Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Datia475661

गोविंद गिरी महाराज ने पीतांबरा पीठ में दर्शन-पूजन और शोध चर्चा की

MGManoj Goswami
Nov 13, 2025 13:02:13
Datia, Madhya Pradesh
दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर भारतवर्ष के पूज्य आध्यात्मिक गुरु श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण जन्म भूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री गोविंद गिरी महाराज पहुंचे। पीतांबरा पीठ मंदिर पर काल भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर विशेष पूजा अर्चना थी। इस पूजा अर्चना में गोविंद गिरी जी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मां पीतांबरा एवं धूमावती माई की आराधना की भगवान काल भैरव के अभिषेक पूजन में भी सम्मिलित हुए श्री पीतांबरा पीठ की न्यास मंडल की अध्यक्ष श्री वसुंधरा राजे जी ने उनकी अगवानी की थी। वह पीठ परिसर में रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह भी मां पीतांबरा और धूमावती माई की आरती में सम्मिलित हुए एवं श्री स्वामी जी के संग्रहालय का अवलोकन किया। श्री गोविंद गिरी महाराज ने पीठ के न्यास मंडल की अध्यक्ष श्रीमंत वसुंधरा राजे सिंधिया से देश संस्कृति धर्म गौ सेवा वेद के पठन-पाठन आदि पर गहन विचार विमर्श किया तत्पश्चात पीतांबरा पीठ के संस्थापक श्री स्वामी जी महाराज का संस्कृत एवं संस्कृति में योगदान विषयक शोध ग्रंथ शोध कर्ता डॉ चंद्र मोहन दीक्षित (चंदा गुरु) ने न्यास मंडल के अध्यक्ष श्रीमंत वसुंधरा राजे जी के सानिध्य में पूज्य श्री गोविंद गिरी जी को श्रद्धा पूर्वक भेंट किया। इसमें ध्यानेंद्र सिंह न्यासी श्री पीतांबरा पीठ व्यवस्थापक महेश दुबे तथा बीपी पाराशर तथा अनेक साधक पीठ के सेवक एवं अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे。
133
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 13, 2025 14:35:02
Jaipur, Rajasthan:भूटान की फ्लाइट, चली केवल एक दिन! - भूटान से जयपुर की फ्लाइट नॉन शेड्यूल्ड के रूप में हुई संचालित, DGCA से ले रखा है नियमित शेड्यूल - आज के बाद नहीं चलेगी, इससे पर्यटन प्रेमियों में निराशा, नियमित नहीं चलेगी फ्लाइट जयपुर। कहते हैं चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात। लेकिन यहां तो चांदनी मात्र एक दिन के लिए सिमटकर रह गई है। हम बात कर रहे हैं जयपुर से भूटान के बीच शुरू हुई भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट की। आज से भूटान से जयपुर के बीच फ्लाइट संचालन तो शुरू हुआ, लेकिन यह फ्लाइट नियमित रूप से आगामी दिनों में संचालित नहीं होगी। दरअसल भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट आज भूटान के पारो एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची। फ्लाइट सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। भूटान एयरलाइंस ने डीजीसीए से जयपुर से भूटान के बीच नियमित फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल ले रखा है। शेड्यूल के मुताबिक यह फ्लाइट 13 नवंबर से शुरू होनी थी। इसके बाद सप्ताह में एक दिन यानी हर गुरुवार को संचालित होनी है। फ्लाइट संचालन को लेकर एयरलाइन ने डीजीसीए से 26 मार्च 2026 तक के लिए हर गुरुवार को फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल लिया हुआ है। लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि यह फ्लाइट केवल 13 नवंबर को ही संचालित हुई है। आज गुरुवार को भी यह फ्लाइट नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर विमान के रूप में संचालित हुई है। इसके बाद आगामी दिनों में हर गुरुवार को यह फ्लाइट संचालित नहीं होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक आज इस फ्लाइट से 126 यात्रियों का एक समूह जयपुर पहुंचा। हालांकि वापसी में खाली विमान से जयपुर भूटान के लिए रवाना हुआ। शेड्यूल लिया हुआ, लेकिन नियमित नहीं चलेगी फ्लाइट! - भूटान एयरलाइंस ने डीजीसीए से फ्लाइट संचालन का लिया है शेड्यूल - शेड्यूल के मुताबिक, भूटान के पारो एयरपोर्ट से जयपुर के बीच होगी संचालित - फ्लाइट B3-722 भूटान के पारो से दोपहर 12:20 बजे जयपुर आएगी - फ्लाइट B3-723 जयपुर से दोपहर 1:30 बजे भूटान के पारो एयरपोर्ट जाएगी - आज सुबह 11:45 बजे जयपुर पहुंची फ्लाइट, जयपुर से दोपहर 2:10 बजे गई वापस पारो - 13 नवंबर से सप्ताह में 1 दिन यानी हर गुरुवार को संचालित करने का है शेड्यूल - लेकिन सूत्रों के मुताबिक आगामी दिनों में संचालित नहीं होगी फ्लाइट पर्यटकों में निराशा जयपुर से भूटान की फ्लाइट नियमित नहीं चल पाने से पर्यटकों में निराशा का माहौल है। जयपुर से भूटान भ्रमण पर जाने के इच्छुक जयपुर निवासी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि वे काफी दिनों से इस फ्लाइट को लेकर इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने परिवार सहित भ्रमण पर जाने के लिए बुकिंग देखना भी शुरू किया था। लेकिन अभी तक एयर टिकट बुकिंग की वेबसाइट्स पर जयपुर से पारो एयरपोर्ट का कोई शेड्यूल नहीं दिख रहा है। वहीं जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी एयरलाइन ने केवल एक दिन के आवागमन का शेड्यूल तय किया था। आगामी दिनों में फ्लाइट संचालन को लेकर भूटान एयरलाइंस की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 13, 2025 14:34:20
