Back
दमोह के एसपी ने सड़क पर हेलमेट बांटकर जागरूकता अभियान शुरू किया
MDMahendra Dubey
Nov 22, 2025 02:15:30
Damoh, Madhya Pradesh
यहां चालान नहीं खुद एसपी सड़कों पर आकर बांट रहे हैं हेलमेट , दमोह पुलिस की अनूठी पहल.. अगर आप सड़कों चौराहों पर पुलिस वालों को देखते हैं तो आपके मन में पहला ख्याल आता होगा कि अब गाड़ी की चेकिंग होगी और कमी पाए जाने पर चालान होगा लेकिन यदि पुलिस वाले आपको हेलमेट गिफ्ट करें और समझाइश दें तो वाकई आपको आश्चर्य होगा मगर MP के दमोह जिले में ऐसा ही कुछ हो रहा है जहां आम पुलिस वाले नहीं बल्कि जिले के एसपी खुद सड़क और चौराहों पर आकर ये काम कर रहे है बाइक सवार बिना हेलमेट वाले लोगों को पास बुलाकर उनकी क्लास लेते हैं समझाइश देते हैं और लगता है कि सामने वाला शख्स हेलमेट लेने में सक्षम नहीं लग रहा तो उसे बाकायदा नया हेलमेट भी दे रहे। देखने सुनने में ये सब आपको अजीब लग रहा होगा क्योंकि वर्दी वालों से आम तौर पर लोग ऐसी उम्मीद नहीं करते लेकिन इस सब को जो भी देख रहा है और जिसका सामना हो रहा है वो हैरान जरूर है। दरअसल ये सब दमोह पुलिस का एक विशेष अभियान और नवाचार है जिसके तहत पुलिस ये अब करती दिखाई दे रही है। दमोह जिले में पिछले कुछ महीनों से सड़क हादसों में वृद्धि हुई है और अधिकांश बाइक सवारों की मौत हुई जिनमें कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल है और मौतों की वजह बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना सामने आई है। इस बात का ख्याल करते हुए एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने एक खास अभियान चलाया और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है। इसके लिए पहले चरण में एसपी ने एक हजार हेलमेट निशुल्क बांटने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बाकायदा दानदाताओं से हेलमेट दान करने की अपील की गई और लोगों ने पुलिस तक हेलमेट पहुंचाने शुरू किए और जनसहयोग से जमा हुए हेलमेट अब बांटे जा रहे है।ये पहला चरण है और अब निरंतर ये क्रम पुलिस जारी रखेगी। इस मुहिम के तहत खुद एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी सड़कों पर नजर आते है उनके साथ स्टाफ मौजूद रहता है और फिर पुलिस वाले उन बाइक सवारों को रोकते हैं जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे है, एसपी ऐसे लोगों से संवाद करके समझाइश देते हैं और अधिकांश लोग फ्री का हेलमेट लेने की बजाए खुद हेलमेट खरीद कर लगाने की हामी भरते है, इसके लिए उस बाइक चालक का नाम मोबाइल नंबर भी पुलिस नोट कर रही है और कहा जा रहा है कि वो हेलमेट लेकर पुलिस को इसकी सूचना देंगे कि उन्होंने हेलमेट ले लिया है और उसका इस्तेमाल बाइक चलाते वक्त वो कर रहे हैं। इसके अलावा जो लोग हेलमेट लेने में सक्षम नजर नहीं आते उन्हें खुद एसपी अपने हाथों से हेलमेट दे रहे है। एसपी के मुताबिक सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए ये प्रयास जरूरी है और आने वाले समय में मौतों का आंकड़ा कम होगा वहीं लोगों में हेलमेट के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। एसपी में लोगों से अपील भी की है कि जो भी लोग हेलमेट दान करना चाहते है वो संबंधित थाना इंचार्ज को दे सकते हैं जिसकी स्लिप भी उन्हें मिलेगी और कहां ये हेलमेट दिए गए उसका रिकॉर्ड भी मिलेगा। इसके साथ ही अपील में ये भी कहा गया है कि लोग खुद हेलमेट का इस्तेमाल करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
142
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
65
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 22, 2025 02:48:2139
Report
MPManish Purohit
FollowNov 22, 2025 02:47:00107
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowNov 22, 2025 02:46:3944
Report
DPDharmendra Pathak
FollowNov 22, 2025 02:46:16108
Report
PKPravesh Kumar
FollowNov 22, 2025 02:46:0243
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowNov 22, 2025 02:45:5526
Report
32
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowNov 22, 2025 02:34:34142
Report
RSRajkumar Singh
FollowNov 22, 2025 02:34:0471
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowNov 22, 2025 02:33:46151
Report
ASARUN SINGH
FollowNov 22, 2025 02:33:20138
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 22, 2025 02:32:56197
Report
VVvirendra vasinde
FollowNov 22, 2025 02:32:39150
Report
GBGovindram Bareth
FollowNov 22, 2025 02:32:20107
Report