ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा ग्राम पंचायत भवन, ग्राम बीलाली तहसील गोंगावा, जिला खरगोन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जिसमें 25 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. संजय बिरला एवं डॉ. विशाल पाटीदार (जनरल फिजिशियन) ने मौसमी बीमारियों जैसे वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, थकान व ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं के बारे में ग्रामीणों को परामर्श दिया। मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और उचित दवाइयां भी प्रदान की गईं।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पंचकूला। सेक्टर-17 स्थित इंदिरा कॉलोनी में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे कॉलोनीवासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान घरों में पाँच-पाँच फीट तक पानी भर गया, जिससे घर का सारा सामान खराब हो गया। यहां तक कि खाने-पीने का सामान भी बर्बाद हो गया, जिसके कारण परिवारों के सामने भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है।
कॉलोनीवासियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि नेता केवल वोट लेने के समय कॉलोनी में आते हैं, लेकिन जब जनता किसी मुश्किल का सामना करती है, तो कोई भी राजनीतिक व्यक्ति उनकी सुध नहीं लेता।
इस बीच समाजसेवी दीपक गर्ग कॉलोनी में पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वह प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराएंगे, ताकि कॉलोनी में स्थायी समाधान निकाला जा सके।
टोहाना में भारी बरसात से जगह जगह जलभराव
टोहाना के नागरिक अस्पताल में जलभराव का वीडियो आया सामने
नागरिक अस्पताल के बाहर और आपातकालीन विभाग में भरा बरसाती पानी
मरीजो के साथ साथ मेडिकल और अस्पताल स्टाफ को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
जलभराव के सामने प्रशासनिक दावे हुए फेल
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले गंगरार में चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा जा रहा एक ट्रेलर हादसे का शिकार हुआ। ट्रेलर आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक मारने से पीछे जा टकराया। घटना जोजरो का खेड़ा, देवनारायण मंदिर के पास हुई। ओवर ब्रिज पर जाम के कारण वाहनों को रॉन्ग साइड से गुजरना पड़ा। हादसे के समय एक कार को बचाने की कोशिश में ट्रेलर ने अचानक ब्रेक मारा। इससे ड्राइवर केबिन में फँस गए। ग्रामीणों ने केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर
श्री गंगानगर के होमगार्ड जवान की बड़ी करतूत
पत्नी और साले पर रंजिश वश मुकदमा करवाने के लिए होमगार्ड जवान ने साले के घर में रख दी नशीली गोलियां
पुलिस को एक अध्यापक व उसकी बहन पर नशीली गोलियां बेचने की किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से दी सूचना
पुलिस को घर के नकारा शौचालय मे नशीली गोलियां पड़े होने की दी थी सूचना
मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय से बरामद की थी 800 प्रेगाबेलीन नशीली टेबलेट
होमगार्ड की पत्नी ने पति पर रंजिशवश मुकदमे मे फंसाने की नियत से नशीली टेबलेट घर मे छिपाने के आरोप का दर्ज कराया मुकदमा
CI रामप्रताप वर्मा कर रहे मामले की जांच
दामोदर प्रसाद आमेर
जयपुर
कल से बारिश के चलते नाले में पानी का बहाव तेज हुआ,
रोड़ से निकलते नाले का पानी में बही स्कॉर्पियो कार,
कार सवार लोगों को लोगों की मदद से निकाला बाहर,
जेसीबी की सहायता से स्कॉर्पियो कार को निकाला बाहर,
नगर निगम प्रशासन की लापरवाही आई सामने
प्रशासन को शिकायतों के बावजूद भी नहीं हुईं कोई कार्रवाई,
नाई की थड़ी से जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है,
आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से प्रशासन नहीं ले रहा सबक,
बयाना(भरतपुर)
