Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

बार कौसिंल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी अजय शंकर श्रीवास्तव ने मतदाताओं से की अपील

Nov 22, 2025 02:49:33
Raebareli, Uttar Pradesh
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी अजय शंकर श्रीवास्तव ने मतदाताओं से की अपील रायबरेली/लखनऊ – बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता अजय शंकर श्रीवास्तव ने आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं से संवाद किया और उनसे समर्थन व सहयोग की अपील की। अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि “मैं सदैव अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को और अधिक मजबूत, पारदर्शी व अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से चुनाव मैदा
175
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Nov 22, 2025 03:31:29
:मां ने रची थी दस साल के बेटे के झूठे अपहरण की साजिश, आरोपी मां और उसका सहयोगी गिरफ्तार मेरठ पुलिस ने दस साल मासूम के अपहरण का खुलासा करते हुए अपह्रत बच्चे को गौतमबुद्ध नगर से सकुशल बरामद किया है । साथ ही पुलिस ने आरोपी मां और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है । बच्चे की मां ने एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने और पैसे ऐंठने के लिए अपने बेटे के झूठे अपहरण की साजिश रची थी । ये मामला सरधना थाना क्षेत्र का है । यहां के दबथुआ गांव की रहने वाली सोनिया नाम की महिला ने थाने पहुँचकर कुछ लोगो पर उसके बेटे का अपहरण का आरोप लगाया था । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपह्रत बच्चे की बरामदगी के लिये तीन टीमों का गठन किया । पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए ,सीसीटीवी खंगाले और सर्विलांस की मदद से कुछ ही घण्टो में बच्चे को गौतमबुद्ध नगर से बरामद कर लिया । बच्चा वहां संजय नाम के शख्स ( महिला के सहयोगी ) के साथ रह रहा था । पुलिस ने संजय को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ कि महिला मोहित नाम के एक युवक के संपर्क में आई और मोहित से शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन मोहित ने मना कर दिया । महिला ने अब मोहित को फंसाने और पैसे ऐंठने के लिए उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच डाली । महिला ने इस साजिश में गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले गिरधरपुर छपरौला के रहने वाले संजय को अपने साथ लिया और अपने बेटे को संजय के साथ नॉएडा भेज दिया । और सरधना आकर अपने बेटे के अपहरण का शोर मचाया । पुलिस को सोनिया पर शुरू से ही शक था । पुलिस ने कई नम्बरो की सीडीआर निकाली और सर्विलांस की मदद से उस जगह पहुँच गई जहां सोनिया ने अपने बेटे को रखा हुआ था । पुलिस बच्चे को अपने साथ मेरठ ले आई । पुलिस ने सोनिया और संजय को गिरफ्तार कर लिया । मोहित की मां ने सोनिया और उसके सहयोगी पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया । दोनों को जेल भेज दिया गया है । सोनिया ने पहले भी मोहित पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाया था जिसमे मोहित जेल गया था बाद में सोनिया ने मोहित से जेल में मुलाकात की और कहा कि वो एक लाख रुपये देगा तो कोर्ट में अपने बयान बदल देगी और ऐसा ही हुआ। मोहित जेल से बाहर आ गया । जेल से बाहर आने के बाद सोनिया फिर मोहित पर पैसों देने का दबाव बनाने लगी जब मोहित ने मना किया तो सोनिया ने इस बार अपने बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गड़ डाली । बाइट-अभिजीत कुमार, एसपी देहात
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 22, 2025 03:30:54
Uttarkashi, Uttarakhand:बड़कोट नगर में जाम से जनजीवन प्रभावित, आम लोग परेशान उत्तरकाशी. बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में बीते कई दिनों से जाम की समस्या आम लोगों काफी परेशान है। हालात यह हैं कि घंटों तक वाहन एक ही स्थान पर फंसे रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर सरुखेत से बड़कोट दोबाटा तक वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम के कारण लोग समय पर अपने घरों और कार्यस्थलों तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। जगह-जगह जाम लगने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और व्यवस्था सुधारने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं। साथ ही सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण यात्री व स्थानीय लोग घंटों फंसे रहने के बाद अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस और थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से जाम से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Nov 22, 2025 03:30:35
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 22, 2025 03:17:20
