इस पहल के तहत नवरात्र पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अच्छा कदम उठाया है। दरअसल नवरात्रि पर्व पर गरबा पडालों में महिलाओं के साथ कुछ लोग छेड़छाड़ या आने-जाने में परेशान करने की कोशिश करते हैं। इन अपराधों को रोकने और स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों से रूबरू कराने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिक ने करीब 1 दर्जन से ज्यादा छात्राओं को सिटी कोतवाली थाने का भ्रमण कराया। इस बीच छात्राओं ने थाना परिसर में बने हर एक कमरे में किये जाने वाले कामकाज को जाना समझा।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले की कसारवाड़ी थाना पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। थानाधिकारी नरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने जालिमपुरा गांव में दबिश देकर 80 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी हितेष कलाल (46) निवासी नाथेलाव कॉलोनी, हाल जालिमपुरा ने अपने मकान में किराना दुकान की आड़ में शराब का भंडारण कर रखा था। तलाशी में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज व्हिस्की की 5 पेटी, क्वांटी क्लब व्हिस्की की 10 पेटी, किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर की 7 पेटी, किंगफिशर सुपर स्ट्रॉन्ग टिन बीयर की 3 पेटी, बकार्डी सुपर प्रीमियम रम मिक्स्ड ड्रिंक की 4 तथा मध्यप्रदेश निर्मित पेटी निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल सेलेक्ट डिलक्स व्हिस्की की 18 पेटी, बैगपाइपर व्हिस्की की 3 पेटी, लंदन प्राइड प्रीमियम व्हिस्की की 5 पेटियां मिली। पुलिस ने मौके से कुल 80 पेटी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी।
वीओ- आरोपी
Slug : 0109ZRJ_PRTP_MOUT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : शिवना नदी में बहती लाश का वीडियो वायरल, प्रशासन जांच में जुटा
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें शिवना नदी में बहती हुई एक लाश दिखाई दे रही है। वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह बागलिया और बांदा खेड़ी पुलिया का है। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बहती हुई यह लाश शिवना नदी के बहाव के साथ मध्य प्रदेश के मंदसौर की ओर चली गई। रास्ते में कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वायरल वीडियो के चलते तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। रविवार रात को सामने आया दूसरा वीडियो मध्य प्रदेश के अचेरा पुलिया का बताया जा रहा है। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि लाश प्रतापगढ़ क्षेत्र से बहकर मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंची हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में लगातार तेज बहाव के कारण घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने मामले की पुष्टि से इंकार करते हुए कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित थानों को सतर्क कर दिया गया है और नदी किनारे क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी वीडियो या अफवाह पर विश्वास न करें और ऐसी जानकारी तुरंत प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
Breaking - कुशीनगर
- कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा
- पैसेंजर ट्रेन से टकराई चार पहिया वाहन
- अंडर पास से जाने के बजाय सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए कार सवार
- रूट डायवर्जन को लेकर सड़क पर नहीं लगाया गया था कोई बोर्ड
- मौके से कार सवार सभी लोग हुए फरार
- खड्डा थाना क्षेत्र के बंजारीपट्टी बड़ी गंडक नहर के पास रेलवे ट्रैक की घटना
रायपुर
राजधानी रायपुर में फर्जी IB अफसर गिरफ्तार.. पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान चलानी कार्रवाई से बचने दिखाया था फर्जी आईडी कार्ड.. आरोपी पुलिसकर्मियों को खुद को आईबी अफसर बता दिखा रहा था धौंस.. पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी विशाल कुमार को किया गिरफ्तार.. बुर्का पहनकर जासूसी करते पकड़ाने पर भोपाल में हो चुकी है जमकर कुटाई.. आमानाका थाना क्षेत्र का मामला..
