Burhanpur - शासकीय नाले की जमीन पर बने 10 पक्के मकानों पर चला बुलडोजर, नगर निगम टीम ने की कार्रवाई
बुरहानपुर के शिकारपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, शासकीय नाले की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 10 पक्के मकानों पर मंगलवार को जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश में यहां पर जल भराव होता है इसलिए पांडुमल चौराहे से शिकारपूरा तक नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. नाले की चौड़ाई के लिए जिन लोगों ने अतिरिक्त निर्माण किया था उनको हटाने की कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने 10 दिन पहले ही मकान मालिकों को नोटिस जारी कर सूचना दी गई थी. सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती में कार्रवाई की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|