Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम पचमढ़ी कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी शामिल, विवेक तंखा बोले टीम तैयार

AGAbhishek Gour
Nov 08, 2025 11:55:20
Narmadapuram, Madhya Pradesh
नर्मदापुरम- पचमढ़ी में चल रहा है कांग्रेस जिला/शहर अध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए राहुल गांधी। राज्‍यसभा सांसद विवेक तंखा का बयान नए जोश के साथ नई टीम खड़ी हो रही हम। इस शिविर में हम प्रतिभागियों को रीति नीति बता रहे, चुनौतियों से अवगत करा रहे अपना काम कर रहे भाजपा को जो समझना है समझे。
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 08, 2025 13:41:22
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर के सरकंडा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिक लड़की से नजदीकियां बढ़ाकर उसका शोषण किया। लड़की ने जब बातचीत बंद की तो आरोपी उसके घर तक पहुंच गया और गाली-गलौच करने लगा। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. मामला सरकंडा क्षेत्र का है. यहां बहतराई में रहने वाले 24 वर्षीय पंकज देवांगन ने मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिक लड़की से जान-पहचान बढ़ाई। बातचीत के बहाने उसने लड़की को मोबाइल फोन दिया और शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने नाबालिक के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़की ने बातचीत करने से इनकार किया और मोबाइल अपने पास रख लिया, तो आरोपी गुस्से में उसके घर पहुंच गया। वहां उसने लड़की से जबरन बात करने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौच करते हुए भाग गया। सरकंडा के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 08, 2025 13:41:06
Kota, Rajasthan:KOTA शिक्षा क्षेत्र में होने जा रहा एक ओर नवाचार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अब विद्यार्थियों को सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा का अवसर प्रदान करेगा, पहली मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी, मई जून में आयोजित होगी द्वितीय अवसर परीक्षा, परीक्षा में "बेस्ट ऑफ टू अटेम्प्ट सिद्धांत" लागू रहेगा, अर्थात दोनों परीक्षा में प्राप्त श्रेष्ठ अंक अंतिम परिणाम में होंगे मान्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020के प्रावधानों के अनुरूप होगी सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिए प्रथम बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किन्हीं तीन विषय में मिलेगा प्रदर्शन सुधारने का मौका, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में सार्वजनिक समारोह के संबोधन में की घोषणा
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 08, 2025 13:40:43
Churu, Rajasthan:तारानगर, चुरू तारानगर, चुरू पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे तारानगर, SIR कार्यक्रम में की शिरकत — बिहार चुनाव पर कहा राहुल गांधी बचकानी हरकत करते है, ममता के मंसूबे नहीं होंगे पूरे चुरू जिले के तारानगर कस्बे में आयोजित SIR कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी गेस्ट हाउस, तारानगर में किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ हुई। राठौड़ ने संबोधन में देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए भारत के संविधान, नागरिकों के मौलिक अधिकारों और मतदाता की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है और मतदाता ही देश का असली निर्माता है। राठौड़ ने आगे ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा को भी लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में आवश्यक बताया। बिहार चुनाव पर बोले राठौड़: “एनडीए चौथी बार बनाएगी सरकार” मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न पर राठौड़ ने कहा कि बिहार में एनडीए अब तक की जीत से आगे बढ़ेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौथी बार सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “लोग आज भी लालू जी के शासन को याद कर कांप उठते हैं। बिहार अब बदल चुका है, यह रफ्तार पकड़ चुका है और ‘पुनः एनडीए सरकार’ का नारा हर व्यक्ति की जुबान पर है।” राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना राहुल गांधी से जुड़े आरोपों पर पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा कि यह आरोप “बेबुनियाद और बचकाने” हैं। उन्होंने कहा कि “जिन लोगों की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उन्होंने खुद उसका खंडन कर दिया है, इसलिए यह मुद्दा केवल राजनीति करने के लिए उठाया गया है।” ममता बनर्जी के SIR के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा, “यह संवैधानिक काम है, इसका विरोध करना संविधान का और लोकतंत्र का विरोध करना है। अब गुंडों के बल पर या दूसरे देश के नागरिकों के सहारे सरकार बनाने का सपना ममता जी का पूरा नहीं होगा।” वही कार्यक्रम में SIR के संयोजक सौरभ सारस्वत ने कार्यक्रम में संगठन की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान राकेश जांगिड़, अनूप खन्डेलवाल, महावीर पूनिया, नरेश सहारण सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे。 बाइट राजेंद्र राठौड़ पूर्व नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 08, 2025 13:39:53
Churu, Rajasthan:चूरू नवजात की मौत का मामला, नवजात की मां के खिलाफ मामला दर्ज चूरू। दुनियाँ में सबसे बड़ा दर्जा माँ का है लेकिन अगर जन्म देने वाली माँ ही भक्षक बन जाए तो इससे बड़ा दर्द और क्या हो सकता है चूरू में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक माँ ने ही जन्म के दो घंटे बाद अपनी कोख उजाड़ दी पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ ज़ब अस्पताल में भर्ती प्रसूता की बड़ी बहन ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है koतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने कहा पुलिस आरोपी प्रसूता के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की कारवाई की जाएगी. शहर कोतवाल सुखराम चोटिया ने बताया 40 वर्षीय प्रसूता गुड्डी देवी ने ही जन्म के 2 घंटे बाद नवजात का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. किसी को बच्चे के चिल्लाने की आवाज नहीं आए, इसलिए पहले उसका मुंह दबाया और फिर गला घोट दिया. नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ. महिला की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बड़ी बहन ने करवाया मामला दर्ज थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया- अजीतसर निवासी मैना देवी ने रिपोर्ट दी कि गुड्डी देवी की शादी उसके देवर ताराचंद के साथ 24 साल पहले हुई थी. गुड्डी का पति ताराचंद को 10 साल قبل पैरालिसिस हो गया था. तब से वह चारपाई पर पड़ा है. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से गुड्डी मानसिक रूप से परेशान रहती थी. 6 नवंबर की रात करीब 11 बजे गुड्डी को प्रसव पीड़ा हुई थी. इस पर हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उसी रात गुड्डी के नॉर्मल डिलीवरी से बेटा हुआ था. गुड्डी के 3 साल पहले भी बेटा हुआ था. जिसके बाद से उसका पति मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. मैना ने बताया- प्रसव के बाद गुड्डी रोने लगी और कहा- उसके पहले से 4 बच्चे हैं. पति भी बीमार है. अब कौन इनका भरण, पोषण करेगा. इस बीच उनको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. रात को सभी सो गए थे. मैना ने बताया- सुबह उठकर में गुड्डी के पास गई, तब नवजात कोई हरकत नहीं कर रहा था. नवजात के गले पर दबाने के निशान थे. इस पर नवजात को डॉक्टर के पास लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया. मैंने आकर गुड्डी को यह बात बताई तो वह रोने लगी और कहा- मुझसे गलती हो गई। बाइट _सुखराम चोटिया, सीआई कोतवाली थाना।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:38:56
