भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव के छोटेलाल और विनोद (40) बाइक से पुखरायां गल्ला लेने जा रहे थे, तभी भोगनीपुर के पास एक गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई, जबकि छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।