Back
Hoshangabad461001blurImage

Hoshangabad - नर्मदापुरम में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Rajendra Malviya
May 19, 2025 03:57:51
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय से एक 23 वर्षीय महिला शिवानी यादव पत्नी अरविंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। मृतका आनंद नगर, नर्मदापुरम में प्रदीप यादव के किराए के मकान में रह रही थी, जबकि उसका स्थायी पता ग्राम धुरगड़ा, थाना डोलरिया है। जिला चिकित्सालय द्वारा भेजे गए मार्ग मेमो के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने मार्ग क्रमांक 26/25 धारा 194 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के कथन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत को संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच के लिए अपराध क्रमांक 380/25, धारा 103 और 332 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरु करण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि महिला की मौत के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|