
दतिया के नया खेड़ा में आर्मी का ड्रोन गिरकर हुआ क्षतिग्रस्त
दतिया जिले के थाना बसई क्षेत्र के ग्राम नया खेड़ा में अचानक एक आर्मी का ड्रोन पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया, अचानक ड्रोन गिरने से ग्रामीणों में भगदड़ का माहौल बना, तभी ग्रामीणों ने थाना बसई को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना बसई पुलिस ने ड्रोन को जप्त कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जानकारी में बताया उत्तर प्रदेश की बबीना आर्मी कैंट का यह ड्रोन है, प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन पर अधिक वजन रखा गया होगा, तभी यह पेड़ से टकराकर गिर गया ।
दतिया में तिरंगा यात्रा: 5000 हाथों में तिरंगा, देशभक्ति का अद्भुत नजारा
दतिया में आज प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण जहां 5000 हाथों में तिरंगा था तो वही 100 मीटर लंबा तिरंगा लोगों के हाथों में था और भारत माता का जय घोष करते हुए, यह तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार से निकली। आज पूरा दतिया देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था।
Datia - भाजपा नेता अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
मनोज गोस्वामी दतिया जिले के थाना इंदरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकडा है, यह अवैध शराब भारतीय जनता पार्टी नेता एवं जनपद सदस्य राजेंद्र रावत और मुकेश रावत भिंड क्षेत्र से दतिया सप्लाई करने के लिए ला रहा था। जबकि दतिया में शराब बेचना प्रतिबंधित है। राजेंद्र रावत दतिया के बड़ोंकला का रहने वाला है। यह भाजपा में रहने की बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। अभी ऐसे कई और सफेद पोश है। फिलहालथाना इंदरगढ़ पुलिस ने आरोपी की गाड़ी जिसपर भाजपा की नेम प्लेट लगी हुई है 13 पेटी शराब जप्त की । अवैध शराब की कीमत ₹60,000 बताइ गई है। पुलिस ने कार और शराब जप्त कर आवकारी एक्ट के तहत कारवाही की है।
दतिया मेडिकल कॉलेज में गार्ड ने मरीज अटेंडट को चप्पल से पीटा!
दतिया के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग फ्लोर 3 पर मरीज अटेंडट से हॉस्पिटल गार्ड ने मारपीट की । इतना ही नहीं गार्ड महिला ने महिलाओं व पुरुष को चप्पलों से पीटा।जानकारी के अनुसार मरीज अटेंडर महिला व पुरुष वार्ड के अंदर मरीज को खाना देने के लिए गए हुए थे, हॉस्पिटल गार्ड ने पहले उनको वार्ड से बाहर निकाला फिर उनसे मारपीट कर डाली । आप देख सकते हैं यह हॉस्पिटल में महिला गार्ड और अकारण ही हाथ में चप्पल लेकर मारपीट शुरू कर देते है यह मामला लगभग आधे घंटे तक गर्म रहा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की शिकायत लेकर कार्रवाई की ।
दतिया में आज फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी, सोनू सूद,राजा बेदी पहुंचे
मनोज गोस्वामी दतिया में आज फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी, सोनू सूद,राजा बेदी पहुंचे. तीनों फिल्मी कलाकार ने नेम पीतांबरा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजा अर्चना की। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का विवाह था। विवाह में शामिल होने के उपरांत वह दतिया पहुंचे और उन्होंने मां पीतांबरा देवी के दर्शन व पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर में फिल्मी कलाकारों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी।