सिवनी मालवा में वन विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर को वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचकर अपने बस्ते जमा कर दिए। यह कदम वनरक्षक मंगल पाण्डेय की हालिया मौत के मामले में रेंजर वंदना मेहतो पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों के बाद उठाया गया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर रेंजर पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे बुधवार 9 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाएंगे।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आगरा ब्रेकिंग
ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट,
प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला
प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप
अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद
वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल
पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची
थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप
मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो,
एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद
प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता
मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी,
आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात होने जा रही है। वहीं, 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। अलास्का में दोनों नेताओं की मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें थीं। इस बैठक के बाद ट्रंप ने जेलेस्की, पुतिन और अपनी मुलाकात के बारे में संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों नेताओं की मुलाकात के लिए 22 अगस्त का दिन तय किया जा सकता है। वहीं, आज डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग व्हाइट हाउस में होगी
घर में घुसकर चोरी के दो आरोपियों को सपोटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - सपोटरा थाना क्षेत्र के रंग मगल गांव में ताला तोड़कर घर में घुसने और सोने–चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सपोटरा थाना अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 15 अगस्त को पीड़ित खिलाड़ी योगी अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर हीरामन बाबा के जात करने गया था। शाम करीब 7:30 बजे वापस लौटने पर दोनों घरों के ताले टूटे मिले तथा बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने व चांदी की चेन और चुटकी लेकर फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी धारासिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक हरकेश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रामजन्म उर्फ लाला पुत्र रघुनाथ मीना निवासी लोकेश नगर, सपोटरा एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रस्सीलाल मीना निवासी बीलखो, सपोटरा
को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया माल एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, 9 नग चांदी की चुटकी एवं 2000 रुपये नकद बरामद किया है। मामले में आगे की पूछताछ जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी धारासिंह, उप निरीक्षक हरकेश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल सतीश शामिल रहे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक स्थानीय नेता द्वारा एक बर्थडे पार्टी के दौरान लाईसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का बताया जा रहा है ।
हर्ष फायरिंग के लगातार वीडियो वायरल होने और उनके खिलाफ कार्यवाही होने के वावजूद लोग अपना रुआब दिखाने के लिये हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को करने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का है ,जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान एक स्थानीय नेता नारायण सिंह लाईसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करते हैं । जिसका वाकायदा वीडियो बनाया गया और उसे अपनी सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर दिया । जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा में दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। सांस्कृतिक नगर में रामलीला मंचन को जीवंत बनाने के लिए देर शाम तक कलाकार तालीम ले रहे हैं। नगर के विभिन्न स्थानों पर हो रही इस तैयारी में स्थानीय कलाकार अपने अभिनय और संवाद का अभ्यास कर रहे हैं। खास बात यह है कि यहां रामलीला में संवाद गायन पद्धति पर आधारित होते हैं, जिनमें राग–रागिनियों का समावेश होता है। कलाकार दिन-रात मेहनत कर इन दोहों को कंठस्थ कर रहे हैं ताकि मंचन के दौरान बेहतरीन प्रस्तुति दी जा सके।
बाइट - बिट्टू कर्नाटक, रामलीला आयोजक
निवडणूक आयोगावर काँग्रेस प्रदेशाध्यक्षांचा हल्लाबोल
* निवडणूक आयोगावर टीका: काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी निवडणूक आयोगावर टीका केली आहे. त्यांच्या मते, आयोगाने घेतलेली पत्रकार परिषद निष्फळ ठरली असून, आयोगाने भाजपची स्क्रिप्ट वाचली.
* राहुल गांधींच्या आरोपांचे समर्थन: राहुल गांधींनी मतांच्या चोरीबाबत जे मुद्दे उपस्थित केले होते, ते योग्य असल्याचे सपकाळ यांचे म्हणणे आहे. निवडणूक आयोगाने पत्रकार परिषद घेतली, पण प्रश्नांची समाधानकारक उत्तरे दिली नाहीत.
