461331खिड़किया मंडी परिसर में अवैध मक्का फैला कर उपनिरीक्षक से अभद्रता, एफआईआर दर्ज
ADArjun Devda
Oct 19, 2025 12:34:02
Harda, Madhya Pradesh
अवैध रूप से मंडी परिसर में उपज फैलाने से रोकने पर व्यापारी पुत्र ने मंडी उप निरीक्षक के साथ की अभद्रता,सचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
एंकर/ शासकीय कर्मचारियों के साथ आए दिन हो रही बदसलूकी की घटना से कर्मचारियों में रोष है। शासकीय कर्मचारी के त्योहारों के बीच अपने परिवार से दूर रहकर अपनी का निर्वहन किया जाता है।किंतु उनके साथ जब सरकारी काम करने के दौरान दुर्व्यवहार की घटना हों जाए तो उनका मन दुःखी हो जाता है।एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें मंडी परिसर में अवैध तरीके से और मनमानी पूर्वक मक्का फैला रहे व्यापारी को रोकना मंडी उप निरीक्षक को भारी पड़ गया। शनिवार सुबह खिड़किया कृषि उपज मंडी में कार्यरत मंडी उप निरीक्षक प्रेम नारायण उज्जैनिया परिसर का निरीक्षण कर रहे थे उस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में ट्रक खड़ा पाया जिसमें मक्का भरी हुई थी और ट्रक में लोड़ मक्का को परिसर में अवैध रूप से फैलाया जा रहा था मंडी उप निरीक्षक प्रेम नारायण उज्जैनिया ने बताया कि उनके द्वारा इस तरह से परिसर में मक्का नहीं फैलाई जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के इस संबंध में सख्त निर्देश है।इस पर अपने मजदूरों की सहायता से मंडी परिसर में मक्का फैला रहे व्यापारी पुत्र मृदुल उर्फ कान्हा मालू को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने मंडी उप निरीक्षक श्री उज्जनिया के साथ झूम झटकी और अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीन कर तोड़ डाला। मिली जानकारी अनुसार भार साधक अधिकारी एवं एसडीएम खिरकिया के द्वारा सभी लाइसेंसी व्यापारियों को नोटिस जारी कर हिदायत दी गई थी कि कोई भी व्यापारी मंडी परिसर में बगैर अनुमति के अवैध तरीके से क्रय की गई उपज ना फैलाएं बावजूद इसके व्यापारी पुत्र मृदुल उर्फ कान्हा मालू कान्हा ट्रेडर्स के संचालक पुत्र के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दी गई हिदायत को अनसुना करते हुए मनमानी की गई और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शासकीय कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया इस संबंध में मंडी सचिव आप सिंह किराडे ने संबंधित व्यापारी के विरुद्ध छिपाबाद थाने में आवेदन देखकर अपने कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ हुई घटना पर आरोपी व्यापारी पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की इस संबंध में छिपावर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मंडी सचिवआप सिंह किराडे एवं फरियादी प्रेम नारायण उज्जैनीया की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।बता दे कि शुक्रवार को ही एक पत्र के माध्यम से नवागत मण्डी उपनिरीक्षक प्रेमनारायण उज्जैनिया को प्रांगण प्रभारी का चार्ज विधिवत् न देकर मंडी प्रशासन ने एक पत्र के माध्यम से मंडी प्रांगण प्रभारी के दायित्व के निर्वहन करने की सूचना दी थी।बाबजूद इसके उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को निभाया।इससे पहले पूर्व से कार्यरत मंडी उपनिरीक्षक अशोक राजपूत मंडी प्रांगण प्रभारी,नीलाम प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण दायित्व संभाले हुए थे और उनकी कार्यशैली की वजह से आए दिन विवादों में रहते है।मंडी कार्यालय खुला होने के बावजूद अशोक राजपूत नदारत थे।जब इस बारे में मंडी सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज नीलाम बंद है।इसलिए वे मौजूद नहीं थे।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|