Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा: अवैध शराब के खिलाफ दबिश, खाली हाथ लौटे अधिकारी—क्या दिखावा?

ADArjun Devda
Nov 09, 2025 06:25:23
Harda, Madhya Pradesh
हरदा_जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के उद्देश्य से शनिवार रात आबकारी विभाग हरदा एवं थाना कोतवाली हरदा की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न ढाबों पर दबिश दी। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी हरदा के निर्देश पर की गई थी। टीम ने राजपूत ढाबा,जलसा ढाबा, पंजतारा ढाबा, राजस्थानी जाट ढाबा, खोजा चाय एवं जंक्शन ढाबा एवं हाइवे स्थित सभी ढाबों पर दबिश दी। कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, घंटों चली इस कार्रवाई के बाद भी संयुक्त टीम को किसी भी ढाबे से न तो अवैध शराब की बिक्री के साक्ष्य मिले और न ही कोई व्यक्ति मदिरापान करते पाया गया। कार्रवाई के दौरान टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे लोगों में यह चर्चा शुरू हो गई कि प्रशासन की यह कार्रवाई महज दिखावा बनकर रह गई है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 09, 2025 08:07:41
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का लहूलुहान शव जंगल में मिला है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान शेखर शर्मा के रूप में हुई है, जो हरियाणा की एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था और शहर कोतवाली क्षेत्र के निबाली गांव का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है—क्या मामला निजी रंजिश का है या किसी और वजह से हत्या हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही साफ होगा।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 09, 2025 08:07:28
Etawah, Uttar Pradesh:एंकरइंट्रो:- इटावा में पुरानी रंजिश को लेकर कार सवारों का कहर सामने आया है जहां पर रंजिश के चलते घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर 3 लोगों को घायल किया है घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर किया गया है वहीं इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना बढ़पुरा इलाके के उदी मोड़ के खेड़ा अजब सिंह के रहने वाले अंकित,उत्तम,विपिन को पुरानी रंजिश के चलते दो कारों में आए दबंगों ने लाठी डंडे से घर में घुसकर जमकर मारपीट कर डाली, मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , मारपीट में घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर दो लोगों की हालत गंभीर होने पर सैफई पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं इस घटना में मारपीट करने वाले चार अभियुक्त मुकेश ध्रुव राहुल सुधीर को लाठी डंडा दो कार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 08:06:39
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 09, 2025 08:05:33
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा घटना घाटोल थाना क्षेत्र के उतपुरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हुए, घायलों में एक महिला को गंभीर चोट लगी. राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला समेत अन्य को उपचार के लिए MG अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया और घायलों को भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. 45 वर्षीय कांता पत्नी ताजेंग जाती डामोर निवासी लखेरीया के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 08:05:20
Pratapgarh, Rajasthan:कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने आज अपने आवास पर जनसुनवाई आयोजित की। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मंत्री मीणा ने प्रत्येक आवेदक की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निरंतर कार्यरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायताओं एवं मांगों का मौके पर ही समाधान कराया गया। मंत्री मीणा ने कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 09, 2025 08:05:04
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा हाइवे पर लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पटेलिया के मुकेश कलासुआ रिपोर्ट दी थी कि 3 नवंबर की रात वह आंबापुरा से स्कूटी पर घर लौट रहा था। इसी दौरान मकोड़िया पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक कर गिरा दिया और गाली-गलौज व मारपीट कर उसकी जेब में रखे 6000 रुपए और मोबाइल छीन लिया। बाद में दो बदमाशों ने उसे जबरदस्ती एक पहाड़ी पर ले जाकर धमकाया और उसके जीजा से ऑनलाइन 5000 रुपए मंगवाए। इतना ही नहीं, मोबाइल को गिरवी रखवाकर 4000 रुपए भी वसूल किए। थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से बदमाशों का पता लगाया गया। पुलिस ने अंकलेश्वर के मनोज उर्फ मनिया डामोर, अनिल मईड़ा व सेवना के राहुल सारेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। अन्य सामान की बरामदगी और अन्य वारदातों की जांच जारी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 08:04:34
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 09, 2025 08:04:02
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में अनुकरणीय पहल,,,, वेस्ट पॉलिथीन से भरी बोतलों के बदले बच्चों को मिल रहे कॉपी, पेन, पेंसिल और पौधे,,,, एक हजार से अधिक बच्चों के साथ बनेडिया ग्राम पंचायत से शुरू हुआ अनूठा नवाचार,,,, सीईओ बोले,राजसमंद जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारा प्रयास, यह तभी संभव जब हर व्यक्ति की हो भागीदारी,,,, राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व में स्वच्छता और शिक्षा – एक नई उड़ान अभियान की शुरुआत,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व में और जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा राजसमंद जिले में स्वच्छता और शिक्षा – एक नई उड़ान अभियान की शुरुआत कर अनूठी पहल की गई है। बता दें कि स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान स्थापित कर चुका राजसमंद अब एक और नई पहल का गवाह बना है।स्वच्छता और शिक्षा – एक नई उड़ान अभियान के तहत विद्यार्थी एक सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल में उपयोग में आ चुकी पॉलिथीन की थैलिया भरकर लाते हैं और बदले में उन्हें कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर एवं पौधे प्रदान किए जा रहे हैं। इस पहल से स्वच्छता का संदेश फैलने के साथ-साथ शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस अभिनव पहल से पॉलिथीन अब सड़क या गौमाता के पेट में नहीं जाएगी, जिससे स्वच्छता के साथ गौ संरक्षण को भी बल मिलेगा।Abhiyan की शुरुआत राजसमंद जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनेडिया से की गई, जहा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पंचायत के छह विद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से एक-एक बोतल में वेस्ट पॉलिथीन भरकर लाकर विद्यालय में जमा की। विद्यार्थियों ने इन बोतलों से अपनी ग्राम पंचायत बनेडिया का नाम डिजाइन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।सीईओ बैरवा ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एक नवाचार के रूप में जिले में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि एक संस्कार है। बनेडिया में आयोजित प्लास्टिक संग्रह पहल कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वच्छता आत्मानुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। जब बच्चे जागरूक होंगे, तो परिवार और समाज भी प्रेरित होंगे। इस पहल को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विस्तारित किया जाएगा।स्कूली बच्चों ने जब वेस्ट पॉलिथीन से भरी बोतलें सौंपकर बदले में कॉपी, पेन और पौधे प्राप्त किए, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि वे घर जाकर परिजनों को भी कचरा नहीं फैलाने, पॉलिथीन का उपयोग न करने और उसे इस तरह सुरक्षित निस्तारित करने के लिए प्रेरित करेंगे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top