
छिंदवाड़ा में पार्किंग विवाद में डॉक्टर की युवकों से मारपीट
बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में डॉक्टर तारिक और उनके पड़ोसी के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। डॉक्टर तारिक ने इस विवाद के दौरान पड़ोसी युवकों की पिटाई कर दी। युवकों ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की, जहां कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने मामला दर्ज किया।
गीला और सूखा कचरा अलग करने पर निगम कर्मचारी पर हमला
बुधवारी बाजार क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा अलग करने पर एक निगम कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। युवक ने निगम कर्मचारी के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने कचरा पृथक करने के निर्देश दिए थे, जिससे युवक गुस्से में आ गया और उसके सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी संगठन ने कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
छिंदवाड़ा में BJP युवा मोर्चा ने संभाली सदस्यता अभियान की कमान
BJP की युवा इकाई युवा मोर्चा ने सदस्यता अभियान का जिम्मा संभाल युवाओं की टोली ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के बीच जाकर उन्हें BJP की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सांसद विवेक बंटी साहू के रिफ्रेंस द्वारा उनकी जोइनिंग हुई भाजपा नगर युवा मोर्चा द्वारा लगातार युवाओं को सदस्यता अभियान में जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा और छिंदवाड़ा को सदस्यता अभियान में प्रथम लाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि मालवी, रूपेश कैथवास, अंकित तिवारी अन्य कई उपस्थित रहे।
सोहागपुर मटन मार्केट में निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सोहागपुर, नगर पालिका निगम और कोतवाली पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम मटन मार्केट में संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और अराजकता को नियंत्रित करने के लिए निरीक्षण किया। यह कार्रवाई स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से की गई थी। नगर पालिका और पुलिस बल की इस पहल को स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने सराहा।
MP में प्रसव के दौरान गर्भवती की गई जान, अस्पताल में हंगामा, पुलिस पहुंची
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में रविवार रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती की जान चली गई, जिससे आहत परिजनों ने वार्ड में हंगामा कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। बताया जा रहा है कि शिशु की स्थिति सामान्य है।