Pipariya: छींद धाम दर्शन जा रहे परिवार में हादसा, नर्मदा नदी में नहाते समय बच्चा डूबा
मंगलवार सुबह पिपरिया से छींद धाम दर्शन के लिए निकले एक परिवार में उस वक्त दुख भरी घटना हो गई जब नर्मदा नदी में नहाते समय एक बच्चा डूब गया। यह हादसा सुबह 8 से 9 बजे के बीच सांडिया क्षेत्र में हुआ। परिवार जबलपुर, पिपरिया के ग्राम रिछेडा और हरदा का रहने वाला बताया जा रहा है। रास्ते में सभी लोग मां नर्मदा में स्नान करने रुके थे। बताया गया कि 6-7 बच्चे नहा रहे थे तभी एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में अन्य बच्चे भी डूबने लगे। आसपास के लोगों और गोताखोरों ने बच्चों को बचाया लेकिन एक बच्चा अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|