Mumbai, Maharashtra:बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना कल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु, जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज ने आज मतगणना केंद्र पर तैनात प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग किया, जिसमें उन्होंने मतगणना केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने, हर पल सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि तैनात जवानों के पास उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की गहन जाँच की गयी। कल सुबह आठ बजे से आरा के बाजार समिति प्रांगण में सात विधानसभा के चुनाव का मतगणना होना है जिसको लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा चुका है। भोजपुर जिले के सात विधानसभा के मतगणना को ले जिला प्रशासन ने अर्धसैनिक बलों की कुल तीन कंपनिया बुलाई है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 13, 2025 14:33:47
Noida, Uttar Pradesh:टनकपुर, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सहकारिता मेले में शामिल हुए। टनकपुर, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... सहकारिता विकास की भावना से आज आयोजित यह सहकारिता मेला सामाजिक एकता, आत्मनिर्भरता और साझा विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला एक जन आंदोलन है... प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, सहकारिताएँ देश की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था का एक सशक्त स्तंभ बन गई हैं... आज, देश भर में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का कार्य चल रहा है। कम्प्यूटरीकरण की यह पहल सबसे पहले हमारे राज्य में शुरू हुई और आज, राज्य की सभी 671 सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण हो चुका है... इसके अलावा, हमने 640 समितियों को सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) के रूप में विकसित किया है।"
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 13, 2025 14:33:20
Chatra, Jharkhand:एम्बुलेंस के अभाव में 18 वर्षीय छात्रा की मौत डॉक्टर नदारद, बिना इलाज रेफर; एंबुलेंस के लिए 1.5 घंटे का इंतजार, 18 वर्षीय गूंजा कुमारी के लिए बना मौत का कारण झारखंड के चतरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कथित बदहाली और घोर लापरवाही का एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। समय पर इलाज और सहायता न मिलने के कारण राजपुर थाना क्षेत्र के बारबागी गांव की मात्र 18 वर्षीय छात्रा, गूंजा कुमारी (पिता: शिवनंदन पासवान) की जान चली गई। मृतक छात्रा के भाई, चंदन कुमार, ने इस दुखद घटना के बाद अपनी व्यथा को एक मार्मिक सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से उजागर किया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और एंबुलेंस सेवा पर घोर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। चंदन कुमार ने बताया कि उनकी बहन गूंजा कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तेज बुखार और बढ़ा हुआ ब्लड शुगर था। डॉक्टर की अनुपस्थिति: जब वह अपनी बहन को स्ट्रेचर पर उतारकर खुद से अस्पताल पहुंचे, तब डॉक्टर मौजूद नहीं थे। स्टाफ ने उन्हें बताया कि डॉक्टर को सूचित किया गया है, और उनके आने पर ही इलाज शुरू हो पाएगा। चंदन के अनुसार, इमरजेंसी हालात में स्टाफ ने उनकी कोई सुध नहीं ली। ऐसे में लाचार परेशान छात्रा को बिना इलाज रेफर: काफी विलंब के बिना हाथ लगाए या उचित प्राथमिक इलाज दिए बिना ही, सीधा हजारीबाग रेफर कर दिया। रेफर के बाद अगली बड़ी लापरवाही एंबुलेंस सेवा में सामने आई। जब परिजनों ने सरकारी 108 एंबुलेंस की सहायता मांगी, तो स्टाफ ने कॉल होल्ड करके 10 मिनट तक समय बर्बाद किया। अंत में, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस की सेवा एक से डेढ़ घंटे बाद ही उपलब्ध हो पाएगी। चंदन कुमार ने रोते हुए बताया, "इमरजेंसी में हमारी बहन की जान बचाने के लिए एक-एक मिनट बहुमूल्य थे और ऐसे में उनके द्वारा एक से डेढ़ घंटे का समय मांगे जाने पर हमारी बहन की जान सांसत में पड़ी हुई थी." विवश होकर, चंदन को अपने निजी खर्चे पर प्राइवेट गाड़ी मंगाकर गूंजा को तत्काल हजारीबाग ले जाना पड़ा। हजारीबाग से उन्हें रांची रिम्स के लिए रेफर किया गया, जहाँ दुर्भाग्यवश पहुँचने के बाद गूंजा कुमारी ने अंतिम सांस ली। इस पूरे मामले पर चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड आज भले ही राज्य का 25वां वर्ष का स्थापना दिवस मना रहा हो, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की कुव्यवस्था के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी अपनी जान गंवाने को विवश हैं। विधायक पासवान ने डॉक्टर न आने और एंबুলेंस न मिलने की घोर लापरवाही के मामले में राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को सीधे घेरते हुए कहा कि "यह सरकार और स्वास्थ्य मंत्री दोनों फेल हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हो या स्वास्थ्य मंत्री, दोनों का केवल भाषण ही है, धरातल पर इनका कोई कार्य सही नहीं है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 13, 2025 14:32:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में गुरुवार सुबह डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम पर हमला हो गया। GST चोरी के बड़े नेटवर्क पर छापा मारने पहुंची जयपुर की टीम से ट्रांसपोर्टर और उसके स्टाफ ने धक्का-मुक्की की, दो कंप्यूटर CPU छीन लिए। ट्रक से टक्कर मारकर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया सुबह 7:15 बजे DGGI की टीम इंडस्ट्रियल एरिया सेकेंड फेज में स्थित बिश्नोई रोड लाइंस पर पहुंची। ऑफिस पर ताला लगा था, DGGI की टीम बाहर इंतजार कर रही थी। तभी सुनील विश्नोई नामक व्यक्ति आया, ऑफिस खोला और दो CPU ले जाने लगा। DGGI की टीम ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की।ट्रांसपोर्टर पुखराज खावा और उसके स्टाफ ने धक्कामुक्की और हाथापाई करते हुए CPU छीन लिए। आरोपियों ने एक CPU को अपने साथी की कार में रखवाकर वहां से भगा दिया। दूसरा CPU टीम से छीनकर एक ट्रक में रख लिया और भाग गए। भागते समय DGGI की टीम की गाड़ी जो ट्रक के ठीक सामने खड़ी थी, उसके टक्कर मार दी।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 13, 2025 14:32:40
Nagaur, Rajasthan:मकराना के होम सिग्नल निवासी व्यवसायी जाकिर हुसैन भाटी को कथित तौर पर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम से धमकियां देकर 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की कोशिश की करने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल को रिपोर्ट दी हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन और डीजीपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जाकिर हुसैन भाटी पुत्र अहमद हसन भाटी ने बताया कि विवाद की शुरुआत 2018 में हुई एक खनन साझेदारी से शुरू हुई। शेख खुर्शीद चौधरी ने कालानाडा रेंज की बापी खान संख्या 22 की थड़ी बेचने के लिए करार किया था। इसमें 60 प्रतिशत हिस्सा चार अन्य व्यक्तियों को जुबानी भागीदारी दी गई। बाद में इन चारों ने बिना अनुमति के आरोपी को अपना हिस्सेदार बना लिया। बार-बार निवेदन के बाद इकरारनामा लिखवाया गया, लेकिन उसकी कॉपी भी पीड़ित के पास नहीं है। खान का लाइसेंस और पर्यावरण मंजूरी (ईसी) न होने से 2019 से खदान बंद पड़ी है। जाकिर ने स्पष्ट किया कि आरोपी से कभी कोई रकम नहीं ली और चारों भागीदारों व आरोपी के बीच हुए लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है। आरोपी लालच में आकर गलत तरीके से भागीदार बनकर रकम ऐंठने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी के भाई की टायर दुकान से 3-4 बार में डेढ़ लाख रुपये के टायर खरीदे। कोरोना काल में चाचा की दुकान से भी डेढ़ लाख का सामान लिया। पड़ोसी सुरेश बावरी को गारंटी पर कुचामन से डेढ़ लाख का उधार सामान दिलवाया, लेकिन बिल नहीं दिए गए। कुल मिलाकर करीब 4.50 लाख रुपये के इन सामानों के लिए दोनों भाई 11.50 लाख रुपये (गलत एंट्री और ब्याज जोड़कर) मांगने लगे। उसने बताया कि पिछली सर्दी में दुबई से लौटने पर आरोपी ने घर बुलाकर धमकी दी, जिससे ड्राइवर की मदद से कुछ लोग आकर छुड़वाया। दो दिन बाद रवि चौधरी की खदान पर बुलाकर फिर दबाव डाला। बिल मांगने पर डायरी में गलत एंट्री दिखाई। जान बचाने के दबाव में फयाज भाटी से दो किस्तों में 11.50 लाख रुपये दिलवाए। इसके बावजूद परेशानी नहीं थमी। सितंबर 2025 में खदान पर आकर आरोपी ने इकरारनामा विक्की के नाम करने को कहा और फोटो दिखाते हुए दावा किया कि विक्की उसकी पत्नी का धर्मभाई है। अब विक्की के नाम से वीडियो कॉल पर 50 लाख मांग रहा है, नहीं देने पर उठवा लेने की धमकी दे रहा है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 14:31:52
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: सीधी जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली ब्लास्ट की घटना की निंदा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली ब्लास्ट में कई बेकसूर लोगों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल्स जलाकर और नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और दिल्ली ब्लास्ट की घटना की निंदा की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top