
Burhanpur - ग्राम बीलाली में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा ग्राम पंचायत भवन, ग्राम बीलाली तहसील गोंगावा, जिला खरगोन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जिसमें 25 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. संजय बिरला एवं डॉ. विशाल पाटीदार (जनरल फिजिशियन) ने मौसमी बीमारियों जैसे वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, थकान व ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं के बारे में ग्रामीणों को परामर्श दिया। मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और उचित दवाइयां भी प्रदान की गईं।
बुरहानपुर मे चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुरहानपुर की शिकारपुरा पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी ने एक पल्सर बाइक चुराई थी और उसे कुछ किलोमीटर दूर खेत में छुपा दिया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
बुरहानपुर में महिलाओं ने कलेक्टर से की सरपंच सचिव के खिलाफ शिकायत
बुरहानपुर में महिलाओं ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत की, आरोप है कि वे गांव में नहीं आते और इससे गांव में अनियमितताएं बढ़ रही हैं। महिलाओं ने बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल की जनसुनवाई में अपनी समस्याएं उठाईं और सरपंच व सचिव से गांव की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बुरहानपुर में कलेक्टर की जनसुनवाई में नागरिकों ने उठाई समस्याएं
मंगलवार को बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सिलवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी शिकायतें और समस्याएं बताईं। कलेक्टर ने नागरिकों को न्याय देने का आश्वासन दिया है।
बुरहानपुर में बुजुर्ग महिला की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की कि उन्हें पिछले 6 साल से अनाज नहीं मिल रहा है। इस शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और महिला को संबंधित विभाग के पास भेज दिया है।