Back
Vipin Kumarदिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद कानपुर देहात में हाई अलर्ट
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद कानपुर देहात में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। रेलवे स्टेशनों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया। डीआईजी हरीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ पुखरायां स्टेशन पहुंच चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग समेत अन्य समानों की चेकिंग की गई। झांसी से कानपुर की ओर जा रहे साबरमती एक्सप्रेस में डॉग स्क्वायड के साथ कोच में चेकिंग की गई।
0
Report
खेत में धान लगाते समय किसान को जहरीले कीड़े ने काटा, मेडिकल कॉलेज रेफर
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी रामप्रकाश रविवार को खेत में धान लगा रहे थे। तभी उनके बाएं पैर में जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन किसान को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किसान को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
14
Report
Kanpur Dehat: गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की गई जान, एक घायल
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव के छोटेलाल और विनोद (40) बाइक से पुखरायां गल्ला लेने जा रहे थे, तभी भोगनीपुर के पास एक गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई, जबकि छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
0
Report
Kanpur dehat - पुखराया में बस की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत!
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
पुखराया कस्बे के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी अनुराग 18, पड़ोसी वीरू 20 व रिश्तेदार हंसेमऊ के अर्जुन के साथ शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाइक पुखरायां से हांसेमऊ की ओर जा रहे थे। पटेल चौक के निकट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनुराग, वीरू व अर्जुन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा कर हंगामा करने लगे। कोतवाल अंजन कुमार ने परिजनों को समझाबुझकर कर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक एक लेन में जाम लगा रहा। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
1
Report
Advertisement
Kanpur dehat - पुखरायां में बस ने ई लोडर को मारी टक्कर, चालक घायल
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
पुखरायां कस्बे के हरदुआ ओवरब्रिज के निकट गुरुवार को बस ने ई लोडर में टक्कर मार दी। जिससे ई लोडर चालक पुखराया के वार्ड नंबर 4 निवासी जयचंद घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायल को सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
0
Report