिकवरी भी की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:31:42
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:31:35
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 14 नवंबर-हरियाणा सरकार ने कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों से जुड़े मामलों-जैसे अनुकम्पा नियुक्ति, त्यागपत्र, अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा तबादला या पोस्टिंग के सम्बन्ध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार 28 मार्च, 2018 या उसके बाद नियुक्त हुए सभी ग्रुप-डी कर्मचारियों पर पूरी तरह से हरियाणा ग्रुप-डी कर्मचारी (भर्ती और सेवा शर्तें) अधिनियम, 2018 के नियम लागू होंगे। पत्र में यह भी दोहराया गया है कि 21 दिसम्बर, 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक को इन कर्मचारियों के लिए नियुक्ति प्राधिकारी पदनामित किया गया है। इसके अलावा, अनुकम्पा नियुक्ति, त्यागपत्र, अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा तबादला या पोस्टिंग से संबंधित सभी मामले, जहाँ नियुक्ति प्राधिकारी मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक हैं, अब आगे की कार्रवाई हेतु मानव संसाधन निदेशालय को भेजे जाएंगे। अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों की जांच हरियाणा अनुकम्पा सहायता या नियुक्ति नियम, 2019 के तहत की जाएगी और इन्हें संबंधित विभागाध्यक्ष की संस्तुति के साथ एचएसएएस काडर के अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसी प्रकार, 28 मार्च, 2018 के बाद नियुक्त हुए ग्रुप-डी कर्मचारियों के त्यागपत्र संबंधी मामलों को संबंधित विभाग या नियंत्रण प्राधिकारी के माध्यम से यथाशीघ्र भेजा जाएगा। अनुशासनात्मक मामलों में संपूर्ण तथ्यों, संबंधित दस्तावेजों और विभागीय संस्तुति के साथ मामले प्रस्तुत किए जाएंगे।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:31:13
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 15 नवंबर 2025 - हरियाणा राज्य में अपराधियों के खिलाफ एक बड़े और निर्णायक अभियान के तहत, हरियाणा पुलिस का 'ऑपरेशन ट्रैक-डाउन' मिशन अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बनकर उभरा है। इस राज्यव्यापी अभियान ने मात्र 9 दिनों में ही अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। इस दौरान, पुलिस ने गंभीर अपराधों में वांछित, फरार और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 2,000 से अधिक अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस सफलता ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में अब अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इनामी गैंगस्टर पर STF का शिकंजा: अदालत परिसर में हमले का आरोपी गिरफ्तार इस अभियान के दौरान मिली सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है स्पेशल टास्क फोर्स (STF), बहादुरगढ़ यूनिट की कार्रवाई, जिसने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य, मनोज उर्फ चोटिया को धर दबोचा है। मनोज उर्फ चोटिया पर ₹10,000/- का इनाम घोषित था और वह नारनौल पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था। जानकारी अनुसार, मनोज उर्फ चोटिया ने 05 दिसंबर 2024 को नारनौल अदालत परिसर में विरोधी गैंग के सदस्य अमित पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद से ही एसटीएफ यूनिट बहादुरगढ़ उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी 13 नवंबर 2025 को 'ऑपरेशन ट्रैक-डाउन' के तहत हुई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और उसके खिलाफ पहले से ही अटेली और मांडवा पुलिस थानों में हत्या के प्रयास (धारा 307) सहित मारपीट और आपराधिक साजिश के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं,। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ अटेली, नारनौल और मांडवा पुलिस थानों में हत्या के प्रयास (IPC धारा 307), दंगा, मारपीट, और आपराधिक साजिश (120B) के सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ की यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस अब संगठित अपराध के शीर्ष तक पहुँचकर गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। चार साल से फरार 'हत्या का इनामी' भी राजस्थान में दबोचा गया 'ऑपरेशन ट्रैक-डाउन' की सफलता केवल संगठित गिरोहों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गंभीर व्यक्तिगत अपराधों में वांछित अपराधियों पर भी समान रूप से प्रभावी रहा है। सिरसा पुलिस ने एसपी दीपक सहारन के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान, हत्या के मामले में पिछले करीब चार सालों से फरार चल रहे ₹5,000/- के इनामी बदमाश जोनी को गिरफ्तार किया। जोनी, जो गांव नथौर (रानियां थाना क्षेत्र) का निवासी है, अगस्त 2024 में दर्ज एक हत्या के अभियोग में वांछित था। यह अपराधी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी पहचान और ठिकाने बदल रहा था, जिसमें राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्र