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 21 नवंबर - वितायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि राज्य में नवंबर महीने के पहले 21 दिनों में 10,450 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पेपरलेस किए गए हैं। राज्य के डिजिटल लैंड-रजिस्ट्री सिस्टम ने एक दिन में नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें बिना कागज़ के 1,659 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस किए गए। यह पारदर्शी और नागरिक, केंद्रित गवर्नेंस के नए दौर की सफलता की बड़ी कामयाबी दर्शाती है। उन्होंने बताया कि बेहतर वर्कफ़्लो के लिए अब सिस्टम अपग्रेडेड कर सॉफ्टवेयर को काफ़ी मज़बूत किया गया है। यह सिर्फ़ डिजिटाइज़ेशन नहीं, बल्कि विभाग में नया बदलाव है। मजबूर प्रोसेसिंग और तेज़ी से इस्तेमाल उन्होंने बताया कि 1 से 21 नवंबर के बीच लोगों ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन 9,365 अपॉइंटमेंट बुक किए। इस प्रकार पेपरलेस सिस्टम शुरू होने के बाद कुल 10,450 अपॉइंटमेंट हो गए। इनमें से पिछले तीन सप्ताह के दौरान 8,338 डीड अप्रूव हुए, और इस प्रकार कुल 9,260 डीड अप्रूव हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम अब हर दिन लगभग 1,500 डीड प्रोसेस कर रहा है, जबकि एक दिन में औसतन 1,659 रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड प्लेटफ़ॉर्म की बेहतर कैपेसिटी और ऑपरेशनल स्टेबिलिटी को दर्शाता है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पोर्टल पर ऑफिसर-साइड फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। खेवट और विलेज ब्लॉकिंग चालू कर दी गई है, जिससे सभी ज़िलों में अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग आसान हो गई है। सिस्टम में अब RC और सब-रजिस्ट्रार के दोनों डैशबोर्ड पर डीड वैरिफिकेशन सही ढंग से दर्शाता है। अब तहसीलदार अपने लॉगिन से सीधे टोकन वापस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को बेवजह फाइनेंशियल नुकसान से बचाने के लिए स्टाम्प ड्यूटी कैलकुलेशन, टोकन डिडक्शन और डॉक्यूमेंट को प्रभावित करने वाली कई दिक्कतें पहले ही हल कर दी गई हैं। गलत टोकन के मामलों में जब तक टोकन पूरी तरह से वैलिडेट न हो जाएगा, तब तक सिस्टम में 503 रुपए नहीं कटेंगे। लगातार फीडबैक से सिस्टम में सुधार डॉ. मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रार, सब-रजिस्ट्रार और ग्राउंड-लेवल स्टाफ से मिलने वाले रेगुलर फीडबैक और उनके सुझावों से सीधे तौर पर प्लेटफॉर्म में सुधार किया गया है। यह इस पहल की सफलता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किए गए बड़े सुधारों में से एक इंटरफ़ेस के दूसरे पेज को आसान बनाना है। यह कदम यूज़र की मुश्किलों को कम करने और उनके अनुभव को आसान बनाने के उद्वेश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा फाइनेंशियल और इमोशनल हित के लिए जब प्रॉपर्टी का लेन-देन करते हैं, तो उनमें छोटे छोटे टेक्निकल सुधार भी नागरिकों के लिए बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
82
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 22, 2025 03:17:02
Sirohi, Rajasthan:अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं रहती। कभी कहा जाता था कि नारी अबला है… लेकिन आज की महिला शक्ति ने यह साबित कर दिया है कि अबला नहीं, सबला है—सशक्त है—और समाज के लिए मिसाल बन सकती है। सिरोही जिले के माउंट आबू में ऐसा ही एक प्रेरणादायक काम कर दिखाया है महिला स्वच्छता सैनिकों ने। स्वच्छ राह अभियान ने सिर्फ पहाड़ की सड़क को साफ नहीं किया… बल्कि पूरे जिले को एक नई सोच, नई दिशा और स्वच्छता का नया संदेश दिया है। आइए आपको दिखाते हैं यह खास रिपोर्ट… सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की सोच… और महिला शक्ति की मेहनत। यही दो बातें बनीं स्वच्छ राह अभियान की आधारशिला। माउंट आबू की तलहटी से लेकर प्रवेश द्वार तक फैले करीब 27 किलोमीटर लंबी सड़क… पर्यटन सीजन के बाद कचरे से पट चुकी थी। प्लास्टिक, रैपर, खाली बोतलें… सफाई की सख्त ज़रूरत थी। 20 दिनों तक लगातार… हर सुबह… महिला स्वच्छता सैनिक सफर शुरू करतीं। पहाड़ की चढ़ाई, ठंड, थकान—कुछ भी इन महिलाओं के कदम नहीं रोक पाया। और नतीजा? दो दर्जन से ज़्यादा ट्रॉली कचरा उठाकर साफ कर दिया गया 27 किमी का लंबा मार्ग। यह सिर्फ सफाई नहीं… बल्कि संदेश था—कि पर्यटक आएं, आनंद लें… लेकिन माउंट आबू को गंदा न करें। माउंट आबू की एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया इस स्थिति को लेकर चिंतित थीं। समाधान चाहिए था, और समाधान मिला—महिला शक्ति के रूप में। उनके निर्देशन में माउंट आबू नगर पालिका, जन स्वास्थ्य निरीक्षक राज किशोर शर्मा और टीम ने यह बड़ा अभियान शुरू किया। आज इस अभियान का पहला चरण पूरा हुआ और SDM डॉ अंशु प्रिया ने महिला स्वच्छता सैनिकों को बधाई दी। कहा कि—इन महिलाओं ने साबित किया है कि यदि मन में लगन हो, तो कोई भी काम असंभव नहीं होता। यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि हर आने वाला पर्यटक स्वच्छ और सुंदर आबू देख सके। इन महिलाओं ने न सिर्फ सड़कों को साफ किया… बल्कि सोच को भी साफ किया है। उन्होंने दिखा दिया कि नारी शक्ति जब ठान ले, तो पहाड़ भी झुक जाते हैं। माउंट आबू की यह कहानी केवल सफाई की नहीं… बल्कि परिवर्तन, प्रेरणा और सामूहिक जिम्मेदारी की कहानी है। इस अभियान का संदेश साफ है—यह शहर हमारा है… इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
75
