Back
दतिया में बिजली संकट पर किसानों ने दिखाया आक्रोश
Bhander, Madhya Pradesh
दतिया जिले के भांडेर तहसील के ग्राम सालोन बी में किसानों ने बिजली समस्या के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। 7000 की आबादी वाले इस गांव में जुलाई माह में केवल 2 घंटे बिजली आई है। किसानों की खरीफ फसलें बिजली कटौती के कारण सूख रही हैं। आंदोलनकारी पी.टी.आर. और पावर हाउस, सब-स्टेशन की मांग कर रहे हैं। धरने में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने "बिजली विभाग मुर्दाबाद" के नारे लगाए। स्थानीय लोग बिजली संकट से बेहाल हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SMSanjay Mohapatra
FollowJul 31, 2025 15:02:09Puri, Odisha:
DAKHIN_MODA
() ଆଜି ବାହୁଡାଯାତ୍ରା ଲାଗି ତିନି ରଥର ହେବ ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼। ଆଡ଼ପ ମଣ୍ଡପରେ ସକାଳ ଧୁପ ବଢିବା ପରେ ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼ ଲାଗି ଆସିଲା ଆଜ୍ଞାମାଳ। ପୂଜାପଣ୍ଡା ସାମନ୍ତ ପ୍ରଥମେ ବଡ଼ଠାକୁର ଶ୍ରୀ ବଳଭଦ୍ରଙ୍କ ତାଳଧ୍ଵଜ ରଥରେ ଆଜ୍ଞାମାଳ ଦେବା ପରେ ପରମ୍ପରା ଆଧାରରେ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ନନ୍ଦିଘୋଷ ଓ ପରେ ସୁଭଦ୍ରାଙ୍କ ଦର୍ପଦଳନ ରଥକୁ ଆସିଲା ଆଜ୍ଞାମାଳ। ତାପରେ ଆରମ୍ଭ ହେଲା ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼। ପ୍ରଥମେ ସୁଭଦ୍ରାଙ୍କ ଦର୍ପଦଳନ ରଥର ହେଲା ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼। ତାପରେ ତାଳଧ୍ଵଜ ଓ ଶେଷରେ ନନ୍ଦିଘୋଷ ରଥର ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼ ସମ୍ପର୍ଣ୍ଣ ହେଲା। ପୁଲିସ ବାହିନୀର ତତ୍ତ୍ୱାବଧାନରେ ଦକ୍ଷିଣ ମୋଡ଼ ସରିଲା। ସିଂହଦ୍ଵାର ସମ୍ମୁଖରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କୁ ବାହୁଡ଼ାଯାତ୍ରା ପାଇଁ ଅପେକ୍ଷା କରିଛନ୍ତି ତିନିରଥ। ରଥ ସିଂହଦ୍ଵାର ନିକଟରେ ପହଞ୍ଚିବା ପରେ ସୁରକ୍ଷା ଦୃଷ୍ଟିକୋଣରୁ ଲୁହା ବେରିକେଡରେ ଆବଦ୍ଧ କରାଯାଇଥିଲା।
1
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 31, 2025 15:01:39Jaipur, Rajasthan:
नोट - पैकेज के साथ WT लगाए प्लीज
एवज पांचाल
जयपुर
नॉन क्लीनिकल फैकल्टी पर हो अगर मंथन तो बदला सकता है प्रदेश का चिकित्सा तंत्र।
SMS मेडिकल कॉलेज में कल जुटेंगे 200+ सीनियर डॉक्टर्स, तय होगी अस्पतालों की प्रशासनिक दिशा।
चिकित्सा शिक्षा सचिव लेंगे बैठक, चिकित्सा विभाग की नीति पर सवाल।
केवल क्लीनिकल फैकल्टी को ही क्यों मिलती आ रही जिम्मेदारी? उठे सवाल।
क्या मरीजों का इलाज छोड़ डॉक्टर्स बनेंगे फाइलों के अफसर?
एनाटॉमी-फिजियोलॉजी जैसे विभागों के डॉक्टर्स को कब मिलेगा नेतृत्व का मौका?
NPA लेने वाले नॉन क्लीनिकल डॉक्टर्स को क्यों नहीं दी जा रही प्रशासनिक जिम्मेदारी?
क्लीनिकल फैकल्टी पर दोहरी मार मरीज भी संभालो, प्रशासन भी चलाओ।
चिकित्सा तंत्र में बदलाव की दस्तक क्या बदलेगी वर्षों पुरानी परिपाटी?
