Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vipin Kumar
Kanpur Dehat209111

खेत में धान लगाते समय किसान को जहरीले कीड़े ने काटा, मेडिकल कॉलेज रेफर

VKVipin KumarJul 27, 2025 13:07:33
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी रामप्रकाश रविवार को खेत में धान लगा रहे थे। तभी उनके बाएं पैर में जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन किसान को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किसान को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
14
comment0
Report
Kanpur Dehat209111

Kanpur Dehat: गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की गई जान, एक घायल

VKVipin KumarMay 11, 2025 09:40:42
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव के छोटेलाल और विनोद (40) बाइक से पुखरायां गल्ला लेने जा रहे थे, तभी भोगनीपुर के पास एक गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई, जबकि छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

0
comment0
Report
Kanpur Dehat209111

Kanpur dehat - पुखराया में बस की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत!

VKVipin KumarMay 03, 2025 04:09:27
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
पुखराया कस्बे के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी अनुराग 18, पड़ोसी वीरू 20 व रिश्तेदार हंसेमऊ के अर्जुन के साथ शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाइक पुखरायां से हांसेमऊ की ओर जा रहे थे। पटेल चौक के निकट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनुराग, वीरू व अर्जुन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा कर हंगामा करने लगे। कोतवाल अंजन कुमार ने परिजनों को समझाबुझकर कर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक एक लेन में जाम लगा रहा। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
1
comment0
Report
Kanpur Dehat209111

Kanpur dehat - पुखरायां में बस ने ई लोडर को मारी टक्कर, चालक घायल

VKVipin KumarMay 01, 2025 11:51:30
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
पुखरायां कस्बे के हरदुआ ओवरब्रिज के निकट गुरुवार को बस ने ई लोडर में टक्कर मार दी। जिससे ई लोडर चालक पुखराया के वार्ड नंबर 4 निवासी जयचंद घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायल को सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Kanpur Dehat209111

Kanpur Dehat - दर्दनाक सड़क हादसा: दो लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम

VKVipin KumarApr 22, 2025 13:40:26
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

अंकोढ़ी गांव के रामभजन ने बताया कि पुत्र बृजेन्द्र 30, नाती सुरजीत 8 और गांव के ही नन्दू (32) बाइक से मूसानगर क्षेत्र के बक्सरा गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। मुगल रोड पर हलिया गांव के निकट कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने नंदू और बृजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top