* आयोगाच्या भूमिकेवर प्रश्नचिन्ह: सपकाळ यांनी असा आरोप केला आहे की, निवडणूक आयोग कोणाच्या तरी इशाऱ्यावर काम करत आहे, हे या पत्रकार परिषदेमुळे स्पष्ट झाले आहे.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यावर गंभीर आरोप
* लाचार मुख्यमंत्री: सपकाळ यांच्या मते, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासारखा लाचार मुख्यमंत्री महाराष्ट्राच्या इतिहासात कधीच झाला नाही.
* कबुतरांचा मुद्दा: कबुतरांच्या मुद्द्यावरून देवेंद्र फडणवीस दोन समाजांमध्ये तेढ निर्माण करण्याचा प्रयत्न करत आहेत. कबुतरांप्रमाणेच माणसांनाही जगण्याचा अधिकार आहे आणि यावर उच्च न्यायालयाचा निर्णय देखील आलेला आहे, असे त्यांनी सांगितले.
* कुचकामी सरकार: भाजप सरकार सत्तेवर आल्यापासून पालकमंत्र्यांच्या नियुक्तीसंदर्भात निर्णय घेण्यास हे सरकार असमर्थ ठरले आहे, त्यामुळे हे सरकार कुचकामी आहे, अशी टीकाही त्यांनी केली.
लोकेशन रेनवाल
विधानसभा फुलेरा
इनफॉर्मर जगदीश सबल
रिपोर्टर दिलीप चौधरी
मो.9414513590
@Jagdishrenwal
@jprdilip
रेनवाल (जयपुर)
अस्पताल परिसर में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से फैली सनसनी।
सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
करणसर निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त।
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कब्जे में लिया शव, पुलिस ने उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव।
फिलहाल मौत के कारणों का नहीं लगा पता, करणसर गांव के सरकारी अस्पताल परिसर में पेड़ से लटका हुआ था शव।
रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला कर रहे मामले की जांच।
एंकर...किशनगढ़ रेनवाल करणसर गांव स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करणसर निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई। सूचना पर रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक रोहित मानसिक तनाव से जूझ रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
औरंगाबाद के बभनडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम के बाद राहुल तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का कारवां अंबा होते हुए देव के लिए निकल पड़ा।यात्रा के दूसरे दिन हालांकि अंबा में सतबहिनी मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा चौक पर एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना थी मगर इन सारी संभावनाओं को दरकिनार कर राहुल तेजस्वी समेत गठबंधन के तमाम बड़े नेता देव के लिए प्रस्थान कर गए जहां राहुल और तेजस्वी दोनों पौराणिक सूर्यमंदिर में दर्शन करेंगे और फिर उसके बाद देव में ही सभी भोजन करेंगे।
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
श्रीडूंगरगढ़ चोरों के हौसले बुलंद
दिन दहाड़े चोरो ने दो वारदात को दिया अंजाम
तोलियासर व सुरजनसर गांव में हुई चोरी की वारदात
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर लगातार बढ़ रही है वारदात
intro - श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र इलाक़े में चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है थाना क्षेत्र के तोलियासर व सुरजनसर गांव में चोरों ने दो बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर गांव के हनुमान मंदिर के पास नवरत्न राजपुरोहित के बंद घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और करीबन 10 लाख रुपए की ज्वेलरी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।बताया जा रहा है कि घर मालिक व उसका पुत्र काम पर चला गया और पीछे से पत्नी मंदिर गई थी इसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया वहीं थाना क्षेत्र के सुरजनसर गांव में भी एक बंद मकान में चोरों ने इसी तरह वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। उपखंड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद लोगों में भी रोष का माहौल है श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं और लगातार चोरों के हौसले बुलंद है। कई बड़ी चोरी की वारदातों का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।