फैसला ऐतिहासिक होगा या खानापूर्ति? सरकारी अस्पतालों के भविष्य पर टिकी बैठक।
बदलाव की उम्मीद या पुरानी व्यवस्था का बोझ? कल की बैठक देगी तस्वीर साफ।
बैठक में हो मंथन अस्पताल प्रमुख बनने का मौका मिले नॉन क्लीनिकल फैकल्टी को भी।
NPA लेने वाले नॉन क्लीनिकल डॉक्टर्स को क्यों नहीं सौंपी जा रही लीडरशिप?
सीनियर डॉक्टर्स को प्रशासनिक जिम्मेदारी, लेकिन बड़ा सवाल क्लीनिकल ही क्यों?
एंकर
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए चिकित्सा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में कल होने जा रही अहम बैठक में प्रदेशभर से 200 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर्स जुटेंगे। चिकित्सा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न सरकारी अस्पतालों की प्रशासनिक कमान सौंपने पर मंथन होगा। इच्छुक डॉक्टर्स को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।लेकिन बड़ा सवाल ये उठ रहा है – आखिर क्यों सिर्फ क्लीनिकल फैकल्टी को ही प्रशासनिक पदों की बागडोर दी जा रही है? क्या हमेशा से चली आ रही ये परंपरा ही अस्पतालों की दुर्दशा का कारण नहीं बन रही? मरीजों की सेवा में व्यस्त क्लीनिकल डॉक्टर्स अगर फाइलों और प्रशासनिक झंझटों में उलझेंगे तो इलाज का स्तर कैसे सुधरेगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्मेकोलॉजी जैसी नॉन क्लीनिकल शाखाओं के सीनियर फैकल्टी को भी प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी दी जाए। ये फैकल्टी निजी प्रैक्टिस में शामिल नहीं होती, NPA (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) भी लेती है, जिससे ये अस्पताल को पूर्णकालिक सेवा दे सकती है। वहीं क्लीनिकल फैकल्टी NPA नहीं लेती और प्रैक्टिस भी करती है, ऐसे में प्रशासनिक जिम्मेदारियां उनके लिए अतिरिक्त बोझ बन जाती हैं।
क्या चिकित्सा विभाग इस परिपाटी को तोड़ते हुए कोई ठोस निर्णय लेगा? क्या अब नॉन क्लीनिकल डॉक्टर्स को भी मिलेगा लीडरशिप में मौका? जवाब कल की बैठक में मिल सकता है, लेकिन सवाल अब ज़रूर उठ खड़ा हुआ है।
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 15:01:31Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
स्कूल भवन गिरने से बच्चों की मौत के बाद सरकार के निर्देश पर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी स्कूल भवनों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
लेकिन जिम्मेदार सरकारी अधिकारी स्वयं अपने ही कार्यालयों के भवनों की दुर्दशा से अनभिज्ञ हैं.
इसका ताजा और जीता जागता उदाहरण है रामगढ़ का उपखंड कार्यालय भवन.
इस भवन की फ्रंट दीवार के साथ करीब डेढ़ फीट व्यास व अज्ञात गहराई का गड्ढा बना हुआ है. इस छोटे से गड्ढे में सिविल एवं एसडीएम कोर्ट परिसर में जमा हजारो लीटर से अधिक बरसाती पानी समा गया. भवन की नींव में इतनी बड़ी मात्रा में बरसाती पानी समा जाने से एसडीएम कार्यालय भवन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया. इसे देखकर गुरुवार को दोपहर बाद रामगढ बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद बार एसोसिएशन के एडवोकेट संजीव अरोड़ा,धर्मपाल,अमित कसौटिया,रघुवीर कसाना,राजू सांवरिया व आस मौहम्मद,राजकुमार यादव,दिनेश शर्मा,राकेश यादव आदि ने बताया कि पिछले एक महीने में कई बार इस गड्ढे को लेकर पूर्व एसडीएम को अवगत कराया गया. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया. तेज बारिश के बाद सिविल कोर्ट एवं एसडीएम कार्यालय भवन के अहाते में जमा लगभग हजारों लीटर से अधिक पानी इस छोटे से गड्ढे में समा गया. प्रत्यक्ष रूप से यह पानी एसडीएम कार्यालय की नींव में समा गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में एसडीएम को अवगत कराने गए .लेकिन एसडीएम की कार्यशैली सही नहीं लगी, ना ही संतोषजनक जवाब दिया.
