छिंदवाड़ा में पार्किंग विवाद में डॉक्टर की युवकों से मारपीट
बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में डॉक्टर तारिक और उनके पड़ोसी के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। डॉक्टर तारिक ने इस विवाद के दौरान पड़ोसी युवकों की पिटाई कर दी। युवकों ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की, जहां कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने मामला दर्ज किया।
गीला और सूखा कचरा अलग करने पर निगम कर्मचारी पर हमला
बुधवारी बाजार क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा अलग करने पर एक निगम कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। युवक ने निगम कर्मचारी के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने कचरा पृथक करने के निर्देश दिए थे, जिससे युवक गुस्से में आ गया और उसके सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी संगठन ने कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
छिंदवाड़ा में BJP युवा मोर्चा ने संभाली सदस्यता अभियान की कमान
BJP की युवा इकाई युवा मोर्चा ने सदस्यता अभियान का जिम्मा संभाल युवाओं की टोली ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के बीच जाकर उन्हें BJP की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सांसद विवेक बंटी साहू के रिफ्रेंस द्वारा उनकी जोइनिंग हुई भाजपा नगर युवा मोर्चा द्वारा लगातार युवाओं को सदस्यता अभियान में जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा और छिंदवाड़ा को सदस्यता अभियान में प्रथम लाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि मालवी, रूपेश कैथवास, अंकित तिवारी अन्य कई उपस्थित रहे।
सोहागपुर मटन मार्केट में निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सोहागपुर, नगर पालिका निगम और कोतवाली पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम मटन मार्केट में संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और अराजकता को नियंत्रित करने के लिए निरीक्षण किया। यह कार्रवाई स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से की गई थी। नगर पालिका और पुलिस बल की इस पहल को स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने सराहा।
MP में प्रसव के दौरान गर्भवती की गई जान, अस्पताल में हंगामा, पुलिस पहुंची
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में रविवार रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती की जान चली गई, जिससे आहत परिजनों ने वार्ड में हंगामा कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। बताया जा रहा है कि शिशु की स्थिति सामान्य है।
जिला अस्पताल में रात के निरीक्षण के दौरान नहीं मिले असामाजिक तत्व
देर रात कोतवाली टीआई उमेश गोहलानी टीम के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि रात के समय असामाजिक तत्व शराब पीकर अस्पताल में हंगामा करते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रविवार रात को अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट और सभी पांचों फ्लोर का गहराई से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी असामाजिक तत्व नहीं मिला। टीम ने वॉर्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से कहा कि अगर उन्हें कोई असामाजिक व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।
गुलाबरा में विवाद के चलते आरोपी हुए गिरफ्तार
गुलाबरा में हुए स्कूली विवाद के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बचने के लिए अपनी उम्र छुपाई थी, लेकिन टीआई उमेश गोल्हानी ने मार्कशीट देखकर पाया कि सभी बालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया और 170बी एनएसएस की कार्यवाही की। एक अन्य कटर बाज को भी गिरफ्तार किया गया है।
छिंदवाड़ा में स्कूली विवाद के चलते छात्र पर धारदार हथियार से हुआ हमला
छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में एक स्कूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। उत्कृष्ट विद्यालय के एक छात्र पर दूसरे छात्र, 2 छात्रों ने कटर से हमला किया। हमले में पीड़ित छात्र को चोट लगी। उसे बचाने आए एक साथी पर भी हमला किया गया। घटना शाम के समय हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि पीड़ित छात्र की स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन उसके घाव लंबे हैं। यह घटना तब हुई जब पड़ोसी जिले में आईजी पुलिस व्यवस्था को लेकर निर्देश दे रहे थे।
जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, एसआई 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने आज कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जितेंद्र यादव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस पर लोकायुक्त की टीम ने एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला यह है कि कुछ दिन पहले रवि मालवी नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उसकी सुपारी देकर हत्या करवाना चाहते हैं। उसने दुर्गेश सोनी सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की थी।
भीषण सड़क हादसे में छिंदवाड़ा ड्रग इंस्पेक्टर की गई जान
चोरई बाईपास के दर्दनाक हादसे में छिंदवाड़ा ड्रग इंस्पेक्टर की जान चली गई। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच की। आईसर से हुई टक्कर में इंटर इंस्पेक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
MP के फव्वारा चौक हत्याकांड में सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
25 अगस्त 2024 को फव्वारा चौक पर कचरा बीनने वालों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई। हैदर, गोटिया, संतकुमारी और रजा ने मिलकर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। कोतवाली पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान चली गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कोतवाली निरीक्षक ने तीन टीमें गठित कीं। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
देर रात कबाड़ीवाले की पीट-पीटकर कर ली गई जान!
छिंदवाड़ा के फवारा चौक पर देर रात एक कबाड़ीवाले की लाठियों से पीट-पीट कर जान ले ली। मृतक अपनी पत्नी के साथ कबाड़ बीन रहा था जब दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। जान लेने वाले भी कबाड़ी का काम ही करते हैं। शहर में पुलिस की व्यवस्था लाचार होने की बात सामने आ रही है, जहां अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। पूर्व में महिला पुलिसकर्मी मुख्य चौक पर ड्यूटी निभाती थीं लेकिन अब पुलिस की उपस्थिति संदिग्ध समय और त्योहारों के दौरान भी कम हो गई है।
जन्माष्टमी पूर्व मटकी फोड़ कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू हुए शामिल
छिंदवाड़ा में जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजेता समिति को 55,555 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मध्य प्रदेश में 25 फीट ऊंचे खंभे से गिरा प्राइवेट ठेकेदार का युवक
जुन्नारदेव विधानसभा के श्रीझोत ग्राम में बिजली विभाग के प्राइवेट ठेकेदार का काम करते हुए युवक 25 फीट ऊंचे खंभे से गिर गया। गंभीर हालत में उसे तामिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तामिया हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से घायल युवकों की जान खतरे में
तेज रफ्तार बाइक के कीचड़ में फिसलने से घायल हुए युवकों को तामिया हॉस्पिटल में एक घंटे तक इलाज नहीं मिला। डॉक्टर दिनेश पलास की ड्यूटी पर न होने के कारण युवकों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। इस मामले की जांच की जाएगी।
विवेक बंटी साहू सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की 'मन की बात'
आज उमरेठ तहसील के ग्राम कुंडाली कला में भाजपा जिला प्रतिनिधि राकेश बेलवंशी के घर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम सुना। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
छिंदवाड़ा में पानी घरों में घुसने के कारण ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
छिंदवाड़ा ग्राम पंचायत के सारण गांव में पानी घरों में घुसने से नाराज ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया। सूचना पर पहुंची कुंडीपुरा चौकी पुलिस ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया।
MP के एक घर में आग लगने से कार जलकर हुई खाक
स्थानीय जनता कॉलोनी में शबाना खान के पति हबीब खान की कार में अचानक सिलेंडर से आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया। घटना के समय कार खाना बनाने के स्थान पर रखी थी, जहां चार-पांच सिलेंडर भी मौजूद थे। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग का कारण अज्ञात है और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मंदसौर में जर्जर मकान की लापरवाही से हुआ हादसा
मंदसौर के खान कॉलोनी में गली नंबर 4 में पुराना जर्जर मकान खरीदा और इसे आधा तोड़ दिया। तीन साल पहले किए गए इस कार्य के बाद मकान को पूरा नहीं तोड़ा गया। हाल की भारी बारिश के कारण मकान कमजोर हो गया और उसका आधा हिस्सा गिरकर पड़ोसी की बाउंड्री पर जा गिरा जिससे बाउंड्री टूट गई। पड़ोसी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मकान का हिस्सा कभी भी गिर सकता है ध्यान नहीं दिया। अब शेष जर्जर मकान भी ढहने की कगार पर है।
स्वतंत्रता दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण और सामूहिक भोजन का आयोजन
छिंदवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयोजन पुलिस ग्राउंड में हुआ, जहां जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू, जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों ने शासकीय स्कूल पहुंचकर छात्रों के साथ भोजन किया। भोजन से पहले छात्रों द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया गया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
छिंदवाड़ा सांसद भारी बारिश में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जिसका वीडियो हुआ वायरल
छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे भारी बारिश के बावजूद तिरंगा यात्रा में बुलेट चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पांढुर्णा से सौसर तक आयोजित इस यात्रा में, सांसद ने बारिश की परवाह किए बिना समापन स्थल तक तिरंगा लहराते हुए यात्रा पूरी की। उनके इस कार्य की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।
छिंदवाड़ा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, गैंग बनाकर दिया था चोरी को अंजाम
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर शहर में हो रही चोरी का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी को लेकर बताया कि तीन लोगों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया। शहर में लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस को सफलता मिल रही है वह ऐसे आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जुटे हुए है।
अमरवाड़ा में हुए चप्पल मामले के बाद सामने आए आरोपी पार्षद
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद में लाडली बहन पट्टा वितरण कार्यक्रम में आमंत्रण ना मिलने से नाराज दो महिला पार्षद और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान एक महिला पार्षद हाथ में चप्पल लेकर CMO के पीछे तक दौड़ गई थी । CMO ने इस मामले पर शासकीय कार्य में बाधा डालने मारपीट सहित जातिगत रूप से अपमानित करने की शिकायत अमरवाड़ा थाने में दर्ज की। जिसके बाद आरोपी पार्षद सामने आई और पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपना पक्ष रखा।
छिंदवाड़ा में सांसद विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस से पार्टनरशिप वाले नेताओं पर लगाई रोक
छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने सौसर में एक सभा के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ पार्टनरशिप वाले नेता अब भाजपा में नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा की पहली जीत के बाद अब कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने वाले नेताओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पार्टी किसी भी नेता को बर्दाश्त नहीं करेगी जो कांग्रेस के साथ मिलकर कार्य करता है।