नर्मदापुरम जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर ग्राम रिछेड़ा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्ची को मामूली चोट आई है। घायलों को पिपरिया के विश्व हिंदू परिषद सदस्य यश भार्गव और उनके साथियों ने तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार, घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।