एसडीएम अनिल मीना ने बताया कि मैंने पिछले सप्ताह ही यहां कार्यभार संभाला है. भवन की नींव में बड़ी मात्रा में पानी गया है. पूरे कस्बे में जल भराव की स्थिति देखी है. नगरपालिका को इस गड्ढे को भरने एवं जल निकासी व्यवस्था बनाने को कहा है.
बाईट- चरणजीत सिंह बार एसोसिएशन अध्यक्ष
2
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 31, 2025 15:01:23Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा की नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने देर शाम गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया है। 105 वें जिलाधिकारी के रूप में चार्ज लेने से पहले डीएम प्रियंका निरंजन सर्किट हाउस पहुंची जहां उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। साथ ही साथ जिले की मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश द्वारा बुके देकर के नवागत डीएम प्रियंका निरंजन का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। चार्ज लेने के बाद गोंडा की नवजात डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि आज गोंडा जिला अधिकारी के तौर पर हमने चार्ज लिया है जो प्राथमिकताएं होंगी मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं के अनुरूप शासन की जो योजनाएं हैं। उन्हें जन सामान्य तक पहुंचाना दूसरी चीज शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करना यह हमारी प्राथमिकता है। ताकि जो भी शासन की प्राथमिकताएं हैं गरीब, वंचित और कल्याण वर्ग के लिए वह सही मायने में पूरी की जा सके। सीएम ने जो जनता दर्शन में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर के दिशा निर्देश दिया है उसके अनुसार शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाएगा।आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का भी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाएगा हमारी और सरकार की दोनों की प्राथमिकताएं है। जो भी शिकायतें आएंगे उसपर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- प्रियंका निरंजन- नवागत जिला अधिकारी गोंडा।
Visual
1
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 31, 2025 15:01:02Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
कमालगंज में बड़ा हादसा: सरकारी राशन लेकर जा रहा ट्रक युवक को रौंदता हुआ निकल गया
थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बा तिराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरकारी राशन से भरा ट्रक एक पैदल जा रहे युवक फहीम पुत्र सैफुल्लाह, निवासी जवाहर नगर, कमालगंज को कुचलता हुआ निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते के किनारे ई-रिक्शा खड़े होने के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे युवक को बीच सड़क से गुजरना पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
इलाके में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 31, 2025 15:00:57Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन ,
पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@Palisandeep_
@sureshpava81319
पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने मारवाड़ जंक्शन के उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय एवं मारवाड़ थाने का ओचक निरीक्षण किया, ओचक निरीक्षण के दौरान मारवाड़ पहुंचे जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम एसडीएम कार्यालय में सभी विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तत्पश्चात मारवाड़ जंक्शन थाना पहुंचे जहां रिकॉर्ड कक्ष, परिवादी कक्ष, कारागार का निरीक्षण कर थाने के पेंडिंग मामलों को लेकर थाना अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये, तत्पश्चात जिला कलेक्टर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे जहां सभी विभागों के कनिष्ठ लिपिको से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली, एवं कार्यालय का निरीक्षण कर राज्य सरकार की जनहित कारी योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी विकास अधिकारी से ली
इस मौके पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह , विकास अधिकारी भागीरथ सिंह तहसीलदार दीपक सांखला उनके साथ मौजूद रहे
1
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 31, 2025 15:00:47Neemuch, Madhya Pradesh:
- कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- बस जब्त, चालान भी ठोका
एंकर: यात्री बसों के भीतर माल लदान की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर आज परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का अमला सड़कों पर उतरा और ताबड़तोड़ बसों की चेकिंग की।
प्रायवेट बस स्टैंड पर जय श्री गणेश बस को चेक किया तो भीतर सवारियां बैठी थी जबकि सीटों की दोनो लाइन के बीच खाली जगह पर बड़ी संख्या में उपज और किराना माल की बोरियां लाद रखी थी। टीम ने बस को जब्त किया और पूरा माल खाली करवा कर बस मालिक के सुपुर्द किया। यात्री यान में माल लदान करने पर 10 हजार का चालान बनाया। कृषि उपज मंडी को भी सूचना दी गई है। यदि माल में उपज पाई गई तो मंडी टेक्स संबंधी कार्रवाई प्रथक से की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी एनएल गामड़ ने बताया कि यात्री वाहनों में माल लदान नियम विरुद्ध है। लगातार चेकिंग और कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - एनएल गामड़, आरटीओ नीमच
3
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 31, 2025 15:00:36Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
बागेश्वर धाम गढा के सरपंच की अगुवाई मे एसपी के नाम दिया ज्ञापन ,ज्ञापन मे बागेश्वर धाम मे आवांक्षित महिलाओं की पहचान कर धाम सै हटाने की मांग ,सरपंच का आरोप संदिग्ध महिलाओं बागेश्वर धाम मे गलत कामो मे है लिप्त ,बीते दिनो इन्ही संदिग्ध महिलाओं को धाम से उनके घर ऐम्बुलेंस से भेजा गया था स्टेशन ,बाकी बचे और संदिग्धों को हटाने के लिये दिया एसपी को ज्ञापन ,एसडीओपी पुलिस ने कहा जरूर करेगे कारवाई।
बाईट-सत्यप्रकाश पाठक -सरपंच गढा
बाईट-नीरज दुबे -एसडीओपी
2
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 31, 2025 15:00:20Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी पुलिस चौकी ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ए के खान के अलावा तीन अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है। ये सभी विधायक निधि से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का विरोध करते हुए तोड़फोड़ भी की थी।
Vo 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पडुआ में विधायक निधि से एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य ग्राम सरपंच रेखा पटेल की पहल पर शुरू हुआ था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सपा जिलाध्यक्ष ए के खान के साथ भारत यादव एवं अन्य दो लोग मिलकर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाई और वहां पर तोड़फोड़ भी की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों को भड़काकर विरोध की किया और ग्रामीणों और सरपंच ने इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि जिस भूमि पर प्रतीक्षालय बन रहा है, वह सार्वजनिक हित के लिए ग्रामवासियों की आपसी सहमति से दी गई है। इस भूमि का कुछ हिस्सा मंदिर की सेवा और पुजारी के मानदेय जैसे कार्यों में उपयोग होता है। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। जबकि इस प्रतीक्षालय से ग्रामवासियों और राहगीरों को सीधी सुविधा मिलेगी।शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसपी को इस मामले से अवगत कराया जिसके बाद झिंझरी चौकी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है जिसमें सपा पार्टी के जिला अध्यक्ष ए के खान, भारत यादव और अन्य एक व्यक्ति है। और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
बाइट – संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी, कटनी
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 31, 2025 15:00:10Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
परपा थाने क्षेत्र के ग्राम पखनारचा में एक महिला ने अपनी सौतन की निर्ममता पूर्वक डंडे से मार मार कर हत्या कर दी, दरअसल आरोपी महिला झिमटी कश्यप के पति बालसिंग कश्यप ने दो शादी की थी दूसरी पत्नी शांति कश्यप 9 वर्षों से लकवाग्रस्त थी, जिसके चलते पहली पत्नी झिमटी को लकवाग्रस्त सौतन शांति की सेवा करने को मजबूर थी, इसी बात से परेशान होकर बुधवार को झिमटी कश्यप ने लकवाग्रस्त सौतन की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला झिमटी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी सौतन की हत्या की बात कबूल कर ली है।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 31, 2025 14:49:10Raigarh, Chhattisgarh:
पंचायत लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई और ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिदार (43 वर्ष) की हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य षड्यंत्रकर्ता शिव साहू, जो पहले से हत्या के एक अन्य मामले में जेल में है, ने पुरानी रंजिश के चलते ₹50,000 की सुपारी में यह हत्या करवाई।जयपाल सिदार 7 जुलाई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा 8 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लैलूंगा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच में मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जब तहकीकात तेज की, तो तीन युवकों पर शक गहराया।पूछताछ में आरोपी शुभम गुप्ता ने कबूल किया कि उसने शिव साहू से सुपारी लेकर साथियों मदन गोपाल और कमलेश यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जुलाई को कोतबा जाने के बहाने जयपाल को कार में बैठाकर चलती गाड़ी में गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई। शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया, मोबाइल मैनपाट जंगल में और बिना नंबर की कार को लुडेग के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। साक्ष्य मिटाने के लिए गमछा भी जला दिया गया।एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा, धरमजयगढ़ पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद हत्या की पुष्टि हुई और थाना धरमजयगढ़ में IPC की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपी मदन गोपाल सिदार , युगल उर्फ शुभम गुप्ता , कमलेश यादव ,शिव साहू मुख्य साजिशकर्ता पूर्व से हत्या के मामले में जेल में बंद है।
बाइट 01 आरोपी के बाइट की किस तरह हत्या किया और फरार हुए।
बाइट 02 दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ़।
शॉर्टस :- आरोपी के शॉट्स ,प प्रेस वार्ता शॉटस,पुलिस अधीक्षक की बाइक।
5
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 31, 2025 14:48:57Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
सलग- शासकीय अस्पताल में दुर्घटना अथवा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उसके शव को सम्मानपूर्वक निवास स्थान तक पहुँचाने हेतु ग्वालियर को मिले दो शव वाहन
एंकर- राज्य सरकार द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतकों को उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शव वाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है। उक्त सेवा के तहत ग्वालियर जिले को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से दोनों वाहनों को जिला अस्पताल के लिये रवाना किया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय अस्पतालों में दुर्घटना एवं उपचार के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शव को सम्मान पूर्वक उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क पहुँचाए जाने के लिये राज्य शासन के माध्यम से ग्वालियर को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। यह वाहन केवल शासकीय अस्पतालों के उपयोग के लिये ही उपलब्ध रहेंगे।
वाइट - कलेक्टर रुचिका चौहान
5
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 31, 2025 14:48:50Pali, Rajasthan:
Pali
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में गायों की बहादुरी से एक बछड़े की जान बच गई,
घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक बछड़े पर हमला कर दिया
बाली उपखण्ड के बेड़ा क्षेत्र स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में अनोखा दृश्य सामने आया। चट्टानों से उतरते समय एक बछड़े पर घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को जबड़े में जकड़ लिया।
लेकिन वहीं पास मौजूद दो गायों ने साहस दिखाते हुए दौड़कर बछड़े को बचाने का प्रयास किया, जिससे घबराकर लेपर्ड मौके से भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब कुछ पर्यटक क्षेत्र में सफारी के लिए मौजूद थे।
यह नजारा 12 सेकेंड तक चलता रहा।
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 14:48:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
राजगढ़-माचाडी सड़क मार्ग के मध्य स्थित बाराही माता के मंदिर का एक गुम्बद भारी बरसात के चलते गिर गया. गुंबद के गिरने की सूचना पर रैणी एसडीएम हरकेश मीना, तहसीलदार कैलाश मेहरा, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण कर जेसीबी की सहायता से सड़क से मलबे को हटवाया. जबकि इस मंदिर का निर्माण महाराजा जयसिंह के समय किया गया था. यह मंदिर करीब सात सौ वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर के निर्माण कार्य के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा बजट जारी किए हुए काफी समय हो गया. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण निर्माण कार्य समय पर पुरा नही किया गया. जिस कारण मंदिर कि एक गुंबद बरसात के कारण गिर कर धाराशाही हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन व पुरातत्व विभाग से जमीनी स्तर से लेकर ऊपर तक नव निर्माण की मांग की है. बाराही माता मंदिर के चार गुंबद है. जिनमें से एक गुंबद में गिर गया है.
गनीमत ये रही है की गुम्बद गिरने से जन हानि नही हुई. जबकि इस सड़क मार्ग पर आवागमन रहता है.
4
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 31, 2025 14:48:35Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर/दिल्ली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात.. सीएम साय की पहल से छत्तीसगढ़ को मिली 600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात.. स्टेट कैपिटल रीजन के अंतर्गत आने वाले दो लेन मार्ग बनेंगे फोर लेन.. रायपुर के चार नए पुलों का भूमि पूजन जल्द.. NH- 130 ए में उन्नयन कार्य, NH- 43 में रेजिंग का कार्य और NH- 30 में मजबूतीकरण के कुल 115.95 करोड़ के कार्यों की दी स्वीकृति.. इनमें बिलासपुर शहर के भीतर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल.. कटनी-गुमला मार्ग के हिस्से में 11 किलोमीटर सड़क बनेगी.. वहीं, केशकाल के 4 किलोमीटर हिस्से की सड़क को किया जाएगा मज़बूत.. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर (आरंग)-बिलासपुर (दर्री) के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर भेजने किया निर्देशित.. साथ ही नागपुर से रायपुर तक प्रस्तावित 300 किमी लंबा समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भी शीघ्र डीपीआर मांगा.. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 7000 करोड़ से ऊपर के नियोजित कार्यो की वित्तीय स्वीकृति को भी शीघ्र करने अधिकारियों को किया निर्देशित..
3
Report