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 22, 2025 03:16:18
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर आने के वजह से ट्रेनों को पीछे स्टेशन पर रोका गया। ट्रैक सही करने के बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया है। इटावा जनपद के साम्हो रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन पर फ्रैक्चर की सूचना पर कई ट्रेनों को रोका गया, कई ट्रेन प्रभावित हुईं। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर मेंटनेंस कार्य के दौरान रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर आने से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को भरथना स्टेशन पर रोका गया, जिसमें अमृत भारत एक्सप्रेस करीब आधा घंटा, समस्तीपुर स्पेशल पौन घंटा, मरुधर एक्सप्रेस करीब आधा घंटा, तीन बड़ी ट्रेनों समेत कई बड़ी ट्रेनों को स्टेशन पर रोककर काफी देर बाद अपने गंतव्य की ओर भेजा गया।
175
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 22, 2025 03:15:55
172
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 22, 2025 03:15:44
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर, फतेहपुर सीकर. तापमान छह डिग्री दर्ज. सर्दी का असर शुरू हो गया है। सीकर जिले में सर्दी का असर शुरू हो गया है सुबह शाम सर्दी का असर रहता है लेकिन दिन में सूरज के निकलने के बाद सर्दी कम हो जाती है जिससे आमजन की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। फतेहपुर में आज कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है. आज भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही सुबह शाम ठिठुरन भरी सर्दी का असर बना रहता है। दिन भर तेज धूप खिलने से आमजन को ठिठुरन भरी सर्दी से राहत मिलती है मगर शाम होते होते सर्दी फिर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। सुबह लोग चाय की दुकानों के सामने अलाव तापते हुए भी नजर आते हैं। कल फतेहपुर में तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
126
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 22, 2025 03:15:33
Kota, Rajasthan:कोटा-बूंदी दुग्ध संघ की 27वीं आम सभा सम्पन्न, वर्ष 2024–25 में 101.63 लाख रुपये के शुद्ध लाभ का अर्जित,58 लाख लाभांश वितरण की घोषणा दुग्ध समितियों की 14 इकाइयाँ सम्मानित, डेयरी क्षमता बढ़ाकर 3 लाख लीटर करने की सौगात कोटा–बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 27वीं आम सभा नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई, जिसमें दोनों जिलों की 800 से अधिक दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में वर्ष 2024–25 का वार्षिक प्रतिवेदन पारित किया गया और संघ द्वारा 101.63 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को 58 लाख रुपये लाभांश डीबीटी के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया। समय पर और गुणवत्तापूर्ण दुग्ध आपूर्ति करने वाली 14 समितियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने डेयरी क्षमता 1.50 लाख लीटर से बढ़ाकर 3 लाख लीटर करने की स्वीकृति प्रदान की तथा पशु आहार संयंत्र शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को डीबीटी के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है और मंगला पशु बीमा योजना सहित पशुपालन क्षेत्र में 540 करोड़ रुपये की योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि संघ प्रतिदिन 1619 गावों से 2.89 लाख लीटर दूध का संकलन करता है और 975 समितियों से 45 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हैं। वर्ष 2025–26 में कोटा में 25 करोड़ रुपये के आधुनिक दुग्ध संयंत्र का प्रस्ताव भेजा गया है। आम सभा में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, गत आमसभा की पुष्ठि संशोधित बजट, लाभ-हानि खाते और भावी योजनाओं को मंजूरी दी गई। पस्थित रहे。
136
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 22, 2025 03:15:24
124
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 22, 2025 03:02:35
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:जनपद मुजफ्फरनगर के प्रकाश चौक पर उसे समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला ने लड़की की बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। जिसको लेकर दोनों में जमकर खींचतान हुई और एक दूसरे के साथ मारपीट की गई जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी जिससे जानकारी लगी की मारपीट करने वाली दोनों मां बेटी है और बुढ़ाना थाना क्षेत्र की रहने वाली है जिसमें लड़की के द्वारा एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिस पर शुक्रवार को कोर्ट में तारीख होने को लेकर दोनों पक्ष पहुंचे जहां पर युवक के द्वारा लड़की से शादी करने की बात कही और कहा कि उसकी मां हम दोनों की शादी नहीं करना चाहते हैं जिससे लड़की को जानकारी लगी तो वह जिद पर आ गई और युवक से शादी करने को लेकर कहने लगी जिसे लेकर अपने लड़की को मां काफी घंटे तक समझाया लेकिन वह नहीं मानी। और वहां से भाग खड़ी हुई जिसके बाद उसकी मां ने लड़की को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
63
comment0
Report
Advertisement
Back to top