शामिल थे। सिरसा पुलिस की एवीटी स्टाफ, सिरसा के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व उसकी टीम ने महत्वपूर्ण सूचनाओं और अथक प्रयासों के आधार पर उसे पड़ोसी राज्य राजस्थान के सरदारपुर (जिला हनुमानगढ़) से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। यह गिरफ्तारी यह साबित करती है कि पुलिस की 'ट्रैक-डाउन' टीम की पहुँच अंतर-राज्यीय सीमाओं को पार कर गई है और अपराधी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ 9 दिन में 2165 गिरफ्तारियाँ, कुख्यात अपराधियों का आंकड़ा 400 पार आई जी स्टेट क्राइम ब्रांच राकेश आर्य ने बताया कि'ऑपरेशन ट्रैक-डाउन' मिशन ने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि हरियाणा में या तो अपराध छोड़ दो या जेल जाने के लिये तैयार रहो। सिर्फ 9 दिनों के इस अभियान में, पुलिस ने कुल 2165 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, 438 कुख्यात और हार्डकोर अंतरराज्यीय अपराधी भी जेल भेजे गए है, जो चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में शामिल थे। इस अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिसके तहत आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। 13 नवंबर 2025 तक, कुल 118 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिसमें अकेले 13 नवंबर को 23 कुख्यात अपराधी शामिल थे। हिस्ट्रीशीट खोलने का उद्देश्य इन अपराधियों पर पुलिस की निरंतर और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करना है, ताकि वे जमानत पर छूटने के बाद दोबारा अपराध न कर सकें। डीजीपी ने दोहराया है कि हरियाणा पुलिस 'ऑपरेशन ट्रैक-डाउन' को पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रखेगी, जब तक राज्य से अपराध का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:30:55
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा पुलिस के निवेदन पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालतों को जारी किये गए निर्देश। बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के मिलेगी पीड़ितों को। 15 नवंबर, 2025 (पंचकूला)। हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर ठगी के शिकार हुए नागरिकों को तत्काल और आसान न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस ने कानूनी सेवा प्राधिकरणों (Legal Services Authorities) के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था लागू करवाई है, जिसके तहत ठगी की गई और बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया या वकील की आवश्यकता के, सीधे लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों को वापस दिलाई जाएगी। उक्त व्यवस्था विशेष रूप से उन मामलों के लिए लागू की गई है, जहाँ ठगी के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराकर ठगों के खाते में पैसा ब्लॉक करवा दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हुई है। साइबर ठगी पीड़ितों को बड़ी राहत: डीजीपी ओ.पी. सिंह का मानव-केंद्रित मॉडल सफल हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, “साइबर अपराधों में सबसे बड़ी समस्या यही सामने आती थी कि पीड़ित का पैसा ब्लॉक होने के बावजूद, उसे वापस पाने के लिए उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते थे। हरियाणा पुलिस ने इस मानवीय पहलू को समझते हुए, सरकार और न्यायपालिका के समक्ष यह सरल और प्रभावी मॉडल पेश किया। अब हरियाणा में साइबर ठगी का शिकार हुआ कोई भी व्यक्ति अपने पैसे और हक को सिर्फ किस्मत समझकर नहीं छोड़ेगा। हमने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत और न्याय मिले।” पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि ठगी होने पर बिना किसी देरी के 'गोल्डन ऑवर' में 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ, ताकि पुलिस आपकी मेहनत के रुपयों को बचा सके। हरियाणा पुलिस की पहल पर हुए निर्देश, हरियाणा सरकार ने जारी की अधिसूचना। इस व्यवस्था को लागू करवाने में हरियाणा पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। पुलिस ने राज्य सरकार और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) से अनुरोध किया था कि साइबर अपराधों से संबंधित 'पैसे जारी करने/डी-फ्रीज' करने के आवेदनों को स्थायी लोक अदालतों की सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं (Public Utility Services) की सूची में शामिल किया जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए, हरियाणा सरकार के न्याय प्रशासन विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना औपचारिक रूप से जारी की जिसने उन साइबर आवेदनों को स्थायी लोक अदालत के दायरे में ला दिया, जिनमें FIR दर्ज नहीं हुई है। इस कदम से अब इन मामलों को 'मुकदमे से पहले के मामले' (Pre-Litigation Cases - PLCs) के रूप में देखा जाएगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की गति कई गुना बढ़ जाएगी। पीड़ितों के लिए सरल और समयबद्ध रिफंड प्रक्रिया: हरियाणा पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ मिलकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार की है, जो पीड़ितों को बिना किसी परेशानी के पैसा वापस पाने में मदद करेगी। रिफंड की प्रक्रिया चार आसान चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले, शिकायत दर्ज करनी होगी—पीड़ित को तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी होगी, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करके ठग के खाते को तुरंत ब्लॉक (फ्रीज) कराएगी। इसके बाद, DLSA में आवेदन करना होगा, जहाँ शिकायतकर्ता/पीड़ित अपने जिले की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में एक सरल फॉर्म भरकर रिफंड की माँग कर सकता है। इस चरण में पुलिस का अनुसन्धान अधिकारी (IO) पीड़ित को आवश्यक दस्तावेज़ और बैंक रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेगा। आवेदन की जांच के बाद, लोक अदालत सुनवाई होगी, जिसके तहत DLSA आवेदन को लोक अदालत/स्थायी लोक अदालत में भेजेगी। लोक अदालत सभी पक्षों को सुनने के बाद, एक सप्ताह के भीतर सुलह की कार्यवाही पूरी करेगा और रिफंड का आदेश पारित करेगी। अंत में, रिफंड की प्रक्रिया होगी, जहाँ अदालत का आदेश मिलते ही संबंधित बैंक ब्लॉक की गई राशि तुरंत पीड़ित के खाते में जारी कर देगा। पुलिस व DLSA यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश तुरंत बैंक और पीड़ित तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहुँचे। विदित है कि इस पूरी प्रक्रिया में अब पीड़ित को वकील रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह स्वयं DLSA के सहयोग से अपना आवेदन जमा कर सकता है। विदेशी नौकरी ठगी से सावधान: हरियाणा पुलिस की नागरिकों को महत्वपूर्ण सलाह। हरियाणा पुलिस की महत्वपूर्ण सलाह: थाईलैंड में साइबर ठगी ऑपरेशनों में फँसे भारतीयों की लगातार वापसी जारी है, जिनमें हरियाणा के कई नागरिक भी शामिल हैं। सभी हरियाणा निवासी अपने विदेश में कार्यरत परिजनों, विशेषकर दक्षिण-पूर्व एशिया में, से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि वे किसी साइबर जॉब स्कैम या साइबर स्लेवरी में फँसे न हों। विदेश में नौकरी स्वीकार करने से पहले किसी भी ऑफर, कंपनी और भर्ती एजेंट की पूरी तरह से जांच और सत्यापन अवश्य करें। ध्यान रखें कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड का वीज़ा-फ़्री प्रवेश केवल पर्यटन और छोटे व्यापारिक दौरे के लिए है, नौकरी के लिए नहीं। गलत उपयोग की स्थिति में हिरासत या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें और अपने प्रियजनों को धोखाधड़ी व शोषण से सुरक्षित रखें。
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 15, 2025 03:30:22
Pithoragarh, Uttarakhand:गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज से जाने वाले मार्ग में गुरुवार देर रात्रि लगभग 11बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी और दूसरे की जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में उपचार के दौरान मौत हुई है डूनी निवासी सुरेश सिंह पुत्र चंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी डूनी और पवन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम निगलटी गुरुवार दोपहर खटीमा ब्रेजा कार से uk-05 F - 1451 से घर को निकले। डूनी चहज मार्ग के पास कार लगभग 400मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार चालक सुरेश सिंह निवासी ग्राम डूनी मृतक उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। और पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने गहरी खाई से घायल युवक को सडक तक पहुंचाने के बाद 108के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा ।जहां पर शुक्रवार सुबह लगभग 5बजे उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों युवक शादीशुदा थे। इधर घटना के दोनों युवाओं के घर में कोहराम मच गया है कैलाश चन्द्र जोशी प्रभारी निरीक्षक गंगोलीहाट - गुरुवार देर रात्रि को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी और पवन घायल हो गया था। घायल को 108के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा है जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई है घटना के कारणों की जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 03:16:41
89
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 15, 2025 03:16:03
