Back
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - बर्दा वीट में विस्फोटक से मादा सांभर का शिकार, वन अमले में हड़कंप

Rajesh Chourasia
Apr 04, 2025 15:36:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh

मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफर के बर्धा वीट में विस्फोटक के जरिए मादा सांभर का शिकार, पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफर के बर्धा वीट में विस्फोटक के जरिए मादा सांभर का शिकार हो गया, अज्ञात शिकारियों द्वारा आर एफ 65 वनक्षेत्र में नाले के पास रखे गए देशी हथगोला विस्फोटक सामग्री को खाने से ब्लास्ट हुआ और साम्भर का जबड़ा फटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.  सांभर के शिकार के बाद वन अमले और पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप के हालात बने हुए हैं। घटना के दूसरे दिन पन्ना टाइगर रिजर्व से अधिकारी, वन अमला और डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर पँहुची और शिकारियों की पतासाजी और सर्चिंग शुरू की गई हैं।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|