बयाना में मूसलाधार बरसात के बाद बांध और एनीकट हुए लबालब,
तेज बरसात के बाद कैर एनीकट टूटने से कलसाड़ा बल्लभगढ़ मार्ग हुआ बंद,
वहीं एनीकट के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार युवक,
गनीमत रही की मौके पर मौजूद युवाओं की मुस्तैदी से बच गई दोनों बाइक सवार युवकों की जान,
घटना के चलते तेज बहाव में दो बाइक पानी में बह गई,
हादसे कि सूचना मिलते ही बयाना की कलसाड़ा एवं भुसावर थाना क्षेत्र की बल्लभगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से यातायात किया बंद,
बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत कैर में स्थित एनीकट के टूटने का है मामला।
एवज पांचाल
जयपुर
ड्रीम मैजिक मार्ट प्रा. लि. पर फूड सेफ्टी टीम की बड़ी कार्यवाही।
एक्सपायर्ड फूड, कॉकरोच व बिना मेडिकल स्टाफ… टीम ने माल नष्ट किया।
स्विगी इंस्टामार्ट से जुड़ी फर्म पर मिलावट की शिकायत, जांच जारी।
घी-माजा के सैंपल लिए, जांच रिपोर्ट के बाद होगी कानूनी कार्रवाई।
ऑप्थैल्मिक सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन “कॉवनपोर ऑप्थैल्मिक कोलोक्वियम” दिनांक 30–31 अगस्त 2025 को रॉयल क्लिफ, कानपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन 31 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मनीष महेन्द्र और सचिव डॉ. मोहित खट्टरि के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी. रामामूर्ति उपस्थित रहे, जबकि डॉ. गौरव लूथरा और डॉ. सुहास हल्दिपुरकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर सुशोभित हुए। साथ ही यूपीएसओएस के अध्यक्ष डॉ. मलय चतुर्वेदी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया।
ఉప్పల్ నియోజకవర్గం నాచారం విలేజ్. వి ఎస్ టి కాలనీలో జై శ్రీరామ్ యూత్ అసోసియేషన్ వినాయక మండపానికి ముఖ్యఅతిథిగా సోషల్ వర్కర్స్ సోమ భావనగౌడ్ విచ్చేసి ప్రత్యేక పూజలు నిర్వహించారు. ఈ సందర్భంగా భావన గౌడ్ మాట్లాడుతూ రాష్ట్ర ప్రజలందరూ ప్రజలందరూ సుఖ సంతోషాలతో ఉండాలని అనునాధుని ఆశీస్సులు ఉండాలని ఆమె కోరారు. ఈ కార్యక్రమంలో జైశ్రీరామ్ యూత్ అసోసియేషన్ మెంబర్ ప్రవీణ్ సూర్య సందీప్ శివ ఉదయ్ రాజేష్ యశ్వంత్ గని . సత్యవతి లాస్య బిందు సబిత తదితరులు పాల్గొన్నారు
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@
धुलखेड़ा पुलिया के समीप गंभीर घायल अवस्था में मिला युवक,
एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल,
गोपाल गुर्जर एचबीएस प्रमुख सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिला अस्पताल,
फिलहाल घायल होने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा,
घटना के बाद क्षैत्र में फैली सनसनी,
मांडल थाना पुलिस क्षैत्र का है मामला,
पुलिस जुटी जांच में,
HEADLINE तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दंगा कराने वाले लोग बताया ।
ANCHOR पटना के मनेर पहुंचे लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने गिरिराज सिंह पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस का अब अस्तित्व खत्म हो गया है इन लोगों को किसी भी जात और व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि खासकर गिरिराज सिंह दंगा फसाद करने वाले लोग हैं आरएसएस का काम है दंगा फसाद करना लड़ाई लगाना
BYTE तेज प्रताप यादव
ఉప్పల్ నియోజకవర్గం. నాచారం విలేజ్. లో గవర్నమెంట్ పాఠశాల వద్ద కింగ్స ఫ్రెండ్స్ వినాయక ఉత్సవాల్లో పాల్గొన్న సోషల్ వర్కర్ సోమ భావన గౌడ్ ఈ సందర్భంగా వారు మాట్లాడుతూ. దేశ ప్రజలందరికీ మరియు రాష్ట్ర ప్రజలందరికీ గణనాధుని ఆశీస్సులు అందరికి ఉండాలని ఆమె కోరారు ఈ కార్యక్రమంలో. కింగ్స్ ఫ్రెండ్స్ యూత్ అసోసియేషన్ మెంబర్స్ . పాల్గొన్నారు
इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोली लगने से घायल,मनीष सहित 2 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद,उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है।