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। सुबह लगभग 10 बजे पीएम मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे। लगभग 508 किमी लंबे MAHSR में से 352 किमी गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली, तथा 156 किमी महाराष्ट्र में पड़ते हैं। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। परियोजना में 465 किमी (करीब 85%) का हिस्सा वायाडक्ट पर बनाया जा रहा है, जिससे भूमि हस्तांतरण कम होगा और सुरक्षा बढ़ेगी। अब तक 326 किमी वायाडक्ट और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। परियोजना पूरी होने पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच यात्रा समय लगभग दो घंटे रह जाएगा। बुलेट ट्रेन सेवा व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन देगी। सूरत–बिलिमोरा सेक्शन (47 किमी) लगभग तैयार है — सिविल वर्क और ट्रैक-बेड बिछाने का कार्य पूरा। सूरत स्टेशन का डिज़ाइन शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है — सुंदरता और आधुनिक कार्यक्षमता का मिश्रण। स्टेशन में विशाल वेटिंग लाउंज, शौचालय, रिटेल आउटलेट समेत यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशन को सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेल नेटवर्क से सीमलेस मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के साथ विकसित किया जा रहा है।
81
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 15, 2025 03:15:54
Pakur, Jharkhand:एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है... नगर थाना क्षेत्र के सोलागढ़िया में बीते 27 अक्टूबर 2025 को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है... इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है... इनमें चर्चित पत्थर व्यवसायी जियाउल शेख उर्फ जियाउल पगला, उनके पुत्र शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख उर्फ भोला शामिल हैं... गोलीकांड में कासिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हुए थे... उसे घर के पास गोली मारी गयी थी... कांड नगर थाना में दर्ज किया गया था... महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में SIT गठित किया गया... SIT ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी कर ली है... जियाउल शेख, शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख को 7.65 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया... पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है... मामले के अनुसार जमीन के लेनदेन से जुड़े विवाद के कारण गोलीकांड हुआ... घायल कासिम अंसारी एक जमीन ब्रोकर थे और ब्रोकरेज को लेकर यह विवाद हुआ... मामले की जांच जारी है और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं... पत्थर उद्योग में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर प्रतिस्पर्धा और विवाद होते रहते हैं...
42
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 15, 2025 03:15:33
Chatra, Jharkhand:राज्य के 25 वें स्थापना दिवस पर चतरा पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन एसपी सहित 26 पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने किया रक्तदान चतरा : पुलिस केंद्र चतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर झारखंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित थी। शिविर का उद्घाटन डीसी कृतिश्री जी, एसपी सुमित अग्रवाल व रेड क्रॉस के सचिव धर्मेन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात एसपी सुमित अग्रवाल ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात SDPO Simaria शुभम खंडेलवाल, टंडवा SDPO प्रभात कुमार बारवार सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन के पूर्व डीसी ने शिविर का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि रक्तदान हर किसी को करना चाहिए। रक्तदान करने से अगर किसी की जान बच सकती है तो हमें यह पुण्य का काम जरूर करना चाहिए। वहीं एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर चतरा पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसे महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग रक्त की कमी के कारण मर जाते हैं। ऐसे में अगर हमारे द्वारा दिये गए रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमें जरूर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बहुत से लोग आज भी डरते हैं, परन्तु डरना नहीं चाहिए। क्योंकि रक्त देने से हमें नुकसान के बजाय लाभ ही होता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में SDPO चतरा संदीप सुमन, मेजर रविन्द्र यादव, सार्जेंट प्रफुल्ल पांडेय सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
54
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 15, 2025 03:15:13
Kaithal, Haryana:कैथल में विज की ‘कष्ट निवारण’ बैठक बनी दिलचस्प बहस का मंच कैथल में आयोजित गृह मंत्री अनिल विज की कष्ट निवारण समिति की बैठक इस बार कुछ अलग ही रंगों में नजर आई। शिकायतों की बाढ़ के बीच कई ड्रामाई पल भी देखने को मिले। पहले मामला एक महिला का था जिसने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की और आए दिन मारपीट करता है। महिला ने इसका वीडियो खुद अनिल विज को दिखाया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ दहेज का केस दर्ज किया, जबकि हकीकत कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस पर विज और एसपी उपासना के बीच तीखी बहस छिड़ गई, एसपी उपासना ने कहा यह महिला मुझे आज तक आकर नहीं मिली है ना ही इसमें कोई मुझे वीडियो दिखाया है, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। वहीं, दूसरा मामला खेतों के 'खाला' (नाली) को लेकर विवाद का था। किसी ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। इस पर मंत्री विज ने हंसते हुए कहा, जल्दी से चौकी इंचार्ज को बुलाओ, हमें बिहार में जीत का जश्न मनाने और भांगड़ा करने भी जाना है! उनके इस जवाब पर पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा। कुल मिलाकर, शिकायतों के बीच गुस्सा भी था, बहस भी और विज की हास्यभरी टिप्पणियों ने माहौल को हल्का भी कर दिया।