एंकर- म्यूजिक का साउंड नहीं बढाने पर युवक ने बार मैनेजर के सर पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया जिससे मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विश्व साहू को हिरासत में ले लिया है.वी/ओ-1 दरअसल पूरा मामला देर रात का है जब बार में विशु साहू अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुँचा था और शराब पीने और खाना खाने के उपरांत वीशू साहू ने बार कर्मचारियों से म्यूजिक की आवाज बढ़ाने के लिए दो से तीन बार बोला लेकिन कर्मचारियों ने आवाज नहीं बढ़ाई जिसके बाद उसने मैनेजर नंदन सिंह को भी गाने का साउंड बढ़ाने के लिए कहा लेकिन उसने भी जब साउंड नहीं बढ़ाया तो शराब का के नशे में धुत वीशू साहू गुस्से में आ गया और उसने टेबल पर पड़ी बियर की बोतल नंदन सिंह के सर पर दे मारी जिसके बाद नंदन सिंह वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया घायल नंदन सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वीशू साहू को फौरन हिरासत में ले लिया गया वही उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.बाइट- सत्य प्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई पुलिस प्रवक्ता
मंडी स्टोरी
मानसून सीजन में भारी बारिश ने मंडी जिले में भारी तबाही मचाई है. शनिवार रात और रविवार सुबह हुई बारिश के बाद मंडी में भारी तबाही हुई है. नदी-नालों में आई बाढ़ में कई गाड़ियां बही और मकान क्षतिग्रस्त हुए, वहीं, आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने मंडी सदर उपमंडल में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. ब्यास नदी का जल स्तर भी बढ़ा है, NH-21 पंडोह से कई जगहों पर बाढ़ के चलते बंद है आज शाम तक NH- बहाल होने की संभावना है,
Elements:
Wkt
जन्माष्टमी के बाद कई मंदिरों में नंद उत्सव का हुआ आयोजन,
करौली। गोमती धाम स्थित गोमती आश्रम में जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव का आयोजन किया गया। नंदोत्सव कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान भगवान की विभिन्न प्रकार की प्रसादी को भक्तों के बीच में लुटाया गया। प्रसाद के लिए भक्त भी उत्साहित नजर आए और उपहार स्वरूप लुटाई गई विभिन्न वस्तुओं को लूटते नजर आए।
संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महूं विजेता व सूरौठ कि टीम बनी उपविजेता,
सूरौठ। गंगापुर भरतपुर मेगा हाइवे स्थित राधेश्याम आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में महू कि टीम ने सूरौठ कि टीम कों किया पराजित जिसमें महूं विजेता व सूरौठ कि टीम उपविजेता रही । समापन सत्र में अतिथियों द्वारा विजेता टीमो को पुरुस्कृत किया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-तेज रफ़्तार कंटेनर से एक गाय टकराई।
बेकाबू भीड़ ने कंटेनर में लगाई आग आधा कंटेनर जला।
कंटेनर का ड्राइवर गाय का इलाज कराने को था तैयार।
लेकिन बेकाबू भीड़ नहीं मानी और कंटेनर को किया आग के हवाले।
पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस।
तत्काल ही फायर बिग्रेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया।
अगर तत्काल ही फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचाती तो कंटेनर जलकर राख हो सकता था।
सतलापुर पुलिस ने कंटेनर को लाकर थाने में खड़ा किया।
घटना बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास की मंडीदीप के नेशनल हाईवे 45 की बताई जा रही हैं।
सतलापुर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी।
घटना रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने की।
सूदखोर तोमर बंधुओं वीरेंद्र और रोहित तोमर की कोर्ट में उद्घोषणा की अंतिम तारीख आज. आज तोमर बंधु कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो होगी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई. पुलिस द्वारा तोमर बंधुओ की संपत्ति कुर्की की याचिका को कोर्ट ने किया है स्वीकार. कोर्ट ने 4 प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन
तोमर बंधुओं के आलीशान बंगले से जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने-
वॉक थ्रू.....