Back
Vipin Kumar
Followकानपुर देहातः पुखरायां सीएचसी में बने रैन बसेरा का एसडीएम न्यायिक शिखा सिंह ने किया निरीक्षण
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
एसडीएम न्यायिक शिखा सिंह ने मंगलवार देर शाम सीएचसी पुखरायां में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। रैन बसेरा में अंधेरा देख केयर टेकर जितेन्द्र कुमार से पूछा तो केयर टेकर ने बताया कि तार में फाल्ट हो गया है। ठीक कराया जा रहा है।
0
Report
कानपुर देहात: छतेनी के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से बाइक सवार अज्ञात युवक हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
झांसी और कानपुर हाइवे पर छतेनी गांव के निकट मंगलवार क़रीब 5 बजे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे बाइक सवार अज्ञात युवक घायल हो गया। घायल युवक को बेहोशी हालत में सीएचसी लाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात डा सौरभ के द्वारा प्राथमिक उपचार करने पर हालत में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
2
Report
Kanpur Dehat - पिपरी के निकटअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:
बरौर थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर गांव निवासी जैकी 28 वर्ष सोमवार की देर शाम बाइक से कालपी से भोगनीपुर की ओर बाइक से जा रहा था । रास्ते में पिपरी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जैकी की मृत्यु हो गई। सूचना पर सीएचसी पुखरायां पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ।
0
Report