Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480001

गीला और सूखा कचरा अलग करने पर निगम कर्मचारी पर हमला

Sept 07, 2024 15:07:00
Chhindwara, Madhya Pradesh

बुधवारी बाजार क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा अलग करने पर एक निगम कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। युवक ने निगम कर्मचारी के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने कचरा पृथक करने के निर्देश दिए थे, जिससे युवक गुस्से में आ गया और उसके सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी संगठन ने कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SGSANJEEV GIRI
Jan 09, 2026 03:30:33
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले के बालूमाथ में दो अपराधी दिनदहाड़े एक महिला के घर में घुसकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए । चेन की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है दोनों चोर पाउडर बेचने के बहाने महिला के घर में घुसे थे । महिला को अकेली पाकर अपराधियों ने गले में पहनी सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । बालूमाथ ब्लॉक कॉलोनी निवासी गीता देवी गुरुवार को अपने घर में अकेली थी । बाइक पर सवार दो शख्स उनके घर के पास पहुंचे इस दौरान उनमें से एक अपराधी ने आवाज देकर महिला को घर से बाहर बुलाया । जब पीड़िता गीता देवी घर से बाहर आई तो उनमें से एक अपराधी ने कहा कि वह पाउडर बेचने वाला है । अपराधी ने पाउडर की खूबी के बारे में बताया कि इससे सभी प्रकार के बर्तन जेवर भी साफ हो जाते हैं । इस पर गीता देवी ने कहा कि घर में कोई नहीं है और उन्हें पाउडर भी नहीं लेना है । जिसके बाद अपराधी महिला से पानी मांगता है, इसी दौरान वह अचानक झपट्टा मारकर महिला के गले की चेन लूटकर फरार हो जाता है । अपराधियों द्वारा लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले एक अपराधी मोटरसाइकिल के पास धीरे-धीरे आता है और अपना मोटरसाइकिल स्टार्ट करता है । पीछे से दूसरा अपराधी दौड़ता हुआ मोटरसाइकिल के पास आकर पीछे बैठ जाता है और उसके बाद दोनों फरार हो जाते हैं । सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों के चेहरे दिख रहे हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे । पुलिस लोगों से भी अपील करती है कि कभी भी अनजान लोगों को घर में घुसने ना दें । यदि कोई इस प्रकार घर में घुसने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें .
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Jan 09, 2026 03:26:06
Latehar, Jharkhand:लातेहार अफीम की खेती के खिलाफ लातेहार पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर मनिका थाना क्षेत्र के पल्हैया पंचायत के प्रसांगन के जंगलों में 1 एकड़ भूमि में ट्रैक्टर चलाकर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम तस्करों को बड़ा नुकसान हुआ है। इधर, पुलिस के द्वारा संबंधित इलाकों में तैनात सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के पलहैया जंगल क्षेत्र थाना क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस की टीम पांच ट्रैक्टरों के साथ चिन्हित स्थल पर पहुंची और अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिले के हेरहंज, बारियातु आदि प्रखंडों के बॉर्डर एरिया में अफीम तस्करों के द्वारा अफीम की खेती कराई जाती है। लेकिन इस बार पुलिस अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट करने के लिए अभियान चला रही है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए लगभग 800 एकड़ भूमि में लगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया था। इससे अफीम तस्करों को बड़ा नुकसान हुआ था इसी कारण इस वर्ष जो सूचना आ रही है उसके अनुसार अपेक्षाकृत तस्करों के द्वारा कम मात्रा में अफीम की खेती की गई है। इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट करने के लिए भी लगातार कार्रवाई कर रही है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 09, 2026 03:25:38
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं तहसील की निम्बी जोधा उपतहसील में गुरुवार रात्रि को डीडवाना-कुचामन जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गोवंश से हो रही परेशानी, सफाई व्यवस्था की बदहाली, रोडवेज बस सेवा के अभाव तथा पेयजल किल्लत जैसी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। समस्याएं सुनने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 09, 2026 03:24:43
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में आज सबसे ज्यादा लुढ़का पारा, कड़ाके की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड अमरोहा जनपद में आज तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जिससे कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया। सुबह से छाए घने कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम बताया जा रहा है। ठंड और कोहरे की जुगलबंदी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। हाईवे नंबर-9 से लेकर शहर की सड़कों तक विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को खासा एहतियात बरतनी पड़ी। वहीं एक्यूआई 165 दर्ज होने से हवा की गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। ठंड और प्रदूषण के चलते सुबह के समय लोग घरों में दुबके नजर आए, जबकि जरूरी काम से निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम के इस बदले मिजाज ने साफ कर दिया है कि सर्दी अपने पूरे तेवर में आ चुकी है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 09, 2026 03:24:25
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से लेकर पातेपुर से है जहां अबाबाकपुर गाँव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई; देखते ही देखते दो घर आग की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गए. अबाबाकपुर गाँव के रहने वाले महेश महतो की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. महेश महतो महीनों से बेटी की शादी के लिए एक-एक सामान जुटा रहे थे. लेकिन उन्हें क्या मालूम कि शादी से पहले उनका दुख देखकर पूरा परिवार टूट जाएगा. आग लगने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने लगे. तभी घर की रसोई सिलेंडर में धमाका हुआ; धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग सके. महेश महतो के घर के पास वाले घर में भी आग लगी और उसमें रखे सिलेंडर में भी धमाका हुआ. इसके बाद दोनों घर जलकर खाक हो गए. सूचना मिलते ही पातेपुर थाना अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. महेश महतो और उनकी पत्नी यही कहते रहे कि बेटी की शादी कैसे होगी, सब कुछ बर्बाद हो गया. दमकल टीम समय पर पहुंचती तो कुछ सामान बच सकता था, लेकिन गाड़ी पानी की कमी के कारण आग नहीं बुझी और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 09, 2026 03:23:51
Ranchi, Jharkhand:पेसा कानून और मनरेगा को लेकर एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर ग्राम स्वराज और ग्रामीण अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने कार्यकाल के दौरान भूरिया कमेटी का गठन किया था और उसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पेसा कानून बनाया गया था। भूरिया कमेटी की रिपोर्ट ग्राम सभाओं को सशक्त करने वाली थी और पेसा कानून का मूल उद्देश्य भी गांवों को अधिकार देना था। दूसरी ओर, हमने मनरेगा जैसा कानून दिया, जो अपने आप में ऐतिहासिक था और जिसकी दुनिया भर में सराहना हुई। इस कानून के माध्यम से लोगों को अपने ही गांव में रोजगार मिला। यह केवल रोजगार योजना नहीं थी, बल्कि एक तरह की आर्थिक सुरक्षा और गारंटी थी। लेकिन आज स्थिति यह है कि पीएमओ तय करेगा कि किस गांव में काम होगा और कितना काम होगा। हम लोग विकेंद्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे थे, जबकि मौजूदा सरकार व्यवस्था को केंद्रीकृत कर रही है। इसका सीधा असर यह होगा कि पेसा कानून के तहत गांवों को जो अधिकार दिए गए थे, वे भी कमजोर होते चले जाएंगे। यह बीजेपी की सोच का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। जिस गांव को सशक्त करने का काम हमने किया था, आज वही सरकार उसे कमजोर करने में लगी हुई है। बीजेपी पेसा कानून और अधिकारों की बात तो करती है, लेकिन जब मनरेगा जैसे कानून को कमजोर कर गांवों से आर्थिक अधिकार और रोजगार छीन लिया जाएगा, तो फिर उनके पास बचेगा ही क्या? बाइट: सुबोध कांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jan 09, 2026 03:21:54
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में कड़ाके की ठंड है और सुबह और शाम को शीतलहरी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग जहां शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं वही बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के जंगली जानवरों की भी ठंड से बचाव के लिए बीएसएल और जू प्रबंधन के द्वारा उचित व्यवस्था किया गया है। प्रबंधन ने जहां यहां रह रहे 4 लेपर्ड यानी तेंदुआ के लिए ठंड से बचाव को लेकर रूम हीटर का व्यवस्था किया है वहीं हिरण सहित अन्य जानवरों के लिए अलाव का व्यवस्था किया गया है। इस उद्यान में कई तरह के जानवर है जहां भालू के बाड़ में भी रूम हीटर का व्यवस्था किया गया है। इस पार्क में जलहस्ती सहित तरह तरह के कई पक्षी और बंदर भी है जिसको लेकर भी उचित व्यवस्था और प्रबंध किया गया है ताकि ठंड से बचाया जा सके। इस उद्यान के पशु चिकित्सक डॉक्टर चक्रवर्ती का कहना है कि ठंड को देखते हुए जहां इन जानवरों को बाड़ में हीटर लगाया गया है वही विटामिन भी उचित मात्रा में दिया जा रहा है। बताते चले कि इस नेहरू जैविक उद्यान में 4 लेपर्ड है और जमीन में न बैठे और ठंड से बचाव किया जा सके इसको लेकर लकड़ी के पटरे की भी व्यवस्था किया गया है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Jan 09, 2026 03:18:50
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Jan 09, 2026 03:18:33
Parbhani, Maharashtra:अँकर- राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे यांच्या 3 कॉर्नर सभा आयोजित करण्यात आल्या होत्या, पहिली सभा 12,13 आज 16 या तीन प्रभागातील उमेदवारांसाठी सुमनताई गव्हाणे प्रशाला येथे घेण्यात आली, दुसरी सभा 3 आणि 6 प्रभागातील उमेदवारांसाठी गुलबाग येथे पार पडली. तर तिसरी सभा 2 आणि 7 क्रमांकाच्या प्रभागातील उमेदवारांसाठी आयोजित ज्यात झाली होती. शहराचा चेहरा मोहरा बदलून टाकण्यासाठी राष्ट्रवादी काँग्रेसला मतं द्या असे आवाहन सुनील तटकरे यांनी नागरिकांना केले. बहुजन समाजाच हितासाठी सत्तेमध्ये सहभागी होणे आवश्यक होते,एनडीमध्ये सहभागी झालो असलो तरी मागील 40 वर्षापासून शिव शाहू फुले आंबेडकरांच्या सामाजिक समतेवरती गेली 40 वर्ष आम्ही अजित दादांच्या नेतृत्वाखाली आम्ही काम करतोय,तीच विचारधारा पुढे नेण्याच काम आम्ही करतोय. आतापर्यंत सर्वाधिक वेळा अरर्भसंकल्प मांडण्याच काम आमचे नेते अजित पवार यांनी केलंय, अर्थसंकल्प मांडत असतांना वेगवेगळ्या समाजाला द्याय देण्याचं काम केलं, सर्वधर्मीयांसाठी लाडकी बहीण योजना लागू करण्यात आली. 2 कोटी 35 महिलांपर्यंत लाडकी बहीण योजना पोहोचवण्याचं आदिती तटकरे यांच्या मार्फत राष्ट्रवादी काँग्रेसने काम केलं आहे असे राष्ट्रवादीचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे म्हणाले...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top