Back
Vipin Kumar
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur Dehat - महिला को जहरीले कीड़े ने काटा, बिगड़ी हालत

Vipin KumarVipin KumarApr 05, 2025 19:25:59
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुगांव गांव निवासी मुन्नू की पत्नी रामवती शनिवार को घर में काम कर रही थी। तभी उनको जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए।
0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा

Vipin KumarVipin KumarApr 04, 2025 05:53:18
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
रोडवेज बस के चालक झांसी के नितेश ने बताया कि गुरुवार को वह लखनऊ से बस लेकर झांसी जा रहा था। बस में करीब 50 सवारियां बैठी थी। पुखरायां पटेल चौक के निकट बस सड़क किनारे खड़ी कर सवारी उतार रहा था। तभी दूसरी लेन से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बड़ा हादसा टल गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व हाइवे के कर्मचारियों ने ट्रक को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। वहीं सवारियों को दूसरी बस में बैठकर गंतव्य को भेजा गया है।
0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - युवती को जहरीले कीड़े ने काटा, जिला अस्पताल रेफर

Vipin KumarVipin KumarApr 01, 2025 09:57:23
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली के जलालपुर गांव निवासी प्रतीक ने बताया कि भतीजी रजनी मंगलवार को घर के निकट थी. तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर भतीजी को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

Vipin KumarVipin KumarMar 15, 2025 07:27:24
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
देवराहट थाना क्षेत्र के नगवा बांगर गांव निवासी रघुवीर 32 ने संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
1
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat- जहरीले कीड़े के काटने से हुई भट्ठा मजदूर की मृत्यु

Vipin KumarVipin KumarMar 15, 2025 04:34:43
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

बरौर थाना क्षेत्र के रायरामापुर गांव निवासी रवि गौतम उम्र 32 वर्ष भोगनीपुर के हलधरपुर गांव के निकट एक भट्ठे मे पथाई का काम करते थे। शुक्रवार को युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। युवक को उपचार के लिए सीएचसी कराया लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु  हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

0
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur dehat - पुखरायां में श्याम प्रेमियों ने निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा

Vipin KumarVipin KumarMar 10, 2025 15:05:03
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:

पुखरायां कस्बे में सोमवार को श्याम प्रेमियों ने खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली. यात्रा मीरपुर के एक निजी गेस्ट हाउस से शुरू हुई। जो नाथू तालाब के निकट खाटू श्याम मंदिर में समाप्त हुई. लोगों ने जगह जगह स्वागत किया, वहीं महिलाएं भक्ति गीतों पर थिरकती रही।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: भोगनीपुर में भाकियू की मासिक पंचायत, किसानों की समस्याओं पर चर्चा

Vipin KumarVipin KumarMar 10, 2025 13:22:35
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक छह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को सौंपा।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: ट्रैक्टर ट्राली अनियमित होकर पलटने से चालक की गई जान

Vipin KumarVipin KumarMar 04, 2025 10:31:26
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

बरौर का 26 वर्षीय युवक, नीरज शर्मा का ट्रैक्टर चलाते था। सोमवार देर शाम वे मौरंग और सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था, तभी निगोही के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur dehat - डंफर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु

Vipin KumarVipin KumarFeb 28, 2025 10:27:09
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली के छतेनी गांव निवासी विवेक 24 शुक्रवार को बाइक से अकबरपुर के जैनपुर फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था, रास्ते में डीग के निकट डंफर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था ।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: मूसानगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 67 जोड़ों ने लिए सात फेरे

Vipin KumarVipin KumarFeb 25, 2025 14:47:42
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

मंगलवार को मूसानगर कस्बे में दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 67 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और नए जीवन की शुरुआत की। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं, समाजसेवियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद जीवन की कामना की।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

KANPUR DEHAT-भोगनीपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट संशोधन बिल के विरोध में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Vipin KumarVipin KumarFeb 25, 2025 13:25:25
Pukhrayan, Uttar Pradesh:
एडवोकेट संशोधन बिल के विरोध में बार काउंसिलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मंगलवार को बार एसोसिएशन भोगनीपुर के अधिवक्ताओं ने शान्ति प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। बार एसोसिएशन भोगनीपुर के अध्यक्ष रामजन्म की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी भी की।
0
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: राप्ती सागर एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की गई जान

Vipin KumarVipin KumarFeb 21, 2025 16:13:46
Sithmara, Uttar Pradesh:

पुखरायां कस्बे के भगवती नगर निवासी युवक की राप्ती सागर ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। हादसा शुक्रवार को पुखरायां स्टेशन पर झांसी की ओर जा रही ट्रेन के दौरान हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - दरवाजे में आ रहे करंट की चपेट में आकर महिला हुई घायल

Vipin KumarVipin KumarFeb 20, 2025 07:53:36
Bhognipur, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली के हीरापुर गांव निवासी बबलू ने बताया कि मां चंद्रकली गुरुवार करीब 12 बजे घर में लोहे के दरवाजे में आ रहे करंट की चपेट में आकर घायल हो गई. परिजन महिला को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए. जहां पर महिला का उपचार चल रहा है।

0
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur Dehat - ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल

Vipin KumarVipin KumarFeb 19, 2025 13:29:13
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनापुर मोड़ के निकट बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में थाना घाटमपुर के भदरस के शहंशाह 23 की मौत हो गई. वहीं अन्य 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखरायां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

