नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय से एक 23 वर्षीय महिला शिवानी यादव पत्नी अरविंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। मृतका आनंद नगर, नर्मदापुरम में प्रदीप यादव के किराए के मकान में रह रही थी, जबकि उसका स्थायी पता ग्राम धुरगड़ा, थाना डोलरिया है। जिला चिकित्सालय द्वारा भेजे गए मार्ग मेमो के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने मार्ग क्रमांक 26/25 धारा 194 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के कथन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत को संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच के लिए अपराध क्रमांक 380/25, धारा 103 और 332 बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरु करण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि महिला की मौत के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।