Anchor Intro :- बरहेट वन क्षेत्र अंतर्गत करमटोक पहाड़ पर वन विभाग ने बाड़ी कार्यवाही कि हैं. वनरक्षी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 170 प्रति सेमल का पटरा किया बरामद ।
रविवार के देर शाम बरहेट वनरक्षी अमित कुमार ने सहायक रंजीत कुमार के साथ करमटोक पहाड़ गाँव के छोटा मागा पहाड़ीया के घर से चीरा हुआ लकड़ी बरामद किया है। वनरक्षी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई उन्होंने बताया कि पांच सेमल का करीब चार-पांच फीट का पेड़ की कटाई कर लकड़ी का पत्र की चिराई की गई है और माफिया द्वारा लकड़ी को गांव के ही छोटा मांगा पहाड़िया के घर में रखा गया था जिसे बरामद कर लिया गया है मामले में आगे छानबीनकर कार्रवाई की जाएगी
बाइट :- अमित कुमार
वन रक्षी, बरहेट वन क्षेत्र, साहिबगंज।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
बागेश्वर, पोंसारी गाँव में बादल फटने की घटना के बाद SDRF और NDRF की टीम ने नाले में फंसे
5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यहां नाले के उफान पर आने से 2 पुरुष, 2 महिला और 1 शिशु नाले में फंस गए थे।
हथिनीकुंड बैराज पर रात 2:00 बजे 1 लाख 5 हजार क्यूसेक पानी आने से हथनी कुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं,, जो कि यमुना रिवर में छोड़ा गया, सुबह 4:00 बजे 1 लाख 65 हजार, सुबह 6 बजे 1 लाख 95 हजार और अभी ताज़ा आंकड़े के अनुसार सुबह 7:00 की बात की जाए तो 2 लाख 72 क्यूसेक पानी यमुना रिवर छोड़ दिए गए हैं जो की हाई ब्लड माना जाता है। अब दिल्ली के लिए सबसे बड़े खतरा बढ़ने लगा है जो कि अगले 25 से 30 घंटे तक दिल्ली में पहुंच जाएगा और एक तबाही मचाएगा। यमुनानगर करनाल सोनीपत के सभी इलाकों को अलर्ट कर दिया कि यमुना रिवर की तरफ ना जाए वहीं पर दिल्ली सरकार को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई कि निचले इलाकों को खाली करवा लिया जाए, क्योंकि यह पानी दिल्ली के लिए खतरे की बात है।
सड़क हादसे ने ली पुलिस आरक्षक की जान...
एंकर/ दमोह में चिंता का कारण बनते जा रहे सड़क हादसे लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं, एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जब रफ्तार के कहर ने एक पुलिस आरक्षक की जान के ली। दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर कजरा के पास एक अज्ञात वाहन ने जिले के रनेह थाना में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार को टक्कर मार दी और आरक्षक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा रहा, राहगीरो ने हटा पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्रदीप ने दम तोड़ दिया। आरक्षक दमोह से अपने थाना क्षेत्र रनेह जा रहा था। अभी तक ये पता नही चल पाया है कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा था और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट- धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी गुरुवार को करमा पूजा के लिए जवा उठाने गई पांच बच्चियां नदी में बह गईं जिसमें से तीन बच्चियों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि एक बच्ची का शव बरामद किया। घटना के बाद से एक बच्ची की खोजबीन जारी है दामोदर के 25 किलोमीटर के दायरे में NDRF की टीम लगातार खोजबीन कर रही है हालांकि स्थानीय प्रशासन और NDRF खोजबीन रही है ।वही बच्ची के परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से मांग कर रहे है कि बच्ची का शव जल्द से जल्द खोजा जाए।
बाइट --- बासुदेव कुमार ऋषि, परिजन
Uttarkashi।
उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नगुण,धरासू बैंड सहित जगह जगह बंद।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग , सिलाई बैण्ड, झर्जर गाड जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी सहित विभिन्न स्थानों पर मार्ग बंद।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को BRO एवं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को NH विभाग खोलने में जुटा ।।