0
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

KANPUR DEHAT-कृष्णा नगर मंडी पुखरायां में भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Vipin KumarVipin KumarFeb 19, 2025 13:10:22
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:
पुखरायां कस्बे के कृष्णा नगर मंडी में चल रही भागवत कथा के समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे चकचलपुर, परेहरापुर, दुर्गदासपुर, आस्तिया, चौकी, दलेल नगर समेत आसपास के गांवों से आए हजारों भक्तों ने भगवान का प्रसाद छका। भंडारा सुबह 10 से शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
0
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur Dehat: मदनूपुर में जंगली जानवर ने हमला कर तीन ग्रामीणों को किया घायल

Vipin KumarVipin KumarFeb 13, 2025 09:55:13
Chapar Ghata, Uttar Pradesh:

देवराहट थाना क्षेत्र के मदनूपुर गांव निवासी लालसिंह ने बताया कि गांव के ही हाकिम सिंह व उनका पुत्र सत्यम खेत पर थे तभी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। वह बचाने गया तो जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जंगली जानवर को घेर कर मार गिराया। घायलों को उपचार के लिए CHC पुखरायां में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur dehat - कैबिनेट मंत्री ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की शिकायतें

Vipin KumarVipin KumarFeb 09, 2025 04:50:34
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

पुखरायां कस्बे की पटेल चौक स्थित कार्यालय में शनिवार की शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायते सुनी. आसपास के क्षेत्र से जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई. शिकायतें संबंधित अधिकारियों को देते हुए उनके जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए हैं।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: छतेनी में युवक के हाथ में पटाखा फटने से युवक का हाथ हुआ जख्मी

Vipin KumarVipin KumarFeb 08, 2025 04:05:46
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के छतेनी गांव में छठी समारोह के दौरान पटाखा फोड़ते समय हादसा हो गया। महताब नामक युवक शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपने चचेरे भाई हसीन अहमद की बेटी के छठी कार्यक्रम में पटाखे फोड़ रहा था तभी एक पटाखा उसके हाथ में फट गया। हादसे में वह घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सीएचसी पुखरायां पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat - ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Vipin KumarVipin KumarFeb 06, 2025 15:48:22
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार शाम अनियंत्रित ट्रक ने दो बाईकों में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार देवराहट थाना के लखनापुर के प्रवीण उर्फ पुष्पेंद्र 20 की मौत हो गई. वहीं साथी थाना सट्टी के स्वरूपपुर के संतशरण घायल हो गया. वहीं दूसरी बाइक सवार लखनापुर के आलोक घायल हो गए. घायलों को सीएचसी पुखरायां लाया गया. बाइक सवार युवक अहरौली के निकट निजी गेस्टहाउस से लखनापुर जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान

Vipin KumarVipin KumarFeb 06, 2025 09:21:45
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

पुखरायां कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय इकबाल बुधवार देर शाम सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में इकबाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

कानपुर देहातः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Vipin KumarVipin KumarFeb 04, 2025 14:51:48
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली के मांचा गांव निवासी शशांक (25) मंगलवार को बाइक से भोगनीपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में अहरौली शेख के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शशांक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

Kanpur Dehat: स्कूटी को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, एक की गई जान

Vipin KumarVipin KumarJan 28, 2025 13:22:21
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

बर्रा 7 कानपुर के निवासी  युवक मंगलवार को अपनी मित्र की नानी सीता के साथ बाइक से पुखरायां तहसील आए थे। वापस लौटते समय लगभग 2 बजे पटेल चौक के निकट ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रिषभ गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीएचसी पुखरायां लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

0
Report
Kanpur Dehat209112blurImage

कानपुर देहातः दुष्कर्म के आरोपी को भोगनीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vipin KumarVipin KumarJan 25, 2025 10:52:48
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर पुलिस ने शुक्रवार को पुखरायां मंडी मोड़ के पास से पॉक्सो के आरोपी को गिरफ्तार किया। आज करीब 3 बजे मेडिकल परीक्षण के बाद युवक को न्यायालय भेजा गया। आरोपी की थाना देवराहट के प्रेमपुर गांव का निवासी है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

कानपुर देहातः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को मारा टक्कर, पत्नी की मौत

Vipin KumarVipin KumarJan 24, 2025 17:48:17
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

अमरौधा कस्बा के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद वासिद ने बताया कि शुक्रवार को बाइक से पत्नी साहबी बेगम के इलाज के लिए कानपुर गए थे। वापस लौटते समय सोम ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल दंपति को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां डॉक्टर ने सहाबी बेगम को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

कानपुर देहातः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त

Vipin KumarVipin KumarJan 21, 2025 10:30:31
Pukhrayan, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हलधरपुर गांव के पास झांसी-कानपुर रेल लाइन पर सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

0
Report
Kanpur Dehat209311blurImage

कानपुर देहातः छुट्टा पशुओं से परेशान होकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Vipin KumarVipin KumarJan 17, 2025 11:54:45
Kurwa Khurd, Uttar Pradesh:

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के किसानों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार प्रिया सिंह को ज्ञापन दिया। किसानों ने जल्द से जल्द छुट्टा पशुओं की समस्या सेे निजात दिलाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि इतनी भीषण ठंडी में पूरी रात जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं और छुट्टा पशु उनकी मेहनत से फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

0
Report