Pipariya: 1 साल पहले हत्या कर फरार आरोपी पचमढ़ी पुलिस की गिरफ्त में
दिनांक 28 फरवरी 2024 को थाना पचमढ़ी क्षेत्र में बड़ा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई के पास दिनेश पाल की हत्या लाठी मारकर कर दी गई थी. यह वारदात आरोपी निर्देश परते ने की थी, जिसे चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार ने देखा और मृतक को बचाने की कोशिश भी की. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया है. ग्राम ज्वारा में आरोपी की संपत्ति की जानकारी तहसील कार्यालय सिवनी से मांगी गई, लेकिन उसके नाम कोई संपत्ति नहीं पाई गई. आरोपी के नाम से कोई सिम भी एक्टिव नहीं है, जिससे उसकी तलाश और मुश्किल हो गई है.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|