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड भाड वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है इस गैंग एक दो सदस्यों को छोडकर बाकि सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के है. इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टाप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है. ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टार्गेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता. आखों से काजल चुराने में माहिर इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने किरतपुर थाना पुलिस मे उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पडताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो जिन तीनों महिलाओ की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातो की गतिविधियां संदिग्ध है कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले है.राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यहीं काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनो, कथाओं में शामिल होकर भीड का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उडा लेते है.तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है. पुलिस टीमों ने सभी बतायी जगहो से बाकि सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक स्कार्पियो गाडी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोडी टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रूपये बरामद हुऐ है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 13:38:38
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है इस गैंग एक दो सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के हैं। इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टॉप्स, चेन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है। ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चैन पहने महिला को टार्गेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड़ का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता. आखों से काजल चुराने में माहिर इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने किरतपुर थाना पुलिस में उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पड़ताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो जिन तीन महिलाओं की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातों की गतिविधियां संदिग्ध है कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगाी की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले हैं. राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उड़ा लेते हैं. तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है. पुलिस टीमों ने सभी बताए जगहों से बाकि सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़े टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रुपए बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 13:38:36
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 08, 2025 13:38:19
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर रायबरेली में घूरे पर करकट फेकने के विवाद में दबंगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष को अधमरा कर दिया। लाठी और कुल्हाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बछरावां थाना इलाके के मैनाहार कटरा गांव का है। यहाँ के रहने वाले रामनरेश के परिवार की महिला कैलाशा घर के बाहर स्थित घूरे पर करकट डालने गई थी। उसी दौरान वहां बैठे रतिपाल आदि ने धूल उड़ने की शिकायत करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर रतिपाल आदि ने कैलाशा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी कुल्हाड़ी वगैरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गए जबकि वहीं पड़े घायलों को अस्पताल रावना कर दिया गया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ़्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 08, 2025 13:38:01
Saharanpur, Uttar Pradesh:नई वंदे भारत एक्सप्रेस between लखनऊ और सहारनपुर के बीच का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल किया। ट्रेन आज शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंची और प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी है; रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पास यात्र་ी और जन प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष पंडाल लगाए हुए थे। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को 26503/26504 नंबर दिया गया है। ट्रेन में कुल आठ कोच हैं जिसमें सात चेयर कार और एक शैश्क एजुकेटिव कोच शामिल है; प्रत्येक चेयर कार में 78 यात्री बैठ सकते हैं जबकि एजुकेटिव कोच में 56 यात्री बैठते हैं, यानी कुल 602 यात्रियों की क्षमता की ट्रेन। तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर की यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में एक घंटा जल्दी पहुंचती है। ट्रेन लखनऊ से सुबह 8:05 पर रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए शाम 4:00 बजे सहारनपुर पहुंची; वापसी में दोपहर 3:00 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं है और ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के छह दिन चलेगी (सोमवार को छोड़कर)। इस ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर, साथ ही रास्ते में पड़ने वाले जनपद नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और सीतापुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है; व्यापारी और नौकरी पेशा लोगों को रोजमर्रा की यात्रा में यह ट्रेन वरदान साबित होगी। इस ट्रेन की गति अन्य ट्रेनों की तुलना में तेज है। नगर विधायक राजीव गुंबर ने इस ट्रेन की मांग की थी और दिल्ली व लखनऊ के चक्कर लगाकर इसी प्रयास के चलते सहारनपुर को नई वंदे भारत ट्रेन मिली है। बाइट... डी के शर्मा ट्रेन मैनेजर मुरादाबाद। बाइट... राजीव कुमार नगर विधायक सहारनपुर। बाइट... विनोद भाटिया डीआरएम.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top