Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

भोपाल में दिनदहाड़े युवक लूट: दो KTM बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना

DDDeepak Dwivedi
Oct 14, 2025 04:03:44
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल दिनदहाड़े युवक को लूटा कनपटी पर कट्टा लगाकर लूटा युवक का मोबाइल पीड़ित ऋषभ शर्मा ग्वालियर से पढ़ने के लिए आया भोपाल शमा करीब 7 बजे दो KTM मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटा पिपलानी थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Oct 14, 2025 07:03:39
Dungarpur, Rajasthan:पूंजपुर में पाइपलाइन लीकेज से खेत जलमग्न, किसानों की मेहनत पर पानी डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा की फ्लोराइड मुक्त पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन आसपुर पूंजपुर मुख्य मार्ग सवेरा होटल के पास लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिसके चलते खेत जलमग्न हो जाने से किसानों की मेहनत पर भी पानी फिर गया है। किसान शंकरलाल प्रजापत ने बताया पीएचडी विभाग की मुख्य पाइप लाइन विगत चार महीनों से लीकेज से कम पानी निकल रहा था, अब पानी अधिक निकलने से शंकरलाल सहित नाथूलाल, लालजी व दिलीप प्रजापत के खेत जलमग्न होने से सोयाबीन की फसल व घास जलमग्न होने से खराबे का अंदेशा है | वही किसानो ने इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर रोष जताया है। इधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पूंजपुर के पास सोम कमला आंबा की पेयजल आपूर्ति की मुख्य लाइन लीकेज की सूचना पर टीम भेजी थी। खेतो में फसल होने से मशीनरी को ले जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। फसल कटाई के बाद ही लाइन सही हो पाएगी।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 14, 2025 07:03:13
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर : एमवाय हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से दो बच्चियों की मौत के मामले में डीन और अधीक्षक भी पाए गए दोषी चूहे के काटने के बाद दो बच्चियों की मौत के मामले में बनाई गई कमेटी की कोर्ट में समिट की गई रिपोर्ट रिपोर्ट में अस्पताल अधीक्षक और डीन को भी पाया गया दोषी पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी को हर महीने किया जा रहा है 2 करोड़ 20 लाख 46 हजार 415 रुपए का भुगतान कंपनी को भुगतान के दस्तावेज भी एम वाय अस्पताल में चूहे के काटने के बाद दो बच्चियों की मौत के मामले में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और एमवाय अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक यादव को भी दोषी माना है। इस मामले के बाद केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के सीईओ योगेश भरसट कमेटी ने जांच की थी
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 14, 2025 07:01:54
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली, जिला: कोटपूतली बहरोर विधानसभा क्षेत्र के कुम्हार समुदाय दीपावली पर मिट्टी के दीये और बर्तनों की माँग घटने के कारण संकट में हैं. çıदीपावली के पर्व पर घर-आंगन को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये की परंपरा चली आ रही थी, पर अब बिजली और प्लास्टिक के सजावटी सामान ने जगह ले ली है. कुम्हार विष्णु कुमावत बताते हैं कि पहले दीपावली से एक महीना पहले ऑर्डर मिल जाते थे, अब लोग चीनी लाइटें और प्लास्टिक के दीये ही मांगते हैं. मिट्टी की दीये की कीमत बढ़कर लगभग तीन हजार रुपये तक पहुँच चुकी है और मिट्टी की उपलब्धता घट गई है; तालाबों की चिकनी मिट्टी और खेतों की मिट्टी अब मिलना मुश्किल है. इसलिए अब एक ट्रॉली मिट्टी बाहर से मंगवानी पड़ती है. ईंधन भी महंगा हो गया है; लकड़ी और उपले मिलना कठिन हो गया है और भट्ठी का धुआँ अब कम हो गया है जबकि कीमतें बढ़ रही हैं. हाथ से बने दीये में आत्मा होती है जो मशीन से नहीं मिलती, पर मशीन के दीयों में चमक तो है पर Artisan का मन नहीं जुड़ता. कुछ परिवार ही अब भी इस परंपरा को जिंदा रखे हुए हैं, लेकिन महंगी मिट्टी, घटती मांग और बढ़ती लागत उनके हौसले पर असर डाल रही है. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार मिट्टी शिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं, प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता दे, ताकि परंपरा पुनः जीवित हो सके. विद्यालयों में मिट्टी शिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय कला मेले जैसे आयोजन भी इसकी दिशा बदल सकते हैं. बाईट: राहुल कुम्हार, अशोक कुम्हार और विष्णु कुमावत आदि कुम्हारों से lauf.
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 14, 2025 07:01:41
Saharsa, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सहरसा पुलिस पूरी तरह एक्टिव दिख रही है. लगातार छापेमारी और जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चुनाव की घोषणा होने के बाद से सहरसा पुलिस ने अबतक कुल 225 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनमे 157 लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं 2 आग्नेयास्त्र, 5 जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिल, 2 चार पहिया वाहन और 1 टेम्पू को जप्त किया है. वहीं पुलिस ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए 204 लीटर अंग्रेजी शराब 461 लीटर देशी शराब जप्त किया है. इस सम्बंध में सहरसा S.P. हिमांशु ने बताया कि चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिले के सीमावर्ती क्षेत्र समेत कई चोक चैराहों पर वाहन चेकिंग और छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी निरन्तर चलती रहेगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top