दिनांक 28 फरवरी 2024 को थाना पचमढ़ी क्षेत्र में बड़ा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई के पास दिनेश पाल की हत्या लाठी मारकर कर दी गई थी. यह वारदात आरोपी निर्देश परते ने की थी, जिसे चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार ने देखा और मृतक को बचाने की कोशिश भी की. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया है. ग्राम ज्वारा में आरोपी की संपत्ति की जानकारी तहसील कार्यालय सिवनी से मांगी गई, लेकिन उसके नाम कोई संपत्ति नहीं पाई गई. आरोपी के नाम से कोई सिम भी एक्टिव नहीं है, जिससे उसकी तलाश और मुश्किल हो गई है.

Pipariya: 1 साल पहले हत्या कर फरार आरोपी पचमढ़ी पुलिस की गिरफ्त में
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के जपरा गांव निवासी किसान शिवराज की गेहूं की फसल आग से जलकर बर्बाद हो गई। शिवराज का कहना है कि गांव के ही जंडेल ने अपने खेत की पराली में आग लगाई थी, जिससे आग उसके खेत तक पहुंच गई। उस समय घर में बेटी की शादी थी, इसी वजह से फसल काटने में देरी हो गई थी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। शिवराज ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव रतनगढ़ी में युवक अरविंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजन ने बताया कल शाम को अरविंद अपनी पत्नी को ट्रेन पर छोड़ने के लिए गया था. काफी देर हो जाने के बाद जब अरविंद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अरविंद को आसपास के गांव वालों और पड़ोस में तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन अरविंद का कुछ पता नहीं चला. वहीं आज दोपहर तकरीबन 12 से 1 के बीच में अरविंद के शव को गांव रतनगढ़ी में एक बिजली के लट्ठे के नीचे पड़ा हुआ देखा. शव को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम कमलेश कुमार गोड़ और पुन्नु वर्मा उर्फ जितेन्द्र वर्मा हैं। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल, 3.770 किलोग्राम गांजा, 14,750 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये गिरफ्तारी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हरदोई, पुलिस ने एक शातिर अपराधी व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से शहर में लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 25 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआ मऊ निवासी अनंत राम ने कोतवाली शहर में आरोप लगाया था कि नवीन सब्जी मंडी लखनऊ रोड पर वह खड़ा था। तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति जाकर उसके पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।
हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जिप्सन गंज निवासी जहीर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी. जिस मामले में यह नामजद थे. इसे पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार वर्मा,सिपाही रवीश कुमार मौजूद रहे।
डीडीयू जीआरपी ने चेकिंग अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी साजन शेख को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 61 कीमती ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। साजन ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था। बरामद मोबाइलों में आईफोन, सैमसंग और वनप्लस जैसे प्रीमियम ब्रांड शामिल हैं। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी पर वाराणसी और डीडीयू में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
अरूसा आजमपुर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. अंबेडकर समाज उत्थान संगठन के तहत अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गंगाराम गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, सावित्री देवी और दिवाकर वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन रामकृपाल बौद्ध ने किया। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपनाने की सलाह दी।
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव में करंट लगने से भीम आर्मी के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। सुरेश खेत में काम कर रहे थे तभी पास के खेत में आवारा मवेशियों से फसल बचाने के लिए लगाए गए करंट वाले तार की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बहराइच जिले के मूर्तिहा थाना क्षेत्र में बाघ के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कतर्नियाघाट जंगल के पास स्थित गुजरहना गांव में बोझिया निवासी अनिल अपने साले की शादी में शामिल होने आया था। सुबह शौच के लिए खेत में गया तो अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे जिससे बाघ भाग गया। घायल अनिल का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल चौक के पास गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार गेहूं लदी पिकअप ने रोडवेज बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर ओवरस्पीड और भारी वाहनों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।