छतरपुर में सर्किट हाउस तिराहा के पास महाराजा होटल के फर्स्ट फ्लोर पर अत्याधुनिक डर्मालक्स स्किन क्लीनिक का उद्घाटन छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने फीता काटकर किया। डॉक्टर रविंद्र गुप्ता (अपोलो दिल्ली) और डॉक्टर श्रीमती सपना गुप्ता (MBBS, DGO मुंबई) ने अपनी टीम के साथ उनका स्वागत किया। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कम कीमत में बेहतर इलाज की सेवा प्रदान करने की सलाह दी, ताकि छतरपुर वासियों को इस क्लीनिक का अधिकतम लाभ मिल सके।

छतरपुर मे अत्याधुनिक डर्मालक्स स्किन क्लीनिक का उद्घाटन विधायक ललिता यादव ने किया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महराजगंज, केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. हाईस्कूल में कोल्हुई क्षेत्र के टॉपर अभय कुमार ने आगे की तैयारियों को लेकर कहा कि मैं आईएएस बनना चाहता हूं, तो एक छात्र ने इंजिनियर बनने की बात कही. स्कूल प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन ने इस शानदार सफलता के लिए बच्चों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों के लगनशीलता एवं कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कुशल शिक्षकगण को भी सराहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल प्रयास के बिना यह सफलता संभव नहीं हो पाती।
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर तेज बारिश हुई। जहां देश भर में आसमान से आग के गले बरस रहे हैं और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं पचमढ़ी हिल स्टेशन में बारिश की वजह से तापमान 15 से 20 डिग्री हो गया है और शाम को ठंड का एहसास होता है। झरने अपने पूरे उफान पर हैं, पर्यटक झरनों और बारिश का खूब लुत्फ उठा रहा है। पचमढ़ी में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो रही है। पचमढ़ी की सुंदरता को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या मैं इजाफा।
राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता व रणजीत सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार सहवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गोद लिए गए 10 सक्रिय टीवी रोगियों को पोषण किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 3,494 टीबी मरीज दवा खा रहे है, जिसमे से इस सेवा से 560 अभी वंचित थे. उन सभी मरीजों को पोषण किट प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने स्वास्थ्य केंद्र भीटी का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में अफरा -तफरी मच गई. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉक्टरों पर वेतन बाधित करते हुए डॉक्टरों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि कोई भी कमी पाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए है।
पीलीभीत के बिलसंडा सीएचसी अधीक्षक डॉ आलमगीर ने स्टॉफ नर्सों व ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर के साथ मीटिंग कर सीएचसी पर जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा कराए जाने वाले प्रसव के लाभार्थियों की धनराशि अब उनके खाते में सीधे ट्रांसफर करने के कवायद शुरू कर दिए है। जिसके लिए ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्स व ANM संबंधित को लाभार्थी का पूरा डेटा मंत्रा एप में फीड करना होगा। तभी लाभार्थी को लाभ मिल सकेगा। वहीं सूत्रों की माने तो ऑफ लाइन फॉर्म जमा होने की प्रक्रिया खत्म होने से उगाही के धंधे पर लगाम जरूर लगेगी।
हाथरस जिले के बिसावर गांव में अंग्रेजों के जमाने में बना आयुर्वेदिक अस्पताल आज बदहाल हालत में है। करीब 70 साल पहले नगला मदारी के समाजसेवी रामसहाय ने इस अस्पताल के लिए जमीन दान दी और भवन बनवाया था। पहले यह अस्पताल आयुर्वेदिक इलाज के लिए जाना जाता था लेकिन अब इसकी इमारत जर्जर हो चुकी है। बरसात के समय बाजार का पानी इसमें भर जाता है क्योंकि अस्पताल सड़क से करीब पांच फीट नीचे बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ध्यान दे तो यह पुराना अस्पताल दोबारा आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए उपयोगी बन सकता है।
हापुड़ में दबंगों का आतंक देखने को मिला है, दबंगों ने ड्यूटी जाते समय एक युवक का अपहरण किया और उसके बाद जंगल में ले जाकर उसको बेरहमी से पीटा है. पीड़ित तरुण शर्मा ने बताया है कि मैं बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए मेरठ जा रहा था तभी गढ़ फाटक पर 3 लड़कों ने मुझे अन्य साथियों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया और उसके बाद मेरा अपहरण करके एक जंगल में लेकर चले गए और मुझे बेरहमी से लाठी-डंडे, धारदार हथियारों से पीटा गया. इतना ही नहीं दबंगों ने मेरे मुंह में तमंचे की नाल देकर मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद दबंग पीड़ित को अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हुए थे, अब मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनूपशहर के मस्तराम घाट पर भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनकी मूर्ति के सामने हवन किया गया और पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी यूनियन के मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने दी। उन्होंने संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को टोपी पहनाकर सम्मानित किया और बताया कि टोपी भारतीय संस्कृति में सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक मानी जाती है। वरिष्ठ किसान नेता मदनपाल प्रधान ने बाबा टिकैत के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नोएडा के थाना सेक्टर-24 इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और एक चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है।
Video Credit: @noidapolice
थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 चोरी किए गए एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 4 चाकू और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
Video Credit: @noidapolice