89
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 15, 2025 03:05:33
Balrampur, Uttar Pradesh:माता-पिता अपने बच्चों को इस उम्मीद से स्कूल भेजते हैं कि वे पढ़-लिखकर तरक्की करेंगे…लेकिन सोचिए, जब उन्हीं बच्चों के भविष्य निर्माता — यानी शिक्षक — खुद गलत पढ़ाने लगें, तो उन नन्हे सपनों का क्या होगा? वाड्रफनगर से आई ये तस्वीरें प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। क्लासरूम में मास्टरजी बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के दिनों के नाम रटवा रहे हैं,लेकिन उन्हें खुद ही सही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है शिक्षक ने बोर्ड पर “Sunday” की जगह “Sanday” और “Wednesday” की जगह “Wensday” लिखा हुआ है — बच्चे मासूमियत से वही गलतियाँ दोहरा रहे हैं।यानी, जो भविष्य के निर्माता बनने आए हैं, उन्हें शुरुआत से ही गलत पढ़ाया जा रहा है।इतना ही नहीं, दूसरे क्रम में शिक्षक बच्चों को बॉडी पार्ट्स के नाम सिखा रहे हैं —लेकिन यहाँ भी वही गलती दोहराई गई। “Nose” की जगह “Noge”, “Ear” की जगह “Eare” और “Eye” की जगह “Iey” लिखा गया। बच्चे उन्हीं शब्दों को कॉपी में उतारते जा रहे हैं, और मास्टरजी अपनी गलती से अनजान हैं।इसके बाद तो हद तब हो गई जब मास्टरजी ने बच्चों को Mother, Father, Brother और Sister के भी गलत स्पेलिंग लिखवा दिए। क्लासरूम में पढ़ाई की जगह गलतियों का अंबार लगा है, और शिक्षक इस सब से पूरी तरह बेखबर।जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला मचानडांड़ में कुल 42 बच्चे पढ़ाई करते हैं। सरकार ने इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए दो शिक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन बच्चों और ग्रामीणों के मुताबिक एक शिक्षक कमलेश पंडो अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और क्लास में ही सो जाते हैं, जबकि दूसरे शिक्षक बच्चों को गलत स्पेलिंग रटवा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत से शिकायत की,लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।वहीं, स्कूल के बच्चे भी खुद अपनी समस्या बता रहे हैं। प्रदेश में हर साल अंग्रेजी शिक्षण के लिए लाखों रुपये के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं।इसके बावजूद शिक्षकों का यह स्तर बताता है कि शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग पूरी तरह फेल है।सरकार ने शंकुल स्तर पर CAC की नियुक्ति की है ताकि शिक्षण की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके,पर हकीकत इसके उलट है। एक तरफ शासन शिक्षा सुधार की बातें करता है, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लर्निंग की योजनाएं लाता है, लेकिन दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षक खुद बेसिक स्पेलिंग तक सही नहीं जानते।ऐसे में “पढ़े छत्तीसगढ़, बढ़े छत्तीसगढ़” जैसे नारे सिर्फ कागजों पर ही अच्छे लगते हैं।वाड्रफनगर का यह मामला बताता है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कितनी ज़रूरत है। अगर अब भी विभाग नहीं जागा, तो इन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में खो जाएगा।
133
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 15, 2025 03:05:17
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में जापान के संत को महामंडलेश्वर की उपाधि दी है। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े में संत का पट्टाभिषेक कराया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। जापान के टोक्यो में जन्मे 41 वर्षीय ताका युकी होशी महामंडलेश्वर बनने के बाद बाला कुंभ मुनि पूरी बन गए है। संत के साथ उनके दर्जनों शिष्य भी पट्टाभिषेक में शामिल होने के लिए जापान से पहुंचे। अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि बाला कुंभ मुनि आध्यात्मिक संत हैं, और टोक्यो में मंदिर और आश्रमों के जरिए लोगों को धर्म और आध्यात्मिक की शिक्षा देते हैं। जापानी संत की ओर से जानकारी दी गई की करीब 20 वर्ष पहले वे भारत की यात्रा पर आए थे। इसके बाद वे यहां सनातनी संस्कृति को देखकर प्रभावित हुए। भविष्य में उनकी योजना उत्तराखंड में आश्रम बनाकर निवास करने की है। बाइट - महंत रविंद्र पुरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद बाइट - रमेश कुमार, ट्रांसलेटर, संत
181
comment0
Report
Advertisement
Back to top