Back
Manoj Goswami
Datia475661blurImage

दतिया में जन्माष्टमी पर धूमधाम, डॉ. मिश्रा द्वारा की गई CM मोहन यादव की तारीफ

Manoj GoswamiManoj GoswamiAug 27, 2024 03:28:25
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया में जन्माष्टमी उत्साह से मनाई गई। शासकीय स्कूलों में बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर प्रस्तुतियाँ दीं। यादव समाज ने बड़े गोविंद मंदिर से चल समारोह निकाला। मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह उत्साह से जन्माष्टमी मनाने की प्रेरणा CM यादव ने दी है। डॉ. मिश्रा ने कृष्ण पुराण के अध्ययन से जीवन की कठिनाइयों से बचने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में तीन चोर 16 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार

Manoj GoswamiManoj GoswamiAug 22, 2024 10:44:25
Datia, Madhya Pradesh:
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा निर्देश पर जिले में चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान में दतिया कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया दतिया के हडा पहाड़ के पास दतिया सिटी कोतवाली टी आई धीरेंद्र मिश्रा की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागे तभी पुलिस में घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
1
Report
Datia475335blurImage

दतिया में बिजली संकट पर किसानों ने दिखाया आक्रोश

Manoj GoswamiManoj GoswamiAug 06, 2024 04:30:37
Bhander, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के भांडेर तहसील के ग्राम सालोन बी में किसानों ने बिजली समस्या के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। 7000 की आबादी वाले इस गांव में जुलाई माह में केवल 2 घंटे बिजली आई है। किसानों की खरीफ फसलें बिजली कटौती के कारण सूख रही हैं। आंदोलनकारी पी.टी.आर. और पावर हाउस, सब-स्टेशन की मांग कर रहे हैं। धरने में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने "बिजली विभाग मुर्दाबाद" के नारे लगाए। स्थानीय लोग बिजली संकट से बेहाल हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर गहोई समाज का भव्य जुलूस

Manoj GoswamiManoj GoswamiAug 03, 2024 09:43:49
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर गहोई समाज ने एक विशाल जुलूस निकाला। शाम 4 बजे गहोई वाटिका से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस वाटिका पहुंचा। कार्यक्रम का समापन समाज के सभी घरों में चूल्हा बंद और सामूहिक भंडारे के साथ हुआ। इस आयोजन में समाज के महिला-पुरुषों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

0
Report
Datia475661blurImage

दतिया के गोदन तैड़ोत गांव में बिजली समस्या को लेकर किसानों का विरोध

Manoj GoswamiManoj GoswamiAug 03, 2024 06:07:18
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के ग्राम गोदन तैड़ोत में बिजली समस्या को लेकर किसानों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों और अधिकारियों के बीच शिकायतों को लेकर गर्मागर्मी हुई, जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। दतिया जिले में बिजली की हालत बेहद खराब है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अक्सर सब स्टेशनों पर पहुंचकर अपनी समस्याएं व्यक्त करते हैं। इससे संभावित हादसों का खतरा बना रहता है।

0
Report
Datia475661blurImage

दतिया में किराना दुकान में हुई चोरी के चलते 20000 हुए गायब और सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 27, 2024 15:39:52
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के राजघाट तिराहे पर स्थित विजय किराना स्टोर में चोरी हुई। शुक्रवार रात लगभग 1 बजे चोर ने दुकान की शटर तोड़कर प्रवेश किया और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान मालिक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। चोर ने अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगया विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 27, 2024 15:17:59
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती पर तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपनी निधि का उपयोग जनहित में नहीं कर रहे हैं। बडोनी कस्बे में अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा कि विधायक केवल सरकारी कर्मचारियों को परेशान करने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठा रहे हैं।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया के शीतला माता का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया, रथ यात्रा में 25,000 श्रद्धालु शामिल

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 26, 2024 07:08:10
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के इंदरगढ़ में स्थित प्राचीन श्री शीतला माता का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। परंपरा अनुसार नगरवासियों ने मां शीतला देवी को रथ पर बिठाकर नगर भ्रमण कराया। सवारी ढोल-ताशा के साथ निकाली गई। मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने से प्राकृतिक प्रकोप से बचा जाता है। रथ यात्रा में करीब 25,000 श्रद्धालु शामिल हुए और सभी ने पीले रंग के वस्त्र पहन रखे थे। शीतला माता की स्थापना प्राचीन प्राकृतिक प्रकोप के बाद की गई थी, और भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया के सिंध नदी में एक युवक की गई जान, दूसरा घायल

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 26, 2024 07:05:47
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में कल शाम सिंध नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए थे। पुलिस की रेस्क्यू टीम ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा युवक लापता हो गया। आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने युवक का शव खोज निकाला जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पुलिस ने सनकुआ पर कड़े प्रबंध किए हैं।

0
Report
Datia475661blurImage

पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की ली जान

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 20, 2024 13:06:22
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के सिविल लाइन के खाती कॉलोनी निवासी रवि वंशकार ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की धारदार हथियार से जान ले ली। जहां वारदात के सबंध में दतिया पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान रवि वंशकार ने पत्नी व उसके प्रेमी को घर में अवैध रूप से पकड़ लिया। जिसके बाद उनमें जबरदस्ती हो रहे विवाद को हल करने के लिए अपनी पत्नी की जान ले ली तथा बाद में उसके प्रेमी को भी धारदार हथियार से मार दिया। पुलिस आरोपी रवि वंशकार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में शिक्षक नशे में धुत हो छात्रों को पढ़ाता मिला

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 15, 2024 05:18:26
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक नशे में धुत हो कर बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया। सूचना के अनुसार छात्रों ने इस बात की पुष्टि की। साथ ही इस घटना का शिक्षक ने मानसिक दबाव का हवाला दिया। वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

1
Report
Datia475110blurImage

दतिया में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 14, 2024 16:10:14
Dabra, Madhya Pradesh:

दतिया में एकदिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। सूचना के अनुसार पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के बाद आने वाले सभी चुनाव बीजेपी जीतेगी। साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर व्यंग्य करते हुए कहा कि दोनों के कंधे ढीले पड़ गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में 29 में से 29 सीटें भाजपा के पास हैं। इस अवसर पर सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में ट्रैक्टर और बाइक की हुई भीषण टक्कर

Manoj GoswamiManoj GoswamiJul 14, 2024 03:13:30
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के थाना चिरुला क्षेत्र में गंधारी पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर जान चली गई, जबकि 2 लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आपको बता दें कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दतिया जिले के ग्राम रावतपुर के निवासी हैं और  पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

1
Report