दतिया में जन्माष्टमी पर धूमधाम, डॉ. मिश्रा द्वारा की गई CM मोहन यादव की तारीफ
दतिया में जन्माष्टमी उत्साह से मनाई गई। शासकीय स्कूलों में बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर प्रस्तुतियाँ दीं। यादव समाज ने बड़े गोविंद मंदिर से चल समारोह निकाला। मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह उत्साह से जन्माष्टमी मनाने की प्रेरणा CM यादव ने दी है। डॉ. मिश्रा ने कृष्ण पुराण के अध्ययन से जीवन की कठिनाइयों से बचने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
दतिया में तीन चोर 16 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार
दतिया में बिजली संकट पर किसानों ने दिखाया आक्रोश
दतिया जिले के भांडेर तहसील के ग्राम सालोन बी में किसानों ने बिजली समस्या के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। 7000 की आबादी वाले इस गांव में जुलाई माह में केवल 2 घंटे बिजली आई है। किसानों की खरीफ फसलें बिजली कटौती के कारण सूख रही हैं। आंदोलनकारी पी.टी.आर. और पावर हाउस, सब-स्टेशन की मांग कर रहे हैं। धरने में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने "बिजली विभाग मुर्दाबाद" के नारे लगाए। स्थानीय लोग बिजली संकट से बेहाल हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।
दतिया में मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर गहोई समाज का भव्य जुलूस
दतिया में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर गहोई समाज ने एक विशाल जुलूस निकाला। शाम 4 बजे गहोई वाटिका से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस वाटिका पहुंचा। कार्यक्रम का समापन समाज के सभी घरों में चूल्हा बंद और सामूहिक भंडारे के साथ हुआ। इस आयोजन में समाज के महिला-पुरुषों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
दतिया के गोदन तैड़ोत गांव में बिजली समस्या को लेकर किसानों का विरोध
दतिया जिले के ग्राम गोदन तैड़ोत में बिजली समस्या को लेकर किसानों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों और अधिकारियों के बीच शिकायतों को लेकर गर्मागर्मी हुई, जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। दतिया जिले में बिजली की हालत बेहद खराब है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अक्सर सब स्टेशनों पर पहुंचकर अपनी समस्याएं व्यक्त करते हैं। इससे संभावित हादसों का खतरा बना रहता है।
दतिया में किराना दुकान में हुई चोरी के चलते 20000 हुए गायब और सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दतिया के राजघाट तिराहे पर स्थित विजय किराना स्टोर में चोरी हुई। शुक्रवार रात लगभग 1 बजे चोर ने दुकान की शटर तोड़कर प्रवेश किया और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान मालिक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। चोर ने अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगया विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप
दतिया में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती पर तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपनी निधि का उपयोग जनहित में नहीं कर रहे हैं। बडोनी कस्बे में अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा कि विधायक केवल सरकारी कर्मचारियों को परेशान करने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठा रहे हैं।
दतिया के शीतला माता का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया, रथ यात्रा में 25,000 श्रद्धालु शामिल
दतिया जिले के इंदरगढ़ में स्थित प्राचीन श्री शीतला माता का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। परंपरा अनुसार नगरवासियों ने मां शीतला देवी को रथ पर बिठाकर नगर भ्रमण कराया। सवारी ढोल-ताशा के साथ निकाली गई। मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने से प्राकृतिक प्रकोप से बचा जाता है। रथ यात्रा में करीब 25,000 श्रद्धालु शामिल हुए और सभी ने पीले रंग के वस्त्र पहन रखे थे। शीतला माता की स्थापना प्राचीन प्राकृतिक प्रकोप के बाद की गई थी, और भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।
दतिया के सिंध नदी में एक युवक की गई जान, दूसरा घायल
दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में कल शाम सिंध नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए थे। पुलिस की रेस्क्यू टीम ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा युवक लापता हो गया। आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने युवक का शव खोज निकाला जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पुलिस ने सनकुआ पर कड़े प्रबंध किए हैं।
पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की ली जान
दतिया के सिविल लाइन के खाती कॉलोनी निवासी रवि वंशकार ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की धारदार हथियार से जान ले ली। जहां वारदात के सबंध में दतिया पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान रवि वंशकार ने पत्नी व उसके प्रेमी को घर में अवैध रूप से पकड़ लिया। जिसके बाद उनमें जबरदस्ती हो रहे विवाद को हल करने के लिए अपनी पत्नी की जान ले ली तथा बाद में उसके प्रेमी को भी धारदार हथियार से मार दिया। पुलिस आरोपी रवि वंशकार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दतिया में शिक्षक नशे में धुत हो छात्रों को पढ़ाता मिला
दतिया के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक नशे में धुत हो कर बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया। सूचना के अनुसार छात्रों ने इस बात की पुष्टि की। साथ ही इस घटना का शिक्षक ने मानसिक दबाव का हवाला दिया। वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
दतिया में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
दतिया में एकदिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। सूचना के अनुसार पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के बाद आने वाले सभी चुनाव बीजेपी जीतेगी। साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर व्यंग्य करते हुए कहा कि दोनों के कंधे ढीले पड़ गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में 29 में से 29 सीटें भाजपा के पास हैं। इस अवसर पर सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।
दतिया में ट्रैक्टर और बाइक की हुई भीषण टक्कर
दतिया के थाना चिरुला क्षेत्र में गंधारी पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर जान चली गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आपको बता दें कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दतिया जिले के ग्राम रावतपुर के निवासी हैं और पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।