बुरहानपुर में रिमझिम बारिश जारी है। बैतूल में भारी वर्षा के कारण पारस दोह डैम के दो गेट खोले गए हैं, जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान 220.800 मीटर तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन अलर्ट है और ताप्ती नदी के सभी घाटों पर होमगार्ड की टीमें तैनात हैं। लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है। आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अस्थाई शिविरों में स्थानांतरित करने की तैयारियां की जा रही हैं।
बुरहानपुर में ताप्ती नदी में बाढ़ का खतरा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महोली थाना क्षेत्र के कचूरा पाना गांव में दो पक्षों में आर०सी सी. सड़क के विरोध करने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नेपाल-भारत सीमा से सटे गोपालपुर में बाबा गोरखनाथ के प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री देवेंद्र राज कंडेल ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। यहां का मंदिर मिनी गोरखनाथ के नाम से विख्यात है। बच्चों ने मेले का आनंद लिया, और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। नेपाली प्रशासन पूरी तरह से मंदिर और मेले की व्यवस्था संभालने में जुटा रहा।
मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु प्रयागराज, हरिद्वार, गंगाधाम तिगरी और हापुड़ के ब्रजघाट जैसे तीर्थ स्थलों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अमरोहा के गंगाधाम तिगरी में सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही लेकिन दोपहर तक संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसी तरह गजरौला के इंदिरा चौक पर भी भक्तों की आवाजाही देखी गई। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ पर्व का आनंद ले रहे हैं।
मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या को हल न होने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की। उनका कहना है कि जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।
मैनपुरी के करहल CHC में सरकारी एंबुलेंस की खस्ताहाल स्थिति सामने आई है। यूपी सरकार की ओर से हर गरीब को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संचालित 108 एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस जर्जर टायरों के सहारे चल रही है। टायरों की खराब हालत को लेकर हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के टायर बदलवाने और इसे दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि मरीजों को सुरक्षित और बेहतर सेवा मिल सके।
मैनपुरी जिला अस्पताल के सीएमएस मदनलाल ने देर रात इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई मरीजों को कंबल उपलब्ध नहीं मिले जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। CMS ने कहा कि हर मरीज को पूरी चिकित्सा सुविधा दी जाएगी चाहे एक्स्ट्रा दवाइयां हों या प्लास्टर की जरूरत हो। इसी दौरान एक सड़क हादसे में घायल युवक ने प्राइवेट अस्पताल रेफर किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। सीएमएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने कालिख पोत दी। प्रतिमा से छेड़छाड़ की इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शुक्लागंज , गंगाघाट के आनंद घाट पर गंगा किनारे सुबह से गंगा स्नान करने वालो की भीड़ एकत्रित होने लगी। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीप दान, हवन, यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है।कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु का पूजन करने से पापों का नाश होता है। इस दिन गंगा स्नान से शरीर में पापों का नाश व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
खरेला के महामुनि आश्रम में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 14 जनवरी को इस पावन पर्व पर लोगों ने मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया और भंडारा आयोजित कर सभी में भोजन वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया।
बस्ती जिले में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती के बाद अवैध कारोबारियों पर सख्ती शुरू हो गई है। SP के निर्देश पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रमजानकी मार्ग से गुजर रहे एक ट्रक को रोका गया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक घबरा गया और बंधे के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तलाशी में 21 गौवंश मिले। पुलिस ने सभी गौवंश को इलाज और परीक्षण के बाद रमना तौफीक गौशाला भेज दिया। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।