जनपद में हो रही भारी बारिश सड़के लगातार हो रहीं बंद।।
एंकर - पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देर रात दीदारगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कच्ची दरगाह के पास विधुपुर पुल पर एक बाइक और चार चक्का वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस कर चालक को खोजने में जुटी है।
पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जश्न विलादत के मौके पर राजस्थान में भी मुस्लिम रहनुमाओं और तंज़ीमो ने 5 सितंबर को रियासती हुकूमत से ड्राई डे रखने की गुज़ारिश की है। अजमेर शरीफ दरगाह ख़ुद्दामें ख्वाजा की अंजुमन शेख ज़ादगान, ख़ानक़ाह ए मशरिब ए चिश्त और मुस्लिम रहनुमा मकराना एमएलए ज़ाकिर हुसैन गोसावत, जयपुर किशनपोल एमएलए अमीन कागज़ी जैसे कई लीडरान ने ईद मिलादुन्नबी के दिन ड्राई डे रखने की ग़ुज़ारिश की है। इस सिलसिले में अजमेर और मकराना में जिला कलेक्टर को सीएम भजनलाल के नाम मेमोरेंडम भी सौंपा गया है। जिसमे बताया गया है कि पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम सारे आलम के लिए रहमत बन कर दुनिया मे आये है। नबी पाक ने ब्याज़खोरी और ख़्वातीन पर जुल्म सितम के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और उस बुराई के साथ साथ सबसे बड़ी बुराई शराब नशाख़ोरी को हराम करार दिया। इंसान को इंसान से मोहब्बत का पैगाम दिया। यही वजह है कि उनके यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के दिन ड्राई डे रखा जाना चाहिए। इस बुराई से इंसान कई गुनाहों से बचता है। मुस्लिम रहनुमा अमीन कागज़ी और ज़ाकिर हुसैन अपने डेलिगेशन के साथ आज राजस्थान के सीएम भजनलाल से भी मुलाक़ात करेंगे। इसी तरह अजमेर दरगाह से ख़ानक़ाह ए मशरिब ए चिश्त ने भी सीएम भजनलाल से गुजारिश की है के जिस तरह 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन दीगर मज़हब का अहतराम कर नॉनवेज मटन,चिकन और अंडों की दुकानें बंद का ऐलान किया गया है उसे तरह 5 सितंबर को भी इस्लाम के पैग़म्बर जो सारे आलम के लिए रहमत बन कर दुनिया मे आये है उनके जन्मदिन के मौके पर नशाबंदी की जाए और तमाम शराबखाने बंद कर ड्राई डे का भी ऐलान किया जाए। इस तरह के नेक क़दम से रियासत ही नही बल्कि पूरे मुल्क में एक अच्छा पैग़ाम जाएगा, जिसके लिए भजनलाल हुकूमत का मुस्लिम समाज शुक्रगुजार रहेगा।
बाईट, सैय्यद हम्मादुल हसन चिश्ती,गद्दीनशीन, ख़ानक़ाह ए मशरिब ए चिश्त, दरगाह, अजमेर
जोधपुर कल रात से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी
अभी भी शहर के कई इलाकों में हो रही बारिश सड़कों पर जगह-जगह भरा पानी
स्कूलों ने अपने स्तर पर की अवकाश की घोषणा
बूंदी a संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725@ramphool_mehra
बूंदी में अचानक बदला मौसम का मिजाज
पिछले आधे घंटे से लगातार बारिश का दौड़ जारी।
सड़कों पर दिखने लगा जल भराव।
कई निजी स्कूलों में भी अवकाश की सूचना।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कतिसौर से 101 पदयात्री अंबाजी धाम के लिए रवाना
एंकर इंट्रो - गुजरात के प्रसिद्ध शक्ति पीठ अंबाजी धाम के लिए डूंगरपुर जिले के कतिसौर गांव से 101 पद यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इससे पहले सभी पद यात्रियों ने कटकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद पदयात्रियों ने कस्बे में शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनारायण चौक पहुंची। जहां गरबा रास और आरती के कार्यक्रम किए गए। ये दल 5 सितंबर को माता के दरबार में पहुंच कर 51 फीट की लंबी ध्वजा चढ़ाएगा और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे।