Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461223

छेड़खानी की घटना के बाद सक्रीय हुआ मंदिर प्रशासन, श्रद्धालुओं के लिए बनाये नियम

Oct 09, 2024 15:15:50
Seoni Malwa, Madhya Pradesh
सिवनी मालवा के प्रसिद्द शीतला माता मंदिर में मंगलवार सुबह महिला के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद से मंदिर प्रशासन सक्रिय हो गया है। साथ ही दर्शन करने आने वाले लोगों के लिए नियम बना दिए गए है मंदिर में सिर्फ शीतला माता मंदिर के सदस्यों के अलावा और किसी को नहीं रहने दिया जायेगा। शीतला माता मंदिर समिति सचिव प्रवीण पणिकर ने बताया की शीतला माता मंदिर नगर की आस्था का केंद्र है। मंदिर समिति के सदस्य सुबह शाम ड्यूटी करते है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Oct 26, 2025 17:51:41
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविवार को जबलपुर आगमन हुआ. यहां महाकौशल कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और उनके साथ संवाद किया गया. मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आत्मनिर्भर बने, इसके लिए लगातार अभियान चल रहा है. उनका कहना है कि 1 नवंबर से मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुरुआत से रोजगार और उद्योग की स्थापना पर फोकस रहेगा, साथ ही उनका कहना है कि योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे और हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हमारे गौरव के जो प्रतीक हैं, उनके इतिहास को भी याद करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 26, 2025 17:50:56
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ कुमायूं के चौखुटिया ब्लाक से देहरादून जा रही ऑपरेशन स्वास्थ्य पद यात्रा देर शाम कर्णप्रयाग पहुंची। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पद यात्रा का स्वागत किया। पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं लेकिन सरकारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। देहरादून पहुंचने पर सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। कुमाँऊ के चौखुटिया में स्वस्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद आंदोलनकारियों ने अब देहरादून सीएम हाउस घेराव के लिए पद यात्रा शुरू कर दी है। 24 अक्टूबर से शुरू हुई ऑपरेशन स्वास्थ्य पद यात्रा गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली से होते हुए कर्णप्रयाग पहुंची। देर शाम कर्णप्रयाग पहुंचने पर यहां की जनता ने पद यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया। कर्णप्रयाग बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ों की स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जब मंत्री और विधायक की तबियत खराब हो रही है तब हेलीकॉप्टर उन्हें लेने आता है लेकिन जब जनता की बारी आती है तब उन्हें मौत और जिंदगी के बीच जूझना पड़ता है। यहां के अस्पताल रेफर सेंटर बने हुए हैं, आए दिन प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो जाती है। यह इसके जिम्मेदार कौन है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहे इस पद यात्रा को यूकेडी ने भी अपना समर्थन किया।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 26, 2025 17:50:43
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 17:50:32
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 17:50:19
Katihar, Bihar:सांसद तारिक अनवर बोले — तेजस्वी के वक्फ बिल फाड़ने के समर्थन में हमलोग भी हैं कटिहार कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन की रणनीतिक बैठक संपन्न बैठक में मुख्य रूप से कटिहार जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से कटिहार जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई, जिसमें सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की स्थिति और महागठबंधन की रणनीति स्पष्ट रूप से खुलकर बात की।
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Oct 26, 2025 17:49:55
Mansa, Punjab:मानसा शहर में चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं. सीसीटीवी कैमरे में मारू हथियार लेकर घूमते चोर नजर आए. मानसा शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि रात को किसी भी घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. शहर की गलियों में रात समय हाथों में लोहे की राड़ और मारू हथियार लेकर घूमते हैं, लेकिन पुलिस के हाथ इन चोरों को पकड़ने से खाली हैं. मानसा शहर में देर रात इन चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. परिवार एक शादी समारोह में गया था, चोरों ने साढ़े तीन तोले सोना-चांदी और नगदी ले कर फरार हो गए. गलीयों में घूम रहे बेवकूफ चोरों की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है. शहर वासी वरिंदर पाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अबोहर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लेकिन रात के समय घर में चोरी हो जाने के कारण चोर घुस गए और उन्होंने नया मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इन चोरों के हाथों में मारू हथियार दिख रहे हैं और ये लोग रात में बड़ी घटना भी अंजाम दे सकते हैं. पुलिस प्रशासन से अपील है कि ऐसे लोगों को पकड़ा जाए ताकि शहर में चोरी की वारदात रोक सकें. शहर में अगर पुलिस सतर्क रहे तो ऐसे लोगों को पकड़ा जा सकता है.
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 17:49:36
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के बैंक मोतीड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर बसेरा कम्पलेक्स में रहनेवाली एक 75 साल की वृद्धा को अपराधी झांसा देकर सोने की चूड़िया व अंगूठी लेकर फरार हो गए. घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. परिजन थाना में घटना की लिखित शिकायत की है. वृद्धा के पुत्र सूरज जिंदल ने बताया कि उनकी मां पूजा करने मंदिर गई थी. वापसी में करीब शाम के पांच बजे घर के सामने ही दो लोग आकर उनकी मां को घर की परेशानियों के निवारण का उपाय बताने का झांसा देकर उनके हाथ से सोने की चुडिया और अंगूठी निकाल कर अपने पास रख लिया यह कहते हुए कि सोने के आभूषण को मंत्र से सिद्धि करनी होगी. यही नहीं उन्हें बगैर पीछे मुड़े 80 कदम चलने को कहा. और फिर माता जी जैसे ही आगे बढ़ी दोनों बदनाश कॉलोनी से बाहर निकले जिसके बाद एक तीसरा व्यक्ति बाईक लेकर आया और फिर तीनों बदमाश धनसार की तरफ भाग निकले. सूरज जिंदाल ने बताया कि लुटे गए आभूषण 30 से 40 ग्राम का था जिसका मूल्य करीब 4 लाख रु है. पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 26, 2025 17:49:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर के डिबाई पहुंचे यूपी के पंचायत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओ.पी. राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा... “अखिलेश जी परिवार डवलपमेंट ऑथोरिटी चला रहे हैं।” बताते चलें कि राजभर ने यह टिप्पणी पीडीए को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की। उन्होंने कहा.... “भाजपा ने अपने सहयोग से मुलायम सिंह यादव जी को मुख्यमंत्री बनाया, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, अनुप्रिया पटेल जी को मंत्री बनाया, और संजय निषाद तथा ओ.पी. राजभर को भी भाजपा ने ही नेता बनाया।” राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा, कि “इन लोगों ने पीडीए पाठशाला में सिर्फ A से अखिलेश और D से डिंपल पढ़ाया है। इनके यहां लोडर पैदा हो रहे हैं और भाजपा में लीडर।” बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर बोले.... “हमारी पार्टी ने एनडीए से दो-तीन सीटें चाही थीं, लेकिन बिहार इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को सही फीडबैक नहीं दिया, इसलिए बात नहीं बनी।” उन्होंने कहा कि ये सभाएं गुलामों को गुलामी का अहसास कराने के लिए की जा रही हैं।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 26, 2025 17:49:05
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Oct 26, 2025 17:48:51
Yeola, Maharashtra:नाशिक जिल्ह्यातील निफाड तालुक्याच्या पूर्व भागात काल रात्री झालेल्या परतीच्या मुसळधार पावसामुळे मोठे नुकसान झाले आहे. गोळेगाव, गोंदेगाव,आणि मरळगोई परिसरात पावसाचा जोर अधिक होता. या अतिवृष्टीमुळे परिसरातील नद्यांना पूर आला असून, काही ठिकाणी बंधारे फुटल्याने पुराचे पाणी थेट शेतात शिरले. या पाण्यामुळे विशेषतः मका पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. शेतात नद्यांचे पाणी शिरल्याने उभ्या शेती पिकांचे अतोनात नुकसान झाले असून, हातातोंडाशी आलेले पीक वाया गेल्याने शेतकरी हवालदिल झाले आहेत. प्रशासनाने तातडीने नुकसानीचे पंचनामे करून भरपाई द्यावी, अशी मागणी परिसरातील शेतकरी करत आहेत。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top